खेती से कैसे पैसे कमाए? खेती से पैसे कमाने 05 सरल तरीके

दोस्तों खेती से कैसे पैसे कमाए? खेती से पैसे कमाने 05 सरल तरीके :-आप सभी यह बात बखूबी जानते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है क्योंकि यहां की जलवायु और मिट्टी सभी प्रकार की फसलों को यह बहुत ही उपजाऊ है। भारत में रहने वाले अधिकतर लोग खेती पर ही निर्भर करते हैं लेकिन खेती करने के बाद भी वह उतना पैसा नहीं कमाता बातें है, इसका प्रमुख कारण यह है कि आज भी भारत देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग केवल गेहूं और चावल की खेती करते हैं।

जिसकी वजह से वह अधिक कमाई करने से वंचित रह जाते है। और वह उतना पैसा नही कमा पाते है। जितना कि उनकी सभी दैनिक जरूरतों को पूरा कर सके। ऐसे में अगर आप खेती से संबंधित किसी प्रकार का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप खेती करके काफी पैसे कमा सकते है. लेकिन क्या आप खेती से पैसे कैसे कमाए? या फिर खेती से पैसे कमाने के तरीके क्या है? के बारे में बहुत ही कम लोग जानते है।

इसलिए आज हम आप सभी के साथ अपने इस आर्टिकल के माध्यम से How to make money from farming? के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप भी कम लागत में खेती करके अधिक मुनाफा कमा सके। यदि आप भी खेती से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानना चाहते है तो हमारी इस पोस्ट को आपको पूरा लास्ट तक पड़ना होगा।

 

खेती से कैसे पैसे कमाए? खेती से पैसे कमाने 05 सरल तरीके
TEJWIKI.IN

 

खेती से कैसे पैसे कमाए? खेती से पैसे कमाने 05 सरल तरीके

 

ऐसे में यदि आप टेक्निकल तरीके से खेती यानि बेमौसम सब्जी की खेती करते हैं तो, खेती से अच्छे पैसे कमा सकते हैं. तो आइए, जानते हैं गाँव में रहकर Kheti Me Paise Kaise Kamaye और नई तकनीक के साथ खेती से पैसे कमाने के तरीके कौन-कौन से हैं.

खेती से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक नहीं बल्कि अनेक तरीके होते हैं जिसे यदि आप अपनी मेहनत और लगन से करते हैं तो कुछ ही महीनों में 30 से 35 हजार लगाकर 2 से 5 लाख की कमाई कर सकते हैं. खेती से ज्यादा पैसा कमाने के लिए हमने आपको 5+ तरीकों के बारे में बताया है जिसे आप करते हैं तो बहुत जल्द खेती से अमीर बन सकते हैं.

 

1.फूलों की खेती करें (grow flowers)

 

फूलों की खेती करके भी किसान खेती से अच्छी कमाई कर सकते हैं. आजकल तमाम तरह के फूल डेकोरेशन के लिए उपयोग किये जा रहे हैं. और पुरे वर्ष त्यौहार, शादी-विवाह, पूजा-पाठ आदि कार्य होते रहते हैं. ऐसे में फूलों की डिमांड हमेशा बाजार में बनी रहती है. लेकिन अब तो गाँव में भी किसान फूलों की खेती जोरदार करने लगे हैं. गेंदा, गुलाब, बेला, गुड़हल, तेंगरी इत्यादि फूल माला बनाकर तथा फुटकर किलो के भाव से भी काफी महंगे दामों पर बिकते हैं.

फूलों को मंडियों में बेचने के अलावा अपने क्षेत्र में किसी धार्मिक स्थानों पर फूलों की दुकान खोलकर फूल बेचे जा सकते हैं. क्योंकि वहाँ लोग पूजा-पाठ करने के लिए फूल और माला खरीदते हैं. कभी-कभी इन स्थानों पर नवरात्रि, दीपावली, गुर्गा पूजा, शिवरात्रि ऐसे त्योहारों पर फूलों की खपत बहोत होती है. ऐसे में यहाँ फूल बेचके काफी ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं.

 

 

2.सब्जियों की खेती (cultivation of vegetables)

 

यदि आप सब्जियों की खेती करके कमाई करना चाहते हैं तो आपको अगेती खेती करनी चाहिए. क्योंकि सब्जी कोई भी हो परन्तु जो सब्जी समय से पहले मार्किट में आती है उसकी कीमत आसमान छू रही होती है. जैसे उदाहरण के तौर पर मान लीजिये हरी मटर की सब्जी के बारे में.

तो दोस्तों यह एक सीजनल सब्जी है यह पुरे वर्ष नहीं उगाई जा सकती है क्योंकि मटर की खेती के लिए ठंडे मौसम की आवश्यकता होती है. इसलिए किसान इसकी खेती सर्दियों के मौसम में करते हैं. और शुरुआत में जो किसान इसकी अगेती खेती करते हैं. वो इससे अच्छी कमाई कर लेते हैं. शुरुआत में इसकी कीमत 40 रूपये से लेकर 70 रूपये प्रति किलो बिकती है. और यहीं मटर जब समय से बोई जाती है तो इसके रेट 16 रूपये से लेकर ज्यादा से ज्यादा 25 रूपये प्रति किलो बिकते हैं.

 

3.सब्जियों की नर्सरी उत्पादन (nursery production of vegetables)

 

अगर आपके क्षेत्र में अधिक किसान हैं और पुरे वर्ष खेती करते हैं तो आप केवल सब्जियों के नर्सरी खेती करके सब्जिओं और फूलों की खेती से अधिक कमाई कर सकते हैं. क्योंकि बहुत से ऐसे सब्जिया खेतों में लगाई जाती हैं जिसे खेत में लगाने से पहले उसकी नर्सरी तैयार की जाती है. उसके बाद उसके पौधे की मुख्य खेत में रोपाई की जाती है.

ऐसे में बहुत से किसान नर्सरी नही डालते बल्कि बाजार से पौधे खरीदकर खेतों में लगाना पसंद करते हैं. इसके अलावा बहुत से किसान नर्सरी तो डालते हैं लेकिन बीजों का जमाव ठीक से नहीं होता है और वे नर्सरी खरीदकर खेतो में रोपाई करते हैं. और कुछ किसानो की नर्सरी तैयार तो होती है परन्तु रोपाई से पहले ही उसमे रोग लग जाते हैं. और फिर से नर्सरी डालने में किसान को एक महीने की देरी हो जाती है.

 

नर्सरी कहाँ बेचें (where to sell nursery)

 

दोस्तों अगर आप गाँव में नर्सरी का उत्पादन करते हैं तो उसको कहाँ बेचे यह एक समस्या सामने आती है. लेकिन इसके लिए चिंता करने की कोई बात नहीं है. सब्जियों की नर्सरी को आप अपने जिले के सब्जी मंडी के मुख्य द्वार के पास ठेले पर बेच सकते हैं.

यदि आप ऐसे स्थानों पर नर्सरी बेचते हैं तो आपको ग्राहक ढूढ़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि मंडियों में ज्यादातर किसान ही होते हैं. और जिन किसान भाइयों को किसी भी सब्जी का पौधा की जरूरत पड़ेगी तो वे आपसे संपर्क करेंगे. जिन्हें आप समय से तैयार नर्सरी को बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

 

4.फलों की खेती (fruit farming)

 

बहुत से किसान केवल फलों की खेती करके लाखों रूपये कमाते हैं. परन्तु सब्जियों की खेती कहीं भी की जा सकती है लेकिन फलों की खेती के लिए एक निश्चित तापमान की आवश्यकता पड़ती है इसलिए इसकी खेती सब जगह नहीं की जाती है. परंत कुछ फल ऐसे हैं जिनकी खेती किसी भी राज्य के किसान कर सकते हैं. जैसे- अमरुद, केला, बेर, आम इत्यादि.

 

5.एलोवेरा की खेती (cultivation of aloe vera)

 

यह एक तरह का औषधीय पौधा होता है. आजकल एलोवेरा का उपयोग सौन्दर्य को बढ़ाने के लिए बालों और चहरे पर लगाने में अधिक होता है. तथा इसके अलावा इस पौधे का इस्तेमाल बहुत से कार्यों के लिए किया जाता है. अगर आप एलोवेरा की खेती करते हैं तो इसे बेचने के लिए किसान को कहीं इधर-उधर भटकने की जरुरत नहीं होती है. बल्कि एलोवेरा की कंपनी किसान से संपर्क करके इसकी खरीदारी करती है.

 

खेती से करोड़पति कैसे बने (how to become a millionaire from farming)

 

गाँव में खेती से ज्यादा पैसा कमाई करने के लिए किसान भाइयों को सबसे महंगी बिकने वाली फसल जैसे- तुलसी, कपास, मशरूम, चन्दन, हल्दी, धनियाँ इत्यादि फसलों की खेती करनी चाहिए. ये सब ऐसी फसलें हैं जो मंडियों तथा मार्किट में काफी ऊँचे दाम पर बिकते हैं. बाकि फसलों की तरह इनके दाम बहुत कम गिरते हैं. अगर किसान खेती से कमाई के लिए इस तरह की महंगी सब्जी की खेती करते हैं तो कम भूमि में भी खेती से लाखों रूपये की कमाई कर सकते हैं.

 

 

खेती से पैसे कमाने के अन्य तरीके! (Other ways to earn money from farming)

 

13.) ड्रैगन फ्रूट की खेती का बिजनेस

14.) सेम की खेती

15.) कपास की खेती

16.) मधुमक्खी पालन

17.) सोयाबीन की खेती

18.) चाय की खेती करके पैसे कमाएं

19. प्याज की खेती

20. आलू की खेती

21. मटर चने की खेती

22.) मिर्च की खेती

फसलों के बहुत सारे मिश्रण हैं जो एक साथ उगाने के लिए अच्छे हैं जिससे आपको एक जगह पानी का उपयोग करके अधिक उपज उत्पन्न करने में मदद मिलती है! तो इस तरह से आप कई प्रकार की खेती करके अपनी अर्निंग कर सकते हैं!

आज के समय में भारत में कई राज्य के किसानों को उनकी फसल का उचित दाम नहीं मिल पाता है!

इसके कई कारण है जैस मंडी में फसल बेचने में देरी होना, MSP (Minimum Support Price) का फिक्स ना होना इत्यादि! इसके बावजूद आज भी भारत में खेती अधिक स्तर पर की जा रही!

 

FAQ;-खेती से कैसे पैसे कमाए? से सम्बंधित सवाल जवाब :-

 

खेती में अधिक मुनाफा कैसे कमाएं?

खेती में अधिक मुनाफा कमाने के लिए आपको उन्नत किस्म के बीजों और जैविक खाद का इस्तेमाल करना होगा! आज भी गांवों में पारम्परिक तरीकों से खेती होती है इसलिए उन्हें अधिक मुनाफा कमाने का मौका मिलता है! आप ऐसी चीज की खेती कीजिये जिससे अधिक मुनाफा कमाया जा सके जैसे एलोवेरा की खेती, लीची की खेती, मिर्च की खेती इत्यादि!

 

सबसे महंगी बिकने वाली फसल कौन सी है? 

खेती में अधिक मुनाफा कमाने के लिए आपको उन्नत किस्म के बीजों और जैविक खाद का इस्तेमाल करना होगा! आज भी गांवों में पारम्परिक तरीकों से खेती होती है इसलिए उन्हें अधिक मुनाफा कमाने का मौका मिलता है! आप ऐसी चीज की खेती कीजिये जिससे अधिक मुनाफा कमाया जा सके जैसे एलोवेरा की खेती, लीची की खेती, मिर्च की खेती इत्यादि!

 

सबसे जल्दी तैयार होने वाली फसल कौन सी है?

सबसे काम समय में तैयार होने वाली फसल जायद की फसल होती है! जायद की फसल में कद्दू, लौकी, खीरा, तरबूज इत्यादि सब्जियां शामिल हैं!

 

बेमौसम सब्जी कैसे उगाएं?

यह बहुत ही अच्छा सवाल हैं! बाहर के वातावरण में तो बेमौसमी सब्जियां उगायीं नहीं जा सकती है! ऐसे में पॉली हॉउस का यूज किया जाता है! पॉली हाउस के अंदर आप बेमौसम सब्जियां ऊगा सकते हैं!

 

भारत में सबसे ज्यादा किसान किस राज्य में है?
उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब राज्य में.

 

खेती से ज्यादा मुनाफा कैसे कमाए?
खेती से अधिक मुनाफा कमाने के लिए अगेती खेती या बेमौसम सब्जी की खेती करें.

 

सब्जी बेचकर महीने में कितना कमा सकते हैं
सब्जी बेचकर महीने में 30 हजार से लेकर लाखों रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं. खेती से कमाई सब्जियों के रेट और आमदनी पर निर्भर रहती है.

 

कौन सी सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली फसल है?
एलोवेरा, फूल, तुलसी, मशरूम, काबुली चना, सोयाबीन इत्यादि.

क्या हम कृषि से पैसा कमा सकते हैं?
बिल्कुल अगर आप मेहनत के साथ खेती करते हैं तो कृषि से पैसा कमा सकते हैं.

 

इन्हे भी जरूर पढ़े 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख खेती से कैसे पैसे कमाए? खेती से पैसे कमाने 05 सरल तरीके जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment