Mobile का अविष्कार किसने किया ? जाने फ़ोन क्या है?

दोस्तों क्या आप जानते हैं Mobile का अविष्कार किसने किया ? इसमें कोई शक नहीं है कि मोबाइल फोन आज हर इंसान की जिंदगी का एक जरुरी हिस्सा बन चुका है. यह सोच कर भी आश्चर्य होता है कि लोग पहले बिना मोबाइल के कैसे रहते थे. हालांकि अभी भी कुछ बुजुर्ग लोग हैं जो मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं.

दुनिया में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. मोबाइल बनाने वाली कंपनियां भी हर महीने नए-नए फोन लॉन्च कर रही है. चाहे बच्चे हो या युवा, हर कोई फोन पाने के लिए उत्सुक रहता है. अब मोबाइल केवल बात करने तक ही सीमित नहीं रह गया है. मनोरंजन से लेकर बिज़नेस तक इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. आजकल ऑनलाइन movie देखने, news देखने या पढ़ने, फोटो क्लिक करने, game खेलने इत्यादि उदेश्यों के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं इस अद्भुत खोज का श्रेय किस इंसान के नाम है? अगर नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े. आज के इस आर्टिकल में हम मोबाइल फोन का आविष्कार किसने (Who invented Mobile Phone in Hindi) और कब किया के बारे में जानेंगे. तो चलिए बिना किसी देरी के आगे बढ़ते हैं और शुरू करते हैं.

Mobile का अविष्कार किसने किया ? जाने फ़ोन क्या है?
TEJWIKI.IN

फ़ोन क्या है? (What is phone)

फोन एक ऐसा यंत्र है जिसके माध्यम से दो व्यक्ति एक दूसरे से दूर होते हुए भी आपस में बात कर सकते हैं. अगर कोई व्यक्ति दुनिया के एक कोने में और दूसरा व्यक्ति दुनिया के दूसरे कोने में भी बैठा है तो वह फोन के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े रह सकते हैं।

वैसे तो फोन कई प्रकार के होते हैं लेकिन टेलीफोन के आविष्कार के बाद उसे छोटे आकार में बदलने और अधिक तकनीकी व फीचर्स के साथ पेश करने की सोच ने ही ‘फोन‘ को जन्म दिया। फ़ोन टेलीफोन से साइज में काफी छोटे होते है और व्यक्ति इन्हें साथ मे लेकर भी ट्रेवल कर सकता हैं।

फोन भी टेलीफोन की तरह एक प्रकार का कम्युनिकेशन डिवाइस होता है जिसके माध्यम से दो व्यक्ति आपस में बात कर सकते हैं। फोन के माध्यम से दो या दो से अधिक व्यक्ति एक दूसरे से दूर होते हुए भी वर्चुअली बात कर सकते हैं।

फोन एक ऐसा यंत्र होता है जो किसी भी प्रकार की आवाज मुख्य रूप से मानवीय आवाज (Human Voice) को इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल्स में कन्वर्ट करता है जो केबल या इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंग जैसे माध्यमो से दूसरे व्यक्ति तक पहुचती है और दूसरा व्यक्ति पहले व्यक्ति को सुन पाता हैं।

Mobile का अविष्कार किसने किया ? (who invented mobile)

मोबाइल का अविष्कार अमेरिकन इंजीनियर मार्टिन कूपर (Martin Cooper) ने 3 अप्रैल 1973 को किया था। इस मोबाइल का नाम Motorola Dyna TAC 8000X था। इस मोबाइल वजन करीब 1.1 किलोग्राम था। यह 9 इंच जितना बड़ा था और एक बार बार चार्ज करने के बाद इस फ़ोन से 30 मिनट तक कालिंग की जा सकती थी। इस फ़ोन को चार्ज होने में 10 घण्टे लगते थे। दुनिया के इस पहले फोन की कीमत 2700 अमेरिकी डॉलर यानी कि करीब 2 लाख रुपये थी।

मार्टिन कूपर ने 1970 में मोटोरोला को जॉइन किया था। जिन्हें टेलीकॉम इंडस्ट्री में काफी रूचि थी। मार्टिन कूपर यह मोटोरोला कंपनी में एक इंजीनियर थे और वायरलेस कम्युनिकेशन डिवाइसेस बनाने की काफी कोशिश करते थे। वह इस तकनीकी का उपयोग करते हुए एक टेलीफोन जैसा उपकरण बनाना चाहते थे जिसमे कोई केबल ना हो। यह पहला मोबाइल इंटरनेशनल कंपनी मोटोरोला का था जो आज भी अपने मोबाइल बनाती है।

मार्टिन कूपर कौन थे? (Who Was Martin Cooper)

मार्टिन कूपर का जन्म 26 दिसंबर 1928 को अमेरिका के शिकागो शहर में हुआ था। मार्टिन कूपर एक इंजीनियर थे। लेकिन मार्टिन के माता पिता पहले यूक्रेन में रहते थे मार्टिन कूपर ने अमेरिका में रहकर 1950 को अपनी डिग्री हासिल की जो कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की डिग्री थी। इस डिग्री के बदौलत उन्हें सबमरीन अफसर की नौकरी भी लगी थी।

लेकिन कुछ सालों बाद मार्टिन कूपर फिर पढ़ने लगे और उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री भी हासिल कर ली और फिर वह शिकागो के टेलीटीपी कंपनी में जॉब करने लगे। फिर कुछ समय बाद उन्होंने इस कंपनी में अपना इस्तिफा दे दिया और मोटोरोला कंपनी में जॉइन हुए और यही पर उन्होंने 1973 में मोबाइल का अविष्कार किया।

भारत देश मे पहला मोबाइल फ़ोन कब आया था? (When did the first mobile phone come in India)

भारत में पहला मोबाइल फ़ोन 31 जुलाई 1995 में लॉन्च किया गया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि उस समय 31 जुलाई को सबसे पहले भारत के केंद्रीय दूरसंचार मंत्री सुख राम जी ने वेस्ट बंगाल के मुख्यमंत्री ज्योति बसु जी से बात की थी। दुनिया में सबसे पहले मोबाइल मोटोरोला कंपनी ने लॉन्च किया था और यह पहला मोबाइल फ़ोन मार्किट में 1983 में लॉन्च किया गया था। पर यह फ़ोन सभी देशों के लिए उपलब्ध नही था, तब कंपनी ने केवल अमेरिकी मार्किट के लिए ही उपलब्ध करवाया था।

आज के समय में भारत मोबाइल इस्तेमाल करने वाला दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है। तब से लेकर अब तक भारत में मोबाइल इस्तेमाल करने वालों की संख्या 120 करोड़ तक पहुँच गयी है। आने वाले समय में भारत में मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या काफी तेज़ी से बढ़ेगी।

भारत में पहली मोबाइल सेवा किसने शुरू की (Who started the first mobile service in India)

भारत में मोबाइल सेवा प्रारम्भ करने का प्रयास साल 1994 के मध्य से ही भारत के उद्यमी भूपेन्द्र कुमार मोदी द्वारा किया जाने लगा था। उन्हीं की कंपनी ‘Modi Telstra’ ने देश में पहली बार मोबाइल सेवा का प्रारम्भ किया तथा पहला मोबाइल कॉल इसी कंपनी के नेटवर्क (जिसे मोबाइल नेट कहा जाता था) पर कोलकता से दिल्ली किया गया था। इसी कंपनी को आगे चलकर ‘Spice Mobiles’ के नाम से जाना गया।

मोबाइल फ़ोन का इतिहास (History of mobile phones)

साल 1973 में मोटोरोला कंपनी और मार्टिन कूपर ने मिलकर पहला सेलुलर फ़ोन निर्माण किया। यह फ़ोन एक कीपैड फ़ोन था जिसके ऊपर एक ऐन्टेना लगा हुआ था। इसके बाद साल 1983 में इस मोबाइल फ़ोन में कई बदलाव लाकर इसे अमेरिका के मार्किट में लांच किया गया और इस फ़ोन का वजन था 2 पौंड और हाइट 9 इनचेस था। इसके बाद साल 1979 में पहला ऑटोमेटेड सेलुलर नेटवर्क जापान में शुरू किया गया और इसी को हम फर्स्ट जनरेशन 1 G नेटवर्क रखा गया । साल 1991 में पहला सिम कार्ड बनाया गया गैसेकि और देवरिएंट नामक इंजिनीर्स ने मुनिच कार्ड मेकर के एक नेटवर्क कंपनी के लिए बनाया था। साल 1991 में 2G नेटवर्क फ़िनलैंड शहर के रदिओलिंजा कंपनी ने बनाया था। साल 1993 में IBM कंपनी ने पहला स्मार्टफोन बनाई और इसका नाम IBM SIMON रखा गया।

यह एक स्मार्टफोन था जिसमें फैक्स मशीन, कैलेंडर, एड्रेस बुक, एप्प्स, ईमेल, कैलकुलेटर सेवाए दी गई। इसके बाद साल 1996 में मोटोरोला ने स्टार टैक् नामक मोबाइल बनाई। सके बाद साल 1997 में पहले कैमरा वाला फ़ोन बनाया गया। साल 1999 में Nokia ने IBM साइमन मोबाइल के सामने अपनी स्मार्टफोन Nokia 9000 मोबाइल बनाई गई साल 1999 में पहली बार इंटरनेट की शुरुवात हुई NTT डोकोमो जापान में किया गया। साल 2002 में 3G नेटवर्क का निर्माण हुआ और साल 2008 में 4G नेटवर्क का अविष्कार हुआ। साल 2008 में गूगल कंपनी ने एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम में चलने वाली फोन का निर्माण किया और सबसे पहला एंड्राइड फ़ोन था एंड्राइड स्मार्टफोन एचटीसी।

FAQ- Mobile फोन के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-  

पहली मोबाइल टेलीफोन की सेवा कहाँ और कब दी गयी थी?

पहली मोबाइल टेलीफोन की सेवा सं 1926 में Deutsche Reichsbahn की first class यात्रियों को प्रदान की गयी थी जो की Berlin और Hamburg के बीच सफ़र कर रहे थे.

पहली मोबाइल कॉल कहाँ पर और कब की गयी थी?

पहली मोबाइल कॉल सन 1946 में एक car की radiotelephone में की गयी थी Chicago में। चूँकि काफी काम मात्रा में radio frequencies उपलब्ध था, इसलिए service बहुत ही जल्द अपनी पूरी capacity पर पहुँच गयी.

पहली Automated Mobile Phone System कब शरू की गयी और कहाँ पर?

पहली automated mobile phone system सन 1956 में Sweden में शुरू की गयी थी। शुरू में ये केवल private vehicles में ही दी जा रही थी। उस समय इस device को install किया जाता था एक car में, वहीँ इसमें vacuum tube technology का इस्तेमाल होता था वो भी rotary dial के साथ। वहीँ इसका वजन करीब 40Kg था.

Conclusion

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों Mobile का अविष्कार किसने किया ? जाने फ़ोन क्या है? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment