Google Safety Center क्या है? सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

दोस्तों Google Safety Center क्या है? गूगल अच्छी तरह से जानता है कि जब लोग उसकी सेवाओं का उपयोग करते हैं तो वह अपनी जानकारी के साथ गूगल पर भरोसा भी करते हैं और उसकी रक्षा करना गूगल का काम है। इसीलिए गूगल ने शुरू से ही लोगों के जीवन को आसान करने के लिए बहुत सी उपयोगी टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट ओर सर्विस का निर्माण किया है। अब गूगल ने एक नए विस्तारित गूगल सुरक्षा सेंटर की शुरुआत की है, इसका मकसद है लोगों की ऑनलाइन सुरक्षित रहने में मदद करना। इस पोस्ट में मैं आपको इसके बारे में डिटेल से बता रहा हूं।

हर किसी के लिए टेक्नोलॉजी बनाने का मतलब है हर उस व्यक्ति की सुरक्षा करना जो उसका उपयोग करता है। गूगल इसमें नंबर वन है और इसीलिए पूरी दुनिया में गूगल पर सबसे ज्यादा लोग भरोसा करते हैं।

गूगल ने लोगों की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर गूगल सेफ्टी सेंटर वेबसाइट स्टार्ट की है जिससे वह लोगों की online secure रहने में मदद करेगा और उन्हें अपने आपको इंटरनेट पर सुरक्षित रखने की जानकारी मुहैया कराएगा।

Google Safety Center क्या है? सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
TEJWIKI.IN 

Google Safety Center क्या है? (What is Google Safety Center)

Google Safety Center एक Website है जिसे Google द्वारा बनाया गया है यह आपके Friends, Family Member को Internet पर सुरक्षित रहने की जानकारी प्रदान करेगा इसका डिज़ाइन इसलिए किया गया है की यह Internet User को Internet पर होने वाली गलत गतिविधियाँ की जानकारी दे सके। इस Website से आप यह भी पता कर सकते है की Google आपकी Privacy के लिए कौन-कौन से Tools उपलब्ध करा रहा है। 

भारत में यह अभी तक 9 भाषाओं में उपलब्ध है जो हिंदी, बांग्ला, गुजराती, कन्नड, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगू और उर्दू आदि है और आने वाले समय में यह 65 भाषा में उपलब्ध होगी। Google Safety Center को बनाने का कारण यह है की यह अपने User को Internet पर घटने वाली जानकारी की सुरक्षा और Online Transaction के बारे में बहुत उपयोगी जानकारी प्रदान करना है जिससे Internet पर कोई भी User के साथ धोखाधड़ी ना कर सके।

Google Safety सेंटर काम कैसे करता है? (How does the Google Safety Center work) 

जैसा की आप जानते है इन्टरनेट पर बहुत सारे गलत और सही चीजे उपलब्ध है लेकिन जानकारी के अभाव में बहुत सारे लोग ठगे जाते है या गलत साईट का चुनाव कर लेते है | ऐसे में Google के सेफ्टी सेंटर वेबसाइट आपको मदद करता है |

इस साईट पर यह भी बताया जाता है की इन्टरनेट पर पर्सनल जानकारी को छुपाने के लिए क्या – क्या करना होता है और किस Settings को Setup कर गोपनीयता नियंत्रण किया जाता है | (इसे भी पढ़ें सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं?)

सबसे बड़ी बात यह है की Google छोटे बच्चों के लिए बहुत सारे Setting और प्राइवेसी का निर्माण किया है ताकि कोई भी इन्टरनेट पर सुरक्षित महसूस कर सकें | अगर आप इन्टरनेट पर Secure रहने के बारे में जानकारी ढूँढ रहे है तो https://safety.google/ पर Visit कर सकते है | गूगल हमेशा कहता है की इन्टरनेट पर किसी भी वेबसाइट पर Sign Up करते समय स्ट्रोंग पासवर्ड बनाये ताकि कोई भी व्यक्ति आसानी से Login न करें | अलग – अलग Services के लिए पासवर्ड बदल- बदल कर सेट करना करें |

Google Safety Center अपने User को कई तरीकों से Online सुरक्षा देने की जानकारी उपलब्ध करता है जिसे जानकर User Internet पर Safe रह सके और कुछ Setting से अपनी Personal जानकारी को गोपनीय बना सके। Google ने इस Service का निर्माण इसी लिए किया है की यह अपने User की गोपनीयता को बनाए रखे।

पासवर्ड सुरक्षित रखे 

आपको अपने सभी महत्वपूर्ण खाते Email, Net Banking, Payment Apps का एक मजबूत Password Select करना चाहिए और एक ही Password अपने दूसरे खाते पर नहीं रखना चाहिए, आपको अपना Password समय-समय पर Update करते रहना चाहिए, अपना Password बनाने के लिए Alphabet, Number और Symbols का इस्तेमाल करके एक बड़ा Password बनाना चाहिए।

अपनी पहचान को किसी के साथ शेयर न करे 

Online चोरी और धोखाधड़ी से बचना बहुत ज़रूरी है आपको अपनी पहचान और Password किसी और के साथ Share नहीं करना चाहिए आपको ऐसे किसी भी Mail, Message या Web Page पर Reply नहीं करना हो जो संदेह पूर्ण हो। यदि आप किसी Link या Web Page पर Click करके किसी Side पर जाते है तो वहाँ आपको अपना Password कभी भी Show नहीं करना चाहिए इससे आपका Account Hack हो सकता है। किसी भी Image, Video को देखने के लिए आपको किसी Link पर भी Click नहीं करना चाहिए वो आपको एक ऐसी Side पर ले जाएगी जहाँ से आपका Data चोरी हो सकता है तो इन बातों का ध्यान रखे। 

डिवाइस में स्क्रीन लॉक लगाकर रखे 

आपको अपने Computer, Laptop, Mobile, Tablet पर Screen Lock ज़रूर लगाना चाहिए जिससे आपके System में पड़ा Data कोई ओर ना देख सके और उसका गलत उपयोग ना कर सके। आपको अपने System में Auto Lock लगाना चाहिए जिससे आपका काम खत्म होने पर आपका System आप Lock हो जाए।

जरूर पढ़े: Google Earth Kya Hai? Google Earth Kaise Use Kare – जानिए Google Earth Download Kaise Kare हिंदी में!

धोखाधड़ी से बचे 

यदि आपको Call या Mail के द्वारा बताया जाता है की आप किसी चीज़ के Winner और आपको कुछ भी करने की ज़रूरत है बस आपको अपनी पर्सनल जानकारी उनको बताना है तो आप उनको ऐसी कोई जानकारी नहीं देना है क्योंकि इससे कोई भी आपकी जानकारी का गलत फ़ायदा उठा सकते है।

आप Online Shopping ज़रूर करते होंगे वहाँ पर आपने बहुत सी ऐसी Website भी देखी होगी जो आपको बहुत ज़्यादा सस्ता सामान देने का दवा करती है ऐसे में आप उन Website की अच्छे से Research करे और फिर सामान ले नहीं तो आपके साथ धोखा-धड़ी हो सकती है मतलब आपको दिखाया कुछ ओर जाता है और दिया कुछ ओर जायेगा।

नेटवर्क को सुरक्षित रखे 

आपको हमेशा Secure Network का इस्तेमाल करना चाहिए और आप जब भी अपने आस-पास के Free WiFi Net का Use करते है तो आपको Online जाने पर बहुत सावधान रहना चाहिए हो सकता है ये Free WiFi जो हम तक पहुँचा रहा है वो उसके Traffic की निगरानी कर रहा हो जिससे आपकी जानकारी वह प्राप्त कर सकता है और ऐसे WiFi Internet से Shopping ना करे।

यदि आपके घर पर WiFi है तो आपको उसे सुरक्षित रखना होगा ताकि और कोई व्यक्ति उसका इस्तेमाल नहीं कर सके इसके लिए आपको उसमे एक अच्छा Password सेट करना चाहिये और इस Password में आपको Alphabet, Number और Symbols का उपयोग करना चाहिए जिसे लोग आसानी से तोड़ ना सके।

Conclusion  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Google Safety Center क्या है? सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

Google Safety Center क्या है? सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

Join our Facebook Group

Leave a Comment