LTE और VoLTE kya hai? और यह कार्य कैसे करता है? पूर्ण जानकारी

दोस्तों, आज हम बात करेंगे कि  VoLTE Meaning In Hindi या LTE और VoLTE kya hai है वॉयस ओवर लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन होता है। यह LTE की ही तरह 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। VoLTE में आप हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद ले सकते है। यदि आप अपने स्मार्टफोन में इस नेटवर्क का इस्तेमाल करते है तो कॉल आने की स्थिति में भी आपके फोन में इंटरनेट की स्पीड में कमी नहीं आती है। जबकि LTE Meaning In Hindi ‘लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन’ होता है तथा जिसे 4G भी कहाँ जाता है।

वर्तमान समय में हर कोई व्यक्ति 4G मोबाइल का उपयोग कर रहा है। स्मार्टफोन्स के आने के बाद कीपैड वाले मोबाइल लुप्त होते जा रहे है। अब हम स्मार्टफोन की सहायता से न सिर्फ वाइस कॉल बल्कि वीडियो कॉल का भी आनंद ले सकते है और हमारे चाहने वालो से जुड़ सकते है। इस तरह की कनेक्टिविटी के लिए दो प्रकार के नेटवर्क होते है जिन्हे VoLTE तथा LTE के नाम से जाना जाता है।

बहुत बार आपने देखा होगा कि, आपके स्मार्टफोन में नेटवर्क के निशान के साथ VoLTE तथा LTE भी लिखा हुआ आता है। तथा आपके मन में यह सवाल भी आया होगा कि VoLTE Or LTE Kya Hai इसलिए आज हम आपको हमारी इस पोस्ट से VoLTE क्या है तथा LTE क्या है? के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ ही बताएँगे कि, LTE व VoLTE Call Meaning In Hindi क्या है? और VoLTE Or LTE Me Kya Antar Hai पूरी जानकारी विस्तार में।  

LTE और VoLTE kya hai? और यह कार्य कैसे करता है? पूर्ण जानकारी
TEJWIKI.IN 

VoLTE क्या है? (What is VoLTE in Hindi) 

LTE और VoLTE क्या है और इन दोनों में क्या अंतर है के बारे में बताने से पहले में आप लोगों को LTE और VoLTE के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताना चाहता हूँ. एक example के तोर पे हम Jio को ले सकते हैं. जब Jio पहली बार लांच हुआ तब वो LTE enabled मोबाइल सेट ही प्रदान कर रहा था, LTE सेट में Internet चाहिए दुसरे मोबाइल को कनेक्ट या कॉल करने के लिए , जहाँ VoLTE enabled मोबाइल सेट में बिना Internet के भी कॉल किया जा सकता है.

मैं आपको थोडा ज्यादा आसानी से बताऊँ तो VoLTE में हम voice calls करने के लिए हम 4G LTE network का इस्तमाल करते हैं न की 2G or 3G network का. ज्यादातर लोगों में यह ग़लतफ़मी है की 4G का इस्तमाल केवल downloading, web browsing और विडियो streaming के लिए ही होता है तो मैं आपको बता दूँ की इसका इस्तमाल हम अपने voice quality को improve करने में भी कर सकते हैं.

VoLTE की विशेषता 

  • वॉयस और डाटा कॉल एक साथ:  VoLTE का एक बहुत ही अच्छा फीचर है के यह कॉल के साथ-साथ डाटा का इस्तेमाल करने की क्षमता रखता है। इससे हमें किसी के अर्जेंट मैसेज का रिप्लाई करने में कोई प्रॉब्लम नहीं आती।
  • बेहतर क्वालिटी वॉइस कॉल:  VoLTE में वॉइस क्वालिटी बढ़ती है और आपको अच्छे से सुनाई देता है। साथ-साथ आपको डाटा   इस्तेमाल करने में भी कोई परेशानी नहीं आती।
  • कुछ ही फोन में  पाया जाता है:  VoLTE कुछ ही फोन में पाया जाता है। जैसे आईफोन सैमसंग गैलेक्सी फोन रिलायंस फोन। उम्मीद रखते हैं कि आप LTE और VoLTE दोनों ही चीजों को जान गए हैं। समझ गए हो कि इन दोनों में फर्क क्या होता है और दोनों किस कार्य में काम आते हैं? आइए जानते हैं कि इन दोनों मै डिफरेंस क्या होता है?
  • कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं:  VoLTE में अच्छी स्पीड के लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगता जो इंटरनेट आपके पास मौजूद है उसी में आपकी वॉइस कॉल और वीडियो कॉल की क्वालिटी बढ़ जाएगी।

LTE क्या है? (What is LTE in Hindi) 

कई बार लोगों में LTE और VoLTE को लेकर कई बहस हुई, कोन इसमें ज्यादा बेहतर है तो इसलिए मैंने आज LTE क्या है इसकी पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

LTE यह एक मोबाइल technology standard है. इसका full form – Long Term Evolution. आप को हमेशा से ये लग रहा होगा की आकिर क्यूँ LTE की बात हमेशा क्यूँ आती है जब भी हम 4G के बारे में कुछ कहें तो, ऐसा इसलिए क्योंकि 4G (Forth Generation) यह नाम LTE Technology को दरसाने के लिए दिया गया है. दोनों 4G और LTE सामान ही हैं. यहाँ एक जरूरी बात यह है की LTE सेट में Internet चाहिए दुसरे मोबाइल को कनेक्ट या कॉल करने के लिए.

Theoretically देखा जाये तो LTE की डाउनलोड क्षमता है 100 MBits per second और अपलोड क्षमता है 50 MBits per second.

LTE ने CDMA और GSM Standard में Technological क्रांति लायी है, जिसे हम कुछ सालों पहले इस्तमाल करते थे. आजकल LTE नेटवर्क को हर जगह इस्तमाल किया जा रहा है, Internet Service Provider धीरे धीरे उनके नेटवर्क तो 3G से 4G में Upgrade कर रहे हैं. ये अपना आस्तित्व धीरे धीरे विस्तार कर रहा है.

LTE की विशेषता 

  • डाउनलोड रेट:  LTE  के डाउनलोड रेट्स डाउलिकं में 1gbps है और अपलिंक में  50mbps
  • ये एक ब्रॉडबैंड के तरह  है: LTE एक ब्रॉडबैंड की तरह है। जो हाई स्पीड का आनंद देता है। आपको इसे इस्तेमाल करके एक ब्रॉडबैंड का ही आनंद मिलता है!
  • वायरलेस इंटरनेट:  LTE एक वायरलेस इंटरनेट है जो आपको 4G नेटवर्क का आनंद देता है। इसकी स्पीड एक वायरलेस ब्रॉडबैंड के तरह होती है। और आपको डाउनलोड या अपलोड करने में कोई परेशानी नहीं होती।
  • 4G टेक्नोलॉजी एंड नेटवर्क:LTE एक 4G  टेक्नोलॉजी  और नेटवर्क है जिससे हमें कभी इंटरनेट स्पीड में कमी नहीं होगी।  जैसे कि ऊपर बताया इसके स्पीड। 1gp डाउन लिंक में। और 50mbps अपलिंक में
  • दुनिया भर में एलटीई स्पीड: पूरी दुनिया में इसकी एवरेज स्पीड 17.4 mbps और 50mbps है।

क्या आपके Smartphone में VoLTE है? 

सबसे पहले अपना फ़ोन Switch On करें, फिर internet को चालू करें इसके बाद यदि VoLTE का चिन्ह आता है सिग्नल strength के पास तो इसका मतलब है की आपका मोबाइल VoLTE enabled है. नहीं तो ये दुसरे alphabets जैसे G, E or 2G, 3G, 4G प्रदर्शित करेंगे.

VoLTE से मिलने वाले लाभ क्या है?(What are the benefits of VoLTE)

1. बेहतरीन call quality – सबसे बड़ी उपलब्धि की बात यदि हम सोचें VoLTE की तो वह होगी इसकी बेहतरीन call quality. देखा जाये तो 2G और 3G के मुकाबले 4G में ज्यादा data ट्रान्सफर हो सकता है. एक प्रयोग से यह पता चला है की VoLTE में voice की quality तीन गुना 3G के मुकाबले और छे गुना 2G के मुकाबले यह बेहतर है, जिससे की tone की quality में खासा फरक दिख सकता है.

2. बेहतर कवरेज और कनेक्टिविटी – VoLTE में calls ज्यादा जल्दी और बेहतर कनेक्ट होता ही 2G और 3G के मुकाबले. जहाँ पर 4G coverage नहीं भी है वहां भी ये 2G और 3G का कवरेज इस्तमाल कर अपना नेटवर्क चालू रख सकता है. और तो और इसकी frequency बड़े buildings के दीवारों को भी भेद सकती है जहाँ की 2G और 3G के सिग्नल नहीं पहुँच सकते.

3. बेहतर बैटरी लाइफ – जिस किसी ने भी यदि 4G का इस्तमाल किया है उसे यह जरूर मालूम चला होगा की VoLTE के इस्तमाल से उनके फ़ोन का बैटरी लाइफ जरूर बढ़ा होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी आप एक call करते या receive करते है तब आपके फ़ोन को दुसरे नेटवर्क में स्विच करना पड़ता होगा जैसे की 4G to 2G or 3G, जैसे की 4G कॉल्स में लगातार switching नहीं होती दुसरे नेटवर्क में, यहाँ कॉल ख़तम होने के बाद ये अपने नार्मल नेटवर्क में आ जाता है. लगातार switching और बार बार दुसरे नेटवर्क की तलाश न होने के कारन यहाँ user को ज्यादा बैटरी लाइफ मिल जाती है .

4. Video Calling – VoLTE के इस्तमाल से आप बेहतरीन विडियो call कर सकते हैं. जैसे की हम जानते हैं की पहले भी हम दुसरे सॉफ्टवेर (software) जैसे Skype का इस्तमाल कर के Video Call कर पा रहे थे. पर इसके इस्तमाल से हमें किसी दुसरे 3rd Party Software की आवश्यता नहीं है.

क्या LTE की कुछ सीमाएं है ?(Does LTE have any limitations?) 

जब LTE पहली बार आई तो ये क्या है और कैसे बेहतर काम करता है, इन्ही चीज़ों को लेकर लोगों में बड़ी उत्कंठा उत्पन्न हुई. क्या ये सही तरह से काम कर सकता है और न जाने कई सवाल उठ खड़े हुए. LTE और VoLTE kya hai देखा जाये तो हर चीज़ में कमियां ढूंडा जा सकता है इसी कमियां के कारण ही तो चीज़ों को बेहतर किया जा सकता है. उसी तरह LTE में भी कुछ कमियां है जिसे मैंने निचे प्रदर्शित किया है-

LTE तभी काम कर सकता है जब जो कॉल करता है (dialler) उसके पास internet होना अनिवार्य है और जो कॉल रिसीव करता है (receiver) के पास LTE enabled मोबाइल हो तो अच्छा है पास ऐसे कोई आवश्यकता नहीं है .शुरुवात में ऐसा हो सकता है की जिस तरह आपका नेटवर्क को सेट किया गया है उसके आधार पर पहले नेटवर्क इंटरऑपरेबिलिटी नहीं हो सकता है,  

इसलिए यह संभव है कि शुरू में आप केवल उसी नेटवर्क पर लोगों को कॉल करने के लिए वीओएलटीई का इस्तेमाल कर सकेंगे जिस नेटवर्क में आप अभी मेह्जूद हो. जैसे की हम जानते हैं LTE को ऑपरेट करने के लिए 4G Coverage की जरुरत होती है, और इसके बिना ये काम नहीं कर सकती. और हम जानते हैं की 4G Coverage हर जगह में मेह्जूद नहीं है, जिसके कारण कॉल बार बार काटने की समस्या दिखाई दे सकती है.

आखिर में मूल्य निर्धारण की समस्या, ऐसा इसलिए क्योंकि LTE को ऑपरेट करने के लिए 4G enabled मोबाइल internet के साथ चाहिए और जिसके मूल्य बाज़ार में आज के समय में कुछ ज्यादा भी हो सकता है. पर एक बात यहाँ समझने की जरूरत है की ये सारी दिक्कत ज्यादा दिन की नहीं है जैसे जैसे 4G Coverage बढ़ेगी, 

वैसे वैसे जयादा से ज्यादा मोबाइल VoLTE को support करना स्टार्ट कर देंगी. जिससे इनकी मूल्य निर्धारण की समस्या भी सही हो जाएगी और बेहतर Network Technology का भी इस्तमाल बढ़ जायेगा जिससे लोगों को आसानी होगे LTE enabled phone use करने में.इसी सीमाएं को हटाने के लिए ही Network Manufacturers ने LTE को अपग्रेड कर के VoLTE बनाया है जिससे के बिना किसी Internet Connection ही कॉल किया जा सकता है.

Network विकास का इतिहास (Network development history) 

अगर किसी भी नयी टेक्नोलॉजी के काम करने के तरीके को समझना है तो सबसे पहले हमें यह समझना होगा कि यह सबसे पहले किस तरह कम करती थी. दअरसल मोबाइल टेलिकम्यूनिकेशंस टेक्नॉलजी की जेनरेशंस को G के हिसाब से नाम दिए गए हैं।

सबसे पहले मोबाइल रेडियो टेलिफोन सिस्टम इस्तेमाल होते थे। वो केवल वायरलेस में ही डाटा भेज सकता था.

1. 1G – पहली वायरलेस टेलिफोन टेक्नॉलजी को 1G का नाम दिया गया था . सबसे पहले ऐनलॉग मोबाइल्स में इस टेक्नोलॉजी का इस्तमाल हुआ था. इस टेक्नोलॉजी का इस्तमाल 70 के दशक के आखिर से लेकर 1991 तक यही टेक्नॉलजी इस्तेमाल हुई। यह टेक्नॉलजी ऐनलॉग नेटवर्क को इस्तेमाल करती थी।

2. 2G – इसके बाद 1991 में GSM लॉन्च हुआ, जिसे सेकंड जेनरेशन का नाम दिया गया था. 2G में ऐनलॉग के बजाय डिजिटल नेटवर्क का इस्तेमाल होने लगा। 2G से मोबाइल पर डेटा सर्विसेज, SMS और MMS भेजे जाने लगे थे.

3. 3G – 2G के बाद मोबाइल टेलिकम्यूनिकेशंस की तीसरी जेनरेशन को लाया गया , जिसे 3G का नाम दिया गया। इसमें W-CDMA, TD-SCDMA, HSPA+ और CDMA2000 स्टैंडर्ड्स शामिल थे। पहला 3G नेटवर्क 1998 में पेश किया गया था।

4. 4G – इसके बाद सन 2008 में 4G पूरी दुनिया में पेश हुआ। 4G में मोबाइल वेब ऐक्सेस, आईपी टेलिफनी, गेमिंग सर्विसेज, एचडी मोबाइल टीवी, विडियो कॉन्फ्रेंसिंग और 3D टीवी सपॉर्ट होना चाहिए। इसके लिए दो स्टैंडर्ड इस्तेमाल होते हैं- मोबाइल WiMAX और LTE

मुझे पता है आप लोगों को 2G, 3G और 4G Network Technology के बारे में पता होगा. फिर भी आपके जानकारी के लिए मैं आप को बता दूँ की 2G Network को केवल Voice Call करने के लिए ही बनाया गया था. बाद में Packet Switching को 2G Network में adopt किया गया, जिससे GPRS (General Packet Radio Service) की मदद से मोबाइल Internet की रचना हुई. LTE और VoLTE kya hai हमें कई बार G चिन्ह दिखा होगा इसका मतलब है की यह 2G Network में है. बाद में EDGE (Enhanced Data for GSM Evolution) ने GPRS का स्थान ले लिया. देखा जाये तो EDGE की डाटा रेट है upto 1Mbits/sec. ये technology 2G और 3G के बिच मेह्जूद होने के कारन इसे 2.5G भी कहा जाता है.

सर्किट-स्विच्ड नेटवर्क (Circuit-Switched Network) क्या है? 

Circuit Switching Network उस नेटवर्क को कहा जाता है जिसमे जब दो लोग फ़ोन में बात कर रहे होते हैं (Voice कॉल) तब उन्हें एक लाइन जिसे की एक विशेस मात्रा की Bandwidth प्रदान की जाती है दिया जाता है, जिससे की उनकी voice कॉल सही तरह से चले और ये तब तक रहती है जब तक कॉल खत्म न हो जाती है.

पैकेट-स्विच्ड नेटवर्क (Packet-Switched Network) क्या है? 

Packet Switching Network उस नेटवर्क को कहा जाता है जिसमे जब दो लोग फ़ोन में बात कर रहे हैं (Voice कॉल) तब उनके voice message को टुकड़ों में बाँट दिया जाता है LTE और VoLTE kya और तब तक भेजा जाता है जब तक उनकी कॉल समाप्त न हो जाती, इसमें Circuit Switching Network के जैसे एक विशेस मात्रा की Bandwidth प्रदान नहीं की जाती है.

देखा जाये तो 2G और 3G दोनों Circuit Switching Network और Packet Switching Network का हाइब्रिड version है, लेकिन 4G LTE केवल Packet Switching Network है.

LTE और VoLTE का अंतर हिंदी में(LTE And VoLTE Difference In Hindi) 

अगर आप जानना चाहते है कि LTE Aur VoLTE Me Kya Antar Hai तो आप नीचे प्रदर्शित बिंदुओं की सहायता ले सकते है। इन बिंदुओं की मदद से आपको LTE Or VoLTE Difference पता करने में मदद मिलेगी:

Voice Quality (आवाज की गुणवत्ता)

लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन (LTE) वॉयस क्वालिटी को प्रभावित किए बिना एक ही समय में वॉयस और डाटा दोनों सेवाओं का समर्थन कर सकता है। एक साथ दोनों सेवा प्रदान करने के कारण यह VoLTE नेटवर्क की तुलना में आवाज़ की गुणवत्ता को कम कुशल बनाता है। दूसरी तरफ VoLTE तेज वॉयस कॉल सेट-अप को सक्षम करता है। LTE और VoLTE kya hai यदि उपयोगकर्ता VoLTE नेटवर्क पर है, तो दोनों उपयोगकर्ता बिना किसी बाधा के कॉलिंग का अनुभव करते है।

Data Connection (डेटा कनेक्शन)

LTE में, नेटवर्क वॉयस कॉल करते समय डाटा कनेक्शन को बंद कर देता है, जबकि VoLTE में वॉयस कॉल करते समय डाटा कनेक्शन बंद नहीं होता है। LTE को 4G बैंडविड्थ पर डाटा दरों में वृद्धि के लिए टारगेट किया जाता है, जबकि VoLTE को एक दूसरे को प्रभावित किए बिना वॉयस कॉलिंग और इंटरनेट डाटा दोनों की ओर टारगेट किया जाता है।

Internet Dependability (इंटरनेट निर्भरता)

LTE में मुफ्त कॉल करने के लिए हर समय इंटरनेट डाटा चालू होना चाहिए और इसे बंद नहीं किया जा सकता है। दूसरी ओर, VoLTE में मुफ्त कॉल करने के लिए इंटरनेट डाटा चालू नहीं रखना होगा क्योंकि इसमें बिना इंटरनेट के ही कॉल किया जा सकता है।

Call Set-Up Time (सेट-अप टाइम पर कॉल करें)

LTE में 3G नेटवर्क पर कॉल कनेक्ट करने में लगभग 7 सेकंड लगते है, जबकि यदि दोनों उपयोगकर्ता VoLTE के माध्यम से 3G नेटवर्क पर कनेक्ट होते है तो कनेक्ट होने में बहुत कम समय लगता है।

External Software (बाहरी सॉफ्टवेयर)

LTE नेटवर्क पर वीडियो कॉल करने के लिए बाहरी सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है जैसे- Skype, WhatsApp, Facebook, आदि। परन्तु VoLTE नेटवर्क पर वीडियो कॉल करने के लिए किसी भी बाहरी सॉफ्टवेयर की आवश्यकता नहीं होती है। इसमें आप सीधे फोन नंबर पर वीडियो कॉल कर सकते है। 

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख LTE और VoLTE kya hai? और यह कार्य कैसे करता है? पूर्ण जानकारी  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

LTE और VoLTE kya hai? और यह कार्य कैसे करता है? पूर्ण जानकारी

Join our Facebook Group

   Join Whatsapp Group

Leave a Comment