दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं गूगल पे में एक से ज्यादा UPI ID कैसे बनाए? पूरी जानकारी तो आज हम इसके पूरा प्रोसीजर जानेगे तो सबसे पहले हम यह जानने वाले यूपीआई आईडी होती क्या है और किसी यूजर्स को यूपीआई आईडी बनाने नहीं आती तो आपको इस पोस्ट में गूगल पे तथा यूपीआई आईडी से जुड़ी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है तो ध्यान से स्टेप बाय स्टेप इस प्रोसेस को सरल भाषा में समझाया गया है जो कि आप लोगों को अच्छे से समझ आ जाएगा तो सबसे पहले दोस्तों हम यूपीआई आईडी के बारे में जानते हैं
About UPI ID के बारे जानकारी (About UPI ID)
इसका मतलब यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस तो दोस्तों यह एक ऐसा सिस्टम है जो जिससे आप कहीं भी और तुरंत आसानी से पेमेंट कर सकते हैं इसके अंदर दो सुविधा होती है पहली मोबाइल प्लेटफार्म से पैसों का ट्रांसफर करना और दूसरा गूगल पे में अपना अकाउंट ऐड करना कैसे Google Pay में एक से ज्यादा UPI ID बनाए
सरल भाषा में बताएं ततो इसका मतलब उपयोगकर्ता की पहचान बनाने के लिए या पहचान जनरेट करने के लिए यूपीआई आईडी बनाई जाती है आपके बैंक से यूपीआई आईडी जुड़ा है असानी से अपने बैंक खाते से पैसे भेज भी सकते हैं और निकलवा भी सकते हैं सबसे जरूरी दोस्तों इसमें आपको अपना खाता नंबर या अन्य जानकारी शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ती यूपीआई आईडी केवल इन बैंकों के द्वारा बनाई जा सकती है
दोस्तों सबसे जरूरी आपको कभी भी किसी को भी अपना यूपीआई पिन नहीं शेयर करना चाहिए कई लोगों को कहा जाता है कि बैंक की तरफ से कॉल है और आप उन्हें यूपीआई पिन बता देते हैं तो ऐसे में ही गलती कभी ना करें और यूपीआई पिन हमेशा 6 या तो 4 डिजिट का होता है जो कि आप कभी किसी को शेयर नहीं करना चाहिए जैसे आप अपने एटीएम का नंबर नहीं बताते उसी तरीके से यूपीआई पिन शेयर नहीं करना चाहिए यहां तक आप समझ चुके होगे आगे जानते हैं इससे जुड़ी जानकारी के बारे में
- बैंक से लोन कैसे मिलेगा (2023) पूरी जानकारी सहित
- Personal Loan लेने का आसान तरीका, पर्सनल लोन कैसे ले ?
यूपीआई आईडी क्या होता है? (What is UPI ID)
जैसे कि दोस्तों मैंने आपको बताया था कि आप कहीं भी हो या तो कभी भी पैसा का आदान प्रदान कर सकते हैं उसी प्रकार यूपीआई आईडी के लिए आपको बैंक का अकाउंट नंबर तथा आईएफएससी कोड की आवश्यकता पड़ जाती है और परंतु आपको ऐसी अपनी बैंक से जुड़ी जानकारी ऐसे व्यक्तियों से बचाने चाहिए जो कि आपको नुकसान पहुंचा सकता है तो उसके लिए आप एकदम ऐसा यूपीआई बनाएं यानी कि आपको एक ऐसा स्ट्रांग यूपीआई आईडी बनाना है
और ऐसे में कई लोग अपना यूपीआई आईडी भूल जाते हैं तो ऐसे में आप कैसे यूपीआई आईडी पता लगा सकते उसके बारे में जान लेते हैं कैसे Google Pay में एक से ज्यादा UPI ID बनाए
1 बैंक Account के Multiple UPI Id कैसे बनायें (How to create Multiple UPI Id of 1 Bank Account)
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा साझा किए गए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भारत में कुल लेनदेन की संख्या 6579 करोड़ से अधिक थी। अगस्त 2022 में जहां यह संख्या 10 लाख करोड़ रुपए थी, वहीं जुलाई के महीने में यह संख्या बढ़कर करीब 11 लाख करोड़ रुपए हो गई है।
आम तौर पर, भारत में ग्राहकों के पास एक ही यूपीआई आईडी होती है जो तेजी से लेनदेन के लिए कई बैंक खातों से जुड़ी होती है। दिलचस्प बात यह है कि भारत में उपयोगकर्ता अपने बैंक खातों के लिए अधिकतम चार यूपीआई आईडी जोड़ सकते हैं।
इन सभी यूपीआई आईडी को एक ही बैंक खाते से जोड़ा जा सकता है। यह भुगतान में देरी या विफलता को कम करने में मदद करता है। यह सर्वर के माध्यम से उपयोगकर्ता के लेन-देन को रूट करके भुगतान सफलता दर में सुधार करने में मदद करता है।
यूपीआई आईडी कैसे पता करें? (How to find UPI ID)
सबसे पहले आप अपने गूगल पे अकाउंट को ओपन करें
और फिर आपको उसमें अपनी प्रोफाइल पर जाना है
उसके बाद आप बैंक खाते पर क्लिक करें वैसे ही आप बैंक खाते पर क्लिक करेंगे उसी मैं आपको आपके यूपीआई आईडी का विकल्प दिख जाएगा जो कि आपने पहले से यूपी आईडी बना रखा होगा
Upi I’d Example
12345007890@upi
कैसे गूगल पे में एक से ज्यादा यूपीआई आईडी कैसे बनाएं
- सबसे पहले अपने फोन में Google Pay ऐप खोलें।
- इसके बाद अपने Google pay खाते में साइन इन करें।
- फिर ऐप के ऊपरी दाएं कोने में अपनी प्रोफ़ाइल पर टैप करें।
- इसके बाद उस बैंक खाते का चयन करें जिसके लिए आप एक नई UPI आईडी जोड़ना चाहते हैं।
- अब ड्रॉप डाउन मेनू से मैनेज UPI आईडी पर टैप करें।
- फिर आप जो भी क्रिएट करना चाहते हैं तो उसके आगे प्लस आइकन चुनें।
- इसके बाद उस UPI आईडी से भुगतान करने के लिए खाता चुनें।
गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं? (How to create Google Pay account)
गूगल पे अकाउंट बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं कहना आप बहुत आसानी से बना सकते हैं पहले दोस्तों आपको गूगल पे अकाउंट को इंस्टॉल करें उसके बाद उसको ओपन करके उसमें आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी जिसको आपको एलाऊ कर देना है
फिर उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और फिर नेक्स्ट करें और फिर आपको आपका बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए यानी सरल भाषा में कहे तो जो आप नंबर डाल रहे हैं वह नंबर आपके बैंक अकाउंट में होना चाहिए और फिर उसके बाद आप अपना गूगल अकाउंट सेलेक्ट करें और फिर आपने जो नंबर डाला था उस नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी डालने के बाद आपके सामने “Use Your Screen Lock” and “Create Google PIN” एक Option सेलेक्ट करे और “Continue” पर क्लिक करे, कैसे Google Pay में एक से ज्यादा UPI ID बनाए
गूगल पे में Multiple UPI ID कैसे बनाए? (How to create Multiple UPI ID in Google Pay)
Google का UPI-आधारित भुगतान प्लेटफ़ॉर्म यानी Google पे उपयोगकर्ताओं को SBI, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक जैसे भुगतान सेवा बैंकों के माध्यम से अपनी UPI आईडी बनाने में सक्षम बनाता है। इसलिए, यदि आप Google Pay पर एक और UPI आईडी बनाना चाहते हैं, तो आप इन चरणों का पालन कर सकते हैं।
- अपने फोन में Google Pay ऐप को ओपन करें।
- अपने Google Pay अकाउंट में साइन इन करें।
- अपनी प्रोफ़ाइल पर टैप करें।
- बैंक खाते का चयन करें जिसमें आप नई यूपीआई आईडी जोड़ना चाहते हैं।
- अब ड्रॉप डाउन मेन्यू से मैनेज यूपीआई आईडी पर टैप करें।
- फिर जो आईडी बनाना चाहते हैं, उसके आगे प्लस आइकन चुनें।
- UPI आईडी से भुगतान करने के लिए खाते का चयन करें।
इस तरह आप आसानी से Google Pay ऐप में अतिरिक्त UPI आईडी बना सकते हैं। यह भी 1234567890@ybl की तरह होगा, आप अंकों की जगह शब्दों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- RTGS kya hota hai? RTGS कार्य कैसे करता है? जानकारी
- MPIN क्या होता है ? MPIN कैसे पता करे? संपूर्ण जानकारी हिंदी
बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई कैसे सेट करें? (How to set up UPI without ATM card)
PhonePe app में से UPI नंबर कैसे डिलीट करें? (How to delete UPI number from PhonePe app)
- PhonePe App open करे।
- Left side में ऊपर आपके profile picture पर click करें।
- Payment Settings में UPI Settings सिलेक्ट करें।
- ऊपर की और UPI ID और UPI Number दिखाई देगा, उसमे UPINumber पर क्लिक करो।
- UPI Number के सामने तीन डॉट (…) पर क्लिक करे।
- Deactivate पर क्लिक करे।
FAQs- Google Pay UPI पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-
Q1. Google Pay का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
Ans: हां बिल्कुल का इस्तेमाल करना सुरक्षित है।
Ans: Google Pay app का customer care नंबर 1800-419-0157 है।
Q3. Google Pay app से कितने रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं?
Ans: Google Pay ऐप से आप एक दिन में 1 लाख रुपये तक पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
Conclusion
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख गूगल पे में एक से ज्यादा UPI ID कैसे बनाए? पूरी जानकारी जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये