Youtube Video वायरल कैसे करें? सरल तरीका 2023

दोस्तों Youtube Video वायरल कैसे करें? सरल तरीका 2023 :-इस बारे में बहुत से लोग जानकारी लेना चाहते हैं। जब से देश में इंटरनेट की पहुंच लोगों तक बढ़ी है तब से बहुत से लोग वीडियो बनाकर पैसे कमा रहे हैं, लेकिन अपनी वीडियो को अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए लोग अपनी वीडियो को वायरल नहीं करवा पा रहे हैं। इसलिए आज हम आपको इसी बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

आज के इस आर्टिकल में आप अच्छी तरह से समझ जाएंगे की वीडियो वायरल करने का तरीका क्या है और इसके साथ-साथ हम आपको बताएंगे की यूट्यूब पर वीडियो वायरल करने का आसान तरीका क्या है? और दूसरे प्लेटफॉर्म पर अपनी वीडियो वायरल कैसे करें?

हम आपसे निवेदन करते हैं की इस जानकारी को पूरा अंत तक पढ़े जिससे आप अपनी कोई भी वीडियो वायरल कर पाएं। अगर आपकी कोई भी वीडियो वायरल हो जाती है तो आप अपनी लोकप्रियता को तो बड़ा ही पाएंगे।

साथ ही साथ आप अच्छा खासा पैसा भी कमा लेंगे, लेकिन यह तब तक संभव नहीं है जब तक आप को यह पता नहीं होगा की Video Viral Kaise Kare, आइए जानते हैं वीडियो वायरल करने का तरीका क्या है?

 

Youtube Video वायरल कैसे करें? सरल तरीका 2023
TEJWIKI.IN

 

Youtube Video वायरल कैसे करें? (How to make Youtube Video Viral)

 

Youtube विडियो वायरल करने के लिए निम्न बातों पर ध्यान देवें.

 

#1 सही Audio Quality वाला विडियो डाले (Please upload video with correct audio quality)

 

आपको अपने Video की Quality बढ़िया रखनी है और इसमें आपको वीडियो की आवाज अच्छी और तेज रखनी है, तेज रखने से मतलब आपको अपनी Audio Quality में सुधार कर ना होगा.

इससे आपका वीडियो यदि कोई देखता है तो उसे अपने कान में एअर फोन न लगना पड़े और आपकी आवाज अच्छी होगी तो वह वीडियो को नही बल्कि आपकी आवाज से ही इम्प्रेस हो जाएगा. और यूजर्स आपका पूरा विडियो अच्छे से सुनेगा जिससे आपका विडियो वायरल होगा.

 

 

#2 VIDEO QUALITY बेहतर कर Youtube वायरल करे (Make Youtube viral by improving VIDEO QUALITY)

 

अगर आप अपने वीडियो को वायरल करना चाहते हैं तो आपको अपनी वीडियो क्वालिटी में सुधार करने की जरूरत है. आपको Video Full HD फॉर्मेट में रिकॉर्ड कर उसे Full HD फॉर्मेट में ही EXPORT करना चाहिए.

यदि आप वीडियो में जो बता रहे हैं वह भी अच्छा है और वीडियो की QUALITY भी तो आपका Youtube Video Viral जरूर होगा.

 

#3 Trading टॉपिक पर विडियो बनाए (Make video on Trading topic)

 

यह ध्यान रखना है अपने जो वीडियो बनाया उसे लोग ज्यादा Search करते हैं या फिर नहीं. अगर आप ऐसा वीडियो बनाया है, जिसे कोई सर्च ही नहीं करता है तो आपका वीडियो कभी भी वायरल नहीं होगा.

ऐसे टॉपिक पर वीडियो बनाएं जो ज्यादा सर्चेबल हो या ट्रेंडिंग हो और जिसे रेगुलर लोग सर्च करते हो. इससे आप के वीडियो पर व्यूज भी आएंगे और आपका विडियो वायरल होगा जिससे आपके चैनल को ग्रो करने पर भी मदद मिलेगी.

अगर आप YOUTUBE VIDEO VIRAL करना चाहते हैं तो आपको वीडियो का समय कम से कम 4 मिनट या उससे अधिक रखना चाहिए.

 

#4 Audience Retention से करे विडियो वायरल (Make video viral with Audience Retention)

 

अगर आप का वीडियो को बना रहे हैं तो उसमें आप 10 सेकंड तक वीडियो में Intro और इसके बाद अपना परिचय दे सकते हैं इसके बाद आपको 1:30 बजे तक उस टॉपिक पर जो भी प्रश्न होते हैं उनको दोहराना है जिससे आपका समय वीडियो देखने वाले के रूप में निकल जाएगा. आपको वीडियो के अंत तक यूजर को अट्रैक्ट कर रोकना होगा. जिससे आपके वीडियो की Audience Retention बढ़ जाएगी.

इसके अलावा आपको 10 मिनिट के वीडियो भी डाले, जिससे आपका वॉज टाइम बढ़ेगा और अगर आपका चैनल Monetize नहीं तो आपका चैनल Monetize भी हो जाएगा.

 

#5 Duplicate /Copyright डालने से बचें (Avoid putting Duplicate / Copyright)

 

यह ध्यान रखने वाली बात है YouTube Channel पर View लाना है तो आपको Duplicate /Copyright Content का उपयोग नही करना है इससे आप का वीडियो वायरल तो नहीं होगा अपितु आपको कॉपीराइड स्ट्राइक आ जाएगी. आपको Copyright Free Music और Image का उपयोग करना है.

Background म्यूजिक आप Youtube Laibrery से ले सकते हैं और Image के लिए PixaBay या Pixel वेबसाइट को यूज़ कर सकते है.

अगर आपको सच में अपना वीडियो वायरल करना है तो आपको कभी भी किसी और का वीडियो ऐसा का ऐसा ही नही डाला है.

अगर आप इसमें कुछ बदलाव करते भी हैं तो Youtube को पता चल जाता है कि यह एक कॉपी वीडियो है इसलिए वह आपके वीडियो को किसी के सजेशन में नही भेजता है. इसलिए आप कोपीराइट चीजो से बचकर रहे.

 

#6 सही यूनिक Tittle लिखकर Youtube Video वायरल करें (Make Youtube Video viral by writing the right unique title)

 

Tittle सही डालने के लिए आप Keyword Research करें या किसी Tool की मदद से Tittle का चुनाव करे. इसके लिए आप Tubebuddy की सहायता ले सकते है. वीडियो का Tittle ऐसा होना चाहिए कि कोई भी उस Youtube Video Tittle को सर्च करें तो आपका विडियो सबसे ऊपर आना चाहिए.

Youtube Video Tittle के अलावा आप Description भी सही डाले. मतलब आपको Youtube Video टाइटल को Youtube Video के Description में भी मेंशन कर कम से कम 150 शब्दों के साथ Video के Related हो वो Youtube Video के Description में जरूर डालिए.

Youtube Video के Tags में आपको उस वीडियो के Tags Tubebuddy की मदद से डाल लेना है आपको 5 या 6 Tags से अधिक नही डालना चाहिए. साथ ही आपको अपने चैनल का नाम Tags में डालना चाहिए.

जरूरी बात – ऐसा नही है कि डिस्क्रिप्शन और Tags डालने से ही आपका वीडियो वायरल होगा. Youtube पर ऐसे बहुत सारे वीडियो है जीन पर ना तो Tags है और ना ही Description फिर भी उन पर लाखो Views है.

 

#7 आकर्षक Thumbnail से करें Video वायरल (Make video viral with attractive Thumbnail)

 

आकर्षक Thumbnail से विडियो किया जा सकता है यह बिल्कुल सही कथन है. अगर आपके वीडियो का Thumbnail एट्रेक्टिव बनाये जिससे आपके वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा लोग क्लिक करें, जिससे आपके यूट्यूब विडियो वायरल होने का चांस बढ़ जाता है.

 

 

Video वायरल करने का बेस्ट तरीका (Best way to make video viral)

 

आपको वीडियो ऐसा बनाया है कि लोग उसे आधे से ज्यादा देखें यानि 50 प्रतिशत से ज्यादा विडियो अगर आपका देखा गया तो वह वायरल अवश्य होगा.

वीडियो डाले के बाद 24 से 48 घंटे में वह वायरल होने की स्थिति में होता है अगर आप मोबाइल पर यूट्यूब स्टूडियो पर वीडियो एनालिटिक्स में जाकर Search Terms को देख सकते हैं और वीडियो के Tittle में बदलाव कर सकते हैं.

 

Youtube विडियो वायरल कैसे किया जाता है? (How is Youtube video viral)

 

अगर आपने वीडियो के Thumbnail अच्छे से बनाया है और वीडियो Quality भी सही है साथ मे वीडियो को Audio Quality भी बढ़िया है. Tittle, टैग्स, और डिस्क्रिप्शन भी अपने सही तरीके से लिखा है तो आपका वीडियो आज नही तो कल वायरल जरूर होगा.

अगर आप का वीडियो वायरल हो जाता है तो आपको अपनी वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अपने किसी और वीडियो का Link जरूर डालना है, साथ ही आपको Video के अंदर End Screen ओर I Card में अपने दूसरे वीडियो को जरूर जोड़े.

 

FAQ’s :– Youtube Video वायरल कैसे करें? के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-

 

कौन से टॉपिक पर विडीयो तुरंत Viral हो जाता है?

Trending टॉपिक पर यूट्यूब विडीयो तुरंत Viral हो जाता है। लेकिन इसका मतलब यह नही है हर Trending टॉपिक वाला विडीयो Viral है।

 

यूट्यूब पर विडीयो Viral करने के लिए किस चीज पर ध्यान देना चाहिए?

यूट्यूब पर वीडियो को Viral करने के लिए यूट्यूब के Algorithm पर ध्यान दे कि Algorithm कैसे काम करता है।

 

यूट्यूब विडियो Viral करने के लिए कौन से समय में विडीयो अपलोड करे?

जिस समय सबसे ज्यादा यूजर्स यूट्यूब पर Active होते है, उसी समय हमें यूट्यूब पर विडीयो अपलोड करना चाहिए क्योंकि इससे विडीयो को तुरंत Boost मिलने कि संभावना अधिक होती है।

 

इन्हे भी जरूर पढ़े 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Youtube Video वायरल कैसे करें? सरल तरीका 2023 जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment