JPEG kya hai? इसका उपयोग क्यों करना चाहिए की पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तो,आपका  हमारी website पर स्वागत है, आशा करता हूँ की आप सब ठीक होंगे और आपको मेरी पोस्ट पसंद आ रही होगी। JPEG kya hai? दोस्तो इन इंटरनेट की दुनिया में बहुत सारी चीजों मे बदलाव आया है, पर हमे इंटरनेट की बहुत ही ज्यादा सुविधा मिली है। इसी के साथ हमारे फोन में अब इंटरनेट की समस्या न होकर स्पेस(Stores) की ही समस्या आती है, इसके कारण हमे अपनी इमेज के साइज को छोटा करना पड़ता है या किसी अन्य तरीके से कम साइज की इमेज बनानी पड़ती है, तो इसके लिए हम JPEG का use करते है, JPEG क्या है(JPEG kya hai) और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है, और इसका पूरा नाम क्या है। (JPEG kya hai)

जब हम कभी भी इमेज के फॉर्मेट की बात करते है, तो हमे JPEG के बारे में ही पता चलता है, JPEG File का फॉर्मेट अच्छा और इसका साइज कम होता है, इसी कारण इसका उपयोग ज्यादा किया जाता है। हम इस इमेज के फॉर्मेट का बहूत बार उपयोग कर चुके है पर हम इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से नहीं जानते है।

दोस्तो जैसे की आप में से कुछ लोगो को तो पता ही होगा की इमेज फ़ाइल के फॉर्मेट में बहुत से तरह से इमेज फॉर्मेट आ चुके है, जिन्हे हम अपने हिसाब से चुनते है, जिस भी तरह का इमेज फॉर्मेट हमे चाहिए हम उसी का ही उपयोग कर लेते है। और इसी के साथ अगर हमे इमेज की सारी Details चाहिए तो हम raw फ़ाइल का भी उपयोग कर लेते है, परंतु इस raw फ़ाइल का साइज़ बहुत ही ज्यादा होता है, इसी कारण हम JPEG का उपयोग करते है, क्योकि jpeg इमेज को Compress करके इसका साइज़ बहुत ही छोटा कर देता है। तो आइये जानते है जेपीईजी क्या है? (What is JPG in Hindi) 

JPEG kya hai? इसका उपयोग क्यों करना चाहिए की पूरी जानकारी
TEJWIKI.IN 

JPEG kya hai? (What is JPEG in Hindi) 

JPEG का Full Form होता है Joint Photographic Experts Group. यह एक ऐसा group होता है जिसने की JPEG compression standard को create किया. ये JPEG एक common type की image होती है जिसे आप Internet में आसानी से पा सकते हैं. इस term में एक type की compression को refer किया जाता है जो की image files को बहुत smaller बना देते हैं ‘RAW’ files की तुलना में जिसे की high-end digital cameras से खिंचा जाता है. इस type के image format में image को compress किया जाता है बिना उसके resolution को कम किये.

JPEG एक most commonly used format होता है photographs का. ये specifically अच्छा होता है color photographs के लिए या उन images के लिए जिसमें blends या gradients. लेकिन ये sharp edges के साथ ठीक नहीं है क्यूंकि इसमें थोड़ी बहुत blurring भी हो सकती है. ऐसा शायद इसलिए क्यूंकि JPEG एक lossy compression होता है digital photography के लिए.

इसका मतलब है की जब आप एक image को save करते हैं JPEG format में, तब compression के कारण image में slight loss of quality होती है. इसलिए, JPEG सबसे greatest format नहीं होती है image को बार बार edits या re-save करने के लिए. क्यूंकि प्रत्येक re-save से image की quality में slight loss जरुर दिखाई पड़ती है compression के कारण.

इसलिए अगर आप image में कम ही edit करते हैं तब JPEG Format आपके लिए बहुत बढ़िया होती है.

JPEG format में compression के कारण Image File की size बहुत ही कम होती है. साथ ही इसकी popularity के कारण इसे प्राय सभी programs में accept किया जाता है. ये JPEG बहुत ही ज्यादा popular होते हैं web hosting of images में, नए और average photographers के लिए, digital cameras के लिए. ऐसा इसलिए क्यूंकि high quality images को कम space में save किया जा सकता है.

JPEG का इतिहास (History of JPEG) 

JPEG सबसे पहले 1986 में बनाया गया था। इस Image Format को 1992 में Approve और Submit किया गया था। तो यह कहा जा सकता है कि 1992 में यह Format Existence में आई। JPEG उस समय बहुत चलन में रहा और एक इतिहास कायम कर लिया। हालाँकि आज के समय तो कई सारी Format Available हैं जैसे GIF, PNG,TIFF इत्यादि। और अलग-अलग तरह से जरुरत के अनुसार इन Image Format का प्रयोग किया जाता है।

क्यों JPEG एक RAW file से बेहतर होता है?(Why is JPEG better than a RAW file) 

JPEGs बहुत ही smaller size के होते हैं RAW files की तुलना में, जिसका मतलब है की इन्हें आप आसानी से अपने दोस्तों को या रिश्तेदारों को email कर सकते हैं, साथ में इन्हें आप websites में या social media sites में upload भी कर सकते हैं.

RAW files केवल तभी useful होते हैं जब हमें photos को एक large size में print करना होता है, क्यूंकि इसमें picture की पूरी detail होती है जो की lost हो जाती है जब हम उस picture को computer screen में देखते हैं या छोटे size के image में print करते हैं. 

कौन से Programmes से JPEG files को Open किया जा सकता है(Which programs can open JPEG files?) 

ज्यादातर image programmes आसानी से JPEG files को open कर सकते हैं. इसमें से जो सबसे commonly used होता है वो है Microsoft Windows Photos, ये एक default programme होता है जो की preinstalled ही Microsoft PCs में आते हैं.

आप चाहें तो दुसरे paid graphics programmes जैसे की Adobe Photoshop का भी इस्तमाल कर सकते हैं JPEG Photos को खोलने के लिए. या फिर Free Softwares का भी इस्तमाल कर सकते उन्हें open करने के लिए. प्राय सभी web browsers भी JPEGs को open कर सकते हैं.

कब JPEG को पहली बार create किया गया था(When was JPEG first created) 

इस Format को बनाने वाले group को सन 1986 में Form किया गया था. इस group ने इस format को submit किया और उसे approved किया गया सन 1992 में, तो हम कह सकते हैं की ये Internet के शुरुवाती दौर की बात थी.

कब हमें JPEG Format का इस्तमाल नहीं करना चाहिए(When should we not use JPEG format) 

ज्यादातर digital cameras automatically ही save करते हैं आपके photos को JPEGs Format में, जैसे की बहुत से graphics programmes भी करते हैं. लेकिन, अगर आप एक एक line drawing करते हैं और दुसरे graphic जिसमें textual/iconic graphics का इस्तमाल होता है, तब आपको इन्हें दुसरे Format में save करनी चाहिए जैसे की TIFF, GIF, PNG या RAW. ऐसा इसलिए क्यूंकि graphics जिसमें typically sharp contrast होते हैं pixels के बीच, और इन्हें अगर JPEG Format में save किया जाये तब image में graininess दिखाई पड़ सकती हैं. इन्हें आप avoid कर सकते हैं एक ‘lossless’ file format से, जैसे की मैंने आपको ऊपर बताये हैं.

कैसे एक JPEG Format को Identify करें?
JPEG Format की filename extension होती है .jpg या .jpeg. अगर आपके पास कोई photo है और उसका नाम है scenery तब आपको वो sceney.jpeg ही दिखाई पड़ेगा. JPEGs के दुसरे भी filename extensions होते हैं जैसे की .jpe and .jfif, वैसे इनका ज्यादा इस्तमाल नहीं किया जाता है. 

JPEG का Full Form क्या होता है(What is the full form of JPEG) 

JPEG का Full Form होता है Joint Photographic Experts Group.

JPEG Compression Algorithm कैसे काम करता है? (How does the JPEG Compression Algorithm work) 

जेपीईजी अल्गोरिथम में 5 मुख्य स्टेप होते है। इन 5 स्टेप में एक रॉ इमेज जेपीईजी में कन्वर्ट हो जाती है। मतलब जब आप अपने फ़ोन या कैमरा से कोई इमेज क्लिक करते है तो वह raw image जेपीईजी फॉर्मेट में कन्वर्ट होती है। सबसे पहले Color Conversion होता है उसके बाद डीसीटी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए preprocessing होती है उसके बाद डीसीटी ट्रांसफॉर्मेशन होता है JPEG kya hai? उसके बाद Quantization के द्वारा ब्लॉक को कंप्रेस किया जाता है और आखिर में Lossless Encoding होती है।

सबसे पहले इमेज में कलर कन्वर्ट होता है। आप जो इमेज क्लिक करते है वह रॉ इमेज होती है और उसमें RGB कलर होते है लेकिन कलर कन्वर्शन में इमेज के rgb कलर ycbcr में कन्वर्ट हो जाते है। इसके बाद डीसीटी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए preprocessing होता है। इसमें इमेज के ब्लॉक को अलग किया जाता है जिससे डीसीटी कम्प्रेशन हो सके।

इसके बाद डीसीटी ट्रांसफॉर्मेशन होता है। DCT की फुल फॉर्म Discrete Cosine Transform होती है। यह एक lossy image compression तकनीक है। इसमें इमेज को पूरी तरह से कंप्रेस कर दिया जाता है यानी image में जो भी बेकार के का डाटा है वह नाश हो जाता है।

डीसीटी में सबसे पहले इमेज से ब्लॉक्स को एक एक करके अलग किया जाता ऊपर से निचे की और फिर उसके बाद एक एक ब्लॉक को Quantization के द्वारा कंप्रेस किया जाता है। इसके बाद सबसे आखिर में lossless encoding होती है जैसे इसका नाम है वैसा ही इसका काम भी है। इसमें इमेज कंप्रेस तो होती है लेकिन इसमें डाटा का कोई नुक्सान नहीं होता है।

JPEG या PNG – कौन सी Image Format बेहतर quality की Picture प्रदान करती है? 

वैसे देखा जाये तो Images की बहुत सी type की File Format होती है जैसे की PNG, JPEG, GIF इत्यादि. ये सभी file formats बहुत ही बेहतर image quality प्रदान करती है. लेकिन अब सवाल आता है की कैसे पता करें की कौन सी File Form बेहतर है?

JPEG Format को Identify कैसे करें (How to Identify JPEG Format in Hindi) 

JPEG file को identify करना बहुत ही easy होता है क्योकि हर types की image file किसी न किसी तरह के extention को follow करती है. ठीक इसी तरह से JPEG file name का भी अपना एक अलग ही extention होता है. जिसे सिर्फ देख कर आप यह बता सकते है की वह image एक JPEG image file है.

अगर बात करें JPEG format के filename extension की तो यह .jpg या .jpeg होती है. इसके अलावा यह और दो extention में भी होते है जैसे की .jpe और .jfif लेकिन इन extention का बहुत ही कम use होता है.

Mostly आपका .jpg या .jpeg file extention ही JPEG file name के लिए सबसे ज्यादा use होता है. जैसे की मान लीजिये की आपके पास कोई photo है जिसका नाम xyz है तो तब आपको उसका extention name xyz.jpeg या xyz.jpg या xyz.jpe या xyz. jfif show होगा.

आप किसी File Format का कब चुनाव करें(When should you choose a file format) 

GIF format

GIF File Format में ये limited होती हैं 256 colors तक ही और ये एक lossless compression file format होती है, एक बहुत ही common choice Web में इस्तमाल करने के लिए. GIF एक बहुत ही बढ़िया choice होती है line drawings, text, और iconic graphics को छोटे file size में store करने के लिए.

PNG format

यह एक lossless compression file format होता है, जो की इसे एक बहुत ही common choice बनाता है Web में इस्तमाल करने के लिए. GIF के तरह ही PNG भी एक बहुत ही बढ़िया choice होती है line drawings, text, और iconic graphics को छोटे file size में store करने के लिए.

JPG format

यह एक lossy compressed file format होता है. जो की इसे एक बेहतर option बनाता है photographs को छोटे size में store करने के लिए BMP format की तुलना में. JPG एक बेहतर choice उन लोगों के लिए हैं जो की picture को compress करके रखना पसंद करते हैं JPEG kya hai? कम size में. Line drawings, text, और iconic graphics को छोटे file size में store करने के लिए, GIF या PNG ज्यादा बेहतर choices हैं क्यूंकि ये lossless होते हैं.

JPEGs जहाँ photographs और realistic images के लिए बेहतर हैं. वहीँ PNGs line art, text-heavy images, और images जिनमें कम colours होते हैं, उसके लिए सही हैं.

JPEG की महत्वपूर्ण विशेषताएं (Important Features of JPEG)

  • इसे कई प्रारूपों में परिवर्तित किया जा सकता है
  • JPEG Scheme मे 29 अलग-अलग कोडिंग प्रक्रियाएं है
  • JPEG संयुक्त फोटोग्राफिक विशेषज्ञ समूह द्वारा विकसित किया गया था
  • JPEG File Format ISO Standard 10918 मे Specified किया गया है
  • JPEG Format के लिए अधिकतर उपयोग किए गए एक्सटेंशन है – .jpeg, .jpg, .jpe, .jif, JFIF
  • JPEG एक Image को Byte की एक धारा में Compress करता है और एक Image को वापस भी Decompress कर सकता है.

JPEG से लाभ क्या हैं?(What are the benefits of JPEG?) 

चलिए JPEG के advantages के विषय में जानते हैं.

1. इसमें high controlled degree of compression होती है. इसमें user independently ही select कर सकती हैं ratio quality/file size.

2. इसमें small file size बनाया जा सकता है image को compress कर.

3. इसकी format बहुत ही compatible होती है और इसे किसी भी browsers में correctly display किया जा सकता है, या किसी text और graphics programs में, या computers, tablets और mobile devices में भी.

4. ये बहुत ही suitable होता है full-colour realistic images के लिए जहाँ की बहुत सारा colour और contrast transitions होता है.

5. इसमें picture quality बहुत ही high होती है small degree of compression के साथ.

JPEG से हानि क्या हैं?(What are the disadvantages of JPEG) 

चलिए JPEG के disadvantages के विषय में जानते हैं.

1. इसमें image “fall apart” भी हो सकते हैं individual squares में – 8×8 pixel blocks में जब उन्हें squeeze किया जाता है तब. ये इसलिए होता है क्यूंकि compression algorithm में neighbouring pixels की analysis भी होती है, इसमें उनकी smooth colour होने के कारण – transitions बहुत ही harsh बन सकता है या just disappear भी हो सकता है.

2. JPEG बहुत ही कम suitable होती है text या monochrome graphics के साथ काम करने के दौरान जिसमें clear boundaries होती हैं.

3. इसमें format transparency को support नहीं करता है और templates, logos, buttons के दौरान ये बहुत ही जरुरी होते हैं.

4. Images को जितनी compress की जाती है उतनी ही Image की quality ख़राब होती जाती है.

JPEG को कहाँ पर सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाता है?(Where is JPEG most commonly used) 

JPEG को अक्सर apply किया जाता है Full-Color images की processing और storage में जिसमें की realistic elements होते हैं जैसे की brightness और colour transitions. साथ में इस format का उपयोग Graphical Digital Content (photos, scanned copies of digitized pictures) की storing और transmitting के लिए किया जाता है.

ये बहुत ही convenient होता है Compressed Images की transmission के लिए Internet पर, क्यूंकि ये बहुत ही कम space लेता है JPEG kya hai? बाकि formats की तुलना में. वहीँ JPEG एक ideal format होता है home photo storage, photo transmission में Internet के माध्यम से या उनके एक site में post करने के लिए.

JPG और JPEG में क्या अंतर हैं? (What are the differences between JPG and JPEG) 

दोनों JPG और JPEG एक ही चीज़ होते हैं. ये एक प्रकार के file format होते हैं digital images को store करने के लिए. JPG, को originally JPEG कहा जाता है जिसका full form है Joint Photographic Expert Group. JPEG image के file name को .jpg या .jpeg कहते हैं. वैसे इन दोनों में कोई ख़ास difference नहीं है लेकिन बस इनमें इस्तमाल हुआ characters में ही अंतर है.

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख JPEG kya hai? इसका उपयोग क्यों करना चाहिए की पूरी जानकारी  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

JPEG kya hai? इसका उपयोग क्यों करना चाहिए की पूरी जानकारी

Join our Facebook Group

   Join Whatsapp Group

Leave a Comment