LinkedIn क्या है? LinkedIn का उपयोग और विशेषताएं सम्पूर्ण जानकारी

दोस्तों नमस्कार, जॅाब सर्च करनी हो या अपने करियर Filed में कुछ नया सीखना हो LinkedIn क्या है इन सबके लिए लिंकेडीन से बेहतर प्लेटफॅार्म कुछ नहीं है। आज हम अपनी पोस्ट में इसी बारे में बात करेगे कि LinkedIn Kya Hai और Linkedin Meaning In Hindi क्या होता है। आज के समय में Companies भी अपने Promotion के लिए Social Media का Use करती है उनमें से एक LinkedIn है LinkedIn पर Account बनाना बहुत ही आसान है

आप LinkedIn पर Free और Paid Account भी बना सकते हो। अब बात करते है कि Linkedin Kaise Use Kare इस प्लेटफॅार्म का इस्तेमाल जॅाब सर्च करने के लिए किया जाता है। LinkedIn को ज्यादातर प्रोफशनल लोग ही इस्तेमाल करते है लेकिन अब लिंकेडीन प्रोफाइल कोई भी बना सकता है पर आपको कुछ शर्ते स्वीकार करनी होगी।

LinkedIn Profile Link Meaning in Hindi यानी कि एक ऐसा मंच जिस पर आपको नौकरी तलाशने के सही जानकारी मिलेगी। LinkedIn Kya H Hindi Me और LinkedIn Profile Meaning In Hindi के लिए आप हमारे लेख के अंत तक बने रहे। अगर आप भी जानना चाहते है कि What Is LinkedIn In Hindi तो आपके लिए हमारी यह पोस्ट बहुत उपयोगी है। 

LinkedIn क्या है? LinkedIn का उपयोग और विशेषताएं सम्पूर्ण जानकारी
TEJWIKI.IN 

LinkedIn क्या है?  (What is LinkedIn in Hindi) 

LinkedIn एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क साइट है। जिसमें आप नौकरी और इंटर्नशिप की तलाश कर सकते हैं, प्रोफेशनल लोगों के साथ जुड़ सकते हैं और अपने करियर में सफल हो सकते हैं। आप LinkedIn को डेस्कटॉप पर वेब ब्राउज़र और मोबाइल में एप्लीकेशन के जरिए इस्तेमाल कर सकते है।

Microsoft ने 13 जून 2016 को 26.2 बिलियन डॉलर में Linkedin को खरीद लिया था। LinkedIn के लगभग 200 से अधिक देशों में 720+ मिलियन से भी ज्यादा उपयोगकर्ता हैं, और एक महीने में लगभग 206+ मिलियन active यूज़र्स हैं।

LinkedIn App को Google Play Store से 500+ मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। इसके अलावा, LinkedIn App को Google Play Store पर 4.4 और Apple App Store पर 4.2 की रेटिंग मिली हुई है।

आज के समय में, आप ट्विटर, फेसबुक या इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं या नहीं, लेकिन LinkedIn का उपयोग करना बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि LinkedIn से आपका प्रोफैशनल स्टेटस पता चलता है।

जब किसी कंपनी में नौकरी के लिए जगह खाली होती है, तो वे इसे LinkedIn पर पोस्ट करते हैं। और जिन लोगों के पास जॉब नहीं होती है, वे उस जॉब के लिए apply कर सकते हैं।

कई बार ऐसा होता है की आपकी LinkedIn प्रोफाइल को देख कर कंपनी खुद से आपको job के लिए इन्विटेशन भेज देती है। LinkedIn का प्रोफाइल काफी स्ट्रांग होता है, इसको आप job apply करते समय अपने Resume की जगह भी लगा सकते है।

LinkedIn कैसे कार्य करता है? 

LinkedIn फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर की तरह ही काम करता है। इसमें आप किसी के भी साथ जुड़ (Connect) सकते हैं, फोटोज या वीडियोस पोस्ट कर सकते हैं, स्टोरीज देख सकते है, किसी भी कंटेंट को लाइक, शेयर, और कमेंट कर सकते हैं और किसी भी यूजर के साथ मैसेज के जरिए बातचीत कर सकते हैं।

LinkedIn आपको अपनी योग्यता के अनुसार सबसे अच्छी नौकरी खोजने का मौका देता है, और यदि आप उस नौकरी के लिए योग्य हैं तो आप उस नौकरी के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। LinkedIn में आप प्रोफेशनल लोगों के ग्रुप में शामिल भी हो सकते हैं।

LinkedIn एक सोशल नेटवर्क साइट है, जिसको करियर बनाने और बिज़नेस प्रोफेशनल्स को एक दूसरे के साथ जुड़ने के लिए बनाया गया है।

LinkedIn का उपयोग करने के लिए आपको इसमें join करना होता है, आप इसमें अपना Phone number, email या google से username और password सेट करके join कर सकते है। join हो जाने के बाद आप linkedIn का android और iOS app download कर सकते है। 

LinkedIn App Download कैसे करें? 

LinkedIn app android और iOS दोनों ही Devices के लिए उपलब्ध है, तो आईये जानते है Android और iOS में LinkedIn एप्प को Download कैसे करें।

Android में LinkedIn App कैसे Download करें? 

Step #1: Android में LinkedIn app को डाउनलोड करने के लिए “Google Play Store“ को ओपन कीजिये।

Step #2: अब ऊपर “Search bar” में “LinkedIn” टाइप करके सर्च करें।

Step #3: सबसे पहले नंबर पे जो app आएगा उस पर क्लिक करें।

Step #4: अब आपको यहाँ पर “Install” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

Step #5: जैसे ही आप Install के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके Android phone में LinkedIn app डाउनलोड हो जायेगा।

iOS में LinkedIn App कैसे Download करें? 

Step #1: अपने iOS phone में LinkedIn app को डाउनलोड करने के लिए “Apple App Store“ को ओपन करें।

Step #2: अब आपको ऊपर “Search” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें और “LinkedIn” टाइप करके सर्च करें।

Step #3: इसके बाद पहले नंबर पे LinkedIn का एप्प आएगा उस पर क्लिक करें।

Step #4: अब आपको यहाँ पर “GET” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

Step #5: जैसे ही आप GET के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके iOS phone में LinkedIn एप्प डाउनलोड हो जायेगा।

LinkedIn पर अकाउंट कैसे बनाये? 

Step #1: अपने फ़ोन में LinkedIn एप्प को ओपन करें।

Step #2: इसके बाद आपको यहाँ पर “JOIN NOW” का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें।

Step #3: यहाँ पर आपको अपना “Email id” या “Phone number” और “Password” डालकर “CONTINUE” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step #4: इसके बाद आपको अपना “First name” और “Last name” डालकर “AGREE & JOIN” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step #5: अब Linkedin आपकी security check करने के लिए एक puzzle देगा, आपको उस puzzle को हल करना होगा। जैसे ही आप puzzle हल करते हैं, आपको लिंक्डइन में verify किया जाएगा।

Step #6: इसके बाद “आप किस तरह का काम करते है?” यह पूछा जायेगा, इसमें अगर आप एक student है तो साइड में दिख रहे ऑप्शन को enable करे, या आप student नहीं है तो इसे disable ही रहने दे।

इसके बाद आपको अपना “Job title”, “Employment type” और “Most recent company” यह सब details भरने के बाद “Next” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step #7: अब आपको यहाँ पर अपना Location डालना है. लोकेशन डालने के बाद “CONTINUE” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step #8: इसके बाद आपको अपनी एक Profile photo सेलेक्ट करनी है और फोटो सेलेक्ट करने के बाद “CONTINUE” पर क्लिक करें।

Step #9: अब आपको अपनी Email id को confirm करना होगा, इसके लिए “GO TO EMAIL” के ऑप्शन पर क्लिक करें, अब आप अपने Gmail एप्प पर पहुँच जायेंगे।

Step #10: आपके Email पर LinkedIn की तरफ से एक Email आया होगा, उस Email को ओपन करें और यहाँ पर आपको “Confirm your email address” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपका Email Verify हो जायेगा।

Step #11: इसके बाद आपको LinkedIn पूछेगा की “क्या आप एक नई नाैकरी की तलाश कर रहे हैं?” अगर हां तो “YES” के ऑप्शन पर क्लिक करें वरना “NOT NOW” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step #12: अब LinkedIn आपके contect को access करने की परमिशन मांगेगा जिससे लिंकेडीन पता लगाएगा की आपके कौन कौन से contect LinkedIn को Use करते है।

अगर आप चाहे तो इसे “IMPORT CONTACTS” के ऑप्शन पर क्लिक करके परमिशन दे सकते है।

Step #13: अब LinkedIn आपको कुछ लोगो का profile show करेगा जिससे आप जुड़ सकते है, इन लोगों के साथ जुड़ने के लिए “CONNECT” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अगर आप इन लोगों से जुड़ना नहीं कहते है तो “SKIP FOR NOW” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step #14: इसके बाद LinkedIn पर जो Popular लोग है उसकी list दिखाई देगी, इसको आप Follow कर सकते है, और इसके बाद “FINISH” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step #15: अब आप देखंगे की LinkedIn पर आपका Account बन चूका है। अब आप यहाँ से LinkedIn को Use कर सकते है।

Linkedin से पैसे कैसे कमाए ? (linkedin se paise kaise kamaye ) 

दोस्तों निचे हमने वो सारी जानकारी दी है जिसके मदद से आप linkedin से पैसा कमा सकते है तो आइये जानते है step by step

1. Products sale –

दोस्तों Products sale करने के लिए products section use करिये। ऐसे businesses जो इनेक physical और digital products को sale करना चाहते हैं,|

उनके लिए LinkedIn products के जरिए आप earning करने का chance offer करता है। LinkedIn से earning करने के कई सारे तरीके हैं, लेकिन पहला और सबसे आसान तरीका अपना sale-able product तैयार करना है।

बहुत से लोग information product को monetize करवाना पंसद करते है। जैसे success के लिए motivational guide और how to technical manuals इस तरह के information products grade Money generators होते हैं, कयोंकि अकसर digital ही होते हैं।

जैसे e-books और PDF यानी इनके लिए manufacture को ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ता। इनके अलावा आप hard copy books आपकी business से related ढेरो option को यहाँ sale कर सकते हैं।
लेकिन यहाँ पर ये ध्यान रखिए कि लोग आपके products को आपके linked in profile पर मौजूद store के option पर click करके खरीद सके।

2. Linked in advertising

Linked in advertising के जरिए कमाए। LinkedIn advertising में थोड़ा invest करके आप ज्यादा earning कर सकते हैं। इसके लिए आप ad campaign create करके target audience का attention ले सके। जिसके बारे में हमने निचे विस्तार से बताया है |

3. Affiliate market and products 

Affiliate market and products को encourage करके earning कीजिए। जी हाँ affiliate marketing earning का ultimate source है , ये online income generate करता है और great reviews भी देता है। affiliate sales को post करने के लिए आप उन्हें linked in पर promote कर सकते हैं। आप अपनी affiliate marketing review को अपने groups मे post कर सकते हैं । Email कर सकते है ताकि वो new product लोंज limited offers और discounts cords में ,interested हो सके।

4. Consulting service offer –

Consulting service offer करीये अगर आपके पास specific area में expertise हो तो आप अपनी LinkedIn connection को consulting services offered कर सकते हैं।

5. LinkedIn content publishing –

LinkedIn content publishing के जरिए earn करिये। LinkedIn पर content publish करके आप अपने platform पर traffic ला सकते हैं।

अगर आपका engage network है और आप अपने interest और expertise जुड़े articles publish करेंगे तो लोग आपके content को ना केवल पढे़गे बल्कि share भी करेंगे। और इस तरीके से आपसे ज्यादा से ज्यादा लोग जुडते जाएंगे और ऐसे लोग जिनसे interest आपके match करते होंगे।

अगर आप linkedin पर blog शुरू करेंगे तो इस पर आप affiliate sales, native advertising , display ads and sponsorship के जरिए भी पैसा कमाने सकते हैं।

LinkedIn की विशेषताएं  (Feature of  LinkedIn) 

1) Home

Home के सेक्शन में आपको विभिन्न प्रकार की postings देखने को मिलती हैं, जैसे कि फोटो, वीडियो और लेख आदि। आपने किसी भी व्यक्ति, कंपनी, या आपके द्वारा follow किए गए किसी भी page पर, वे किसी भी तरह से post करते हैं, वे home page में दिखाई देते हैं।

उस posts को आप like, comment, share और send कर सकते है. यह बिल्कुल facebook के न्यूज़फ़ीड की तरह है।

2) My Network

आप My Network में Linkedin पर आपसे जुड़े सभी लोगो की लिस्ट देख सकते है। इसके आलावा आपको आपकी इंडस्ट्री से जुड़े लोगो का सुझाव भी देखने को मिल जाता है, आप चाहे तो आप उन लोगो के साथ connect हो सकते है।

इसमें आपको कई कम्पनीस के pages का सुझाव भी मिलता है, आप इनको भी follow कर सकते है।

3) Post

Post के फीचर की मदद से आप LinkedIn पर किसी भी तरह के फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट, पोल और स्टोरी आदि शेयर कर सकते हैं। जैसे आप फेसबुक, ट्विटर आदि में करते हैं।

इसमें आप यह भी सेट कर सकते हैं कि आप किसको पोस्ट दिखाना चाहते हैं? यानी आप अपनी पोस्ट को सभी को दिखाना चाहते हैं या आप इसे केवल अपने से जुड़े लोगों को दिखाना चाहते हैं।

4) Notifications

जब कोई अपने शेयर किए गए पोस्ट को like करता है, comment करता है या share करता है, तो आपको notification के फीचर में नोटिफिकेशन मिलती है।

इसके अलावा, अगर कोई आपको किसी post में mention करता है, तो उसकी नोटिफिकेशन भी इस फीचर में मिल जाएगी। LinkedIn क्या है आपने जिस page को या किसी भी व्यक्ति को follow किया है और वो जब भी post करता है तो उसकी भी नोटिफिकेशन यहाँ देखें को मिल जाती है।

5) Jobs

LinkedIn का यह फीचर आपको आपकी प्रोफ़ाइल के आधार पर नौकरियां दिखता है। आपने अपनी प्रोफ़ाइल में जो भी Skills को add किया है, उसके अनुसार यह फीचर आपको jobs दिखायेगा।

इसमें आप अपनी Skill, title, company, city, state और zip code डाल कर किसी भी job को किसी भी जगह पर ढूंढ सकते है।

6) Discover

LinkedIn का यह फीचर आपको अपनी industry के मुताबिक कंपनीस, लोग और हैशटैग्स को follow करने का सुझाव देता है।

इसके अलावा आप यहाँ देख सकते हैं कि आप किन लोगों, ग्रुप्स, pages और हैशटैग आदि को follow करते हैं।

7) Messaging

इस फीचर की मदद से आप आपसे जुड़े किसी भी लोगों के साथ बातचीत कर सकते है। इसमें आप all messages, archived, my connections, unread, inMail और spam messages को देख सकते है।

8) LinkedIn QR code

LinkedIn के इस फीचर से आप किसी भी व्यक्ति को QR code की मदद से scan कर उससे जुड़ सकते हैं।

9) Search

LinkedIn में आपको सबसे ऊपर search का ऑप्शन मिलता है, जिसमें आप किसी भी व्यक्ति, नौकरी, कंपनियों और पोस्टों आदि की search कर सकते हैं।

10) Stories

इस फीचर की मदद से आप अपने प्रोफेशनल अपडेट को लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। आप इसमें image और short video के रूप में stories को शेयर कर सकते हैं, जैसे की आप इंस्टाग्राम और फेसबुक में करते है।

LinkedIn का उपयोग कैसे करें – How to Use LinkedIn in Hindi? 

1) अपना LinkedIn प्रोफाइल पूरा करें।

LinkedIn की प्रोफाइल आपके जॉब, पर्सनल ब्रांड और कंपनी के लिए बोहत ही महत्वपूर्ण है। इसको सब लोग देख सकते है, LinkedIn क्या है यहाँ तक की जो लिंकेडीन पर नहीं भी है वो भी किसी सर्च इंजन पर आपका प्रोफाइल देख सकते है।

सबसे पहले अपने फ़ोन में LinkedIn एप्प को ओपन करें। अब आपको ऊपर प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करना है, प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको view profile के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको यहाँ पर “+” का आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक करें। इसमें आपको Intro, About, Featured, Background, Skills, Accomplishments और Additional information ऑप्शन मिल जाते है।

Intro: इस सेक्शन में आपको अपना Job titles, Job locations, Start date और Job types डालना है।

About: अबाउट में, आप कौन है, आप क्या करते है और आप क्या करना चाहते है, वो सब Summary डालनी है। इसमें आप अपने बारे में करीब 2000 word तक लिख सकते है।

Featured: इस सेक्शन में आप अपने प्रोफेशनल वर्क की Details डाल सकते है जो आपके प्रोफइल पर शो होगी। इसमें आप Post, Article, Link, Photo वगैरह डाल सकते है।

Background: बैकग्राउंड में आप अपना Work experience, Education, Licenses & certifications और Volunteer experience डाल सकते है।

Skills: स्किल्स के सेक्शन में आप अपनी Skills डाल सकते है, आप इसमें 50 तक skills डाल सकते है।

Accomplishments: इस सेक्शन में आप अपनी उपलब्धियां डाल सकते है, जिसमे आप अपने नवाचार और विशेषज्ञता, courses, प्रोजेक्ट्स, अवार्ड्स, भाषाएँ और organizations add सकते है।

Additional information: इसमें आप अपनी खुद की शौक एवं रुचियाँ आदि डाल सकते है।

2) अन्य LinkedIn उपयोगकर्ताओं के साथ जुड़ें 

LinkedIn में आप किसी भी लोगों या ऑर्गनाइज़ेशन के साथ जुड़ सकते है, ताकि आप नए नए अविष्कार और नयी जानकारी से अपटूडेट रहे। LinkedIn क्या है LinkedIn में My Network के ऑप्शन में जाएँ।

यहाँ पर आप लोगों के द्वारा भेजे जाने वाले invitation को देख सकते है, इसमें अगर आप उन लोगों के साथ जुड़ना चाहते है जिसने आपको invitations भेजे है, तो आप उन invitation को एक्सेपट कर सकते है वरना रिजेक्ट कर सकते है।

इसके आलावा आप यहाँ पर आपसे जुड़े लोगों के friends के भी देख सकते है, जिन्हे हम facebook में mutual friends कहते है। इसमें आप चाहे तो उन लोगों के साथ भी connect हो सकते है जो आपके फ्रेंड के साथ जुड़े है।

3) किसी भी टाइप का Post शेयर सकते है 

LinkedIn आपको यह अच्छा feature प्रदान करता है, जिससे आप facebook और twitter की तरह किसी भी टाइप की post कर सकते है।

LinkedIn में आप किसी भी टाइप का Photo, Video, Documents, Poll आदि Post कर सकते है। इसके आलावा आप उत्सव और अवसर, career coatch जैसे expert को ढूंढ सकते है।

अगर आपने नया बिज़नेस या कंपनी स्टार्ट करी है और आप इसके लिए कर्मचारियों (employees) को ढूंढ रहे है, तो LinkedIn के “Share that you’re hiring” फीचर से आप अपने काम की डिटेल्स और क्वालिफिकेशन डाल कर LinkedIn पर Post कर सकते है।

4) नौकरी, कंपनी, लोगों और ग्रुप को खोजें।

लिंक्डइन पर, आप अपनी इंडस्ट्री के अनुसार किसी भी व्यक्ति, कंपनी, ग्रुप और नौकरी की तलाश कर सकते हैं।

आप अपने इंडस्ट्री के लोगों के साथ जुड़ सकते है, LinkedIn क्या है अपने आइडियाज और डिस्क्शन के लिए वगैरह ग्रुप में join कर सकते है, किसी भी टाइप की कंपनी और उसके एम्पलॉयस को ढूंढ के उसके साथ कनेक्ट हो सकते है, इसके आलावा आप अपने क्वालिफिकेशन और स्किल्स के अनुसार job भी ढूंढ सकते है।

5) LinkedIn पर Group join करें।

आप LinkedIn में अपनी इंडस्ट्री के अनुसार किसी भी ग्रुप को join कर सकते है, ग्रुप join करने से आपको उस ग्रुप में join लोगों के द्वारा शेयर किये जाने वाले कॉमन स्किल, अनुभव, उद्योग संबद्धता, ideas और news की update मिलती रहती है, जिससे आप up to date रह सकते है. इसके अलावा, आप किसी भी प्रकार के ideas या न्यूज़ को ग्रुप में शेयर कर सकते हैं।

6) किसी को भी Message कर सकते है।

लिंक्डइन आपको एक संदेश के माध्यम से आप से जुड़े लोगों के साथ बातचीत करने का अवसर देता है।

आप LinkedIn में किसी के भी साथ Message के जरिए बातचीत कर सकते है। इसके लिए आपको अपने फ़ोन में लिंकेडीन एप्प को ओपन करने के बाद ऊपर राइट साइड कोने में Message के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब यहाँ पर जिस किसी ने भी आपको मैसेज किया है, उन्हें देख सकते हैं। या आप यहाँ से किसी को भी मैसेज करते हैं। इसके अलावा आप किसी दूसरे व्यक्ति के साथ कनेक्ट नहीं है, तो आप उन्हें inmail भी कर सकते है।

LinkedIn में Resume कैसे अपलोड करें नए तरीके? 

Step #1: LinkedIn में अपना Resume अपलोड करने के लिए LinkedIn Website ओपन करें और इसमें अपना अकाउंट लॉगिन करें।

Step #2: अब आपको ऊपर “Me” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें, अब इसमें आपको “View Profile” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

Step #3: Profile में जाने के बाद आपको “Add profile section” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step #4: इसके बाद आपको इसमें “Featured” का ऑप्शन दिखेगा उस पर tap करें। Featured के ऑप्शन में आपको “Media” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

Step #5: अब आप यहाँ से अपना “Resume” सेलेक्ट करें। अब उस resume का title और description डाल कर “Save” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब आप देखेंगे की आपका Resume आपकी profile में अपलोड हो चूका है।

LinkedIn पर नौकरी कैसे search  करे ? 

1) LinkedIn एप्प खोलें और sign in करें – Open the LinkedIn app and sign in

सबसे पहले अपने मोबाइल में LinkedIn app को ओपन करें और इसमें अपना Email address और Password डालकर sign in कर लीजिये।

2) Jobs के ऑप्शन पर क्लिक करें – Click on Jobs option

अब आपको यहाँ एकदम नीचे की साइड में कुछ options दिखेंगे, उसमे से आपको “Jobs” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

3) टाइटल, स्किल, और कंपनी के आधार पर खोजें – Search jobs by title, skill, or company

इसके बाद आपको सबसे ऊपर “Search jobs” का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। यहाँ पर आप Job title, अपनी skills और company दर्ज करके सर्च करें।

जैसे ही आप सर्च करेंगे आपके सामने बहुत सारी Job list दिखाई देगी।

4) Filters का उपयोग करें – Use Filters

अब हमें कैसे पता चलेगा कि कौन सी job हमारे लिए सही है? तो इसके लिए आप Filters का इस्तेमाल कर सकते है।

Filters का इस्तेमाल करने के लिए ऊपर लेफ्ट साइड में दिख रहे “Filters” के “icon” पर क्लिक करें।

इसमें आपको विभिन्न Filters मिल जाते है। LinkedIn क्या है जिसमे Sort By, Date Posted, Experience Level, Company, Job Type, Remote, LinkedIn Features, Location, Industry, Job Function और Title शामिल है।

यहाँ से आप अपने हिसाब से फ़िल्टर apply करके job ढूंढ सकते है।

5) आप जिस नौकरी में रुचि रखते हैं, उसको सेलेक्ट करें – Select the job you are interested in

Filters को अप्लाई करने के बाद Show result पर क्लिक करें। अब यहाँ पर आपको आपके हिसाब की job की लिस्ट दिखाई देगी। इसमें से आपको जिस job में रूचि है उन्हें सिलेक्ट करें।

6) Job के लिए Apply करें – Apply for job

Job सिलेक्ट करने के बाद आपको इसमें, इस job के सम्बंधित Job Description, Responsibilities, Attributes, Job Details आदि दिखाई देंगे।

इस Job को Apply करने के लिए आपको ऊपर राइट साइड में “Easy Apply” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

अब आपको यहाँ ये अपना Home address पूछेगा, इसमें आप street address, city, zip / postal code और state आदि डालकर “Next” के बटन पर क्लिक करे।

इसके बाद आपको अपना Resume अपलोड करना है. इसके लिए आप “Upload resume” के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने फ़ोन में से अपना resume चुने। अब आपका resume यहाँ पर अपलोड हो जायेगा। इसके बाद आप नीचे “Next” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब आपको अपनी Contact info डालने का ऑप्शन आएगा, इसमें आप अपना First name, Last name, Mobile number, Email address आदि डालकर “Next” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Contact details डालने के बाद आपको अपनी Additional info डालनी है। इसमें आप जो भाषा अच्छी तरीके से बोलते है LinkedIn क्या है वो डाले, इसके बाद start तारीख, अपनी क्रिएटिविटी के बारे में 150 शब्दों में लिखे और आप कितनी Monthly Salary कितनी चाहते है ये सब डिटेल्स डालने के बाद “Next” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब यहाँ पर अपना Profile link डाले और “Next” के बटन पर क्लिक करें। अब आप देखेंगे की आपने LinkedIn पर इस Job के लिए apply कर दिया है। तो आप इस तरीके से LinkedIn में किसी भी नौकरी को खोजके उसमे apply कर सकते है।

LinkedIn उपयोग करने के लाभ 

LinkedIn को इस्तेमाल करने के फायदे ही फायदे हैं जिसके कुछ प्रमुख फायदे हम आपको नीचे बता रहे हैं। LinkedIn पर अपना प्रोफाइल बना कर आप पेशेवर लोगों से बातचीत कर सकते हैं और उनके बारे में तथा उनकी कार्यशैली के बारे में जान सकते हैं।

अगर आप नौकरी की तलाश में है तो आप LinkedIn पर अपना प्रोफाइल जरूर बनाएं क्युकी यहां पर कई बड़ी-बड़ी कंपनियां रजिस्टर्ड है, जिन्हें कर्मचारी की हमेशा आवश्यकता रहती है।

आप उन कंपनियों के सामने अपना प्रपोजल डाल सकते हैं और अगर उन कंपनियों को आपका प्रपोजल अच्छा लगता है तब वह आपको काम भी दे सकती हैं। LinkedIn क्या है  लिंक्डइन का इस्तेमाल करके कई लोगों को नौकरियां मिली है।

अगर आप का बिजनेस है और आपको कर्मचारी की आवश्यकता है तो आप लिंकडइन से अपने काम के अनुसार कर्मचारी भी पा सकते हैं।

अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो आप अपनी वेबसाइट का प्रमोशन भी LinkedIn से कर सकते हैं। ऐसा करने से आपकी वेबसाइट पर ज्यादा Visitors आएंगे और LinkedIn क्या है अगर आपकी वेबसाइट में Google Adsense इनेबल है तो आपकी कमाई भी अच्छी होने लगेगी।

लिंकडिन से आप अपने उद्योग को प्रमोद भी कर सकते हैं।

आप इसके माध्यम से अपना सामान ऑनलाइन बेच भी सकते हैं।

LinkedIn के द्वारा आप अपनी वेबसाइट के लिए अच्छे बैकलिंक्स भी बना सकते हैं। यह बैकलिंक्स गूगल सर्च में आपको टॉप पर लाने में काफी मदद करती है।

इसमें अलग-अलग विषयों पर आधारित कई ग्रुप हैं जिन्हें आप ज्वाइन कर सकते हैं।

लिंकडिन के 200 देशों में 50 लाख से अधिक सदस्य हैं और इस पर तकरीबन पांच सौ कंपनियां रजिस्टर्ड है। इसलिए यह एक बड़ी अपॉर्चुनिटी है।

क्या LinkedIn सुरक्षित है? 

अभी लिंक्डइन में कोई सुरक्षा समस्या नहीं है, और यह किसी भी अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट की तरह ही सुरक्षित है।

यह यूजर पर निर्भर करता है कि वे अपनी सुरक्षा सेटिंग्स को प्रबंधित करके और केवल उस जानकारी को Visible बनाकर अपने डेटा को सुरक्षित रखें| 

FAQ

Q. LinkedIn Kya hai?

लिंक्डइन एक सोशल नेटवर्क है जो प्रोफेशनल नेटवर्किंग और करियर विकास पर केंद्रित वेबसाईट है।

Q. लिंक्डइन कब लॉन्च हुआ था ?

मई 2003

Q. लिंक्डइन का मालिक कौन है?

माइक्रोसॉफ्ट

Q. लिंक्डइन किस देश का है?

अमेरिका

Q. लिंक्डइन का सबसे अधिक उपयोग करने वाला कौन सा देश है?

अमेरिका और इसके बाद भारत

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख LinkedIn क्या है? LinkedIn का उपयोग और विशेषताएं सम्पूर्ण जानकारी  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

LinkedIn क्या है? LinkedIn का उपयोग और विशेषताएं सम्पूर्ण जानकारी

Join our Facebook Group

   Join Whatsapp Group

Leave a Comment