Web Hosting क्या होता है? इसके कार्य, प्रकार व विशेषताएं

दोस्तों आज में आपको बताऊंगा  की  Web Hosting क्या होता है?. अपना खुदका एक website होना बहुत बड़ी बात है। Website को maintain कर पाना सबके बस की बात नही, इसके लिए proper knowledge का होना बहुत ज़रूरी है। Website बनाने केलिए बहुत सी चीज़ों को ध्यान मे रखना होता है जैसे आपके website के लिए domain name और hosting का होना बेहद ज़रूरी है जिसके वजह से हमारे website को पहचान मिलती है।

लेकिन जो blogging के दुनिया मे नये हैं उन्हे होस्टिंग का अर्थ के बारे मे ज़्यादा जानकारी नही होती, और इसी कारण वो उनके ज़रूरतों के हिसाब से ग़लत hosting चुन लेते हैं जिसके वजह से उन्हे आगे जा कर बहुत सी परेशानियाँ झेलनी पड़ती है।

इसलिए आज में इस लेख मे आपको होस्टिंग मीनिंग इन हिंदी के बारे मे ही जानकारी दूँगी की और ये कितने प्रकार के होते हैं। ताकि आप अपने वेबसाइट के लिए सही hosting चुन सके।

 

Web Hosting क्या होता है? इसके कार्य, प्रकार व विशेषताएं
TEJWIKI.IN

 

Web Hosting क्या होता है? (What is web hosting)

जब आप वेबसाइट या ब्लॉग बनाते हैं तो उसके सारे contents जैसे images, videos, pages आदि को सर्वर में स्टोर करना पड़ता है ताकि दूसरे लोग इन्टरनेट के जरिये उसे access कर पायें।

Web hosting एक प्रकार की service है जो की हमें अपनी website को internet पर upload करने की सुविधा प्रदान करती है।

वेबसाइट होस्टिंग के लिए हमें एक powerful server की जरुरत पड़ती है जो की हमेशा इंटरनेट से connected होना चाहिए ताकि हमारी वेबसाइट 24 घंटे बिना किसी समस्या के users के लिए उपलब्ध रहे।

चूंकि इस प्रकार के सर्वर को हम खुद maintain नही कर सकते क्योंकि की इसका mantanance cost बहुत अधिक होता है, इसलिए हम वेबसाइट होस्टिंग के लिए web hosting companies का सहारा लेते हैं। वेब होस्टिंग कंपनियों के पास खुद का powerful server, technology और technical staffs होते हैं।

हम इनसे मासिक या सालाना पैकेज के हिसाब से hosting service खरीद लेते हैं और इनके सर्वर में हमें space मिल जाता है जहाँ हम आसानी से अपनी वेबसाइट को host कर पाते हैं।

 

 

DomainRacer Web Hosting – Best Cheap वेब होस्टिंग Provider in World!

 

DomainRacer web hosting भारत की सबसे अच्छी web hosting और domain सेवा प्रदाताओं में से एक है। आज के प्रतिस्पर्धी युग में DomainRacer Speed, Security, Reliability आदि के मामले में अच्छी service provide करता है।

अगर आप मार्केट में अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए DomainRacer hosting एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यह वेब होस्टिंग न सिर्फ सस्ती है बल्कि इसकी स्पीड भी काफी तेज है। DomainRacer का पेज  लोड करने का समय 1.49ms से कम है।

  • 21x Faster LiteSpeed Technology
  • Free Unlimited SSD Storages Space
  • Free SSL Certificate
  • Dedicated Datacentres All Over the Globe
  • 7+ Strong Security Aspects
  • Instant 24/7/365 Customer Support
  • Premium LMS Hosting
  • Free Ranking SEODefault Tool
  • Free Weekly JetBackup
  • 100+ Freebie Resources with Hosting

 

Visit DomainRacer Web Hosting Plans

 

सिर्फ भारत मे ही नहीं, दुनिया भर से audience के लिए DomainRacer का प्रदर्शन best web hosting के क्षेत्र में बहुत अच्छा है। उनके पास Tier IV संचालित (India, UK, USA, Germany, Singapore, France, Canada) data centre locations है जो universally distributed है।

DomainRacer ने सुरक्षा बिंदुओं पर सबसे अधिक focus किया है। वे उच्चतम सुरक्षा सुविधाएँ प्रदान करते हैं जैसे ImunifyAV+, Imunify360, ModSecurity, PYXSoft, DDoS Protection, Email Spam Protection, MagicSpam Protection and Firewall सुरक्षा उपकरण हैं, जो आपके वेबसाइट डेटा की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

DomainRacer web hosting provider फोन, ईमेल, लाइव चैट, टिकट सिस्टम और व्हाट्सएप पर 24/7/365 days customer support प्रदान करता है।

 

Web Hosting कितने प्रकार के होते हैं? (How many types of Web Hosting are there)

 

Web hosting भी कई प्रकार के होते हैं, जब हम वेबसाइट बनाते हैं तो अपनी जरुरत के अनुसार हम होस्टिंग खरीदते हैं। यह मुख्यतः 4 प्रकार के होते हैं:

 

वेब होस्टिंग के प्रकार:

 

  • Shared
  • Dedicated
  • VPS
  • Cloud

चलिए अब इन्हें थोडा विस्तार से समझते हैं:

 

Shared Hosting: 

 

जैसा की नाम से पता चल रहा है, इस प्रकार की होस्टिंग में कई सारे वेबसाइट एक ही सर्वर का उपयोग कर रहे होते हैं।

चूंकि, आप एक साथ कई सारे websites मिलकर एक ही server के space, RAM, और CPU का use कर रहे हैं इसलिए यह दूसरे होस्टिंग के मुकाबले आपके लिए काफी सस्ता होगा।

जैसे यदि आप कहीं जाने के लिए खुद की कार का उपयोग करेंगे तो आपको अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे, वहीँ यदि आप बस में यात्रा करते हैं तो आपके काफी पैसे बच जायेंगे।

यात्रा के समय बस में यदि भीड़ अधिक हो जाये तो आपको समस्या आ सकती है, ठीक इसी तरह शेयर्ड होस्टिंग में भी कभी-कभी कुछ समस्याएं आ सकती हैं।

जैसे यदि आपकी website में traffic बहुत ज्यादा आ जाये तो वेबसाइट की स्पीड कम हो जाएगी और हो सकता है आपके visitors को कुछ technical errors दिखाई देने लगे।

 

Shared Hosting किसके लिए बेहतर है:

 

यदि आपका business छोटा है या आप अभी शुरुआत कर रहे हैं तो इस प्रकार का होस्टिंग आपके लिए बहुत ही बेहतर है। यदि आप ब्लॉग बना रहे हैं तो आपको शेयर्ड होस्टिंग से ही शुरुआत करनी चाहिए। Shared hosting में वेबसाइट होस्ट करना बहुत ही आसान होता है। इसमें कई सारे tools और plugins को आप बड़ी आसानी से install कर सकते हैं।

 

Dedicated Hosting:

इसमें पूरे सर्वर पर आपका ही अधिकार होता है। इसके कई सारे फायदे हैं, लेकिन यह दूसरे hosting के मुकाबले बहुत ही महंगा होता है। चूंकि पूरे सर्वर पर सिर्फ आपकी ही website host हो रही है इसलिए यह पूरी तरह से आपके control में होता है। आपके इसके opertating system और अन्य settings में बदलाव कर सकते हैं।

डेडिकेटेड होस्टिंग का एक फायदा यह भी है की आप अधिक ट्रैफिक की वजह से होने वाले नुकसान से बच सकते हैं। इससे आपकी वेबसाइट की स्पीड और performance increase होती है।

 

Dedicated Hosting किसके लिए बेहतर है (For whom Dedicated Hosting is better)

 

ऐसे website जिस पर बहुत अधिक traffic होता है उसे डेडिकेटेड होस्टिंग लेनी चाहिए। अगर आपका कोई ecommerce website है जिसका साइज़ बहुत बड़ा है तो आपके लिए यह बहुत ही बेहतर होस्टिंग होगी।

 

VPS (Virtual Private Server) Hosting: 

VPS होस्टिंग को हम shared और dedicated hosting दोनों का मिश्रण समझ सकते हैं। इस model में आपके पास एक dedicated server होता है लेकिन यह सर्वर virtual server होता है न की physical, चलिए थोडा विस्तार से समझते हैं:

 

यहाँ पर एक सर्वर को अलग-अलग कई सारे virtual servers में बाँट दिया जाता है। एक वेबसाइट के लिए एक वर्चुअल सर्वर दिया जाता है और उस हिस्से पर सिर्फ उसी का अधिकार होता है।

यहाँ पर shared hosting के मुकाबले एक वेबसाइट को अधिक space, computing power और bandwidth मिलता है Web Hosting क्या होता है? इसलिए VPS hosting में शेयर्ड होस्टिंग के मुकाबले page load time अधिक fast हो जाता है।

यह डेडिकेटेड होस्टिंग से बेहतर तो नही होता लेकिन शेयर्ड होस्टिंग से यह ज्यादा अच्छा है। यदि आपको लगता है की आपकी साईट पर बहुत अधिक volume में traffic आने वाली है तो आपको यह पता होना चाहिए की इसे VPS hosting में भी कुछ limitations होते हैं।

 

VPS होस्टिंग का कौन उपयोग करता है? (Who Uses VPS Hosting)

 

कम मात्रा में ट्रैफ़िक पाने वाली छोटी वेबसाइटें भी VPS होस्टिंग का लाभ उठा सकती हैं। यदि आपको लगता है की आपकी साइट की लोडिंग स्पीड कम हो रही है, तो आप एक shared hosting की तुलना में VPS होस्टिंग को चुनना बेहतर होगा।

 

Cloud Hosting: 

डेडिकेटेड सर्वर और VPS के साथ समस्या यह है की आपके पास resources कम होते हैं यहाँ पर storage और capacity की एक limit होती है। हालाँकि ज्यादातर websites इस limitation तक पहुँच नही पाते हैं, लेकिन कभी-कभी वेबसाइट के कुछ contents viral हो सकते हैं और इससे अचानक ट्रैफिक बढ़ जाती है जिसे handle करना मुश्किल होता है।

इन समस्याओं का solution आपको क्लाउड होस्टिंग में मिल सकता है। यहाँ पर कोई एक server नही बल्कि कई सारे सर्वर एक साथ मिलकर आपकी वेबसाइट को होस्ट करते हैं।

पिछले कुछ सालों में क्लाउड होस्टिंग बहुत ही ज्यादा popular हुआ है और इसका चलन बढ़ता ही जा रहा है।

क्लाउड होस्टिंग पर आपकी साइट पर high volumn traffic इसकी लोडिंग गति को प्रभावित नहीं करता है।

हालाँकि, आप dedicated hosting की तरह इसमें पूरे सर्वर को कण्ट्रोल नही कर सकते, यानी आप किसी भी सर्वर सेटिंग्स को नहीं बदल सकते हैं या कोई विशेष सॉफ़्टवेयर install नहीं कर सकते हैं।

लेकिन यदि आपके पास एक साधारण वेबसाइट है और आपको अधिक तकनीकी विकल्पों की आवश्यकता नहीं है, तो आपके लिए क्लाउड होस्टिंग एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

 

क्लाउड होस्टिंग का कौन उपयोग करता है? (Who Uses Cloud Hosting)

 

Cloud hosting बहुत ही flexible hosting solution है। आप अपने जरुरत के अनुसार डिस्क स्पेस और मेमोरी को बढ़ा सकते हैं। यह organizations के लिए perfect तो है ही इसके अलावा ऐसे website owners जो समय-समय पर traffic spikes की वजह से परेशान रहते हैं उनके लिए भी यह बहुत ही उपयोगी है।

 

Web Hosting कार्य कैसे करता है? (How does Web Hosting work)

 

वेब होस्टिंग के लिए कई सारी कंपनियां होती हैं जो की website owners को अपने सर्वर पर वेबसाइट होस्ट करने की सुविधा देते हैं और बदले में हर महीने आपसे कुछ पैसे लेते हैं।

वेबसाइट के सारे HTML pages, images, videos आदि को सर्वर में अपलोड करने के बाद उसे इन्टरनेट के माध्यम से कभी भी किसी भी समय वेब एड्रेस (डोमेन नाम) के जरिये कोई भी देख सकता है।

जब भी कोई internet user अपने वेब ब्राउज़र में वेब एड्रेस डालकर आपके वेबसाइट पर आएगा तो उसका कंप्यूटर उस सर्वर से कनेक्ट हो जायेगा जहाँ आपने वेबसाइट की होस्टिंग की है। अब server उन HTML pages और contents को visitor के ब्राउज़र पर display कर देगा।

 

वेब होस्टिंग और डोमेन में क्या अंतर है? (What is the difference between web hosting and domain)

 

डोमेन नाम और वेब होस्टिंग दो अलग-अलग चीजें हैं। लेकिन  कई सारी companies ऐसी होती हैं जो डोमेन और होस्टिंग दोनों बेचते हैं। उदाहरण के लिए – GoDaddy, यह दुनिया का सबसे बड़ा डोमेन रजिस्ट्रार है, लेकिन यह डोमेन के अलावा होस्टिंग की सुविधा भी प्रदान करता है।

जब उच्च गुणवत्ता वाले डोमेन नाम और वेब होस्टिंग प्रदाताओं की बात आती है, तो सबसे पहला नाम जो दिमाग में आता है वह है DomainRacer। वे वेब होस्टिंग और डोमेन नाम सेवाएं प्रदान क़रने मे बहोत well known है।

DomainRacer सभी प्रकार के डोमेन एक्सटेंशन .com, .net, .in, .uk, .it, .co.uk, .me, .xyz, .scot, .de, .com.au, .tv आदि प्रदान करता है। आप अपनी वेबसाइट के लिए डोमेन नाम का चयन DomainRacer से कर सकते हैं। Advanced वेब होस्टिंग plans के साथ, वे आपको निःशुल्क डोमेन नाम .com और .in भी देंगे। यह वेब होस्टिंग और डोमेन सेवा एक किफायती मूल्य पर उपलब्ध है।

नये लोग वेब होस्टिंग और डोमेन के बीच लोग अक्सर भ्रमित रहते हैं।

अगर हम आसान शब्दों में कहें तो:

“एक डोमेन नेम आपके घर के पते की तरह है; जबकि वेब होस्टिंग, आपके घर के कमरे हैं जहाँ आप अपना सामान रखते हैं।”

 

यहाँ पर पता domain name होता है जो की आपके वेबसाइट का address है और storage के लिए कंप्यूटर हार्ड डिस्क, मेमोरी आदि उपयोग होते हैं जिन्हें वेब होस्टिंग कहा जाता है।

 

Hosting में क्या-क्या विशेषताएं होती हैं?(What are the features in hosting)

 

होस्टिंग खरीदते समय आपको नीचे दिये गये कुछ basic features का ध्यान जरूर रखना चाहिए ये hosting type, hosting company और plan के अनुसार अलग-अलग भी हो सकते हैं।

Bandwidth: बैंडविड्थ आपकी वेबसाइट और visitors के बीच एक निश्चित समय में transfer होने वाले डाटा की मात्रा को बताता है। Web Hosting क्या होता है? अधिक बैंडविड्थ से एक ही समय में अधिक से अधिक लोग आपकी वेबसाइट को बिना किसी रूकावट के access कर सकते हैं वहीँ low bandwidth से आपके website की speed कम हो सकती है।

Uptime: यह एक विश्वसनीय वेब होस्टिंग provider की सबसे महत्वपूर्ण विशेषताओं में से एक है। कई कंपनियां guarenteed uptime देती हैं जिसका मतलब है कि आपकी वेबसाइट कम से कम 99.9 प्रतिशत समय  अपने visitors के लिए उपलब्ध रहेगी।

Storage:  हर hosting account में आपको अपने वेब पेज, ग्राफ़िक्स, अन्य मीडिया फाइल्स आदि को स्टोर करने के लिए पर्याप्त disk space होना चाहिए। आपको अपनी जरूरतों का ध्यान रखते हुए ही अपने लिए best hosting plan चुनना चाहिए।

Email: आप web hosting के साथ-साथ ईमेल होस्टिंग की सुविधा ले सकते हैं जिसमे आप अपने लिए या अपनी आर्गेनाइजेशन के लिए custom email address बना सकते हैं। email hosting में आपको ईमेल रिसीव करने, मेल भेजने से लेकर कई अन्य features जैसे virus & spam filters, address book, calander आदि भी होते हैं।

Backups: कभी-कभी आपके कंप्यूटर से कुछ फाइल्स डिलीट हो जाते हैं और आपका data loss हो जाता है। इस बात का ध्यान रखें की सर्वर भी एक प्रकार का कंप्यूटर ही है इसमें भी data loss होने का खतरा रहता है इसलिए इस बात का ध्यान रखें की आपका hosting providers आपको backup की सुविधा दे रहा है या नही।

Customer Support: यह भी बहुत ही महत्वपूर्ण है, आपको पता होना चाहिए कि आपका होस्टिंग प्रदाता आपकी तकनीकी सहायता के लिए उपलब्ध रहता है या नही, क्या आप उन्हें फोन कर सकते हैं? वे कौन से समय उपलब्ध रहते हैं? क्या आप उन्हें ईमेल भेजकर अपनी समस्या बता सकते हैं? उनका response time क्या है? क्या लाइव चैट की सुविधा है? क्या उनके पास forum, tutorial articles आदि हैं? इन सुविधाओं से आप भविष्य में आने वाली hosting से related किसी भी परेशानी को आसानी से सुलझा सकते हैं।

Web Hosting के कुछ अन्य प्रकार (Some other types of web hosting)

 

जैसा की आपको ऊपर बताया गया है, की Web Hosting चार प्रकार की होती है, लेकिन इसके अलावा और भी कई कंपनिया है, जो वेब होस्टिंग प्रदान करती है, जो की इस प्रकार है। इन होस्टिंग को हम होस्टिंग के प्रकार भी कह सकते है।

 

WordPress Hosting

 

वर्डप्रेस एक प्रकार का CMS (Content Management System Software) है, जो की होस्टिंग भी Provide कराता है, यह आपको दो प्रकार की होस्टिंग प्रदान करता है, जिसमे Shared WordPress Hosting, Managed WordPress Hosting शामिल है।

शेयर्ड वर्डप्रेस हूटिंग सामान्य होस्टिंग की तरह कार्य करती है, जभी Managed WordPress Hosting आपकी वेबसाइट को Best Performance और कई प्रकारी की बेहतर सुविधा देती है। जिसमे आपकी वेबसाइट की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। agar आप वर्डप्रेस होस्टिंग खरीदना चाहते है, इसमें आपको कुछ ऐसे प्लान भी मिल जाते है, जिन्हे आप One Click Installation के साथ खरीद सकते है।

WordPress Hosting को आमतौर पर वर्डप्रेस पर चलने वाली वेबसाइट के लिए तैयार किया गया है, यह आपकी वेबसाइट को Best Security प्रदान करती है। क्योकिं वर्डप्रेस एक प्रकार का CMS है, जिस पर आपकी वेबसाइट का Data रहता है। इसकी बेहतर सुरक्षा के लिए आपको एक अच्छी होस्टिंग लेना बहुत जरुरी है। ऐसे में आप वर्डप्रेस होस्टिंग का Use भी कर सकते है, हालाकिं यह थोड़ी महंगी होती है।

 

 

WordPress किसके लिए है? (Who is WordPress hosting for)

 

कुछ लोगो के मन में चल रहा होगा की यह वर्डप्रेस होस्टिंग है, तो इसे वही लोग Use कर सकते है, जिनकी वेबसाइट वर्डप्रेस पर है। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है, अगर आपकी वेबसाइट किसी और CMS पर है, तब भी आप Best Performance और Best Security के लिए अपनी वेबसाइट को WordPress Hosting पर Host कर सकते है।

आप वर्डप्रेस होस्टिंग के प्लान WP Engine की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। अगर आप एक शुरूआती ब्लॉगर है, तो आपको लगता है, की आप बहुत जल्द अपनी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक ला सकते है। तो आपके लिए वर्डप्रेस होस्टिंग एक बेहतर विकल्प है। इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट की Security और Performance के बारे में चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है।

इसकी सबसे अच्छी बात यह है, की WP Engine में आपको 24/7 लाइव चैट Support मिलती है। अगर कभी भी आपको लगता है, की आपकी वेबसाइट में किसी तरह की समस्यां आ रही है, तो आप तुरंत Live Chat के माध्यम से हेल्प ले सकते है।

 

Free Hosting

 

यदि आप एक सुरुवती ब्लॉगर या फिर एक students और internet पर अपनी website बनाना चाहते है, किंतु ज़्यादा पैसा ना होने की बजाह से आप वेब होस्टिंग और डोमेन लेने में सक्षम नही है तो आप फ़्री होस्टिंग के ज़रिए भी website बना सकते है।

Internet पर आपको बहुत से फ़्री होस्टिंग providers मिल जाएँगे किंतु मैं आपको फ़्री वेब होस्टिंग के लिए GoogieHost को recommends करूँगा क्यूँकि यह एक इंडीयन फ़्री वेब होस्टिंग प्रवाइडर है। और साथ में आपको एक website सूरु करने के लिए जिन फ़ीचर्ज़ की ज़रूरत पड़ती है वो सब आपको देती है।

 

GoogieHost Features

 

  • NVMe SSD Based Web Hosting
  • Short Subdomain Name
  • Premium SitePad Website Builder
  • Free Let’s Encrypt SSL Certificate
  • No Ads on Your Website
  • Easy to use cPanel
  • Softaculous Auto Installer
  • 24/7 Support

 

DomainRacer Hosting

 

DomainRacer दुनिया का सर्वश्रेष्ठ Reseller Hosting प्रदाता है। यहां आपको सस्ती कीमत पर Reseller Hosting मिलेगी। Web Hosting क्या होता है? उन्होंने हजारों लोगों को अपने reseller व्यवसाय को शुरू करने या विस्तृत करने में मदद की।

बिना कोई अतिरिक्त शुल्क मांगे WHMCS के साथ 100% white label hosting service, free website migration, 1-click installation, user-friendly cPanel, free SEODefault tool ये अन्य उल्लेखनीय विशेषताएँ हैं। जो DomainRacer को सर्वश्रेष्ठ Reseller होस्टिंग सेवा प्रदाता बनाती हैं।

यहां Shared hosting, Reseller hosting, VPS hosting, DedicatedServer hosting, LMS hosting and Application hosting – WordPress, PHP, MySQL, E-commerce, web developer, Node.js, Magento, जैसी होस्टिंग सस्ती कीमत के साथ प्राप्त करें।

 

Reseller Hosting

 

Reseller Hosting एक प्रकार से होस्टिंग बेचना होता है। हालाकिं यह सभी के लिए नहीं है, लेकिन अगर आप एक वेबसाइट को खुद से तैयार करते है, तो आपको किसी और होस्टिंग को देखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

Reseller Hosting एक प्रकार की White Label Web Hosting है। जिसे आप एक होस्टिंग Provider से खरीदते है, Web Hosting क्या होता फिर उसे अपने ग्राहकों को बेचते है। बहुत से लोग Reseller Hosting खरीद कर अपने Customers को Sale करते है।

आप इस होस्टिंग के जरिये अच्छी Online Earning कर सकते है। क्योकिं जब आप Hosting Provider से Reseller Hosting खरीदते है, तो वहां पर आप थोक की दर से पैसे देते है। इसके बाद आप अपने ग्राहक को बेचते समय अच्छा खासा Commission ले सकते है।

 

Reseller Hosting किसके लिए सही है?

 

आमतौर पर Reseller Hosting का उपयोग Digital Marketing एजेंसियों, वेब डेवलपर्स, और वेब डिज़ाइनरों के लिए होती है। क्योकिं यह कंपनियों को वेबसाइट बनाकर देते है, जिसमे यह उन सभी कंपनियों की वेबसाइट को अपनी होस्टिंग पर होस्ट करते है। इनके पास सभी कंपनियों की वेबसाइट ज्यादातर Reseller Hosting पर ही Host होती है।

अगर आप एक Web Developer या फिर किसी कंपनी के लिए वेबसाइट बनाते है, तो Reseller Hosting के बारे में सोच सकते है। Reseller Hosting खरीदने से पहले एक बात का विशेष ध्यान रखे, की आपके पास कम से कम 10 वेबसाइट होनी चाहिए। Web Hosting क्या होता है? तभी आपको यहाँ से कुछ अच्छा Commission मिल सकता है।

 

Web Hosting कहाँ से खरीदें? (Where to buy Web Hosting)

 

वैसे तो इन्टरनेट पर कई सारे hosting providers हैं और सभी के अपने अलग-अलग होस्टिंग प्लान्स हैं। आपको होस्टिंग खरीदते समय अपनी जरूरत के अनुसार hosting plan choose करना पड़ता है।

लेकिन मेरी राय से आप DomainRacer वेब होस्टिंग प्रदाता से वेब होस्टिंग खरीद सकते हैं, जहां आप उनकी सस्ती योजना के साथ सभी बेहतरीन गुणवत्ता वाली सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आप अधिक पैसे खर्च नही करना चाहते और अच्छी होस्टिंग कंपनी ढूंढ रहे हैं तो इसके लिए हमने best cheap web hosting का एक अलग आर्टिकल (कम खर्च में Best Web Hosting कहाँ से खरीदें?) लिखा हुआ जिसमे cheap price में अच्छी quality वाले hosting companies के बारे में जानकारी दी गयी है और उनके बीच price comparison किया गया है जिससे आप आसानी से अच्छी होस्टिंग का चुनाव कर सकते हैं।

 

Web Hosting खरीदने से पहले ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें (Important things to note before buying web hosting)

 

World में ऐसे ढेरो कंपनियां है जो अच्छे से अच्छा hosting प्रदान करते हैं। लेकिन फिर भी यदि कोई अच्छी Web Hosting लेना चाहें तो कुछ -कुछ चीजों का ख्याल रखना चाहिए।

जैसे – Bandwidth, Disk Space, Uptime, Customer Services आदि।

 

Bandwidth

किसी Website में प्रति Second Data Access करने की क्षमता Bandwidth कहलाती है। Website में जब Visitors Access करता है तो Server कुछ Data Use कर Visitors के द्वारा मांगी जा रही Informations को उनके Computer में Open कर देता है।

यदि Website पर Traffic ज्यादा हो या कह सकते है कि Visitors ज्यादा Access कर रहा हो तो वैसी Situations में वेबसाइट का Server डाउन हो जाता है।

 

Disk Space

अपने Web Hosting का स्टोरेज कैपेसिटी ही डिस्क स्पेस कहलाता है जिस तरह Computer में 500GB, 1TB आदि स्पेस रहते है, Web Hosting क्या होता है? ठीक उसी प्रकार होस्टिंग में भी स्टोरेज रहता है।

 

Uptime

जितनी देर वेबसाइट Online या Available रहता है अपटाइम कहलाता है जब Website किसी Problems के वजह से खुल नहीं पता है तो वैसे Time को Down Time कहा जाता है।

 

Customer service

कस्टमर सर्विस से मतलब है कि जिस भी Web कंपनी से हम Web Hosting ले वो हमेशा मतलब 24×7 उपलब्ध हो

Customer का Response अच्छा ले, किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत आये तो कम से कम समय में सुलझा दे ।

 

Price

आपकी Web Hosting आपके Budget के अनुसार होनी चाहिए क्योंकि यदि आप अगले बार Web Hosting का खर्च नही उठा सकते और Website बना लेते है तो आप Hosting का पैसे न दे पाने की वजह से अपनी सारी मेहनत बर्बाद हो सकती है।

इसलिए हमेशा अपनी जरूरत के अनुसार और Budget को ध्यान में रखकर hosting खरीदनी चाहिए।

 

Support

Web Hosting खरीदने से पहले आपको सबसे पहले Hosting Provider का support देखना है क्योंकि यदि आपको hosting खरीदने के बाद कोई भी समस्या आती है तो hosting provider आपकी मदद किस तरह से और कैसे करता है।

इसलिए Web Hosting खरीदने से पहले Hosting Provider का Support जरूर जांच ले।

 

FAQ:- Web Hosting पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-

 

वेब होस्टिंग क्या होती है?

वेब होस्टिंग एक ऑनलाइन स्पेस है जिसमें आपकी वेबसाइट का कंटेंट स्टोर रहता है और आपकी वेबसाइट Live रहती है.

 

वर्डप्रेस होस्टिंग क्या है?

वर्डप्रेस होस्टिंग एक शेयर्ड होस्टिंग ही है जो कि ख़ास वर्डप्रेस के लिए डिजाईन किया गया है. इस प्रकार की होस्टिंग में आपकी वेबसाइट होस्टिंग को होस्टिंग कम्पनी के द्वारा ही Configure किया जाता है जिसके आपको अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ता है.

 

नए ब्लॉगर के लिए कौन सी होस्टिंग बेस्ट है?

एक नए ब्लॉगर के लिए Shared Linux Hosting सबसे बेस्ट है.

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों Web Hosting क्या होता है? इसके कार्य, प्रकार व विशेषताएं जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment