किसी का WhatsApp Status कैसे देखे, बिना Seen किये

दोस्तों किसी का WhatsApp Status कैसे देखे :-बहुत से यूजर जानना चाहते है बिना Seen किये किसी का WhatsApp Status कैसे देखे जब भी आप अपने WhatsApp में अपना कोई Status अपडेट करते है तो आपके कांटेक्ट में उसकी जानकारी चली जाती है। इससे वह दुसरे व्यक्ति देख सकते है की आपने कौनसा स्टेटस अपलोड किया है। इसी तरह जब आपके कांटेक्ट नंबर कोई स्टेटस डालते है तो आपको भी पता चल जाता है आपके फ्रेंड या परिजन ने कौनसा स्टेटस अपलोड किया है। लेकिन ऐसे बहुत से मोबाइल फोन यूजर होते है जो चाहते है कि वह किसी का Status Seen कर ले। लेकिन सामने वाले दूसरे व्यक्ति को पता नहीं चले की आपने स्टेटस देख लिया है आपको बता दे कि यह आप सेटिंग से कर सकते हैं।

 

किसी का WhatsApp Status कैसे देखे, बिना Seen किये
TEJWIKI.IN

 

किसी का WhatsApp Status कैसे देखे, बिना Seen किये (How to see someone’s WhatsApp status without being seen)

 

WhatsApp में आये दिन नए नए फीचर जोड़े जा रहे हैं इसमें कई ऐसे फीचर लाये गए हैं जो लोगो के लिए काफी यूजफुल साबित हो रहे हैं। जैसे आप अपने दोस्त और परिजनों को मैसेज के साथ फोटो सेंड कर सकते हैं इसके आलावा voice और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। हालही में Status का फीचर लाया गया है जिससे लोग अपने विचार और पसंद को अपने दोस्तों तक पहुंचा सकते है।

Status से जुड़ी आज की यह जानकारी आपके बहुत काम आ सकती है क्योंकि इस जानकारी के माध्यम से आप अपने WhatsApp में ऐसी सेटिंग कर सकते हैं। जिससे आप किसी का भी स्टेटस देख सकते है लेकिन सामने वाले व्यक्ति को पता नहीं चलेगा की आपने स्टेटस देख लिया है।

 

 

कई बार ऐसा भी होता है कि दोस्त कोई ऐसा Status डाल देते है अगर हम उसे देखने के बाद कोई कमेंट या रिप्लाई न करे तो वह बुरा मान जाते हैं। ऐसे में यह सेटिंग आपके काम आ सकती है इसके अलावा अगर आप किसी फ्रेंड को इग्नोर करना चाहते है तो तब भी यह ट्रिक आपके काम आ सकती है। क्योंकि इससे यही लगेगा कि आप उसके WhatsApp Status नहीं देख रहे हैं और उसे इग्नोर कर रहे हैं।

जैसा कि हम सभी जानते है जब हम अपने दोस्त का स्टेटस ओपन करके देख लेते है तो सामने वाले को तुरंत पता चल जाता है कि आपने स्टेटस विजिट कर लिया है। ऐसे में अगर आपको भी कुछ ऐसी सेटिंग की जरुरत पड़ती है जो Status को Seen न बताये। तो आपको इसके बारे में जरुर जानना चाहिए यह आपके काम आ सकती है इसके लिए आपको नीचे दिए स्टेप फॉलो करना है।

1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में WhatsApp को ओपन करे।

2. अब स्क्रीन में सबसे ऊपर राईट साइड में दिखाई दे रहे थ्री डॉट पर क्लिक करे।

3. यहाँ आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे आपको सबसे नीचे Setting में जाना है।

4. सेटिंग में जाने के बाद Account पर क्लिक करे।

5. इसके बाद सबसे ऊपर Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

6. अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको Read Receipts का ऑप्शन मिलेगा इस बॉक्स में से Right Mark को हटा देना है।

 

इस सेटिंग के बाद जब भी आप किसी का स्टेटस देखेंगे तो सामने वाले यूजर को पता नहीं चलेगा कि आपने उसका स्टेटस देख लिया है।

 

Whatsapp स्टेटस कैसे देखे बिना सीन  किये (तरीका-1)

 

  • अपना व्हाट्सप्प ओपन कीजिये और ऊपर मेनू (तीन लाइन) ऑप्शन पर टैप कीजिये।
  • इसके बाद Settings ऑप्शन में जाइये।
  • यहाँ Account ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये।
  • फिर Privacy में जाइये।
  • यहाँ आपको Read Receipt ऑप्शन को डिसएबल करना है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

 

Read Receipt ऑप्शन disable करने के बाद आप किसी का भी व्हाट्सप्प स्टेटस ओपन करके देख सकते है। उसे आपका seen status दिखाई नहीं देगा।

नोट » अगर आप Read Receipt डिसएबल करके seen status hide करते है तो आप भी अपने स्टेटस का seen data नहीं देख पाएंगे। यानि आपका स्टेटस किसने किसने देखा वो पता नहीं लगेगा।

व्हाट्सप्प किसी से पक्षपात नहीं करता। अगर आप किसी को अपना seen status नहीं दिखाओगे तो आप भी किसी का seen data नहीं देख पाओगे। इसे कहते है बराबरी का हक़।

 

फ्रेंड्स अगर आपको बिना seen किये व्हाट्सप्प स्टेटस देखने का पहला तरीका पसंद नहीं आया हो तो दूसरा तरीका भी है। अगर आपको बिना seen status show किये किसी का स्टेटस देखना हो और ये भी चाहते है कि स्वयं का स्टेटस डाटा भी show करे तो दूसरा तरीका आपके लिए ही है।

 

बिना सीन किये स्टेटस कैसे देखे (तरीका-2)

 

  • सबसे पहले यहाँ से अपने फ़ोन में Xposed module का WhatsApp Extensions डाउनलोड कर लीजिये।
  • फिर इसे activate करने अपने मोबाइल को रीस्टार्ट कर दीजिये।
  • अब WhatsApp Extensions को ओपन कीजिये और Turn of read receipt के ऑप्शन को इनेबल कर दीजिये। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है

 

 

WhatsApp read receipt क्या होता है और इसके लाभ क्या है ?

 

अगर आप सभी अपने whatsapp में इस settings को band कर देते है तो आपको इसके कुछ फायदे भी है जैसे की –

  • पहला फायदा – आप किसी का भी व्हाट्सएप स्टेटस देखेंगे तो उसे पता नहीं चलेगा की आपने किसी का WhasApp Status देख भी लिए है !
  • दूसरा फायदा – अगर आप किसी का भी व्हाट्सएप मैसेज देखेंगे तो उस बंदे को पता नहीं चलेगा कि आपने उसके मैसेज देख लिया है उसे Blue Tick भी नहीं लगेगा
  • तीसरा फायदा – अगर आप किसी group में जुड़े हुवे है और किसी के msg आप पढ़ लेंगे तो उसे भी पता नहीं चलेगा की आपने कब उनका msg पढ़ा।

 

WhatsApp read receipt off करने से क्या हानि है ?

 

अब read receipt off करने के बाद कुछ नुकसान भी है जैसे कि –

  • पहला नुकसान – अगर आप WhatsApp पर व्हाट्सएप स्टेटस लगाते हैं और उसे अगर कोई और देखता है तो आप को पता नहीं चलेगा कि किसी ने आपका व्हाट्सएप स्टेटस देख लिया है
  • दूसरा नुकसान – यह है दोस्तों की अगर आप Read Receipt को बंद कर देते हैं तो होगा क्या कि जब आप किसी को मैसेज करोगे तो अगर वो आपका msg पढ़ भी लेगा तो आपको पता चलेगा की उसने आपका मैसेज पढ़ भी लिया है मतलब की आपको whatsapp के उस मैसेज का blue tick दिखाई नहीं देगा

तो अब आप समझ चुके होंगे कि Read Receipt Setting को Off करने से क्या फायदे हैं और क्या नुकसान है !

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों किसी का WhatsApp Status कैसे देखे, बिना Seen किये जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment