दोस्तों क्या आप जानते हैं की आईओएस (iOS) क्या होता है? iOS का इतिहास और Version :-यदि नहीं तब आज का article आपके लिए काफी ज्ञानवर्धक होने वाला है. इसका आसान सा अर्थ होता है की यह एक Operating System होता है Android, Windows के तरह ही, जिसमें Apple के साथ devices run करते हैं।
Apple ने SmartPhone की industry में तहलका ही मचा दिया था अपने पहले iPhone को launch कर. लेकिन इससे भी बड़ा real game-changer था iOS, ये वही software (Operating System) Platform होता है जिसके ऊपर आज सभी Apple के devices run करते हैं चाहे वो iPhone, iPad, Apple Watch, iPod इत्यादि। जहाँ पहले Apple OS ज्यादा programs को handle नहीं कर पाटा था. इसलिए उन्हें बाध्य होकर नया mobile operating system iOS को बनाना पड़ा, जो की अभी प्राय सभी Apple devices में काम करता है, चाहे वो iPhone हो या Pod Touch।
iOS एक basis form करता है Apple के mobile platform के लिए, control करता है सभी aspects को Apple के hardware की. ये fact की Apple control करता है entire iPhone ecosystem को, इसमें दोनों hardware और software भी शामिल है।
इसका मतलब है की ये offer करता है एक complete experience, जिसमें users को अपने hardware में best performance प्राप्त होता है वहीँ Software को भी hardware के साथ चतुराई से integrate किया जाता है. इससे एक बड़ा फायेदा ये होता है की Apple अपने devices में regular software updates offer कर सकता है, बिना कोई testing या approval के ही दुसरे manufacturers या mobile providers से।
इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को iOS के बारे में और इसकी अलग अलग Versions की पूरी जानकारी को आप लोगों तक पहुँचाया जाये, जिससे आप लोगों को iOS के विषय में विस्तार में पता चल सके. तो बिना देरी किये चलिए शुरु करते हैं और जानते हैं की iOS क्या होता है हिंदी में।

आईओएस (iOS) क्या होता है? (What is iOS)
iOS एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो एप्पल की Devices में रन करता है। आईओएस Android और Windows की तरह ही एक Operating System है। आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम ही आईफोन को बेहतर बनाता है। आईओएस पर आईफोन, आईपैड, एप्पल वॉच, आईपॉड इत्यादि Devices run करती हैं।
iOS की Full Form iPhone Operating System (आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम) है। आज दुनिया भर में 1.4 बिलियन से भी ज्यादा Devices आईओएस Operating System पर रन कर रही हैं। यह दुनिया का Android के बाद दूसरा सबसे प्रचलित ऑपरेटिंग सिस्टम है जो Apple Inc. कंपनी द्वारा ही बनाया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जो मोबाइल, कंप्यूटर के बेसिक कार्य और एप्लीकेशंस को चलाने में सहायक होता है। iOS दुनिया भर में बहुत ज्यादा डिमांड में है क्योंकि यह डिवाइस को बहुत ही पावरफुल बनाता है। आईओएस को C, C++, Objective-Swift और Assembly Language जैसी भाषाओं में प्रोग्राम किया गया है।
आईओएस एक मल्टीटेक इंटरफेस को यूटिलाइज करता है जिसमें Simple Gesture का इस्तेमाल किया जाता है। Apple के App Store में करीब 2 मिलियन से भी ज्यादा App अवेलेबल हैं।
- Datafication क्या होता है? डेटाफिकेशन क्यों महत्वपूर्ण है?
- Machine Learning क्या होती है? इससे क्या लाभ होता है?
- अपने आप को आकर्षक कैसे बनाएं? अच्छे कैसे दिखे?
iOS की परिभाषा (iOS definition)
ये iOS based होता है XNU Kernel के ऊपर Darwin के. जहाँ iOS 6 इस्तमाल करता है version 16 की, वहीँ iOS-7 और Apple iOS 8 इस्तमाल करता है version 8 की, वहीँ iOS 9 इस्तमाल करता है version 15 का, iOS 10 इस्तमाल करता है Darwin 16 version का, iOS 11 इस्तमाल करता है Darwin 17 version का, और finally iOS 12 इस्तमाल करता है Darwin 18 के version का।
iOS 12 को divide किया जाता है चार layers में :
- Core OS
- Core Services
- Media
- Cocoa Touch Layer
iOS का इतिहास की जानकारी (iOS history information)
iOS के डेवलपर स्टीव जॉब्स हैं जिन्होंने 2007 में पहला iPhone लॉन्च किया जो iOS पर रन करता था। इन्होंने इसका नाम iPhone OS X रखा जो काफी अलग था। सन 2008 में एप्पल ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम बदलकर iPhone OS रख दिया। उसके बाद सन् 2011 में एप्पल ने इसे Re-Brand किया iOS नाम से।
आईओएस के फाउंडर स्टीव जॉब्स ने 2005 में ही आईओएस पर काम शुरू कर दिया था और उन्हें 2007 में सफलता प्राप्त हुई आईओएस मल्टीटेक इंटरफेस पर वर्क करता है। आईओएस (iOS) क्या होता आईफोन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसके ऑपरेटिंग सिस्टम को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसमें कोई भी थर्ड पार्टी ऐप रन ना कर सके। स्टीव जॉब्स ने 2007 में आईओएस का आईडिया एक आईपॉड बनाने वाली टीम से मुलाकात करके निकाला था।
अब iOS का हर साल बेहतरीन वर्जन लांच किया जाता है जो पुराने वर्जन से काफी ज्यादा Upgraded होता है जिसमें काफी सारे फीचर्स को Add किया जाता है और काफी सारी Errors को Solve किया जाता है तो चलिए हम बात कर लेते हैं आईओएस के Versions के बारे में।
iOS Version List
- iPhone OS 1.X
- iPhone OS 2.X
- iPhone OS 3.X
- iOS 4.X
- iOS 5.X
- iOS 6.X
- iOS 7.X
- iOS 8.X
- iOS 9.X
- iOS 10.X
- iOS 11.X
- iOS 12.X
- iOS 13.2.X
- iOS 14.0.X
iOS Versions in Hindi
1. iPhone OS 1.X
2. iPhone OS 2.X
3. iPhone OS 3.X
4. iOS 4.X
5. iOS 5.X
6. iOS 6.X
7. iOS 7.X
8. iOS 8.X
9. iOS 9.X
10. iOS 10.X
11. iOS 11.X
12. iOS 12.X
13. iOS 13.2.X
14. iOS 14.0.X
- पढ़ाई (Study) में मन कैसे लगाये? “Best”11 मूल मंत्र व तरीका
- गांव में कौन सा बिजनेस शुरू करें?(2023) पूरी जानकारी
Apple iOS की मुख्य विशेषताएं क्या है? (What are the main features of Apple iOS)
तो दोस्तों अब हम आप सभी को यहाँ पर आईओएस की कुछ मुख्य विशेषताओं के बारे में बताने वाले है तो यह जानने के लिए दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़े।
- Apple iOS में हमको ब्लूटूथ, वाई-फाई सेलुलर कनेक्टिविटी के साथ साथ वीपीएन भी मिल जाता है।
- आईओएस में आप सभी को सर्च करने का विकल्प के साथ साथ कैमरा फ्रंट व बैक दोनों देखने को मिल जाएगा।
- आईओएस में आपको सफारी मोबाइल ब्राउज़र भी देखने को मिल जायेगा।
- आईओएस में आप आईट्यून्स की मदद से ट्यून्स भी डाउनलोड कर सकते हो।
- आईओएस में आप मूवी गाने भी डाउनलोड कर सकते हो।
- आईओएस में आप सभा को Gesture recognition support भी देखने को मिल जाएगा।
- आईओएस में आप ईमेल पुश भी कर सकते हो आदि जैसी बहुत सी सुविधाएँ है जो की आप सभी को इसमें देखने को मिल जाएगी।
FAQ:- IOS से सम्बंधित सवाल जवाब :-
IOS full form क्या होता है
The full form of IOS in english – iPhone Operating System
आईओएस की फुल फॉर्म हिंदी में – iPhone ऑपरेटिंग सिस्टम
आईओएस क्या होता है?
ऑपरेटिंग सिस्टम वह होता है जो की किसी भी डिवाइस को कण्ट्रोल करता है। इसी प्रकार iPhone ऑपरेटिंग सिस्टम भी iphone को कण्ट्रोल करता है यह केवल एप्पल के मोबाइल में ही देखने को मिलता है। यह केवल iPhone में ही नहीं बल्कि iphone, iPad, ipod Touch में भी देखने को मिलता है
एप्पल कंपनी का मालिक कौन है ?
एप्पल कंपनी का मालिक का नाम स्टीव जॉब्स है।
आईओएस कब लांच किया गया था ?
आईओएस 29 June 2007 को लांच किया गया था।