Motherboard क्या है? मदरबोर्ड के कार्य, प्रकार और विशेषताएं

दोस्तों इस लेख में आप जानेंगे Motherboard क्या है? और इसका क्या काम है? हम सभी computer का उपयोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में करते है और एक मदरबोर्ड, कंप्यूटर.का सबसे प्रमुख घटक (major component) है. इसे main circuit board, mainboard, system board, baseboard और logic board जैसे दूसरे नामो से भी जाना जाता है. ऐसा नहीं है, कि motherboard सिर्फ कंप्यूटर का हिस्सा है. phones के अंदर भी मदरबोर्ड पायी जाती है, जिन्हे हम लॉजिक बोर्ड के नाम से जानते है.

जबसे कंप्यूटर का अविष्कार हुआ है, तब से ही motherboard इसका एक अहम हिस्सा है. हालाँकि पुरानी मदरबोर्ड में सिर्फ कुछ ही components होते थे. जैसे- IBM के द्वारा बनायीं गयी पहली PC Motherboard में सिर्फ processor और card slot मौजूद थे. परन्तु अगर आप आज की motherboard को देखे तो इनमे आपको विभिन्न प्रकार के features मिलेंगे. यही कारण है, कि आज के computer इतने capable है.

इस पोस्ट में हम आपको मदरबोर्ड और उसके कार्य क्या है? इस बारे में पूरी जानकारी देंगे. साथ ही हम आपको computer motherboard के मुख्य पार्ट्स और उनके कार्यो के बारे में भी विस्तार से बताएँगे ताकि आप मदरबॉर्ड की पूरी जानकारी प्राप्त कर सके. तो चलिए सबसे पहले जानते है, मदरबोर्ड क्या होता है? फिर इसके बाकि पहलुवों पर बात करेंगे.

 

Motherboard क्या है? मदरबोर्ड के कार्य, प्रकार और विशेषताएं
TEJWIKI.IN

 

Motherboard क्या है? (What is Motherboard)

 

Motherboard किसी भी कंप्यूटर का Backbone होता है, ये एक ऐसा लिंक होता है जिससे की सारे Components एक दुसरे से जुड़ से जाते हैं, मनो ये एक Hub का काम कर रहा हो जिस्स्से कंप्यूटर के दुसरे device आपस में कनेक्ट होते है। ये किसी User के जरुरत के अनुसार अलग अलग Formation में आते हैं जिससे की उसके जरुरत, budget और speeds में fit बैठ सकें।

मुख्य रूप से देखें तो ये एक PCB (Printed Circuit Board) ही है जो की कंप्यूटर के विविन्न components को hold करता है जिससे की computer कार्यक्षम हो सके। Components जैसे CPU, RAM, Hard Disk के साथ साथ TV Card, Graphics etc।

 

सब को पहले MotherBoard के साथ connect किया जाता है। Motherboard ही ये function enable करता हैं की सभी को उचित Power Supply जाये ताकि वो ठीक ढंग से अपना काम कर सके।

 

 

Motherboard की परिभाषा kya hai (What is the definition of motherboard)

 

मदरबोर्ड (Motherboard) कंप्यूटर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण डिवाइस होता है जिसके द्वारा कंप्यूटर के सभी उपकरण कंप्यूटर से जुड़े रहते हैं और आपस में Communicate कर सकते हैं। यह एक ऐसा सर्किट बोर्ड है जो आपके सभी हार्डवेयर को आपके प्रोसेसर से जोड़ता है। एक हिसाब से आप कह सकते हैं की, मदरबोर्ड ही कंप्यूटर का आधार होता है।

 

मदरबोर्ड के क्या कार्य है? (What are the functions of the motherboard)

 

मदरबोर्ड के कुछ प्रमुख कार्य:

  • Central Backbone: अक्सर मदरबोर्ड को कंप्यूटर की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है. वो इसलिए क्युकी computer के दूसरे आवश्यक घटक (essential components) जैसे- रैम, हार्ड डिस्क, सीपीयू इत्यादि सभी को motherboard में इनस्टॉल किया जाता है. अर्थात मदरबोर्ड सभी कंप्यूटर हार्डवेयर के लिए जमीन का काम करती है.
  • External Peripherals के लिए Slots प्रदान करना: बाहरी उपकरणों को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए motherboard में कई expansion slots लगे होते है. इन स्लॉट्स की मदद से आप कंप्यूटर में extra expansion card (नेटवर्क कार्ड, साउंड कार्ड, फायरवायर कार्ड, ईथरनेट कार्ड, लेन कार्ड इत्यादि) जोड़ सकते है.
  • Computer में Power Supply का काम: कंप्यूटर के विभिन्न घटको के लिए बिजली आपूर्ति का काम भी मदरबोर्ड का होता है. सबसे पहले power connector की मदद से बिजली motherboard तक पहुँचती है, उसके बाद मदरबोर्ड से जुड़े various components को power supply की जाती है.
  • Data Flow को नियंत्रित करना: मदरबोर्ड इससे जुड़े सभी components के लिए संचार केंद्र (communication hub) के रूप में कार्य करता है. यह computer system के भीतर सूचना यातायात के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है. आसान भाषा में सभी उपकरण motherboard की मदद से आपस में data को receive और send कर पाते है.
  • BIOS: ये BIOS Program को भी hold करता है, जो मदरबोर्ड पर ROM Chip में स्थित होता है। ये प्रोग्राम कंप्यूटर सिस्टम की boot process के लिए आवश्यक है.

 

Motherboard के प्रकार (Motherboard type)

 

कंप्यूटर के विकास के साथ ही मदरबोर्ड की क्षमता व आकार में भी बदलाव आये है. हमारे पास विभिन्न प्रकार की motherboard उपलब्ध है और ये सभी एक – दूसरे से भिन्न है. तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते है.

 

AT Motherboard

 

Computer में इस्तेमाल होने वाली सबसे पुरानी मदरबोर्ड में AT Motherboard का नाम आता है, इसे  “Full AT” भी कहते है. AT का मतलब है, Advance technology अर्थात board में नयी तकनीक के power connectors मौजूद है. Motherboard के प्रत्येक माउंट में 6 pin के दो पावर कनेक्टर लगे होते थे. मदरबोर्ड की लम्बाई 351mm और चौड़ाई 305mm होती थी. अपने आकार के कारण ये मदरबोर्ड, mini desktop में फिट नहीं होता था.

 

Motherboard के इस dimensions के कारण ही इसमें नई drives को स्थापित करना मुश्किल होता था. इस motherboard को 1980 के दशक में IBM द्वारा बनाया गया था. जिसके बाद लगभग कई दशकों तक AT motherboard और इसके variants (Baby AT) ने कंप्यूटर बाजार में अपनी अच्छी पकड़ बनाये रखी. लेकिन 1997 के बाद AT form factor को ATX द्वारा दबा दिया गया.

 

ATX Motherboard

 

लगभग 1990 के दशक में Intel द्वारा ATX Motherboard (Advanced technology extended) को प्रस्तुत किया गया. ये AT family की मदरबोर्ड से बहुत अलग थी. पुरानी मदरबोर्ड के मुकाबले आकार (305×204mm) में भी एटीएक्स काफी हद तक छोटी थी. इस प्रकार की मदरबोर्ड में advance control की सुविधाएं उपलब्ध थी. इसके अलावा कई दूसरे महत्वपूर्ण बदलाव भी ATX Motherboard में किये गए थे.

जैसे- एक keyboard connector जोड़ा गया था और पीछे की plats में विभिन्न add-ons के लिए extra slots दिए गए थे. इसमें BIOS program की मदद से power management किया जा सकता था. विभिन्न विशेषताओं के कारण ही एटीएक्स  को आज भी उपयोग में लिया जाता है. ATX family में Full ATX, Micro ATX और Flex ATX मदरबोर्ड भी शामिल है.

 

Mini ITX Motherboard

 

इस प्रकार की मदरबोर्ड small form factor वाले computer system में उपयोग की जाती है. इसे 2001 में VIA Technologies द्वारा बनाया था. Mini ITX का आकार 6.7 × 6.7 inch होता है, जो किसी भी अन्य motherboard से कम है. छोटे आकार और fan-less cooling के कारण ये मदरबोर्ड सबसे less power consumption करती है. motherboard के कम साइज के कारण इसमें कुछ ही USB connectors होते है. इसके अलावा PCI slot की संख्या भी एक ही होती है. कुल मिलाकर ये पूरी तरह से एक छोटे आकार के PC में उपयोग की जाती है.

 

इसके अलावा भी कई प्रकार की motherboards उपलब्ध है, परन्तु उप्पर बताई गयी मदरबोर्ड अधिकतर उपयोग में ली जाती है. तो अब तक आपने जाना कंप्यूटर मदरबोर्ड क्या है और क्या काम करता है? इसके साथ ही हम आपको मदरबोर्ड के कुछ प्रमुख प्रकारो की जानकारी भी दे चुके है. चलिए अब motherboard पर स्थापित महत्वपूर्ण parts के नाम और उनके functions के बारे में जानते है.

 

Motherboard का चयन कैसे करे? (How to choose Motherboard)

 

Motherboard अकेले किसी काम का नहीं है, लेकिन कंप्यूटर को operate करने के लिए इसका काफी महत्व है। इसका main काम है की कंप्यूटर के Micro Chip को Hold करना उसके साथ साथ बाकि सारे components को आपस में जोड़ना।

वो सारी चीज़ें जो की Computer को चलने में मदद करता है या फिर इसके performance को बढ़ता है वो या तो Motherboard का ही एक part होता है या फिर इसके साथ किसी Slot या Port से जुदा हुआ होता है।

Motherboard का Shape और Layout को ही Form Factor कहते हैं। इसी Form Factor की मदद से ही ये decide होता है की Motherboard की design कैसे हो। वैसे तो बहुत सारे specific Form Factor हैं जिससे इस्तमाल करके different टाइप्स के standard Motherboard को बनाया जाता है।

 

देखा जाये तो Motherboard बहुत सारे प्रकार के हैं, ऐसी Variation इसलिए है क्यूंकि requirement के अनुसार ही इसकी design, cases, power supply और साइज़ को बनाया जाता है।

एक Motherboard जो की किसी एक specific manufacturer बनाता है शायद किसी एक single variety के CPU को सपोर्ट करे और कुछ memory को। इसी कारण Motherboard का चयन काफी सोच विचार करके ही करना चाहिए सभी Motherboard सभी प्रकार के components को सपोर्ट नहीं करते।

इसी कारण सही Motherboard का चुनाव बहुत जरुरी है। इसीलिए मैंने कुछ महत्वपूर्ण चीज़ों को निचे mention किया है ताकि इससे आपको कुछ idea आ सके इसके सही चुनाव के लिए।

 

1. Processors

 

एक बहुत ही महत्वपूर्ण feature Motherboard का है वो socket जो की CPU को पकड़ के रखता है। विविन्न boards के लिए विविन्न socket connects चाहिए और सभी के Processor Pins समान नहीं हैं। इसी socket से ही पता चलेगा की इस Motherboard में कोन सी मॉडल की Processor fit होगी।

 

2. Memory

 

आप किस प्रकार का Motherboard इस्तमाल कर रहे हैं इससे मालूम पड़ता है की आप कितने amount और किस फॉर्मेट का RAM इस्तमाल कर सकते हैं । Normally Boards का Memory कुछ लिमिटेड होता है की वो कितने amount ऑफ़ RAM को support करे। पर ये सबसे अच्छा होगा की अगर आप कोई ऐसा Board लें जो की आपके जरुरत से ज्यादा RAM को support करे जिससे की आप बाद में इसे upgrade कर सके।

 

3. Form Factor

 

किसी भी Motherboard के layout को Form Factor कहते हैं । इसी Form Factor से पता चलता है की कहाँ विविन्न components को place किया जाये और इससे उक कंप्यूटर का डिजाईन पता चलता है। वैसे तो Form Factor के कई standard है पर user के requirement के अनुसार ही इसे इस्तमाल किया जाता है।

 

4. Chipset

 

एक Chipset किसी भी कंप्यूटर का middle man होता है, जिसके मदद से कंप्यूटर के अन्दर डाटा का transfer होता है एक part से दुसरे part से। ये एक Spine के तरह होता है जो Microprocessor को कंप्यूटर के दुसरे parts से जोड़ता है।

एक कंप्यूटर में इसके दो भाग होते हैं एक है Northbridge और दूसरा SouthBridge। Computer के सारे parts CPU के साथ इसी Chipset की मदद से communicate करते हैं

 

5. BUS

 

एक Bus का computer में मतलब होता है एक रास्ता जिससे किसी भी circuit में एक component दुसरे के साथ जुड़ता है। किसी भी BUS का speed को MegaHertz(MHz) में मापा जाता है। Speed से ही मालूम पड़ता है की कितनी डाटा उस bus से गुजर सकती है। जितनी बेहतर Bus होगी उतनी ही जल्दी और ज्यादा data को transfer किया जा सकता है, उसी कारण बेहतर Calculation

 

6. Expansions Slots and Connectors

 

Expansion slots वो hardwired Options होते हैं जिससे की Motherboard में हम additional components जोड़ सकते हैं। यदि आपको भविस्य में अपने system को Upgrade करना है तब आपको इसके बारे में जरुर सोचना चाहिए। जितना ज्यादा आपके पास extra Slots होंगे उतनी ज्यादा components आप attach कर सकते हो।

इन सभी चीज़ों को ध्यान में रखते हुई ही आप किसी Motherboard का चयन कर सकते हैं। इसीलिए मेरा आप लोगों से यही गुजारिस है की कोई भी Motherboard खरीदने से पहले आपको ये अच्छी तरह से मालूम होना चाहिए की आपकी क्या requirement है। अपने requirement के मुताबिक ही आपको कोई भी चीज़ खरीदनी चाहिए।

धीरे धीरे Motherboard और भी बेहतर और Fast बन रहे हैं, इसके साथ साथ इसका Cost भी कम हो रह है। जैसे जैसे दुनिया बदल रही है वैसे वैसे लोगों की जरुरत भी बदल रही है इसी कारण Motherboard का Shape, Size और Speed सब बदल रहे हैं। वो दिन दूर नहीं जब हमारे मन मुताबक ही हम Motherboard बना सकें।

 

 

मदरबोर्ड की विशेषताऍ (Motherboard Features)

 

एक कंप्यूटर में Motherboard की महत्वता किसी भी दूसरे computer hardware से कही अधिक है. हालाँकि कंप्यूटर के बेहतर कार्य करने के लिए प्रत्येक घटक महत्वपूर्ण है. चलिए हम आपको बताते है, कि मदरबोर्ड की कौन सी विशेषताएं इसे कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण अंग बनाती है. जैसा की हमने आपको बताया motherboard एक circuit board है जिसके उप्पर सभी महत्वपूर्ण internal computer hardware जैसे – सीपीयू इत्यादि लगे होते है.

एक motherboard ना सिर्फ उन components के बैठने के लिए जगह प्रदान करता है, बल्कि उनका सीपीयू के साथ communication भी कराता है , जिससे वे data को आपस में share कर पाते है. इसके साथ ही मदरबोर्ड में कई slots लगे होते है, जो external devices जैसे  – माउस को computer में जोड़ने का काम करते है. जिससे आप कंप्यूटर को input देते है और output प्रदान करते है.

Motherboard इससे जुड़े सभी कंप्यूटर घटकों के लिए जरुरी power supply का काम भी करती है. Motherboard क्या है? अर्थात कंप्यूटर को चालू करने से लेकर operate करने तक सभी महत्वपूर्ण कार्यो में motherboard की उपयोगिता को बिलकुल नकारा नहीं जा सकता. यदि हम CPU को कंप्यूटर का brain मानते है, तो मदरबोर्ड उसका nervous system है.

 

मदरबोर्ड के विभिन्न भाग मदरबोर्ड पोर्ट्स (Motherboard Ports)

 

कम्प्यूटर मदरबोर्ड एक Base या Components’ Hub की तरह कार्य करता हैं. जिससे सभी और आवश्यक कम्प्यूटर उपकरण जुडे रहते हैं.

प्रत्येक उपकरण एक Dedicated Place पर Connect होता हैं. इस Place या जगह को Port कहा जाता हैं.

मदरबोर्ड में विभिन्न प्रकार के Ports होते हैं. जिनमें कम्प्यूटर के अलग-अलग उपकरणों को जोडा जा सकता हैं. Motherboard Ports की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही हैं.

 

Serial Port

Serial Ports का उपयोग अतिरिक्त मॉडेम और पुराने माउसों को जोडने के लिया किया जाता हैं. ये Ports 9 Pin और 25 Pin इन दो मॉडल में आते हैं.

 

Parallel Port

इन Ports में Scanners & Printers को कनेक्ट किया जाता है. यह Ports 25 Pin में होते हैं. इन्हे Printer Port भी कहा जाता हैं.

 

PS/2 Port

इन Ports का आकार गोल होता हैं. इनके द्वारा माउस और की-बोर्ड को जोडा जाता हैं. आजकल इन पोर्ट का इस्तेमाल बहुत कम किया जाता हैं.

 

USB Ports

इस पोर्ट से तो आप भली भांती परिचित होंगे ही. फिर भी आपको बताना हमारा फर्ज है.

USB का पूरा नाम Universal Serial Bus होता हैं. USB Ports के द्वारा सभी प्रकार के USB Devices जैसे माउस, की-बोर्ड, प्रिंटर, हार्ड डिस्क आदि को कनेक्ट किया जा सकता है.

इस पोर्ट को सन 1991 में इजात किया गया था. और इनकी डाटा ट्रांसफर करने की क्षमता बहुत तेज और ज्यादा होती हैं.

 

मदरबोर्ड बनाने वाली कंपनियां (motherboard manufacturers)

 

मार्किट में बहुत सारी Popular Companies हैं जो मदरबोर्ड बनाती है जैसे कि :-

  • Intel (इंटेल)
  • ASUS (असुस)
  • Gigabyte (गीगाबाइट)
  • ACER (एसर)
  • AMD (ए एम डी)
  • ESC (इ एस सी)

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों Motherboard क्या है? मदरबोर्ड के कार्य, प्रकार और विशेषताएं जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment