मौज एप्प क्या है? मौज एप्प से पैसे कैसे कमाए, “best” तरीका

दोस्तों मौज एप्प क्या है? मौज एप्प से पैसे कैसे कमाए, “best” तरीका :-मौज एप्प क्या है? Moj एक Short Video प्लेटफॉर्म है, आज ज्यादातर लोग Short Video बनाना पसंद करते है, अगर आप भी Moj App पर Short Video बनाते है और आप Moj App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते हैं, तब आज का यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है।

Moj App Short Video के लिए जाना जाता है, आज 100+ मिलियन से भी ज्यादा लोग इस Moj App का इस्तेमाल करते है, अगर आप भी Moj ऐप का इस्तेमाल करते है और आपके Short Video पर अच्छा Views अता है तब आप इस पोस्ट मैं बताया गया तरीके के माध्यम से Moj ऐप से पैसे कमा सकते है।

मौज एप्प क्या है? मौज एप्प से पैसे कैसे कमाए, "best" तरीका
tejwiki.in

मौज एप्प क्या है? (What is fun app) 

दोस्तों , Moj एक Shorts video का प्लेटफार्म है।

जिस प्रकार इंस्टाग्राम रील , यूट्यूब शॉर्ट्स है , Same उसी प्रकार मौज भी एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है।

आप मौज के ऊपर short और Attractive Video शेयर कर सकते है।

इसके आलावा आप इसके ऊपर sticker और filtered वीडियो भी शेयर कर सकते है।

मौज के ऊपर creator मुख्य रूप से funny , cooking , comedy और education की वीडियो शेयर करते है।

आप यहाँ पर 15 सेकंड तक की वीडियो रिकॉर्ड करके और उसके अंदर फ़िल्टर लगाकर और म्यूजिक लगाकर शेयर कर सकते है।

Moj App किस देश का है (Moj App belongs to which country) 

दोस्तों , मौज एप्प भारत का एप्प है और इसको Share Chat द्वारा बनाया और लांच किया गया है।

Moj App को कैसे इनस्टॉल करें? (How to Install Moj App) 

मौज एप्प को इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको Playstore को open करना है।

आपको सर्च के अंदर टाइप करना है Moj . आपके सामने मौज की App आ जायगी।

मौज को Playstore के ऊपर 4.2 की Ratings मिली हुई है और इसको 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग use कर रहे है।

अब आपको एप्प के साथ में इनस्टॉल का बटन दिखाई दे रहा होगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

कुछ सेकण्ड्स के बाद एप्प आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायगी।

Moj App पर अकाउंट कैसे बनाए (How to create account on Moj App) 

दोस्तों , सबसे पहले आपको Moj App को Open करना है। अब आपके सामने language select करने का ऑप्शन आ जायगा।

आपको अपनी भाषा select करके confirm के ऊपर क्लिक करना है।

अब आपको बॉटम में प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा , इसके ऊपर क्लिक करे।

आपके सामने Create an Account का ऑप्शन आ जायगा।

आप 3 तरिके से अकाउंट Create कर सकते है। Facebook , Google और Phone number .

में आपको फ़ोन नंबर से अकाउंट Create करना बताऊंगा।

आपको फ़ोन नंबर के ऊपर क्लिक करना है और अपना फ़ोन नंबर फील कर देना है।

अब आपको यहाँ पर अपनी Age Select करनी है और confirm पर क्लिक कर देना है।

आपका अकाउंट create हो जायगा।

Edit Profile – 

अकाउंट क्रिएट होने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल edit के ऊपर क्लिक करना है।

यहाँ पर आप अपना नाम , Bio , Date of Birth , Gender और Instagram के बारे में detail डाल सकते है।

मौज एप्प से पैसे कैसे कमाए? (How to earn money from fun app) 

दोस्तों, Moj के जानी मानी Short Video App है।

जब आपको यहाँ पर बहुत सारे Followers और Views प्राप्त होने लग जाए तब आप यहाँ से बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते है।

जैसे आप यहाँ पर Affiliate Marketing , Sponsorship , और अपने खुद के Product Sell करके पैसे कमा सकते है।

1) Affiliate Marketing – 

दोस्तों, Passive Income Earn करने का सबसे अच्छा तरीका Affiliate Marketing होता है।

आपको केवल एक Product choose करना है और उसके ऊपर एक अच्छी सी वीडियो बना देनी है।

वीडियो बनाने के बाद आपको caption में वीडियो के title के साथ अपना एफिलिएट लिंक दे देना है।

जब आपकी ऑडियंस आपकी वीडियो देखेगी और उन्हें आपकी वीडियो पसंद आएगी तो वह डेफिनाटेली आपके link product buy कर लेगी और आपको commission मिल जायगा।

2) Product Promotion – 

दोस्तों , जब आप मौज के ऊपर रेगुलर work करते है तो आपकी वीडियो viral होने लगेगी और आप मौज के famous creator बन जायँगे।

जब आप एक famous creator बन जाये तब आप अपने खुद के product को अपनी Audience के सामने प्रमोट करे।

आपकी ऑडियंस definitely आपके प्रोडक्ट purchase करेगी और आपको passive Income बनाने लगेगी।

3) Sponsorship – 

दोस्तों , आप जब एक famous Creator बन जाते है। आपकी वीडियो पर views आने लगते है और आपका follower Base बहुत बड़ा हो जाता है।

तब आपके पास स्पॉन्सरशिप की calls आने लगती है। सभी आपको sponsorship देना चाहेंगे।

जिससे आप स्पॉन्सरशिप के माध्यम से पैसे कमाने लग जायँगे।

4) Collaboration – 

दोस्तों , Collaboration आज के समय में जल्दी फेमस होने का सबसे सटीक तरीका है।

जब आप एक famous creator बन जायँगे तब आपसे से छोटे क्रिएटर आपसे Collab करना चाहेंगे ताकि वह आपके नाम अपना चैनल ग्रो कर पाए।

आप इस opportunity का फायदा उठा सकते है और Collab के बदले पैसे चार्ज कर सकते है।

5) Sponsored Video – 

दोस्तों, जब आपका चैनल ग्रो हो जाएगा तब brand आपको approach करने लगेंगे।

वह आपको पैसे के बदले में अपने brand की वीडियो बनाने को कहेंगे। इसी को ही हम स्पांसर वीडियो कहते है।

आप एक वीडियो Create करने के बदले में अच्छा खासा पैसा चार्ज कर सकते है।

6) दोस्तों , Moj के ऊपर अगर आपके बहुत सारे Followers है तो आप यहाँ से अपने अन्य social Media Platform जैसे Facebook page और Instagram पर Traffic भेज सकते हो।

जिससे आपके Instagram और Facebook page पर Follower बढ़ने लग जायँगे और आप इन Platform से भी पैसे Earn करने लग जायँगे।

7 ) दोस्तों , अगर आप Moj के ऊपर एक Popular Creator बन जाते है तो आप अपने Follower को Youtube Channel Subscribe करने के लिए बोल सकते है।

इससे आपके Youtube Channel के Watchtime और Subscriber बढ़ने लग जायँगे और आप Youtube Monetization के माध्यम से पैसे कमा सकते है।

8) दोस्तों , आप Blogging और Moj के Combination से पैसे कमा सकते है।

इसके लिए आपको एक ब्लॉग Create करना है और ब्लॉग के ऊपर पर Ads लगा लेना है।

अब आप अपने Moj के चैनल के ऊपर अपने ब्लॉग को Promote करे और अपनी ऑडियंस को आपके ब्लॉग पर भेजे।

जिससे आप ads Revenue के माध्यम से पैसे कमा सकते है।

9 ) दोस्तों , अगर आपके पास Skills है जैसे – Video Editing , Photo Editing etc तो आप अपनी यह skill Moj के ऊपर Video के रूप में Promote कर सकते है।

इससे आपको moj से Potential Customer मिलेंगे और आप उनको अपनी Skill Sale करके पैसे कमा सकते है।

10 ) दोस्तों , Moj app को Refer करके भी आप पैसे कमा सकते है।

आपको केवल moj से Refer link लेना है और उसको Friends और Family में शेयर करना है।

जब कोई व्यक्ति आपके लिंक से इसके ऊपर Account बनएगा तब आपको Refer Commission मिल जायगा।

Moj एप का उपयोग कैसे करें (How to use Moj App) 

सबसे पहले जब आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो आपके ऐप के होम पेज पर जो इंटरफेस होगा उसमें आपको ढेर सारी लैंग्वेज(भाषा) दिखाई देंगे इसमें से आप अपने लैंग्वेज(भाषा) को सिलेक्ट कर लीजिए। मौज एप्प क्या है? जब आप अपनी भाषा को चुनर लेंगे तब आप इस ऐप में वीडियो देख पाएंगे और अपनी पसंद के वीडियो को खोज भी सकते हैं।

इसमें आपको ढेर सारी कैटेगरी मिल जाती है जैसे फैशन, डिजाइन जी,टेक्नॉलॉजी ,इंजीनियरिंग, लव ,प्यार ,धोखा,रोमांटिक शायरी, राजनीतिक मुद्दे, आदि आप अपने पसंद के अनुसार वीडियो देख सकते हैं और शेयर भी कर सकते हैं

Moj App में कितने Followers पर पैसा मिलता है (How many followers get money in Moj App) 

दोस्तों , यह Fix नहीं है। आपको केवल अपने Moj Account को ग्रो करना है और अपने मोज के फोल्लोवेर्स बढ़ाने पर फोकस करना है।

जब आपके Moj के अकाउंट पर Enough Followers हो जायँगे तब आप ऊपर बताए गए तरीको का उपयोग कर सकते है।

जिसके माध्यम से आप पैसे कमा सकते है।

FAQ-Moj ऐप से पैसे कैसे कमाएं से संबंधित सवाल जवाब :-

1) क्या हम Moj App से पैसे कमा सकते हैं?

हां बिल्कुल अगर आप ऊपर बताया गया तरीके का पालन अच्छे से करते हैं, और आपके Moj Account पर काफी अच्छा Followers है तब आप बिल्कुल Moj App से पैसे कमा सकते है।

2) Moj App किस देश का है?

Moj App भारत देश का है, और इस ऐप की परेंट कंपनी Share Chat है।

3) Moj App से कितने पैसे कमा सकते हैं?

Moj App से कितने पैसे कमा सकते है, यह हमारे काम करने पर निर्भर करता है जैसा अच्छा हम काम करेंगे ठीक वैसा ही पैसे हम Moj App से कमा पाएंगे।

4) Moj App में कितने Followers पर पैसा मिलता है?

Moj App पर कितने Followers पर पैसे मिलते है यह कोई Fix नहीं है, परन्तु आपके Account पर 5K से ऊपर Followers होना जरूरी है क्योंकि उसके बाद से ही आप अपने Moj Account से पैसे कमा सकते है।

Conclusion  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख मौज एप्प क्या है? मौज एप्प से पैसे कैसे कमाए, “best” तरीका जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

मौज एप्प क्या है? मौज एप्प से पैसे कैसे कमाए, “best” तरीका

Join our Facebook Group

Leave a Comment