Google Drive क्या होता है? Google Drive की विशेषताए

दोस्तों नमस्कार, आज इस पोस्ट में आप जानेंगे Google Drive क्या होता है? ये एक file storage और synchronization service है जिसे खुद google ने develop किया है. इस मुफ्त सेवा का उपयोग आप अपनी important files को store करने के लिए कर सकते है. अगर बिल्कुल आसान भाषा मे Google Drive को समझना हो तो ये एक online file store करने वाली website है.
Google Drive Kya Hai (What is Google Drive in Hindi)

Computer या phone में मौजूद data (docs, videos, music, photos, pdf etc.) को यहाँ upload करके आप उसे save कर सकते है. Google Drive में store data को gmail account से login करके access किया जाता है. इस free file storage का सबसे बड़ा benefit ये है कि इसमें upload की गई file जरूरत पड़ने पर वापस download की जा सकती है.

आजकल लगभग सभी डिवाइस में Google Drive app पहले से ही install होता है. हालांकि Google Drive के free plan में सिर्फ 15GB तक data store करने की अनुमती है. इसके paid plan भी खरीदे जा सकते जिसके बाद आपको 1TB – 30TB storage मिलती है. तो अब तक आप जान चुके कि गूगल ड्राइव क्या होता है? आइये अब गूगल ड्राइव कैसे उपयोग करे इस बारे में जाने.

Google Drive क्या होता है? Google Drive की विशेषताए
TEJWIKI.IN

Google Drive क्या होता है? (What is Google Drive)

गूगल ड्राइव एक क्लाउड-स्टोरेज, फाइल होस्टिंग एवं सिंक्रनाइजेशन सर्विस है. जिसे गूगल द्वारा 24 अप्रले, 2012 को लॉन्च किया गया था. गूगल ड्राइव पर आप पर्सनल फोटो, वीडियो, ओडियो, डॉक्युमेंट्स, फाइल आदि स्टोर एवं एक्सेस कर सकते है. जिसे गूगल अकाउंट बनाकर मुफ्त इस्तेमाल किया जाता हैं.

Google Drive से क्या होता है

वैसे तो Google Drive के बहुत सारे features हैं लेकिन यहाँ हम कुछ best features के विषय में जानेंगे.

Easy Access प्राप्त होना

]Google Drive को आप login कर किसी भी device चाहे वो Computer, Laptop, या आपका Smartphone हो सभी में आप आसानी से Files access कर सकते हैं. इसके साथ अगर आप चाहें तो उन files को दूसरों को भी share कर सकते हैं. इसमें आप जितनी access functionality उन्हें प्रदान करेंगे वे उतना ही access कर सकते हैं.

Free Space का होना

सभी Devices में एक storage limit होती है चाहे वो Desktop computer हो या आपका Smartphone हो, एक समय के बाद जब आपका data बढ़ने लगता है तब आपको Space की कमी खलने लगती है, लेकिन गूगल ड्राइव के cloud storage के होने से आपको Space को लेकर कभी चिंता करने की जरुरत नहीं है. क्यूंकि इसमें आप अपने सभी महत्वपूर्ण documents चाहे वो Photos, Videos, Documents, Files कुछ भी हो आप आसानी से उन्हें Google Drive में save कर सकते हैं.

गूगल ड्राइव सभी users को 15 Gb तक का Free Storage प्रदान करता है, जो की एक आम users के लिए काफी होता है . Google Drive क्या है? यदि आप और अधिक space चाहें तब आपको ऐसे में कुछ subscription plan लेना होगा.

Google Forms भी है

ये Drive की एक Application होती है, इनका इस्तमाल Survey लेने के लिए होता है. जिससे आप चाहें तो किसी भी topic पर survey कर information collect कर सकते हैं. Google Drive क्या है? कोई event या function की registration करने के लिए इनका सही इस्तमाल हो सकता है.
कई Inbuilt Apps होते हैं

Google Drive में आप Microsoft Office के तरह ही कोई भी प्रकार का Docs तैयार कर सकते हैं. जिसमें Spreadsheets, Slides, Forms, Presentation मुख्य है.
सभी Platforms में

आप चाहे कोई भी Platforms क्यूँ न इस्तमाल कर रहे हो, गूगल ड्राइव की application सभी Platforms में उपलब्ध हैं चाहे वो Web-based, Android, iOS, Windows version में

इन्हें भी पढ़ें:-

Google Drive में पाठ संदेश कैसे सेव करे

यहाँ हम Text Documents को Create करना, Edit करना और गूगल ड्राइव में उन्हें Save करने के विषय में जानेंगे.

1. इसमें सबसे पहले आपको गूगल ड्राइव drive.google.com में enter होना होगा, आपके browser से जो की desktop में होता है.

2. फिर CREATE button के नीचे, आपको click करना होगा Connect more apps.

3. वहीँ Connect apps window के search box में , search करें “Drive Notepad”. जब भी आपको app नज़र आ जाये, click करें Connect button पर जो की app के नीचे स्तिथ होता है.

4. एक बार connect हो जाने पर, ये आपको एक confirmation message show करेगा. आप चाहें तो उस tick mark को on रख सकते हैं “जिससे आप उस Drive Notepad को default app रख सकते हैं files open करने के लिए”. फिर Click OK.

5. अब एक नया text document create करने के लिए, click करें CREATE में और फिर choose करें Text Document में.

6. इससे ये आपको Drive Notepad’s text editor तक ले आएगा जो की Google Drive का ही एक हिस्सा है और यह गूगल ड्राइव के साथ connected होते हैं. इस text editor में एक floating toolbar होता है जिसमें आप चाहें तो file name, file extension, save file और बहुत कुछ देख और इस्तमाल कर सकते हैं.

7. Save कर ने के लिए आपको Save Button पर click करना होगा उस text को save करने के लिए. एक बार आप इसे save कर देने के बाद, आप दुबारा गूगल ड्राइव folder में उस file को देख सकते हैं.

8. यदि आपको एक existing text file को open करना है गूगल ड्राइव में, इसके लिए आपको right-click करना होगा उस file के ऊपर, फिर choose करना होगा Open with और फिर Drive Notepad. इस तरीके से आप चाहें तो कोई भी text files को Google Drive में edit कर सकते हैं.

9. इसके अलावा आप चाहें तो Drive Notepad को default app बना सकते हैं text-based files को open करने के लिए. इसके लिए आपको Manage apps में जाना होगा जो की Open with के नीचे होता है.

10. उसके बाद आपको tick mark put करना होगा, next to Use by default में जो की Drive Notepad के नीचे होता है.

बस ऐसे करते ही आपका काम ख़त्म हो गया है.

Google Drive की विशेषताए (Features of Google Drive)

  • मुफ्त क्लाउड स्टोरेज
  • सुरक्षित और उपयोग में आसान
  • ऑफलाइन वर्क संभव
  • डेटा शेयरिंग सुविधा
  • अन्य गूगल एप्स पर काम करें
  • फोल्डर अपलोड करें
  • गूगल फोटो
  • डॉक्युमेंट स्कैन करें
  • जीमेल अटैचमेंट्स सेव करें
  • थर्ड पार्टी एप जोड़े
  • फाइल्स का पूराना वर्जन देंखे
  • डेटा सर्च करें

#1 मुफ्त क्लाउड स्टोरेज

गूगल ड्राइव के साथ सभी यूजर्स को 15 जीबी क्लाउड-स्टोरेज मुफ्त मिलती है. जिसका इस्तेमाल वे डॉक्युमेंट्स, फाइल्स स्टोर करने के अलावा अन्य प्रकार का डेटा क्लाउड पर सेव करने के लिए कर सकते है.

जीमेल, गूगल फोटोज जैसे एप्स का डेटा भी गूगल ड्राइव में गिना जाता है. इसलिए, आपके मेल तथा अपलोड डेटा हमेशा आपके साथ बना रहता है. जिसे आप कभी भी, कहीं से भी एक्सेस कर सकते है.

आपका पर्सनल कोटा पूरा होने के बाद यानि 15 जीबी स्टोरेज फुल होने के बाद फीस देकर स्टोरेज में बढ़ोतरी करवाई जा सकती है.

यह सेवा गूगल वन के जरिए सब्सक्रिप्शन के आधार पर उपलब्ध है. आप अपनी जरूरत का प्लान सेलेक्ट करके स्टोरेज बढ़वाकर क्लाउड स्टोरेज की आजादी का आनंद ले सकते है.

गूगल ड्राइव के सभी प्लान गूगल वन स्टोरेज सर्विस के जरिए उपलब्ध करवाएं जाते है. जो 100 जीबी से लेकर 30 टीबी तक जाते है. यानि आप 30 टीबी डेटा क्लाउड पर सेव करके रख सकते है. जिसके लिए आपको लगभग ₹20,000 महिना चुकाना पड़ेगा. नीचे गूगल ड्राइव के स्टोरेज प्लान और प्राइस के बारे में विस्तार से बताया गया है.

#2 सुरक्षित और उपयोग में आसान

गूगल ड्राइव को आप मोबाइल एप तथा वेब एड्रेस के जरिए एक्सेस कर सकते है. इसके लिए आपके पास एक इंटरनेट कनेक्टेड डिवाइस होना चाहिए बस.

आप गूगल अकाउंट से लॉगिन करके अपने फोटो अपलोड करना शुरु कर देते है और अपने मोबाइल फोन में स्टोर डेटा का सुरक्षित बैकअप भी बना सकते हैं. इस क्लाउड सर्विस पर स्टोर डेटा हमारे लोकल कम्प्युटर में सेव डेटा से ज्यादा सुरक्षित होता है.

जी हाँ! आपने सही पढ़ा गूगल डेटा हाउस की कड़ी सुरक्षा और स्मार्ट टेक्नोलॉजी के बलबूते यूजर्स को एक सुरक्षित, तेज और आसान ऑनलाइन डेटा स्टोरेज सर्विस मुहैया करा पाता है.

#3 ऑफलाइन वर्क संभव

गूगल ड्राइव पर ऑफलाइन काम कैसे करें?

यदि आप इस पैराग्राफ को गूगल करेंगे तो आपको सैंकड़ों रिजल्ट मिल जाएंगे. जिनमें गूगल ड्राइव पर ऑफलाइन काम करने के बारे में विस्तार से समझाया हुआ है.
Number of Google Search Results

इसका मतलब हुआ गूगल ड्राइव पर ऑफलाइन काम किया जा सकता है. बस सेटिंग में जाकर ऑफलाइन वर्क को चालु करने की देर होती है.

ऑफलाइन काम करने पर इंटरनेट कनेक्शन से जुड़ने पर सारा डेटा ऑनलाइन ऑटोमैटिक सिंक हो जाता है. यानि ड्राइव में अपलोड हो जाता है. आप फिर किसी अन्य डिवाइस में भी इस डेटा को एक्सेस कर सकते है.

इन्हें भी पढ़ें:-

#4 डेटा शेयरिंग सुविधा

गूगल ड्राइव डेटा को वेब लिंक के जरिए सार्वजनिक उपलब्ध करवाया जा सकता है. और आप चाहे तो केवल एक व्यक्ति विशेष तक सीमित रह सकते है.

यदि आपके पास कोई विशेष जानकारी है जिसे आप अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना चाहते है तो बिना ब्लॉग बनाए शेयरेबल लिंक प्राप्त करके ऐसा चुटकियों में कर सकते है.

जो लिंक आपको प्राप्त होती है इस विशेष लिंक को पब्लिक में शेयर कर दीजिए. आपका डॉक्युमेंट सार्वजनिक उपलब्ध हो जाएगा.

आप चाहे तो किसी भी फ़ाइल अथवा डॉक्युमेंट की एक्सेस को नियंत्रित करके उसे कुछ ही लोगों तक सीमित करके दायरा छोटा भी कर सकते है.

#5 अन्य गूगल एप्स पर काम करें

गूगल ड्राइव केवल एक क्लाउड स्टोरेज एक्सेस करने का एप नहीं है. यह G Suite का मुख्य हिस्सा है. जिससे अन्य एप्स जुड़े रहते है.

आप गूगल ड्राइव के जरिए निम्न एप्स को एक टैप में एक्सेस कर पाते है.

  • गूगल डॉक्स – यह गूगल का एक वर्ड प्रोसेसिंग एप है जिसके जरिए आप डॉक्युमेंट्स बनाते है.
  • इसकी तुलना आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड से कर सकते है.
  • गूगल शीट्स – यह गूगल का ऑनलाइन स्प्रेडशीट प्रोग्राम है.
  • गूगल स्लाइड्स – यह प्रेजेंटेशन प्रोग्राम है. जो बिल्कुल माइक्रोसॉफ्ट पावरपॉइंट के समतुल्य है.
  • गूगल फॉर्म – ऑनलाइन फॉर्म बनाने का प्लैटफॉर्म है. जिन्हे वेबलिंक के जरिए एक्सेस किया जाता है.
  • गूगल ड्रॉइंग – गूगल ड्रॉइंग एक ऑनलाइन आकृति तथा ड्रॉइंग बनाने का प्रोग्राम है.
  • गूगल साइट्स – ब्लॉगर की भांति गूगल साइट्स भी गूगल का वेबसाइट बिल्डर प्रोग्राम है.
  • अन्य एप्स – ऊपर वर्णित एप्स के अलावा दर्जनों अन्य एप्स गूगल ड्राइव के जरिए एक्सेस किये जा सकते है. आप अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार थर्ड पार्टी एप्स को गूगल ड्राइव से कनेक्ट कर सकते है.

#6 फोल्डर अपलोड करें

गूगल ड्राइव का यह फीचर डेटा को समूह में अपलोड करने की सुविधा प्रदान करता है. आप पूरे के पूरे फोल्डर को अपलोड करके अपना कीमति समय बचा सकते है.

फोल्डर अपलोड करने पर फोल्डर का नाम भी बदलना नहीं पड़ता है. जो नाम आपने दे रखा था वहीं नाम फोल्डर को स्वत: दे दिया जाता है. इसलिए, Google Drive क्या होता आपको अपलोड किए गए फोल्डर ढूँढ़ने में दिक्कत नहीं आती है.

#7 गूगल फोटो

गूगल फोटो आपके स्मार्टफोन द्वार कैप्चर किए गए फोटूओं का बैकअप लेने का काम करता है. जिन्हे आप डेस्कटॉप तथा लैपटॉप पर photos.google.com पर जाकर एक्सेस कर पाते हैं.

यानि मोबाइल में खींचे गए फोटू को कम्प्युटर में कॉपी करने की जरूरत खत्म.

आप जिन फोटूओं को डायरेक्ट गूगल ड्राइव में अपलोड करते है उन्हे भी गूगल फोटो एप के जरिए एक्सेस कर सकते है.

#8 डॉक्युमेंट स्कैन करें

गूगल ड्राइव में डॉक्युमेंट स्कैन करने का टूल दिया जाता है. जिसकी बदौलत आप किसी भी ग्राफिक, डॉक्युमेंट को ड्राइव में स्कैन करके पीडीएफ फॉर्मेट में सेव कर सकते है.

#9 जीमेल अटैचमेंट्स सेव करें

आपने जीमेल के द्वारा बहुत मेल भेजे होंगे. और प्राप्त किए भी होंगे.

जब किसी मेल में कोई अटैचमेंट आता है तो उसे डायरेक्ट ओपन करके इस्तेमाल करते है.

मगर, क्या आप जानते है जीमेल अटैचमेंट्स को सीधे गूगल ड्राइव में डाउनलोड किया जा सकता है. और सुरक्षित बैकअप लेकर भावि नुकसान से बच सकते है.
Save to Google Drive Button in Gmail Attachment

#10 थर्ड पार्टी एप जोड़े

गूगल ड्राइव के साथ आप G Suite पैकेज में मिलने वाले सभी एप्स का मुफ्त इस्तेमाल कर सकते है. साथ में सैकड़ों अन्य उपयोगी एप्स भी जोड़ सकते है.

इन एप्स को आप गूगल क्रोम स्टोर में मौजूद इनके एक्सटेंशनों के जरिए जोड़कर अपने काम की स्पीड और तरीका में बदलाव कर सकते है.

#11 फाइल्स का पूराना वर्जन देंखे

गूगल ड्राइव में सेव डॉक्युमेंट्स पर काम करने के बाद सेव करने पर भी उसका पूराना वर्जन सेव रहता है जिसे डॉक्युमेंट हिस्ट्री भी कहते है.

आप दिनांक तथा यूजर्स के अनुसार डॉक्युमेंट में किए गए बदलावों की छँटनी करके श्रेणीयों में बांट सकते है और पता लगा सकते है कि किस यूजर द्वारा क्या बदला गया है.

#12 डेटा सर्च करें

यदि आपको अपनी जरूरी फाइल अथवा डॉक्युमेंट ढूँढ़ने में दिक्कत हो रही है तो आप गूगल ड्राइव में टॉप पर उपलब्ध सर्च बॉक्स में अपना फाइल नाम लिखकर आसानी से फाइल तथा डॉक्युमेंट्स ढूँढ़ सकते है.

यदि किसी डॉक्युमेंट में आपको कोई नाम नहीं मिल रहा है तो तब उस नाम को टाइप करके सर्च करेंगे तो उस नाम से संबंधित सभी फाइलें, फोटू, डॉक्युमेंट्स आदि सर्च परिणाम में आ जाएंगे.

Google Drive से add file को हमेशा के लिए delete कैसे करे ?

यदि आपको एक file को Drive से remove करना है, तब उसे trash में डालना होगा. ये file यहाँ तब तक रहेगा जब तब आप trash को empty न कर दें. जब आप कोई file को trash में डालते हैं तब :

अगर आप उस file को own करते हैं, तब ऐसे लोगों के साथ जिनके साथ आप उन्हें share किया है वो उसे copy भी कर सकते हैं.
अगर आप उस file को own नहीं करते हैं, Google Drive क्या होता तब यदि आप उस file को remove करते हैं अपने Drive से तब इससे केवल आपके drive से ही ये remove होता है.

वहीँ web में
1. आपको पहले अपने computer में जाना होगा drive.google.com.
2. वहीं Click करना होगा file में.
3. फिर Click करना होगा Remove button में.

Google Drive का उपयोग कैसे किया जाता है  – How to Use Google Drive in Hindi?

गूगल ड्राइव का उपयोग करना बहुत आसान है. आप अन्य कम्प्युटर सॉफ़्टवेयर तथा मोबाइल एप की तरह ही इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है.

मैं आपको गूगल ड्राइव क्लाउड-सर्विस को उपयोग करने के दो मुख्य तरीके बता रहा हूँ (वैसे दो से ज्यादा तरीके मौजूद है). Google Drive क्या होता Google Drive क्या है? ये दोनों तरीके बहुत सरल और सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. आप एक बार इस्तेमाल करते ही गूगल ड्राइव एक्सेस करना सीख जाएंगे.

  • Google Drive Mobile App
  • Google Drive Web

#1 Google Drive Mobile App

आप जानते है कि एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर गूगल का एकाधिकार है. इसलिए, सभी एंड्रॉइड डिवाइसों में गूगल ड्राइव एप प्री-इंस्टॉल्ड दिया जाता हैं.

यूजर्स जैसे ही अपना गूगल अकाउंट स्मार्टफोन से कनेक्ट करता है. गूगल ड्राइव Gmail एवं Google Photos के साथ आपके महत्वपूर्ण तथा उपयोगी पर्सनल डेटा को स्टोर करना शुरु कर देती है.

एंड्रॉइड के अलावा आइफोन, विंडोज़ फ़ोन तथा अन्य स्मार्टफोन प्लैटफॉर्म्स के लिए मोबाइल एप विकसित किया गया है. जिसे संबंधित प्लैटफॉर्म्स के एप स्टोर से मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है.

अब सवाल आता है कि मेरे फोन में तो गूगल ड्राइव एप मौजूद ही नहीं तो मैं इसका उपयोग कैसे करुँ?

यदि किसी कारणवश आपके फोन में गूगल ड्राइव एप इंस्टॉल्ड नहीं है तो आप इस एप को गूगल प्ले से मुफ्त डाउनलोड कर सकते है. जिसका तरीका नीचे बता रहा हूँ.
How to Download and Install Google Drive App in Hindi

Step: #1 -सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल्ड प्ले स्टोर एप पर टैप करके उसे ओपन कर लिजिए.

Step: #2 – अब सर्च बॉक्स में “google drive” टाइप करके या फिर बोलकर सर्च कीजिए.

Step: #3 – प्राप्त परिणामों में से गूगल ड्राइव एप पर टैप कीजिए.

Step: #4 – ऐसा करते ही आप एप पेज पर पहुँच जाएंगे. अब यहाँ मौजूद “Install” बटन पर टैप कीजिए. यहाँ टैप करते ही एप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.

Step: #5 – एप पूरी तरह डाउनलोड होने के बाद अपने आप इंस्टॉल हो जाता है. इंस्टॉल होते ही आपके सामने “Open” बटन आ जाएगा. इस बटन पर टैप करेक गूगल ड्राइव को ओपन करें और गूगल अकाउंट से साइन-इन करके इस्तेमाल करना शुरु करें.

गूगल ड्राइव के साथ आप गूगल डॉक्स, गूगल शीट्स, गूगल स्लाइड्स जैसे दर्जनों एप्स का इस्तेमाल एक ही एप से कर सकते हैं. मगर, मोबाइल पर इन सभी एप्स को अलग से इंस्टॉल करना पड़ता है.

मान लिजिए, आप मोबाइल फोन से गूगल डॉक्स का इस्तेमाल करना चाहते है तो गूगल ड्राइव से इसे एक्सेस करने के लिए आपके स्मार्टफोन में गूगल डॉक्स मोबाइल एप इंस्टॉल होना चाहिए. तभी आप डॉक्युमेंट बना सकते है.

इसलिए मोबाइल डिवाइसों में गूगल ड्राइव एप इंस्टॉल करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें Google Drive क्या होता. और जरूरत के हिसाब से अन्य गूगल एप्स साथ-साथ ही इंस्टॉल करना ना भूलें.

#2 Google Drive Web

गूगल ड्राइव का वेब वर्जन किसी भी इंटरनेट कनेक्टेड डिवाइस के माध्यम से कहीं से भी एक्सेस किया जा सकता है. इसके लिए किसी एप या डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर की जरुरत भी नही रहती है.

आप इस क्लाउड सेवा को निम्न वेब एड्रेस पर जाकर आसानी से इस्तेमाल कर सकते है.

https://drive.google.com

इस वेब एड्रेस पर क्लिक करें या फिर इसे वेब ब्राउजर की एड्रेस बार में टाइप करके सर्च करें. आप गूगल ड्राइव के होमपेज पर पहुँच जाएंगे.
Google Drive Homepage

यहाँ पर जाकर पर्सनल या बिजनेस इन दो विकल्पों में से पर्सनल पर क्लिक करके आगे बढ़े.

ऐसा करने पर आपसे लॉगिन करने के लिए भी कहाँ जा सकता है. इसलिए, गूगल अकाउंट से लॉगिन जरूर करें.

ध्यान दें

यदि आप इस वेब एड्रेस को क्रोम ब्राउजर में ब्राउज करेंगे तो आप लॉगिन किए बगैर गूगल ड्राइव इस्तेमाल कर सकेंगे. किसी अन्य ब्राउजर में आपको लॉगिन करना ही पड़ेगा.

गूगल ड्राइव का डेस्कटॉप एप भी उपलब्ध है. मगर, गूगल द्वारा विंडोज़ एवं आइओएस के लिए मौजूद इस डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर का सपोर्ट मई, 2018 के बाद बंद कर दिया गया है. इसलिए, बेहतर यहीं है कि गूगल ड्राइव को वेब के जरिए ही एक्सेस किया जाए.

Google Drive पर अक्सर पूछे जाने सवाल

क्या कोई मेरी फ़ाइलें गूगल ड्राइव में देख सकता है?

जब तक आप उन्हें शेयर करने का निर्णय नहीं लेते, तब तक आपके गूगल ड्राइव में फ़ाइलें और फ़ोल्डर डिफ़ॉल्ट रूप से निजी होते हैं। आप अपने दस्तावेज़ विशिष्ट लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं या आप उन्हें पब्लिक कर सकते हैं और इंटरनेट पर कोई भी शेयर की गई फ़ाइलों को देख सकता है।
क्या गूगल ड्राइव पर फ़ोटो स्टोर करना सुरक्षित है?

जब आप गूगल डिस्क पर फ़ाइलें अपलोड करते हैं, तो उन्हें सुरक्षित डेटा सेंटर में स्‍टोर किया जाता है। यदि आपका कंप्यूटर, फोन या टैबलेट खो गया है या टूट गया है, तो भी आप अन्य डिवाइसेस से अपनी फाइलों को एक्‍सेस कर सकते हैं। आपकी फ़ाइलें तब तक प्राइवेट हैं जब तक आप उन्हें शेयर नहीं करते।

गूगल डिस्क पर फ़ोटो कितने समय तक रहते हैं?

गूगल फ़ोटो 1 जून, 2021 को अपने निःशुल्क अनलिमिटेड स्‍टोर को समाप्त कर देगा। “हाई क्‍वालिटी” पर अनलिमिटेड निःशुल्क फ़ोटो बैकअप देने के पांच वर्षों के बाद, गूगल फ़ोटो अकाउंट पर 15 GB से अधिक स्‍टोरेज के लिए शुल्क लेना शुरू कर देगा।

क्या आपको गूगल ड्राइव के लिए भुगतान करना होगा?

यह मुफ़्त है और इसे कुछ ही मिनटों में सेट किया जा सकता है। अकाउंट आपको ड्राइव, जीमेल, फोटो, यूट्यूब, प्ले स्टोर आदि सहित गूगल की सभी सर्विसेस का एक्‍सेस प्रदान करता है। आप Drive.google.com पर जाकर या फ्री एंड्रॉइड ऐप के जरिए वेब पर ड्राइव एक्सेस कर सकते हैं।

क्या गूगल ड्राइव को हैक कर लिया गया है?

जबकि गूगल ड्राइव स्वयं कभी भी एक बड़ी साइबर सुरक्षा घटना का शिकार नहीं हुआ है, एक सिस्टम प्रशासक ने हाल ही में क्लाउड स्टोरेज सिस्टम में एक दोष को चिह्नित किया है, जिसका दावा है कि एक हैकर द्वारा यूजर्स को मैलवेयर या रैंसमवेयर डाउनलोड करने में धोखा देने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख  Google Drive क्या होता है? Google Drive की विशेषताए जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

Google Drive क्या होता है? Google Drive की विशेषताए

Join our Facebook Group

   Join Whatsapp Group

Leave a Comment