Mobile की बैटरी Life कैसे बढ़ाये ? बेहतरीन उपाय

दोस्तों Mobile की बैटरी Life कैसे बढ़ाये ? बेहतरीन उपाय :- इस article में हम बात करेंगे Mobile के battery backup के बारे में और आपको बताएंगे की Mobile के Battery Backup को कैसे बढाए। Mobile का इस्तेमाल आज हर कोई कर रहा है और अपनी जिंदगी आसान कर रहा है।

Smartphones ने इंसान की जिंदगी बहुत आसान बना दी है। हम अपना smartphone पूरे दिन इस्तेमाल करते हैं और उनसे कई जरूरी काम करते हैं। ऐसे में पूरे दिन phone इस्तेमाल करने की वजह से phone की battery जल्दी down हो जाती है जिसके कारण हमें काफी असुविधा होती है।

लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको mobile का battery backup बढ़ाने के कुल 12 तरीके बताने वाले हैं। तो अगर आप battery backup को बढ़ाने के बारे में सब कुछ जनना चाहते हैं तो ये आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें।

 

Mobile की बैटरी Life कैसे बढ़ाये ? बेहतरीन उपाय
TEJWIKI.IN

 

Mobile की बैटरी Life कैसे बढ़ाये ? (How to increase mobile battery life)

 

बैकग्राउंड एप्लीकेशन को बंद कर दे: आपके मोबाइल में कुछ एप्लीकेशन बैकग्राउंड में चलती रहती हैं। और वो आपके मोबाइल की Battery को डिस्चार्ज कर देती है और आपको पता भी नहीं चलता। ऐसे में आप अपने मोबाइल की एप्लीकेशन सेटिंग में जाकर उन बैकग्राउंड एप्लीकेशन को बंद कर दें।

 

 

मोबाइल डाटा, Location या Gps Tracker को बंद कर दे (Turn off Mobile Data, Location or Gps Tracker)

 

अक्सर हम ये देखते हैं कि हम अपने मोबाइल में इंटरनेट का उपयोग करने के बाद मोबाइल डाटा को बंद करना भूल जाते हैं। अगर आप भी अपने मोबाइल में इंटरनेट का उपयोग नहीं कर रहे हैं तब आप मोबाइल डाटा को बंद कर दें,कुछ एप्लीकेशन आपकी Location, Gps की सहायता से बताती है।
अगर आप उन एप्लीकेशन का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो आप Location या Gps Tracker को बंद कर दें, क्योंकि इससे आपके फ़ोन की Battery डिस्चार्ज तो हो ही रही है साथ में ये आपके मोबाइल डाटा का भी उपयोग कर रहे हैं।इससे आपको फ़ोन का Battery Backup बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

 

Wifi, Hotspot और Bluetooth बंद करें (Turn off Wifi, Hotspot and Bluetooth)

 

अगर आप अपने मोबाइल में Wifi या Hotspot का उपयोग करने के बाद उसे बंद करना भूल गए हैं तो उसे उपयोग ना होने पर बंद कर दें।
Bluetooth का उपयोग हम बहुत समय से करते आ रहे हैं। जब भी हम कोई Audio, Video या कोई Photo किसी एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में लेते हैं तब हम Bluetooth का उपयोग करते हैं। अगर आप Bluetooth का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो उसे बंद कर दें।

 

होम स्क्रीन से बेकार एप्लीकेशन और Live Wallpaper को हटा दे (Remove useless applications and Live Wallpapers from the home screen)

 

ऐसी एप्लीकेशन जो बहुत ही कम काम में आती है या फिर काम की नहीं होती उनको मोबाइल से हटाना (Uninstall) ही अच्छा है।
Live Wallpaper आपके फ़ोन की स्क्रीन पर अच्छे तो लगते हैं लेकिन ये सिंपल Wallpaper की तुलना में बहुत ज्यादा Battery की खपत करते हैं।इसलिए आप स्क्रीन पर कोई सिंपल फोटो ही सेट करें, और अपने मोबाइल की Battery Life Badhaye

स्क्रीन की ब्राइटनेस कम करें और ऑटोमैटिक ब्राइटनेस को बंद कर दे:
आप अपने Mobile Ki Battery Life Kaise Badhaye उसका सबसे आसान तरीका ये है कि आप अपने मोबाइल स्क्रीन की ब्राइटनेस बिल्कुल कम कर दें, और ऑटोमैटिक ब्राइटनेस के Function को बंद कर दें।
जरूर पढ़े: Mobile Se Deleted Photos और Videos Ko Recover Kaise Kare – जानिए Deleted Photos और Videos को Recover करने के बेहद आसान तरीके हिंदी मे!

 

Power Saving Mode का उपयोग करे (Use Power Saving Mode)

 

आज-कल हर मोबाइल कम्पनी Power Saving Mode या Power Saver Mode मोबाइल में देती हैं। जब भी मोबाइल की Battery 20% या 15% से कम होती है तब ये Mode ऑटोमैटिक On हो जाता है और बैकग्राउंड में चल रही अनुपयोगी एप्लीकेशन को बंद कर देता है।

 

मोबाइल के नेटवर्क पर नज़र रखे (Track mobile network)

 

अगर आप ऐसी जगह पर है जहाँ मोबाइल का नेटवर्क बहुत ही ख़राब है तब आपका मोबाइल नेटवर्क को पकड़ने के लिए अपनी ज्यादा ताकत उपयोग करेगा जिससे ज्यादा Battery खर्च होगी। अगर आपको मोबाइल डाटा या Call करने की जरुरत ना हो तो आप अपने मोबाइल को Airplane Mode या Flight Mode पर रख सकते हैं।

इन 7 तरीकों से आज हमने जाना की फ़ोन का Battery Backup Kaise Badhaye In Hindi, आज के समय में Phone Ka Battery Backup Kaise Badaye या अपने मोबाइल की Battery Life Badhaye से सम्बन्धित बहुत सारी एप्लीकेशन Google Play Store पर आपको मिल जाएगीं।

अगर आप ध्यान देंगें तो आपको पता चल जाएगा कि ऐसी एप्लीकेशन आपके फ़ोन का Battery Backup बढ़ाने की जगह उल्टा कम करती रहती हैं, क्योंकि ये एप्लीकेशन खुद चलने के लिए आपके मोबाइल की Battery से Power लेती रहती हैं।
तो आप भी सोचकर देखिये की ये कैसे आपके फ़ोन की Battery Life को बढ़ा सकती हैं, तो आज आप ये जान गए हैं कि अपने Phone Ki Battery Kaise Bachaye और अपने Smartphone Ki Battery Backup Kaise Badhaye

 

मोबाइल फोन की बैटरी लाइफ बढाने के बेहतरीन उपाय (Best way to increase battery life of mobile phone)

 

यहाँ आपको कुछ common But important tips देने जा रहे है, जिसे हम शायद ध्यान नहीं देते और ignore कर देते है। लेकिन ये टिप्स follow करके फ़ोन की बैटरी बचाने में आपको काफी मदद मिलेगा और पहले से ज्यादा आपका मोबाइल बैटरी बैकअप देगा।

 

1. ब्राइटनेस हमेशा कम रखें (always keep the brightness low)

 

ये important factor है। आपके android phone का brightness ज्यादा होने से, सबसे ज्यादा battery consume होता है। brightness अधिक होने से आपके smartphones की display ज्यादा चमकने लगता है।इससे हमारे आँखों को भी नुकसान पहुँचता है। इसे आप उतना ही रखिये जिससे आपको smartphone चलाने में कोई परेशानी ना हो। ये फ़ोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने का बेस्ट तरीका है।

 

2. ज्यादा बैटरी खपत करने वाले ऐप्स को डिलीट / स्टॉप करें (Delete / stop apps that consume a lot of battery)

 

एंड्राइड फ़ोन में बहुत से ऐसे applications होते है जो background में run करते रहता है। इसके कारण बैटरी खपत होता है। कई ऐसे भी apps होते है जो बहुत ज्यादा बैटरी खर्च करता है। ऐसे apps को पता करके uninstall कर सकते है। इसके लिए setting>about phone या about device>battery सेक्शन में जाइये। आपको यहाँ सभी जानकारी मिल जायेगा कि कौन सा applications कितना बैटरी खर्च कर रहा है। इसे आप डिलीट या स्टॉप करके बैटरी बैकअप बढ़ा कर सकते है।

 

3. डार्क थीम का इस्तेमाल करें (use dark theme)

 

आजकल आने वाले लगभग सभी मोबाइल में आपको HD, FullHD या AMOLED स्क्रीन देखने को मिलती है। ये देखने में तो बहुत ही आकर्षक लगती है लेकिन ये बैटरी खपत भी अत्यधिक करते है। अगर आपके फ़ोन में भी इस पर के डिस्प्ले है तब आप डार्क थीम का इस्तेमाल करके अपने फ़ोन की Battery life को बढ़ा सकते है। क्योंकि HD, FullHD या AMOLED बहुत ज्यादा ऊर्जा का उपयोग करते है। अगर आप डार्क थीम यूज़ करें तब इस खपत को बहुत हद तक कम किया जा सकता है। इससे आपके फ़ोन की बैटरी लाइफ में इम्प्रूवमेंट जरूर आएगा।

 

4. वाई – फाई और ब्लूटूथ को उपयोग करने के बाद ऑफ कर दें (Turn off Wi-Fi and Bluetooth after use)

wi-fi और bluetooth का उपयोग हम internet कनेक्टिविटी और फाइल शेयर करने के लिए करते है। जब हम इसे on करते है तो ये wave(तरंग) generate करता है। जिससे बहुत ज्यादा बैटरी खपत होता है। अगर हम इसका use नहीं कर रहे है तो इसे हमेशा off ही रखे। इससे फोन की बैटरी बैकअप जरूर बढ़ेगा।

5. मल्टीटास्किंग को बीच बीच में क्लोज करते रहे (Intermittently closing multitasking)

 

हम एक टाइम में बहुत से apps का use करते है। हमें whatsapp massege आया तो whatsapp open कर लिए। फिर हमारे facebook profile को किसी ने Like किया या उस पर comment किया तो हमने facebook open कर लिया। इस तरह हम ढेर सारे apps open करते है।

multitasking smartphone का एक फीचर है जिससे हम कोई app को जहाँ से क्लोज किया था वही से ओपन कर सकते है। इसलिए ये apps background में चलते रहता है। आपको इस multitasking को बीच-बीच में हटाते रहना चाहिए। इससे आपके smartphones की बैटरी backup बढ़ेगा।

 

6. स्क्रीन टाइमआउट को कम से कम रखें (Minimize screen timeout)

 

अगर आपका फ़ोन यूज़ नहीं करने की स्थिति में भी बहुत ज्यादा टाइम तक ऑन रहता है या ये टाइम आउट नहीं तो इससे बैटरी की खपत बहुत ज्यादा होती है। ये ठीक उसी प्रकार है जैसे आप अपने बाइक या कार को चालु करके छोड़ दें। इसलिए अपने मोबाइल फ़ोन की सेटिंग में जाकर screen time out को 30 सेकंड सेट करें। इससे जब भी आप मोबाइल को 30 सेकंड तक यूज़ नहीं करेंगेए कोई एक्टिविटी नहीं होगी तब ऑटोमैटिक मोबाइल की स्क्रीन ऑफ हो जाएगी। इसके बाद फ़ोन की बैटरी लाइफ में बहुत इम्प्रूवमेंट दिखाई देगा।

 

7. हॉटस्पॉट को यूज़ करने के बाद बंद कर दें (Turn off hotspot after use)

 

हॉटस्पॉट इन्टरनेट sharing का एक important feature है। इसके through हम अपने friends, family member को internet data share कर सकते है। अपने laptop से connect कर सकते है। आजकल jio यूजर इसका बहुत ज्यादा use कर रहे होंगे 😀 इसे on करने पर wave generate होता है। जिससे बहुत अधिक बैटरी खर्च होता है। hotspot use करने के बाद इसे भी off ही रखें।

 

8. जीपीएस को बंद रखें (keep gps off)

 

GPS का यूज़ बहुत कम ही करते होंगे। इसके लिए available apps अधिक बैटरी खर्च करता है। जब जरुरत हो तभी इसे on करें, नहीं तो इसे हमेशा off ही रखें। इसके लिए setting>security & location में जाइये। यहाँ आपको GPS enable या disable का ऑप्शन मिलेगा।

 

9. इंटरनेट डाटा को यूज़ करने के बाद ऑफ करके रखें (Keep internet data off after using it)

 

आज jio का जमाना है। Free Internet मिल ही रहा है तो 24 घंटे डाटा ऑन रखते है। डाटा ऑन रखने से बहुत से application background में run करने लगते है। जिससे battery खर्च ज्यादा होता है। Mobile की बैटरी Life वैसे जब हम इन्टरनेट use नहीं कर रहें है तो इसे ऑन रखने से internet data और battery power दोनों खर्च होता है। मोबाइल की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए इसे off ही रखें।

 

10. लाइव वॉलपेपर ऐप्स का उपयोग कम या ना ही करें (Use less or no live wallpaper apps)

 

लाइव वॉलपेपर ऐप्स हमारे फ़ोन की बैटरी को बहुत ज्यादा खर्च करती है। हाँ ये आपके मोबाइल स्क्रीन को सुन्दर बनाता है लेकिन बैटरी को भी जल्दी ही खा जाता है। इसके जगह आप सिंपल वॉलपेपर या फ़ोन में दिए गए डिफ़ॉल्ट वॉलपेपर का उपयोग कीजिये।

 

11. पॉवर सेवर मोड का यूज़ करें (Use power saver mode)

 

आज smartphones में power saver mode दिया जा रहा है। specialy samsung mobile में इसके features है। अगर आपके पास सैमसंग हैंडसेट है या power saver mode supported हैंडेसट है तो इसका यूज़ करके भी हम android phone की battery life increase कर सकते है।

 

12. बैटरी को ओवरचार्ज ना करें (Don’t overcharge the battery)

 

अकसर बहुत लोग ऐसे करते है कि night में फ़ोन को charge पर लगा देते है। ऐसे में android phone ki battery life कम हो जाता है। हमेशा full charge होने के बाद चार्जर हटा लें। overcharge से android phone ki battery life कम तो होता ही है साथ ही बैटरी फटने जैसे दुर्घटना की आशंका रहती है। इसलिए कभी भी battery को overcharge ना करें।

 

13. हैंडसेट के साथ मिलने वाले चार्जर से ही अपना मोबाइल चार्ज करे (Charge your mobile only with the charger that comes with the handset)

 

आपने ये नोटिस किया होगा कि दूसरे Mobile के charger से charge करने पर चार्जिंग बहुत slow हो जाता है। इसलिए हमेशा handset के साथ मिलने वाले charger से ही phone को charge करें। दूसरे चार्जर का use करने से android phone की battery life पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

मुझे उम्मीद है कि इन Tips के through आप समझ गए होंगे कि मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये। पोस्ट में दिए गए Tips को follow करके आप निश्चित रूप से अपने phone की battery life increase कर सकते हो।

 

 

मोबाइल बैटरी चार्ज करने का तरीका? (How to charge mobile battery)

 

  • फ़ोन को चार्जिंग पर लगाकर मोबाइल  का उपयोग ना करें, यह आपकी मोबाइल बैटरी और आपके के लिए खतरनाक हो सकता है।
  • किसी अन्य चार्जर या लोकल चार्जर से मोबाइल फ़ोन चार्ज ना करे कंपनी द्वारा दिए गए चार्जर का ही उपयोग करें।
  • मोबाइल फ़ोन को रात भर चार्जिंग पर लगा कर ना छोड़े।
  • मोबाइल बैटरी पूरी डिस्चार्ज ना होने दे और ना फुल चार्ज करें।

अक्सर देखा गया  है की लोग जब मोबाइल बैटरी का चार्ज लेवल 5 % से कम हो जाता है या जब पूरा डिस्चार्ज हो जाता है Mobile की बैटरी Life तब मोबाइल को चार्ज करते है, यह तरीका मोबाइल बैटरी के लिए अच्छा नहीं होता है। एक्सपर्ट के मुताबिक हमेशा मोबाइल बैटरी लेवल 15 % आने पर तुरंत चार्ज पर लगा दे।

मोबाइल बैटरी को ना ही कभी फुल चार्ज करे ,80 से 90% तक होने पर चार्जर से हटा दे, ये तरीके आपके मोबाइल बैटरी लाइफ को बड़ा देगा।

FAQ;-Mobile Battery Backup से जुड़े सवाल जवाब :-

 

1. Phone की Battery ज्यादा कैसे चलाएं?

अगर आप अपने phone की battery को ज्यादा चलाना चाहते हैं तो अपने mobile से फालतू apps delete कर दें, brightness उतनी ही रखें जितनी जरूरत है, live wallpaper इस्तेमाल ना करें आदि।

 

2. Mobile की Battery जल्दी क्यों खत्म हो जाती है?

Mobile की battery जल्दी खत्म होने के पीछे कई कारण हैं जैसे – mobile में फालतू apps होना, display की brightness ज्यादा होना, जरूरत ना होने पर wifi, bluetooth और internet बंद रखें आदि। इस आर्टिकल में battery backup बढ़ाने के लिए आपको सभी तरीके मिल जाएंगे।

 

3. Battery बचाने के लिए कौन सा App Download करें?

Battery बचाने के लिए कोई भी app download नहीं करना चाहिए। Apps battery बचाने में मदद नहीं करते हैं बल्कि ये और battery इस्तेमाल करते हैं जिससे battery जल्दी down हो जाती है। इसलिए battery saver जैसे किसी भी app का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों Mobile की बैटरी Life कैसे बढ़ाये ? बेहतरीन उपाय जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment