गुईयाँ छत्तीसगढ़ी मूवी , पोस्टर,ट्रेलर, कास्ट, बजट, गीत , डायरेक्टर,अमलेश नागेश / Amlesh Nagesh Cg Movie Guiya , Poster,Trailer, Song , Cast , Budget,Directer.
गुईयाँ छत्तीसगढ़ी मूवी
गुइयां छत्तीसगढ़ी मूवी जोकि एक्शन से भरपूर मूवी होने वाला है और रही बात कॉमेडी की तो बता दे जहां अमलेश नागेश है वहां कमेटी ना हो ऐसा कभी हो ही नहीं सकता वहीं दूसरी तरफ अमलेश नागेश के साथ-साथ नितेश कॉमेडियन और आर मास्टर दिखाई देंगे. ऐसा एक्शन से भरपूर मूवी अभी तक छत्तीसगढ़ में नहीं बना है ऐसा बेहतरीन मूवी लेकर आ रहा है अमलेश नागेश. एक्शन का ऐसा तड़का इस मूवी में दिखाई देगा जिसे आओ देखकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगा. ऐसे बेहतरीन मूवी को लेकर आ रहा है अमलेश नागेश. अमलेश नागेश जोकि अपना कैरियर टिक टॉक से शुरू करके आज यूट्यूब पर भी अपना एक विशेष नाम है. यूट्यूब पर उनका नाम तो है ही साथ ही साथ अब फिल्मी जगत में भी उनका नाम उभरने लगा है साथ ही वे लगातार लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं. अभी-अभी एक मूवी उन्होंने लीड रोल किया ले शुरू होगे मया के कहानी छत्तीसगढ़ी फिल्म उसमें एक बेहतरीन किरदार प्रेमी स्टोरी को दिखाया है जिसे देखकर लोग अपने जीवन को एक बार जरूर याद करते हैं.
गुईयाँ छत्तीसगढ़ी मूवी ट्रेलर
दोस्तों इस मूवी का ट्रेलर की बात करें तो ट्रेलर जो है जुलाई के लास्ट या फिर अगस्त के शुरुआत में हमें देखने को मिल जाएगा. गुइया सीजी मूवी का जो ट्रेलर होगा बहुत ही खतरनाक और आकर्षक होगा जिसे देख कर लोगों का अमलेश नागेश के प्रति प्यार जो है बढ़ जाएगा. वैसे तो छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में अमलेश नागेश जी का एक विशेष नाम रहता ही है साथ में उनकी जो एक मूवी अभी रिलीज हुई है लिस्ट शुरू होगी मैया की कहानी के बाद लोग उसे और अच्छे तरीके से जानने लगे हैं और अमलेश नागेश भैया से प्यार करने लगे हैं.
गुईयाँ छत्तीसगढ़ी मूवी डायरेक्टर
गुईयाँ छत्तीसगढ़ी मूवी को डायरेक्ट कर रहे हैं मोहित मानिकपुरी जी इससे पहले अनूप शर्मा का फिल्म मार डारे मया मा को भी मनीष मानिकपुरी ने डायरेक्ट किया था .जो भी काफी हिट रहा, लोगों को बहुत पसंद आया. मनीष मानिकपुरी जी का डायरेक्शन काफी हटके रहता है वह हमेशा बेहतरीन लोकेशन का चुनाव करते हैं. सभी हीरो के सामने अपने डायरेक्शन के नाम से प्रसिद्ध है. मोहित मानिकपुरी जी हमेशा अपने कार्य के लिए आगे रहते हैं. वह हमेशा कितने भी कठिनाई आए हमेशा सामना करके उस कठिनाइयों को दूर कर देते हैं ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी मोहित मानिकपुरी जी इस फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं.
गुईयाँ छत्तीसगढ़ी मूवी राइटर
दोस्तों बता दे छत्तीसगढ़ी फिल्म गुइया राइटर स्वयं अमलेश नागेश जी हैं वह खुद अपने फिल्म का स्क्रिप्ट राइटिंग किया है तो सोच सकते हैं कि दोस्तों जो लीड रोल में भी है .एक्शन की भरपूर मास्टर भी हैं और कॉमेडी के किंग भी हैं उन्होंने इस फिल्म को लिखा है तो समझ गई कि यह कितना महत्वपूर्ण और काबिले तारीफ वाली बात है इससे यहां तो पता चल जाता है कि यह फिल्म जो है काफी हट क्यों होने वाला है. और अमलेश नागेश की राइटिंग की बात करें तो वे स्वयं लगभग यूट्यूब पर 10 से 13 प्रकार की अकेला पाठ{ रोल } निभाते हैं. उसकी राइटिंग और स्क्रिप्ट हमेशा हंसाने वाली गुदगुदाने वाली रहता है जो कि लोगों को काफी पसंद आता है छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के बाहर इंडिया लेवल में बहुत जगह अमलेश नागेश जी का वीडियो बड़े प्यार से देखा करते हैं.
इसे भी पढ़ें-ले शुरू होगे मया के कहानी छत्तीसगढ़ी फिल्म .
गुईयाँ छत्तीसगढ़ी मूवी बजट
दोस्तों गुइया फिल्म की बजट की बात करें तो प्राप्त खबर के अनुसार इस फिल्म में जो बजट लगने वाली है वह 8000000 से डेढ़ करोड़ के आसपास इस मूवी में खर्च होने वाली है.
गुईयाँ छत्तीसगढ़ी मूवी लोकेशन
दोस्तों लोकेशन की बात करें तो यह फिल्म जो है दल्ली राजहरा मैं सूट चल रहा है. दल्ली राजहरा के सुंदर सुंदर जगह हमें इस फिल्म की शूटिंग चल रही है.
गुईयाँ छत्तीसगढ़ी मूवी कास्ट
गुईयाँ छत्तीसगढ़ी मूवी कास्ट की बात करें तो इसमें छत्तीसगढ़ के उभरते कलाकार से लेकर प्रसिद्ध कलाकार जिनकी नाम पहले से ही काफी मशहूर है वह सब कलाकार आपको देखने को मिलेगा. यहां तक इस मूवी में जो खुद से डायरेक्ट करते हैं वह भी कुछ-कुछ रोल निभाते हुए दिखा देंगे. प्राप्त खबर के अनुसार जो जो इस फिल्म में काम कर रहे हैं उनका नाम इस लेख में उपलब्ध है जो इस प्रकार है………
- अमलेश नागेश
- नितेश कॉमेडियन
- आर मास्टर
- संगीता निषाद
- पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर
- विनय भारती
- …………..
- ………….
गुईयाँ छत्तीसगढ़ी मूवी गीत
इस मूवी में 6 गाने आपको सुनने को मिलेगा, 6 गाने में 3 सॉन्ग जो है .रोमांटिक रहेगा. एक सॉन्ग जो है दर्द से भरा रहेगा. और बाकी जो दो सॉन्ग है. वह भावविभोर कर देने वाली एक्शन से भरपूर सॉन्ग रहेगा.
लोगों के सवाल और उनके जवाब :-
सवाल- अमलेश नागेश की नई फिल्म कौन सी है?
जवाब-अमलेश नागेश की नई फिल्म ले शुरू होगे मया के कहानी छत्तीसगढ़ी फिल्म है.
सवाल- अमलेश नागेश की कौन सी मूवी आने वाली है?
जवाब-अमलेश नागेश की नई मूवी गुईयाँ है. दिसंबर के लास्ट तक आ जाएगी.
सवाल- गुईयाँ छत्तीसगढ़ी मूवी के राइटर कौन है?
जवाब-गुईयाँ छत्तीसगढ़ी मूवी फिल्म के राइटर स्वयं अमलेश नागेश जी हैं.
सवाल- गुईयाँ छत्तीसगढ़ी मूवी के लीड एक्टर कौन है?
जवाब-गुईयाँ छत्तीसगढ़ी मूवी के लीड एक्टर में अमलेश नागेश जी नजर आएंगे.
सवाल- गुईयाँ छत्तीसगढ़ी मूवी को कौन डायरेक्ट कर रहा है?
जवाब-गुईयाँ छत्तीसगढ़ी मूवी को मोहित मानिकपुरी डायरेक्ट कर रहे हैं.
सवाल- गुईयाँ छत्तीसगढ़ी मूवी में कितना सॉन्ग होगा?
जवाब-गुईयाँ छत्तीसगढ़ी मूवी में टोटल 6 सॉन्ग होंगे.
सवाल- गुईयाँ छत्तीसगढ़ी मूवी का बजट क्या है?
जवाब-फिल्म का बजट लगभग 8000000 से डेढ़ करोड़ तक है.
सवाल- फिल्म का लोकेशन कहां का है?
जवाब-गुईयाँ छत्तीसगढ़ी मूवी का लोकेशन दल्ली राजहरा.
सवाल- गुईयाँ छत्तीसगढ़ी फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा?
जवाब-गुईयाँ छत्तीसगढ़ी फिल्म का ट्रेलर जुलाई के अंतिम या फिर अगस्त के शुरुआत में हो जाएगा.
सवाल- गुईयाँ छत्तीसगढ़ी फिल्म कब रिलीज होगा?
जवाब-गुईयाँ छत्तीसगढ़ी फिल्म दिसंबर लास्ट तक रिलीज हो जाएगा.