IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे? – जाने चोरी हुआ मोबाइल कैसे ट्रैक करें?

दोस्तों IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे :- अक्सर कई लोगों के मोबाइल चोरी या गुम हो जाते है लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि Chori Hua Mobile Kaise Khoje? इसलिए आज मैं इस पोस्ट में आपको IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे के बारे में बताने वाली हूँ। मोबाइल खोजने की जब भी बात आती है तो सबसे पहला नाम आता है IMEI नंबर का, जी हाँ आप अपने खोये हुए मोबाइल को सिर्फ इसी एक नंबर से खोज सकते है।

आज के समय में हर व्यक्ति के पास मोबाइल होता है। यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना गया है। ऐसे में अगर हमारा फ़ोन कही खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो हमें बहुत परेशानी उठानी पड़ती है, इसलिए हमें IMEI Number Se Mobile Kaise Pata Kare इसकी जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि हमारा ज़रुरी डाटा, सारे कांटेक्ट, पर्सनल इनफार्मेशन मोबाइल में ही Save होती है। जिसकी वजह से हमारे बहुत से काम रुक जाते है या हमारी पर्सनल इनफार्मेशन किसी और के पास चली जाती है, और वह उसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है।

यदि आप अपना मोबाइल, अपने किसी दोस्त या फैमिली में से किसी का भी मोबाइल ढूँढ रहे है, और IMEI Number Se Mobile Track Kaise Kare ये जानना चाहते है, तो आइये अब बिना देर किए जान लेते हैं, कि आप IMEI No Se Mobile Tracking कैसे कर सकते हैं।

IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे? - जाने चोरी हुआ मोबाइल कैसे ट्रैक करें?
TEJWIKI.IN

IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे?  (How to find mobile by IMEI number) 

दोस्तों Mobile हमारी ज़िन्दगी में कितना अहम होता है यह हम जानते हैं इसीलिए आसान शब्दों में विस्तार से हम बताने जा रहे हैं की IMEI नंबर से मोबाइल कैसे खोजें. हर Mobile का एक Unique IMEI (International Mobile Station Equipment Identity) नंबर होता है.

जो Mobile के Packaging Box के बाहर तरफ और Mobile के Battery Slot के ऊपर लिखा होता है. जो खोये हुए मोबाइल का पता करने में उपयोग किया जाता है. अगर आपको IMEI नंबर नहीं मिल रहा है तो निचे बताया गया है की मोबाइल से ही IMEI नंबर कैसे निकालते हैं.

Mobile का IMEI Number कैसे निकालें (How to Remove IMEI Number of Mobile) 

पहले Mobile के Phone (Dialer) ऐप को ओपन करें, उसके बाद यह Code टाइप करे *#06# इसके बाद दो IMEI Number आपके Mobile स्क्रीन में दिखेंगे, IMEI 1 और IMEI 2 क्योकि हर Mobile के दो IMEI नंबर होते हैं. इन्ही दो IMEI नंबरों की मदद से चोरी हुआ मोबाइल ढूंढे जाते हैं.

IMEI Number Se Mobile Kaise Pata Kare: Mobile का IMEI No. निकालने के बाद नजदीकी Police Station में जा कर Mobile के चोरी होने की FIR दर्ज करानी है और IMEI नंबर की जानकारी भी देना है, उसी के आधार पर मोबाइल IMEI नंबर लोकेशन को ट्रैक किया जाएगा. जिससे बिना SIM का Mobile भी मिल जायेगा.

FIR दर्ज कराने पर एक Complaint Number मिलता है उसे लिख कर रखें क्योकि मोबाइल को Lock करने में उसकी जरुरत पड़ेगी.

चोरी हुआ Mobile IMEI नंबर से कैसे Lock करें (How to Lock Stolen Mobile IMEI Number) 

एम आई नंबर से मोबाइल लॉक कैसे करें – दोस्तों अगर आपका Mobile चोरी हो जाता है तो ज्यादातर मामलों में वह चोर या तो Mobile को बेंच देता है या फिर खुद इस्तेमाल करता है. अगर आप चाहते हैं की चोर यह दोनों काम न कर पाए तो आप उस Mobile को IMEI Number की सहायता से Lock कर सकते हैं.

इससे Mobile पूरी तरह Dead हो जाएगा. उसके बाद वह चोर न तो उस मोबाइल को बेंच पायेगा और न ही इस्तेमाल कर पायेगा. यहीं पर आपको Complaint नंबर का उपयोग करना है. Mobile को Lock करने का पूरा प्रोसेस निचे विडियो में बताया गया है-

मोबाइल खो जाने पर कैसे पता करे (How to know if mobile is lost) 

Gmail ID से मोबाइल खो जाने पर कैसे पता करे:- अगर आपको लगता है की आपका मोबाइल चोरी नहीं हुआ है और उसे आप किसी जगह रख कर भूल गए हैं या फिर चोरी हुआ है और Mobile चालु है तो हम बताने जा रहे हैं Gmail ID Se Mobile Kaise Dhundhe.

साथ ही हम यह भी बताएँगे की Mobile Kho Jane Par Kaise Pata Karen आप जीमेल आईडी की मदद से अपने फ़ोन को खोज सकते हैं भले उसमे आपका SIM नहीं हो. इसके लिए शर्त यह होगी की आपके Mobile का GPS ऑन होना चाहिए.

मोबाइल ढूंढने वाला ऐप्स में से सबसे ज्यादा विश्वसनीय Android Device Manager को माना जाता है जिसे Google Find My Device भी कहते हैं. यह App आपको Play Store पर आसानी से मिल जायेगा. अब चलिए जानते हैं Khoya Hua Mobile Kaise Dhundhe, मोबाइल खो जाने पर कैसे पता करें-

Step 1. सबसे पहले Google Find My Device को ओपन किसी दुसरे मोबाइल में Download कर के install करें.

Step 2. इसके बाद Open करें और उस Gmail ID से Log in करें जिसे आप खोये हुए मोबाइल में इस्तेमाल करते थे.

Step 3. इसके बाद वह Gmail ID जितने मोबाइल्स में Logged in होगा उतने मोबाइल का आइकॉन आपकी मोबाइल स्क्रीन पर होगा.

Step 4. अब अपने चोरी हुए Mobile को पहचानें और उस पर क्लिक करें.

Gmail ID Se Mobile Kaise Khoje, Switch Off Phone Ka Pata Kaise Lagaen
Step 5. जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही Google Find My Device ऐप्प उस मोबाइल से कनेक्ट होने ही कोशिश करेगा और उसका Location बता देगा.

अब आपका Mobile कहाँ पर है या पता चल जाएगा. अगर आप ही उसे वहां पर रख कर भूल गए थे तो अच्छी बात है, आपको आपका Mobile मिल जायेगा. लेकिन अगर वह सच में चोरी हो गया है तो उसे तुरंत Lock कर दें और उस जगह जा कर अपने मोबाइल को खोजने का प्रयास करें. आगे हम चोरी हुए मोबाइल को लॉक करने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं. इससे आपको मोबाइल लॉक करने में आसानी होगी.

Mobile Phone की लोकेशन App के द्वारा कैसे जाने? (Mobile Phone KeyLocation AppByHowKnow)

कभी-कभी क्या होता है कि आप का मोबाइल जब चोरी हो जाता है या फिर खो जाता है तो आप बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं परंतु आप उसकी सबसे पहले Location जानने के लिए आप किसी दूसरे Mobile phone का यूज करके आसानी से उसकी लोकेशन जान सकते हैं उसके लिए निम्नलिखित कुछ Step बताए गए हैं जिसे Follow करके आप अपने Mobile phone की लोकेशन आसानी से जान सकते हैं जो कि निम्नलिखित है:

  • पहले आप किसी सगे संबंधी या दोस्त के मोबाइल में Google Play Store से Google Find My Device App को डाउनलोड कर ले।
  • उसके बाद जब App Download हो जाए तो उसमें आप अपनी खुद Email ID जो आपने अपने Mobile में डाली हुई है उसे डालकर Sign in  कर ले।
  • साइन इन करने के बाद ही अब आपको आपके Mobile Model Number सामने दिखेगा उस पर Click कर दें।
  • उसके बाद आप की Location सामने दिखने लगेगी की आपकी Mobile device कितनी दूरी पर है जिससे आप आसानी से उसका पता लगा सकते हैं परंतु विशेष तौर पर ध्यान देने की एक बात यह है कि उस मोबाइल का Data Connection और Mobile On होना चाहिए।

चोरी हुआ Mobile कैसे Lock करें (How to Lock Stolen Mobile) 

Chori Hua Mobile Kaise Lock Kare – अगर आप अपने चोरी हुए मोबाइल को Lock करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी अन्य ऐप्प की जरुरत नहीं पड़ेगी. Google Find My Device ऐप्प की मदद से ही आप उस मोबाइल को लॉक कर सकते हैं. इसके साथ ही मोबाइल कहीं आस पास है तो इसी एप्प से मोबाइल में साउंड प्ले कर सकते हैं जिससे पता चल सके की मोबाइल कहाँ रखा हुआ है. चलिए जानते हैं Gmail ID Se Mobile Kaise Dhundhe Aur Lock Kare-

[1] Google Find My Device को ओपन करें.

[2] इसके बाद चोरी हुए Mobile के नाम पर Tap करें.

How to Track Lost Mobile with IMEI Number, स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ट्रैक करें
[3] अब आपको 3 आप्शन दिखाई देंगे. Play Sound, Secure Device, Erase जिनमे से Secure Device सेलेक्ट करें.

[4] इसके बाद New Password की जगह एक नया पासवर्ड सेटअप करें.

Track IMEI Number, जीमेल आईडी से मोबाइल कैसे ढूंढे
[5] फिर Confirm Password में उस पासवर्ड को Confirm करें.

[6] इसके बाद Next पर क्लिक करें, यहाँ OK पर क्लिक करें.

एम आई नंबर से मोबाइल लॉक कैसे करें, imei नंबर पर नज़र रखने के स्थान ऑनलाइन भारत
[7] इसके बाद आप चाहें तो एक Recovery message छोड़ सकते हैं. जिससे अगर आपका मोबाइल खो गया था और किसी को मिल गया हो तो वह इंसान उस मेसेज को देख कर वह मोबाइल वापस कर सके. आप चाहें तो Recovery message में अपना Address डाल सकते हैं.

स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे, मोबाइल imei नंबर ट्रैकिंग
[8] यहाँ पर आप चाहें तो किसी मोबाइल का Phone Number भी डाल सकते हैं. जिससे जिस किसी को आपका मोबाइल मिला हो वह आपसे कांटेक्ट कर सके.

[9] इसके बाद Secure Device पर क्लिक करें.

अब आपका Device पूरी तरह लॉक हो जायेगा और वाही Password डालने से खुलेगा जो आपने अभी Set किया है. इससे आपके पर्सनल डेटा, Documents और फाइल्स सुरक्षित रहेंगे और चोरी करने वाला इंसान आपके मोबाइल का उपयोग नहीं कर पायेगा.

चोरी हुए Mobile की Online शिकायत कैसे करें (How To Complain Of Stolen Mobile Online) 

अगर आपका Mobile चोरी हो गया है और आप इसकी शिकायत करना चाहते हैं तो यह आप Online भी कर सकते हैं. सरकार ने इस प्रक्रिया को भी काफी सरल बना दिया है. Telecommunication Technology Center के द्वारा चोरी हुए मोबाइल का पता लगाने के लिए आईएमईआई वेबसाइट Central Equipment Identity Register (CIER) तैयार किया है जिससे चोरी हुए मोबाइल की शिकायत के लिए लोगों को इधर उधर भटकना न पड़े.

मोबाइल गुम होने पर हेल्पलाइन नंबर – 14422

FAQs- IMEI नंबर से जुड़े सवाल जवाब :-

  • आईएमइआई नंबर क्या है?

IMEI Number 15 डिजिट का एक यूनिक कोड होता है जो कि हर मोबाइल में रहता है इस नंबर के द्वारा किसी भी मोबाइल को Track किया जा सकता है।

  • आईएमइआई (IMEI) का Full Form क्या है?

IMEI का फुल फॉर्म इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी होता है।

  • मैं अपना IMEI नंबर कैसे पता करूँ?

अपने फोन का IMEI प्राप्त करने के लिए *#06# डायल करें, या फोन सेटिंग में उसे खोजें।

  • IMEI नंबर कितने अंकों का होता है?

प्रत्येक मोबाइल फोन, GSM मॉडेम या बिल्ट-इन फोन/मॉडेम वाले डिवाइस में एक Unique 15 अंकों का IMEI नंबर होता है।

  • स्विच ऑफ फ़ोन की लोकेशन कैसे पता करें?

बंद फोन की लोकेशन आप गूगल लोकेशन हिस्ट्री या टाइमलाइन से पता कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपका फ़ोन गूगल अकाउंट से कनेक्ट होना चाहिए और बंद होने से पहले ऑनलाइन होना चाहिए तभी आप उसकी लोकेशन का पता लगा पाएंगे।

Conclusion  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे? – जाने चोरी हुआ मोबाइल कैसे ट्रैक करें?  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे? – जाने चोरी हुआ मोबाइल कैसे ट्रैक करें?

Join our Facebook Group

Leave a Comment