Libre Office क्या होता है? लिब्रे और MS ऑफिस में अंतर?

दोस्तों Libre Office क्या होता है? लिब्रे और MS ऑफिस में अंतर?:- लिब्रे ऑफिस के बारे में जानना क्‍यों जरूर है और LibreOffice को CCC Course के Syllabus में भी शामिल किया गया है लिब्रे ऑफिस (Libre Office) में वह क्या खास बातें हैं जो इसको Microsoft Office से अलग बनाती हैं आखिर Libre Office को ही क्यों गवर्नमेंट ने CCC Exam के लिए चुना इस पोस्ट में हम जाने वाले हैं लिब्रे ऑफिस (LibreOffice) के बारे में Complete Information और उससे जुड़े हुए महत्वपूर्ण तथ्य – Kya Hai Libreoffice
अगर आप Government Job के लिए आवेदन कर रहे होंगे तो आपको एक Computer Course जरूर करना होगा “Course On Computer Concept” जिसे हिंदी में “कंप्यूटर अवधारणा पर कोर्स” कहते है CCC के syllabus में कुछ वर्षों से लिब्रे ऑफिस (LibreOffice) को जोड़ा गया है तो अगर आप CCC Exam एग्जाम देने जा रहे हैं तो आपको  Libre Office के संबंधित सारे महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर मालूम होने चाहिए
Libre Office क्या होता है? लिब्रे और MS ऑफिस में अंतर?
TEJWIKI.IN

 

Libre Office क्या होता है? (What is LibreOffice)

 

LibreOffice, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की ही तरह का एक ऑफिस Suite है, अगर आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के बारे में पता है तो आपने देखा होगा इसमें वर्ड, एक्सेल पॉवरपॉइंट और एक्सेस जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

ठीक इसी तरह लिब्रे ऑफिस राइटर में भी आपको सभी टूल्स मिल जायेंगे। जैसे – एम एस वर्ड की जगह राइटर डॉक्यूमेंट, एक्सेल की जगह पर कैल्क स्प्रेडशीट, पॉवरपॉइंट की जगह पर इम्प्रेस प्रजेंटेशन, एम एस एक्सेस की जगह पर बेस डेटाबेस जैसे फीचर्स मिल जायेंगे।

इसके अलावा मैथमैटिक के सूत्र लिखने के लिए Math Formula और ड्राइंग बनाने के लिए ड्रा ड्रॉइंग का भी फीचर मिल जायेगा।

क्या लिब्रे ऑफिस राइटर फ्री में उपलब्ध है? (Is Libreoffice Free)

 

लिब्रे ऑफिस बिलकुल फ्री है और यह विंडोज, लिनक्स, Mac OS सभी के लिए उपलब्ध है। यह एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है और इसे  डॉक्युमेण्ट फाउण्डेशन द्वारा बनाया गया है।

लिब्रे ऑफिस राइटर कैसे डाउनलोड करें? (Libreoffice Writer Download)

 

लिब्रे ऑफिस राइटर को libreoffice.org पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। इसे डाउनलोड करने के लिए आपको कोई अकाउंट नहीं बनाना पड़ेगा यानी आपको अपना ईमेल आईडी, नाम या मोबाइल नंबर भी देने की जरुरत नहीं है।
बस डायरेक्ट डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करना है और आप जो भी ऑपरेटिंग सिस्टम यूज़ करते हों जैसे विण्डोज, लिनक्स या Mac OS उसे चुनें और डाउनलोड कर लें।

कंप्यूटर में इंस्टॉल करने के लिए सिस्टम रिक़्वायरमेंट क्या है?

 

अगर आपके पास Windows 7 सर्विस पैक 1 है या Windows 8, Windows Server 2012, या फिर Windows 10 में से कोई भी विंडो है तो ये सॉफ्टवेयर आप आसानी से यूज़ कर सकते हैं।
प्रोसेसर की बात करें तो अगर आपके पास Pentium III भी है तो भी यह काम करेगा। इस सॉफ्टवेयर के लिए RAM कम से कम 256 MB की और हार्डडिस्क स्पेस कम से कम 1.5 GB की भी हो तो भी इसे आसानी से कंप्यूटर में इनस्टॉल किया जा सकता है।
तो ये थी बेसिक सी जानकारी लिब्रे ऑफिस के बारे में अगर आपको इससे जुड़ी और जानकारी चाहिए तो  कमेंट करके पूछ सकते हैं।

लिब्रे ऑफिस और एमएस ऑफिस में क्या अंतर है? 

 

लिब्रे ऑफिस और एम.एस ऑफिस के बीच अंतर जो है हमने नीचे दिया है इसको जरूर पढ़ें –

 

लिब्रे ऑफिस एम.एस ऑफिस
1 यह एक फ्री सॉफ्टवेयर है। मासिक या वार्षिक शुल्क देना पड़ता है। इसको फ्री भी चला सकते है।
2 लिब्रे ऑफिस में फाइल का साइज छोटा होता जिससे हम आसानी से डाउनलोड कर सकते है। इसमें साइज छोटे से धोड़ा बड़ा होता है। फिर भी डाउनलोड हो जाता है।
3 लिब्रे ऑफिस में अपडेट मिलते रहते है। इसमें अपडेट कम मिलते है।
4 इसके प्रयोग से सभी प्रकार के ऑपरेटिंग कर सकते है। ये विंडोज और एप्पल ऑपरेटिंग में सपोर्ट करता है।
5 Libre Office को रन कर सकते है। इसमें एप्लीकेशन को रन नहीं कर सकते।

 

लिब्रे ऑफिस के प्रकार क्या है :

 

लिब्रे ऑफिस कंपोनेंट्स :

यह एम.एस ऑफिस लिब्रे ऑफिस के घटक है।

  • LibreOffice राइटर ~ एमएस वर्ड
  • लिब्रे ऑफिस कैल्क ~ एमएस एक्सेल
  • लिब्रे ऑफिस इंप्रेस ~ एमएस पावरपॉइंट
  • LibreOffice बेस ~ एमएस एक्सेस
  • लिब्रे ऑफिस ड्रा ~ पेंट
  • LibreOffice मैथ ~ एक्सेल फार्मूला

 

लिब्रे ऑफिस राइटर क्या है?

  • लिब्रे ऑफिस राइटर एक वर्ड प्रोसेसर है जो एमएस वर्ड की तरह है। जिस तरह से हम एमएस वर्ड पर काम करते हैं, उसे ठीक किया जा सकता है। प्रतिकूल स्थिति .odt है। मूवी भी संभावित रूप से या संभावित रूप से बदली जा सकती है, तो उसे प्रिंट किया जा सकता है या सेव किया जा सकता है। एमएस वर्ड की तरह भी सभी विकल्प और मेनू होते हैं।
  • राइटर का द्वारा अलग-अलग प्रकार के स्टाइल को बनाया जा सकता है, जिससे आप प्रभावी ढंग से कार्य कर सकते हैं और कोशिश करने की कोशिश कर सकते हैं। आप एक ही समय में फॉर्मेटिंग का दूसरा प्रारूप लागू  कर सकते हैं इसके अलावा स्टाइल का उपयोग लिब्रे ऑफिस द्वारा कई प्रतिक्रियाओं के लिए किया जा सकता है।

 

लिब्रे ऑफिस इंप्रेस क्या है?

  • LibreOffice इंप्रेस, एमएस पावरपॉइंट की भाँति एक है, क्या आप प्रस्तुतियाँ, चित्र, वीडियो, मीडिया आदि को संपादित कर सकते हैं और बना सकते हैं। प्रतिकूल परिस्थिति “.opd” है। यह LibreOffice ड्रा और मैथ घटकों की उन्नत ग्राफिक्स क्षमताओं के साथ एकीकृत है। फॉन्ट वर्क विशेष प्रभाव पाठ के साथ-साथ ध्वनि और वीडियो क्लिप का उपयोग करके फॉन्ट वर्क को और बढ़ाया जा सकता है।

 

लिब्रे ऑफिस कैल्क क्या है?

  • LibreOffice भी MS Excel के समान ही है, सभी आधिकारिक गणनाएँ, सूत्र, बैंकिंग चार्ट, वर्षवार डेटा चार्ट, छात्र प्रतिशत, कैलेंडर तिथियाँ, विस्तृत रूप से तैयार की जाती हैं। जो हम अभी तक एम.एस. एक्सेल में करते आ चुके हैं।
  • अनुकूल परिस्थितियाँ .ods है। इसमें कॉलम की संख्या १००० होती है रौ की संख्या 1048576 होती है, लिब्रा ऑफिस कॉल्स के अंदर 10,000 से भी ज्यादा सीट को इंसर्ट कर सकते है। अलग-अलग  प्रकार के सीटों को मिलाकर के 1 फाइल तैयार होती है।

 

डेटाबेस :

  • यह एक साधारण इंटरफेस के भीतर दिन-प्रतिदिन डेटाबेस के काम के लिए उपकरण प्रदान करता है। यह रिपोर्ट, प्रश्नों, तालिकाओं, संबंधों को बनाने और संपादित कर सकता है, ताकि एक संबंधपरक डेटाबेस का प्रबंधन अन्य लोकप्रिय डेटाबेस अनुप्रयोगों की तरह ही हो, डेटाबेस कई नई सुविधाएँ देता है, जैसे आरेख दृश्य से संबंधों का विश्लेषण और संपादन करने की क्षमता।

 

LibreOffice को पहली बार कब लाया गया था ?

लिब्रे ऑफिस को सर्वप्रथम 28 सितम्बर 2010 लाया गया था।

 

इन्हे भी जरूर पढ़े

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Libre Office क्या होता है? लिब्रे और MS ऑफिस में अंतर? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

Libre Office क्या होता है? लिब्रे और MS ऑफिस में अंतर?

 

Leave a Comment