आइएमपीएस(IMPS) का फुल फॉर्म, IMPS की विशेष जानकारी

दोस्तों आइएमपीएस(IMPS) का फुल फॉर्म, IMPS की विशेष जानकारी :-आप में से ऐसे बहुत लोग होंगे जो की पैसे transfer करने के लिए IMPS का इस्तमाल किया होगा लेकिन क्या आपको इसके विषय में पूरी जानकारी है। यदि नहीं तो घबराइये नहीं क्यूंकि आज हम इसी विषय में जानने वाले हैं। जैसे की हम जानते हैं की आजकल सभी चीज़ें online में उपलब्ध है। वैसे ही banking की सुविधा भी आजकल online में उपलब्ध है।

आज आप घर बैठे ही अपने सारे banking के काम कर सकते हैं। जैसे की fund transfer, demand draft, passbook printing इत्यादी। ठीक वैसे ही ऐसे बहुत से services हैं जिसका हम इस्तमाल करते हैं अपने सुविधा के लिए जैसे की RTGS, NEFT और IMPS। जैसे की हमने पहले ही ये जान लिया है की NEFT और RTGS क्या है। तो इसलिए आज हम IMPS क्या है के विषय में जानेंगे।

IMPS को सबसे पहले 2010 में लाया गया था अब इसे आये हुए लगभग 8 साल हो गए हैं। इसे NEFT और RTGS के बाद introduce किया गया है इसलिए ये लोगों के बिच ज्यादा प्रसिद्ध है। इसका इस्तमाल कर कोई भी एक ही झटके में पैसों के transfer एक account से दुसरे account तक कर सकता है।

इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को IMPS क्या है के विषय में पूरी जानकारी दे दी जाये जिससे इसके बारे में आपको और दुसरे जगह में देखने या पढने की जरुरत नहीं है। तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और IMPS क्या होता है और कैसे काम करता है इसके बारे में जानते हैं।

 

आइएमपीएस (IMPS) का फुल फॉर्म, IMPS की विशेष जानकारी
TEJWIKI.IN

 

आइएमपीएस (IMPS) क्या है? (What is IMPS)

 

सबसे पहले जानते हैं की IMPS का Full Form है Immediate Payment Service। इसे हम हिंदी में कह सकते हैं तत्काल भुगतान सेवा। IMPS एक ऐसे बैंकिंग Payment System सेवा है जिसके तहत आप Real time में पैसे को एक account से दुसरे account में भेज सकते हैं।

जहाँ NEFT और RTGS में पैसे भेजने में थोडा समय लगता है वहीँ IMPS के माध्यम से पैसे भेजने पर ये तत्काल ही complete हो जाता है, जिससे हमें और ज्यादा इंतजार करने की जरुरत नहीं पड़ती है।

National Payments Corporation Of India ने सबसे पहले Immediate Payment Service (IMPS) की शुरुवात की थी। इस service के द्वारा आप चौबीस घंटे कभी भी मोबाइल फोन, internet, ATM के जरिये किसी भी बैंक में Electronic fund transfer कर सकते हैं।

इस service को सबसे पहले अगस्त 2010 में एक पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया था और बाद में 22 नवंबर 2010 को इसे एक full service के तौर पर launch कर दिया गया था। आइएमपीएस (IMPS) हालांकि, शुरुवात में इसे केवल कुछ की बैंकों जैसे की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ इंडिया ने ही लॉन्च किया था, लेकिन बाद में Axis बैंक और HDFC बैंक जैसे दुसरे private बैंकों ने भी यह सर्विस शुरू कर दी। अब NPCI की website पर यह सर्विस मुहैया कराने वाले सभी बैंकों की पूरी लिस्ट मौजूद है।

 

 

आईएमपीएस (IMPS) का फुल फॉर्म (Full form of IMPS)

 

आईएमपीएस का फुल फॉर्म “Immediate Payment Service” होता है | इसे हिंदी भाषा में  “भुगतान सेवा” कहा जाता है | यह एक ऐसी सेवा हैं, जिससे लोगों को किसी के भी खाते में किसी भी समय पैसे भेजने की और प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की गई |

 

आइ एम पी एस (IMPS) कार्य कैसे करता है? (How does IMPS work)

 

  • ग्राहकों को मोबाइल के माध्यम से लेनदेन के लिए अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करना होगा।
  • ग्राहक को बैंक से एक यूनीक मोबाइल मनी आइडेंटिफ़ायर (MMID) और MPIN मिलता है, जो 7 अंकों की संख्या है।
  • IMPS बैंक खाते से जुड़ने के लिए मोबाइल नंबर या आधार नंबर का उपयोग करता है।
  • जब आप IMPS का उपयोग करके किसी को पैसे भेजते हैं, तो यह सबसे पहले आपके मोबाइल नंबर का उपयोग करके आपको आपके बैंक खाते से जोड़ता है। आइएमपीएस (IMPS) एनईएफटी और आरटीजीएस के विपरीत, यह सीधे लाभार्थी के खाते में धनराशि स्थानांतरित नहीं करता है। लेकिन यह पहले आपके खाते से आपके मोबाइल नंबर पर धनराशि स्थानांतरित करता है।
  • फिर यह आपके मोबाइल नंबर से उस फंड को उसके मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर कर देता है।
  • और अंत में लाभार्थी के मोबाइल नंबर से उसके खाते में।

 

IMPS की विशेषताएं (Features of IMPS)

 

अब चलिए Features of IMPS के बारे में जानते हैं :-

  • IMPS के द्वारा money transfer बहुत ही safe और secure होते हैं NEFT और RTGS के जैसे.
  • ये facility को आप अपने smart device या phone पर आसानी से इस्तमाल कर सकते हैं अगर आपके पास internet connection हो तब.
  • ये एक बहुत ही fastest way है पैसों का transfer करने के लिए अलग अलग bank accounts के बिच.
  • पैसे को आप किसी को भी भेज सकते हैं अगर आपके पास उनके mobile number है तब.
  • यहाँ पर recipient को जल्द ही amount credited हो जाते हैं बिना किसी delays का.
  • यहाँ पर लोगों को अपने bank details share करने की जरुरत नहीं है fund transfer करने के लिए.
  • ये service पुरे वर्ष 24 घंटे available हैं.
  • यहाँ पर किसी भी parties को service के इस्तमाल के लिए कोई charges देने की जरुरत नहीं है.
  • इसके साथ Notifications दोनों parties को भेजी जाती है जब transaction complete हो जाये जहाँ पर Sender को पैसे का debit होने का message मिलता है वहीँ Receiver को पैसे का credit होने का message.
  • Currently IMPS की transfer limit केवल Rs। 50,000 ही हैं.
  • इसके लिए आपके पास आपका bank’s ATM cum Debit Card का होना जरुरी है.
  • आप अपने Mobile को bank के साथ registered करना होगा जिससे की हमें सारे SMS alerts प्राप्त हों.
  • अगर आपके पास basic handset है, तब भी आप इस service का इस्तमाल SMS और texting की मदद से कर सकते हैं.
  • कुछ banks में उनके खुद के applications के मदद से आप IMPS की सुविधा उठा सकते हैं और वो भी बहुत ही तेजी से.

 

IMPS से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे ? (How to transfer money from IMPS)

 

IMPS का इस्तेमाल करके आप मोबाइल फ़ोन, ATM या Internet Banking के द्वारा भी Immediate Payment Service का इस्तेमाल कर सकते हैं | इसके अलावा आप आईएमपीएस सर्विस में दो तरीके से Fund Transfer कर सकते हैं जैसे कि-

 

MONEY TRANSFER USING MOBILE NUMBER OF PAY-

 

Immediate Payment Service  के माध्यम से आप पैसे भेजने वाले व्यक्ति का अकाउंट नंबर जाने बिना भी मनी ट्रान्सफर कर सकते हैं और इसके लिए आपको इन्टरनेट बैंकिंग की भी आवश्यकता नहीं होगी | आइएमपीएस (IMPS) आप मोबाइल पर या एटीएम पर प्राप्तकर्ता के बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और MMID नंबर दर्ज करके पैसे भी भेज सकते है|

 

MONEY TRANSFER USING ACCOUNT NUMBER OF PAY–

 

आप इसके माध्यम से उस व्यक्ति के अकाउंट नंबर और IFSC कोड आदि की जानकारी के आधार पर भी money transfer आसानी के साथ कर  सकते हैं |

 

 

IMPS से होने वाले लाभ (Benefits of IMPS)

 

  • आप वास्तविक समय में पैसा भेज सकते हैं। पैसा कुछ ही सेकंड में लाभार्थी के खाते में जमा हो जाएगा।
  • IMPS सुरक्षित और लागत प्रभावी है।
  • लेनदेन पर कोई न्यूनतम राशि सीमा नहीं। आप कम से कम ₹1 भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • IMPS 24 * 7 और छुट्टियों पर भी उपलब्ध है।
  • आप इंट्रा बैंक (एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर) के साथ-साथ इंटरबैंक (उसी बैंक में पैसे ट्रांसफर) कर सकते हैं
  • मोबाइल फोन, इंटरनेट बैंकिंग और यहां तक कि एटीएम में भी इस्तेमाल किया जा सकता है
  • हालाँकि, IFSC कोड और बैंक खाता संख्या का उपयोग आम तौर पर IMPS के लिए किया जाता है, हालाँकि, कोई MMPS, AAdhar नंबर और मोबाइल नंबर का भी उपयोग करके IMPS के माध्यम से धन हस्तांतरित कर सकता है।

 

IMPS से होने वाले हानि (Losses from IMPS)

 

इंटरनेट पर किया गया कोई भी लेनदेन नेटवर्क की सुरक्षा और मजबूती पर निर्भर करता है

IMPS आम तौर पर सुरक्षित होता है, आइएमपीएस (IMPS) लेकिन मानवीय त्रुटियों के लिए कोई गारंटी नहीं है- यदि आप किसी ऐसे खाते को भेजते हैं, जिसकी संख्या गलत बताई गई है, तो उस खाते से पैसा वसूलना मुश्किल या असंभव होगा।

 

IMPS और NEFT में क्या अलग है? (What is the difference between IMPS and NEFT)

 

IMPS (आइएमपीएस) NEFT (एनईएफटी)
एक्रोनिम तत्काल भुगतान सेवा नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर
Meaning यह एक स्मार्टफोन, कंप्यूटर या एटीएम का उपयोग करके एक त्वरित अंतर / इंट्रा बैंक, मोबाइल स्थानांतरण सुविधा है। यह एक इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली है जिसका उपयोग बैंकों द्वारा देश भर में धन हस्तांतरण के लिए किया जाता है।
सेटलमेंट टाइम यह एक त्वरित सुविधा है। पैसे ट्रांसफर करने में कुछ समय लगता है।
कार्य दिवस सभी दिन काम करता है, मतलब 24 * 7 यह सोमवार से शनिवार तक, दूसरे और चौथे शनिवार, रविवार और  छुट्टी को छोड़कर संचालित होता है।
स्थानांतरण की सीमा न्यूनतम स्थानांतरण की कोई सीमा नहीं है और अधिकतम के लिए यह रु 200000 है, अधिकतर बैंक के लिए न्यूनतम और अधिकतम स्थानांतरण की कोई सीमा नहीं।
लेन-देन की संख्या प्रति दिन IMPS हस्तांतरण सीमा के भीतर कई लेनदेन। 1 दिन में 12 NEFT किया जा सकता है
गति यह बहुत तेज़ है। यह IMPS की तुलना में धीमा है।
वर्ग यह मोबाइल बैंकिंग के अंतर्गत आता है यह इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग के अंतर्गत आता है।
फीस यह एनईएफटी के मुकाबले थोड़ा महंगा होता है यह बैंकों द्वारा तय किया जाता है।

 

IMPS की सीमा क्या है? (What is the limit for IMPS)

 

न्यूनतम स्थानांतरण के लिए कोई सीमा राशि नहीं है, यानी, आप IMPS के साथ Re.1 भी स्थानांतरित कर सकते हैं ,और प्रति लेनदेन अधिकतम सीमा Rs.200000 है।
आपके बैंक और IMPS की स्वीकृत सीमा के आधार पर कई लेनदेन स्वीकार्य हो सकते हैं।

note-

हाल ही में, भारत के अग्रणी निजी बैंक ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को IMPS के माध्यम से प्रति दिन 1000000 रुपये तक ट्रांसफर करने की अनुमति दी है।

 

क्या IMPS के लिए कोई शुल्क है? (Are there any charges for IMPS)

 

फंड ट्रांसफर के लिए आईएमपीएस शुल्क न्यूनतम रु 2.50 से अधिकतम रु 25 तक जाता है।

यहां IMPS शुल्कों की एक सूची दी गई है-

स्थानांतरण राशि शुल्क (बैंकों के अनुसार परिवर्तन के अधीन)
10,000 रुपये तक Rs.2.50 + लागू जीएसटी
10,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक Rs.5 + लागू जीएसटी
1 लाख से रु .2 लाख तक 15 रुपये + लागू जीएसटी
रु .2 लाख और उससे अधिक 25 + लागू जीएसटी या कोई शुल्क नहीं।
  • IMPS शुल्क बैंक की नीतियों के अधीन होते हैं और वे तदनुसार भिन्न होते हैं।

 

FAQ:- IMPS के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-

 

IMPS क्या है?

 

IMPS, को हम Immediate Payment Service के नाम से भी जानते हैं, यह एक electronic fund transfer process है जिसके पैसों को payee/beneficiary account में instantly भेजा जाता है और वो भी real time में। भारत में National Payments Corporation of India (NPCI) ये सुविधा प्रदान करती है.

 

क्या IMPS के दोरान पैसे पाने के लिए कोई charges पड़ती है?

 

नहीं IMPS के दोरान पैसे पाने के लिए कोई charges नहीं देनी पड़ती है।

 

क्या अलग अलग banks different IMPS charges लगाती हैं?

 

हाँ, अलग अलग banks में different IMPS charges लगाती हैं।

 

क्या करना चाहिए अगर आपके account से पैसे debit हो जाए और फिर receiver को वो पैसे नहीं मिलें ?

 

अगर आपके साथ ऐसे होता है जो की अक्सर नहीं होता है तो ऐसे में आपको 24 hours तक करना चाहिए। इस बिच अगर आपके पैसे फिर भी नहीं आया तब आपको अपने banks से contact करना चाहिए.

 

क्या IMPS की कोई specific timings होती है?

 

नहीं। IMPS services की सुबिधा आप दिन में कभी भी उठा सकते हैं 24/7 basis में.

 

क्या IMPS services का लाभ bank holidays में उठाया जा सकता है?

 

IMPS services का लाभ सालाना 365 days उठाया जा सकता है जहाँ पर bank holidays और weekends शामिल हैं.

 

IMPS की कोई transaction limit होती है क्या?

 

हाँ। Banks के अनुसार अलग अलग minimum और maximum limits होती हैं.

 

क्या IMPS के मदद से दुसरे देशों को भी पैसे भेजा जा सकता है?

 

नहीं। IMPS का इस्तमाल केवल domestic fund transfer transactions के लिए किया जा सकता है.

 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों आइएमपीएस (IMPS) का फुल फॉर्म, IMPS की विशेष जानकारी जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment