Mobile से SBI एटीएम पिन कैसे बनाये? पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तों Mobile से SBI एटीएम पिन कैसे बनाये? – दोस्तों, आज हम एसबीआई बैंक का डेबिट कार्ड कुछ ऐसे सुविधा को बता रहे है. जिससे कि आप एसबीआई का नया डेबिट को बिना बैंक जाएँ अपना एटीएम पिन बना सकते है. आज भला बढ़ती टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में अकाउंट खुलवाकर एटीएम कार्ड लेना हर किसी Customers का मन होता है.

कि ऑनलाइन नेट बैंकिंग करें और ऐसे मामलों में एसबीआई हर कदम सर्विस के मामलों में एसबीआई आगे रहता है. अपने खाताधारक तक पहुंचाने में लगा होता है. एसबीआई एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाये, एसबीआई एटीएम पिन बनाने का आसान तरीका बताया है.

अगर आपके पास भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के तरफ से नया एटीएम कार्ड आया हुआ है. और आप उसका पिन नंबर जनरेट करना चाहते है यानि कि SBI ATM Pin Generation SMS करना चाहते है. हमने इस पोस्ट पर एसबीआई एटीएम पिन बनाने हर प्रक्रिया को बताया है. अपना समय बचत करते हुए कुछ बेसिक Details बैंक में Register होने पर बिना बैंक में लाइन लगे बना सकते है.

आप भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम मशीन में जाना है. और इसके लिए आपके पास तीन होना जरुरी है. [1] एसबीआई का एटीएम कार्ड, [2] बैंक में Mobile Register लिंक रहना जरुरी है. वहीँ मोबाइल एटीएम लेकर जाएँ, [3] एसबीआई का अकाउंट नंबर साथ रख लें।

Mobile से SBI एटीएम पिन कैसे बनाये? पूरी जानकारी हिंदी में
TEJWIKI.IN

Mobile से SBI एटीएम पिन कैसे बनाये (How to Generate SBI ATM PIN from Mobile) 

SBI ATM Pin Generate By SMS विधि से पिन जनरेट करना काफी आसान है. चलिए जानते हैं की SBI ATM Pin Kaise Banaye Mobile Se. इसके लिए आपको निचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना है.

Step 1: आपको Registered Mobile Number से PIN<space>XXXX<space>YYYY लिख कर 567676 नंबर पर SMS भेजना है.

Step 2: जहां XXXX का मतलब ATM कार्ड के आखरी चार अंक और YYYY का मतलब Account Number के आखरी के चार अंक है.

Step 3: जहां PIN लिखा है वहाँ आपको कोई अंक नहीं डालना है, बस Capital Letters में PIN लिख देना है.

Step 4: लिख लेने के बाद SMS कुछ ऐसा दिखेगा (फोटो) और भेज दें.

Step 5: इसके बाद आपको Bank की तरफ से एक OTP(One Time Password) प्राप्त होगा जो सिर्फ 24 घंटों के लिए वैलिड रहेगा.

Step 6: OTP प्राप्त हो जाने के बाद 24 घंटे के अन्दर किसी नजदीकी SBI ATM मशीन में Card को स्वैप करें. इसके बाद PIN Change सेलेक्ट करें और अपना SBI ATM का Pin Generate करें.

Net Banking से SBI एटीएम पिन कैसे बनाये (How to Generate SBI ATM PIN with Net Banking) 

SBI ATM Pin Generation Online से ATM पिन जनरेट करना थोडा कठिन होता है क्योकि सभी को Username और Password बनाना नहीं आता है और Password को भी भूल जाने का डर रहता है. लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल करना जानते हैं या करना चाहते हैं तो बेशक आप इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले OnlineSBI एक Internet Banking अकाउंट बनाना होगा. अकाउंट बना लेने के बाद निचे विडियो में बताये अनुसार कार्य करना है.

ATM Machine से SBI एटीएम पिन कैसे बनाये (How to Generate SBI ATM PIN from ATM Machine) 

अगर ऊपर बताये गए तरीके पसंद नहीं आ रहे हैं तो आप सीधे ATM Machine से भी ATM Card का Pin Generate कर सकते हैं. (ध्यान रहे इसके लिए आपको सिर्फ SBI ATM Machine का प्रयोग करना है.) साथ ही Bank में Registered Mobile Number वाले मोबाइल को जरुर लेकर जाएँ. क्योकि वहां उसकी जरुरत पड़ेगी. ATM मशीन से SBI ATM का पिन जनरेट करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

Step 1: सबसे पहले अपने ATM/Debit कार्ड को स्वैप करें.

Step 2: इसके बाद भाषा चुनना है.

Select Your Language
Step 3: इसके बाद 10 से 99 के बीच की कोई भी संख्या डालना है और Yes पर क्लिक करें.

Enter any number between 10 to 99
Step 4: इसके बाद आपको Pin डालने के लिए बोला जायेगा लेकिन हमें पहले Pin जनरेट करना है इसीलिए Pin Generation सेलेक्ट करें.

Select Pin Generation
Step 5: अब अपना 11 अंकों का अकाउंट नंबर डालें और Press if Correct पर क्लिक करे.

Enter your Account Number
Step 6: इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालने के लिए कहा जायेगा उसे भी डालें और Press if Correct पर क्लिक करें.

Enter Registered Mobile Number

Press Confirm
Step 7: इसके बाद Confirm पर क्लिक करें. फिर आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 4 अंक का OTP मिलेगा जो 24 घंटे के लिए वैलिड रहेगा.

Step 8: इसके बाद फिर से ATM मशीन में अपना कार्ड स्वैप करें और फिर से भाषा चुनने के बाद 10 से 99 के बीच कोई संख्या डालें.

Step 9: अब आपसे Pin डालने को बोला जायेगा तो जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आया है, उसे डालें.

Select Banking
Step 10: इसके बाद फिर से स्क्रीन पर कुछ आप्शन आयेंगे, Banking पर क्लिक करें.

Select pin change
Step 11: अब Pin Change सेलेक्ट करें. अब सीधे आपको नया पिन बनाने के लिए कहा जायेगा, अपना ATM Pin Generate करें.

Enter your new pin
Step 12: इसके बाद फिर वही पिन डाल कर Confirm पर क्लिक करें. इस प्रकार आपका SBI ATM का Pin Generate हो जायेगा.

Customer Care में मोबाइल से SBI एटीएम पिन कैसे बनाये (How to Create SBI ATM PIN from Mobile in Customer Care) 

अगर आपको ऊपर बताये गए तरीकों में प्रयुक्त चीजों की ज्यादा जानकारी नहीं है, या फिर वो तरीके पसंद नहीं आ रहे हैं तो आपके लिए एक सिंपल तरीका है. आप Call कर के भी अपने SBI ATM Card का Pin Generate कर सकते हैं. बस आपको निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने हैं-

Step 1: सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SBI Customer Service में कॉल करना है. नंबर(टोल फ्री) – 18008253800 या 1800112211

Step 2: अब फ़ोन में निर्देशों के अनुसार कार्य करते जाना है.

Step 3: इसके बाद आपसे ATM या Debit कार्ड का नंबर माँगा जायेगा, उसे दर्ज करें.

Step 4: इसके बाद आपका अकाउंट नंबर माँगा जायेगा, उसे भी दर्ज करें.

Step 5: अब आपको Registered Mobile Number पर एक OTP मिलेगा जो 24 घंटे के लिए वैलिड रहेगा.

Step 6: इसके बाद 24 घंटे के अन्दर अपने नजदीकी SBI ATM में जा कर कार्ड को स्वैप करें.

Step 7: आपको कुछ आप्शन दिखेंगे, जिनमे से Banking सेलेक्ट करें.

Step 8: अब मोबाइल में आया हुआ OTP डालें.

Step 9: इसके बाद Pin Change सेलेक्ट कर के नया पिन डालें. इस प्रकार आपके SBI ATM Card का Pin Generate हो जायेगा.

आवश्यक सलाह (Necessary Advice) 

आप ATM Card का इस्तेमाल करना शुरू कर रहे हैं. इसीलिए यह जरुरी है की आप कुछ आवश्यक सावधानियों का ध्यान जरुर रखें. आजकल Cyber Crime काफी ज्यादा बढ़ रहा है. सचेत और सावधान रहने से ही आप अनावश्यक आर्थिक नुक्सान से बच सकते हैं. आपकी सुरक्षा आपके ही हाँथ में है.

  • अपना Debit Card नंबर और ATM पिन कहीं लिख कर न रखें.
  • ATM पिन या CVV किसी को न बताएं, Bank को भी नहीं क्योकि Bank यह कभी नहीं पूछता.
  • किसी भी प्रकार का OTP भी किसी को न बताएं.
  • किसी भी साईट या App में अपना अकाउंट डिटेल डालने से पहले उसकी विश्वसनीयता की जांच जरुर करें.

SBI ATM Pin Generate करने के तरीक़े (Ways to Generate SBI ATM Pin) 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में ATM Pin Generate करने के कई तरीके है लेक़िन हम आपको उन तीन तरीकों के बारे में बताने वाले है जो आमतौर पर इस्तेमाल किये जाते है और बहुत आसान है।

1. SBI ATM Pin Generate By SMS

2. SBI ATM Pin Generate By IVRS

3. SBI ATM Pin Generate By ATM machine

1. SBI ATM Pin Generate By SMS 

आप Mobile SMS के द्वारा आसानी से SBI ATM Pin Generate कर सकते है और अगर आप एटीएम पिन बुल गये है या फिर सुरक्षा के लिए एटीएम पिन बदलना चाहतें है तब भी आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करें।

Step- 1


सबसे पहले आपको मोबाइल में मैसेज खोलना है और हमारे द्वारा बताये गये तरीक़े से मैसेज टाइप करना है

PIN<S>ATM Last 4Digit<S>Acc.Last 4Digit

पहले आपको Capital Latter में PIN लिखा है फिर स्पेस देना है फिर एटीएम कार्ड के आखरी के चार अंक लिखने है और फिर से स्पेस देना है फिर अपने अकाउंट के आखरी के चार अंक लिखने है इस प्रकार आपको यह मैसेज टाइप करना है जैसे नीचे दिखाया गया है।
PIN__9876__5432

Step- 2

इस मैसेज को टाइप करने के बाद आपको इसे 567676 नंबर पर भेजना है परंतु ध्यान रखें यह मैसेज भेजने के लिए बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें और इस मैसेज को भेजे के लिए कुछ चार्ज भी लगता है इसलिए मोबाइल में बैलेंस होना चाहिए।

Step- 3

मैसेज भेजनें के बाद आपको एक OTP मिलता है जो 24 घण्टे के लिए मान्य होता है यह कोड मिलने के बाद आप sbi atm pin generate कर सकते है।

Step- 4

OTP मिलने के बाद अपने किसी भी नजदीकी SBI ATM में जाकर कार्ड स्वैप करें और फ़िर PIN Change के ऑप्शन पर क्लिक करें और अब sbi atm pin generate की प्रकिया को पूरा करें।

FAQ- Sbi Atm Card Pin Generate In Hindi 

SBI एटीएम कार्ड का पिन बनाने के लिए कौनसे नंबर पर मैसेज भेजे ?

एसमएस के द्वारा SBI ATM Card के पिन बनाने के लिए आपको 567676 पर PIN XXXX YYYY लिखकर अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर से मैसेज भेजना होता है।
नोट – XXXX का मतलब के एटीएम कार्ड के Last के 4 अंक से है।
YYYY का मतलब बैंक अकाउंट Last के 4 अंक से है।

एटीएम कार्ड के पिन कितने नंबर के होते है ?

किसी भी बैंक के ATM Card के PIN हमेशा 4 अंक के होते है।

ATM Card के PIN Online कैसे बनाते है ?

एसबीआई बैंक के एटीएम कार्ड के पिन ऑनलाइन बनाने की पूरी प्रक्रिया आपको विस्तार से पोस्ट मे बता दी गई है। आप पढ़ सकते है। SBI ATM Pin Online Internet Banking के द्वारा घर बैठे ही बिना एटीएम मशीन के द्वारा ही बनाया जा सकता है।

एटीएम कार्ड कितने दिन मे बनकर आ जाता है ?

अगर हम भारतीय स्टेट बैंक की बात करे तो SBI ATM Card लगभग 7 से 10 दिन के अंदर बनकर डाक के द्वारा घर तक भेज दिया जाता है।

मोबाईल से SBI एटीएम पिन कैसे बनाये ?

मोबाईल फोन से एसबीआई बैंक के एटीएम कार्ड के पिन बनाने के लिए सबसे पहले आपको onlinesbi.com की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर। e-Services पर क्लिक करने के बाद ATM Pin Generation पर क्लिक करके आसानी से ऑनलाइन मोबाईल फोन के द्वारा एटीएम पिन बनाया जा सकता है।  

Conclusion  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Mobile से SBI एटीएम पिन कैसे बनाये? पूरी जानकारी हिंदी में  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

Mobile से SBI एटीएम पिन कैसे बनाये? पूरी जानकारी हिंदी में

Join our Facebook Group

Leave a Comment