Instagram Highlights क्या होता है? हाइलाइट कैसे लगाएं?

दोस्तों Instagram Highlights क्या होता है? :-Instagram पर Story Share करते है तो वहां पर आपको Highlight वाला ऑप्शन भी दिखता होगा, लेकिन कई सारे लोगो को इस ऑप्शन के बारे में नही पता होता है, सरल शब्दो मे कहा जाए तो इससे आप अपनी कुछ इंस्टाग्राम स्टोरीज को अपनी प्रोफाइल पर दिखा सकते है, इससे जब भी कोई आपकी प्रोफाइल पर विजिट करता है तो उसे आपके Photo, Videos के साथ मे हाईलाइट वाले ऑप्शन में स्टोरीज भी दिखती है, जिसमे फ़ोटो और वीडियो भी जोड़ सकते है, Instagram Highlight कैसे Add करे इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु,

वैसे तो यह नया फीचर नही है लेकिन जो लोग पहली बार इंस्टाग्राम का यूज़ कर रहे होते है उनको स्टोरी को हाईलाइट करने के बारे में कोई जानकारी नही होती है, और जब भी आप कोई स्टोरीज अपने अकाउंट पर पोस्ट करते है तो वो ऑटोमेटिकली हाईलाइट वाले ऑप्शन में ऐड नही होती है बल्कि उन्हें इस इस ऑप्शन में ऐड करना होता है।

 

Instagram Highlights क्या होता है? हाइलाइट कैसे लगाएं?
TEJWIKI.IN

 

Instagram Highlights क्या होता है? (What is Instagram Highlights)

 

Instagram Highlights, इंस्टाग्राम का ही एक फीचर है जिसकी मदद से आप अपनी Stories को Highlights कर सकते है इस फीचर्स का इस्तेमाल बहुत लोग करते है क्योंकि इससे आपकी Profile बहुत ज्यादा Attractive लगती है जिससे आपको Followers बढ़ाने में मदद मिलती है।

जैसा की आप जानते है की Instagram पर हम जब भी कोई स्टोरी डालते है तो वह 24 Hours के बाद अपने आप हट जाती है लेकिन यदि आपको अपनी बनाई कोई स्टोरी बहुत ज्यादा पसंद आती है और आप उसे अपनी Profile पर दिखाने चाहते है तो आप उसे Highlight कर सकते है।

स्टोरी Highlight करने से आपकी स्टोरी 24 Hours बाद, Stories वाले सेक्सन से तो Remove हो जाती है लेकिन वह आपकी Profile से Delete नही होती है और वह आपकी पोस्ट और Reels की तरह ही आपकी Profile पर दिखाई देती है। यह Highlights, Instagram Bio के ठीक नीचे दिखाई देते है।

जब भी कोई User आपकी Profile पर आता है तो उसको आपकी Reels और Posts के साथ साथ Highlights भी दिखाई देते है और जब वह Highlights देख लेता है तो Viewer लिस्ट मे उसका नाम आ जाता है।

 

 

Instagram पर Highlights Add कैसे करे? (How to Add Highlights on Instagram)

 

Instagram Highlights क्या होता है ये जानने के बाद अब बारी आती है की इन Highlights को अपनी Instagram Profile पर Add कैसे करे। Instagram पर Highlights डालने के लिए आपको नीचे बताई गयी Steps को फॉलो करना होगा।

Step 1) Instagram पर Highlights Add करने के लिए सबसे पहले आपको Instagram को ओपन करना है और अपने Instagram एकाउंट को Log In करना है।

Step 2) अब आपको My Story वाले Section पर क्लिक करना है जँहा से आप स्टोरी डालते है। Instagram पर Story कैसे लगाते है जानने के लिए यंहा क्लिक करे।

Step 3) मान लीजिये आपको अपनी कर्रेंट स्टोरी को Highlights बनाना है तो आपको नीचे Highlight के Option पर क्लिक करना है।

Step 4) Highlight पर क्लिक करने के बाद अब आपको Highlight को नाम देना है जिससे वह आपकी Profile पर एक नाम या Title के साथ दिखाई दे। Highlight को Name देने के बाद आपको Add पर क्लिक कर देना है।

Step 5) इतना सब करने के बाद आपकी Highlight तैयार है अब आप अपनी Profile पर क्लिक करके Highlight को से देख सकते है।

 

Instagram Highlight Cover कैसे बनाये? (How to make Instagram Highlight Cover)

 

कुछ लोगों की Profile में आपने Highlights में कुछ Black एंड् White एवं किसी किसी की Profile में कुछ Coloured Icons लगे देखें होंगे। जो उनके Highlights को कवर करे होते है और यह दिखने में भी काफी अच्छे और Attractive लगते है।

वैसे आप इंटरनेट की मदद से भी Instagram Highlights Cover Icons को Download कर सकते है लेकिन अगर आप खुद से Highlights Cover बनाना चाहते है तो आपको नीचे बताई गयी Steps को फॉलो करना होगा।

Step 1) Instagram Highlights कवर बनाने के लिए आपको Highlight Cover & Logo Maker App को Download करना होगा। या फिर आप यंहा क्लिक इस App को Download कर सकते है।

Step 2) App ओपन होते ही आपको टेंप्लेटस Choose करना होगा। में ब्लैक एंड वाइट Icon बनाना चाहता हु इसलिए में ब्लैक Template पर क्लिक कर रहा हु। आप अपनी पसंद के Template पर क्लिक कर सकते है।

Step 3) अब आपको कई सारे Options मिलेंगे।

 

  • Background पर क्लिक करने से आप बैकग्राउंड चेंज कर सकते है।
  • इस Option की मदद से आप Frames लगा सकते है।
  • Icons पर क्लिक करके आप तरह तरह के Icons लगा सकते है। जैसे मैंने हार्ट का Icon लगाया है आप अपनी पसन्द से कोई भी Icon लगा सकते है।
  • लास्ट Option की मदद से आप Text जोड़ सकते है।
  • ये सब Design करने के बाद आप ऊपर दिये Download Icon पर क्लिक करके इस कवर को Download कर सकते है।

तो इस प्रकार आप Instagram Highlights कवर बना सकते है।

 

Instagram में Highlight Cover कैसे करे

 

जब आप Instagram Highlight कवर बना ले तो फिर अब आपको उन्हे Instagram मे Highlight कवर में Add करना होगा। Instagram में Highlight Icons डालने के लिए आपको इन Steps को फॉलो करना होगा।

Step 1) Instagram में Highlight कवर करने के लिए आपको Instagram ओपन करना है और आप जिस Highlight पर Icon या कवर Add करना चाहते है उस Highlight पर Long Press कीजिये।

Step 2) Highlight पर लोंग प्रेस करते ही आपके सामने Edit Highlight का Option आ जायेगा। आपको उस पर क्लिक करना है।

Step 3) Edit Highlight पर क्लिक करने के बाद आप Highlight का Title चेंज कर सकते है, कवर लगाने के लिए आपको Edit Cover पर क्लिक करना होगा।

Step 4) अब आपको नीचे की ओर Gallery का Icon दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करके आपने जो Icon बनाया या Download किया है उसे सेलेक्ट कीजिये। उसके बाद सेव पर क्लिक कीजिये।

तो इस प्रकार आप अपने Instagram Highlight को कवर कर सकते है और अपनी Profile को और भी Attractive बना सकते है।

 

 

Instagram पर  Highlight कैसे  Dale

 

इंस्टाग्राम प्रोफाइल में हाईलाइट add करने का तरीका बहुत ही आसान है। आप अपने इंस्टाग्राम स्टोरी को हाईलाइट कर सकते है। अगर आप इंस्टाग्राम प्रोफाइल में Photo और Video को पोस्ट नही करना चाहते है तो आप अपनी स्टोरी को ही हाईलाइट करके अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में एड करके रख सकते है

आप कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करके अपने इंस्टाग्राम स्टोरी को हाईलाइट कर सकते है। नीचे मैने आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप बताया है इंस्टाग्राम पर हाईलाइट कैसे डाले

स्टेप 1: सबसे पहले आप Instagram App को ओपन करे।

स्टेप 2: इंस्टाग्राम ओपन करने के बाद आपको सबसे ऊपर लेफ्ट साइड Your Story का एक ऑप्शन दिखाई देगा। आप इसपर क्लिक करे।

स्टेप 3: अब स्टोरी एड करने के लिए अपने फोन गैलरी से पसंदीदा Photo या Video को सेलेक्ट करके Stories में शेयर करे।

स्टेप 4: इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाने के बाद इसके बाद आप अपने स्टोरी पर क्लिक करके ओपन करे, जहां आपको highlight का ऑप्शन दिखाई देगा, आप इस ऑप्शन पर क्लिक करे।

स्टेप 5: इसके बाद हाईलाइट एड करने से पहले आप इसमें Text add कर सकते है, स्टीकर एड कर सकते है। अब आप Add बटन पर क्लिक करके हाईलाइट एड कर सकते है।

स्टेप 6: इसके बाद आपके इंस्टाग्राम पर हाईलाइट एड हो जायेगा। आप अपने प्रोफाइल में जाकर अपने हाईलाइट को देख सकते है।

 

Instagram Highlights बनाने से क्या लाभ है? (What are the benefits of creating Instagram Highlights)

 

  • Instagram Highlights बनाने से आपकी Profile सुंदर और आकृषक लगती है और जब आप Highlights में Cover लगा देते है तब आपकी Profile और भी ज्यादा सुंदर और Attractive लगती है।
  • Highlights में आप अपनी Instagram Stories को Memories के तौर पर सेव कर सकते है।
  • Instagram Highlights के द्वारा आप अपनी स्टोरी को 24 घंटे से अधिक समय तक रख सकते है।
  • Highlights के द्वारा विजिटर पर First Impression काफी अच्छा पडता है।

 

Instagram Highlights Delete कैसे करे?

 

Instagram Highlights Delete करने के लिए आपको Highlight पर लोंग प्रेस करना है उसके बाद आपके सामने काफी सारे Options आ जायेंगे। उन्ही Options में आपको Edit Highlight के नीचे Delete Highlight का Option मिल जायेगा। जिस पर क्लिक करके आप Instagram Highlights को Delete कर सकते है।

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Instagram Highlights क्या होता है? हाइलाइट कैसे लगाएं? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment