MPIN क्या होता है ? MPIN कैसे पता करे? संपूर्ण जानकारी हिंदी

दोस्तों MPIN क्या होता है ? जैसे की हम सभी लोग इस बात से परिचित है की आज के समय में सभी प्रकार के कार्य ऑनलाइन तरीके से किये जाते है। ऑनलाइन प्रक्रिया के अनुसार डिजिटलीकरण को विशेष रूप से बढ़ावा मिलता है। आज के इस आधुनिक दौर में बैंकिंग से जुड़े सभी कार्य भी आप ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ही अपने लैपटॉप एवं मोबाइल की मदद से पूरा कर सकते है। डिजिटल प्रक्रिया के अनुसार अब वित्तीय संबंधी कार्यों को अपने मोबाइल फ़ोन से पूरा कर सकते है। बैंकिंग से जुड़े कार्यों का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता का मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक होना जरुरी है।

मोबाइल बैंकिंग द्वारा की गयी ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन के लिए नागरिकों को MPIN (Mobile Banking Personal Identification Number ) की जरूरत होती है। एटीएम पिन के जैसे ही सिक्योरटी के तौर पर यह MPIN कोड का उपयोग ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन के लिए प्रयोग किया जाता है। अपने समय का सदुपयोग करके अब नागरिक MPIN के माध्यम से सुरक्षित लेन देन का कार्य कर सकते है।

 

MPIN क्या होता है ? MPIN कैसे पता करे? संपूर्ण जानकारी हिंदी
TEJWIKI.IN

 

MPIN क्या होता है ? (What is MPIN)

 

MPIN की Full Form Mobile Banking Personal Identification Number होती हैं। जब आप अपने मोबाइल से कोई भी Transaction करते हैं तो MPIN मुख्य रुप से आपके Payment को Security देता हैं जिसमें MPIN एक Code होता हैं जो ATM के Pin की तरह काम करता है इसके बीना Mobile Banking संभव नहीं है।

MPIN 4 अंकों का एक Security Code होता हैं जोकि कुछ बैंकों का 6 अंकों का भी हो सकता है सिर्फ़ मोबाइल से लेन देन करने के लिए MPIN का प्रयोग किया जा सकता है।

MPIN के Code को सिर्फ आप तक ही सीमित रखना चाहिए अगर किसी दूसरे व्यक्ति को आपके MPIN का पता हो तो वह आपसे बिना पूछे आपके अकांउट को खाली कर सकते हैं आप UPI App के जरिए भी MPIN बना सकते हैं।

 

 

MPIN की Full Form – MPIN क्या होता है ? (Full Form of MPIN – What is MPIN)

 

MPIN full form – Mobile Banking Personal Identification Number

Mobile Banking Personal Identification Number एक प्रकार का पासवर्ड ही है। इसका उपयोग ऑनलाइन बैंकिंग के दौरान किया जाता है। मतलब की जब आप ऑनलाइन transaction कर रहे हो। यह वैसे तो 4 digit का code होता है लेकिन बैंकों में यह code 6 डिजिट का होता है। यह एक प्रकार से एटीएम के पासवर्ड जैसा ही है परन्तु उससे अलग भी है। यह आपके ऑनलाइन बैंकिंग को सुरक्षित रखता है ताकि कोई और इसका इस्तेमाल न कर सके। इस कोड को आपको हमेशा ही गुप्त रखना चाहिए। इस कोड को आप UPI और USSD में दाल सकते हो मतलब की जब भी आप UPI के दौरान पेमेंट करोगे तब आपसे Mobile Banking Personal Identification Number पूछा जायेगा।

 

MPIN का उपयोग (Use of MPIN)

 

एमपिन यह एक तरह का सिक्योरिटी कोड है जो पूरे 4 अंकों का होता है, बहुत से बैंकों में यह 6 अंकों का भी होता है, जिसके माध्यम से नागरिक अपने मोबाइल द्वारा किसी भी कार्य के लिए पैसों के ट्रांसजेक्शन कर सकते हैं, परन्तु इसके लिए नागरिकों को मोबाइल बैंकिंग की सुविधा प्राप्त करनी होती है, जिसे नागरिक बैंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करके या अपने मोबाइल पर USSD व UPI एप्प द्वारा भी इसे प्राप्त कर पाते, MPIN कोड जितना आवश्यक है उतना ही सेंसिटिव भी है, जिस तरह इसके उपयोग द्वारा आवेदकों को उनके बैंक खातों से पैसों के लेन-देन की सुविधा प्राप्त होती है उसी तरह इस कोड को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी उपयोगकर्ता की होनी आवश्यक है।

क्योंकि बहुत बार यह देखने को मिलता है की किसी अन्य व्यक्ति के साथ अपने कोड को शेयर करने से नागरिकों के बैंक खातों से गलत तरीकों से पैसे निकाल लिए जाते हैं, इस लिए यह सिक्योरिटी कोड बहुत ही आवश्यक होता है, जो आपके मोबाइल द्वारा आपके बैंक की लेंन-देन को सुरक्षित रखता है, परन्तु इसके लिए यह जरुरी है की नागरिक किसी को अपना एमपिन ना बताये।

 

MPIN क्यों जरुरी होता है? (Why is MPIN necessary)

 

बैंक से होने वाले सभी लेनदेन में 2 स्तर की सुरक्षा का होना जरुरी है जिससे कि किसी भी व्यक्ति के साथ धोखा – धडी ना हो सके. जैसे आपको ATM से पैसों की लेनदेन करते समय ATM कार्ड और ATM पिन की जरुरत होती है, यहाँ पर पहले स्तर की सुरक्षा ATM कार्ड है और दुसरे स्तर की सुरक्षा ATM पिन है.

इसी प्रकार से मोबाइल से पैसों की लेनदेन करने में मोबाइल नंबर के साथ MPIN की आवश्यकता होती है. यहाँ पर पहले स्तर की सुरक्षा मोबाइल नंबर है और दुसरे स्तर की सुरक्षा MPIN है. अगर MPIN नहीं होगा तो कोई भी अंजान व्यक्ति आपके मोबाइल से पेमेंट कर सकता है. MPIN यह सुनिश्चित करता है कि Transaction सही व्यक्ति के द्वारा की जा रही है, इसलिए MPIN मोबाइल बैंकिंग में बहुत जरुरी होता है.

 

मोबाइल ट्रांजेक्शन में MPIN की आवश्यक्ता (MPIN required for mobile transactions)

 

जैसा की हमने आपको बताया की MPIN का उपयोग वित्तीय लेन-देन के लिए किया जाता है, इस लेन-देन को सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा मोबाइल बैंकिंग को दोतरफा प्रमाणीकरण बना दिया गया है, यानी अब जिस किसी भी व्यक्ति के पास मोबाइल बैंकिंग की सुविधा है, उसे उसका इस्तेमाल करने के लिए टू वे ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ही अपना ट्रांसजेक्शन करना होगा,

यानि जिस तरह हम अपने ATM कार्ड व अपने एटीएम पिन द्वारा ही अपने खातों से पैसे निकाल सकते हैं, उसी तरह ऑनलाइन बैंकिंग ट्रांसजेक्शन के लिए भी सबसे पहले आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का ऑथेंटिकेशन किया जाता है जो उनके बैंक खाते से अटैच होता है, जिसके बाद आवेदक का MPIN यानि कोड के माध्यम से ही सुरक्षित बैंकिंग लेन-देन संभव हो पाता है।

 

MPIN का उपयोग किन ट्रांसक्शन के लिए किया जाता है (For which transactions MPIN is used)

 

MPIN का उपयोग आवेदक दिए गए ट्रांसक्शन्स के लिए कर सकेंगे।

 

  • मोबाइल बैंकिंग
  • UPI एप्प
  • आईवीआर
  • SMS बैंकिंग
  • IMPS
  • USSD बैंकिंग

 

Mobile Banking Personal Identification Number के लाभ

 

एमपिन से आवेदकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • MPIN एक गोपनिया कोड है, जो हर व्यक्ति बैंकिंग ट्रांजेक्शन को सुरक्षित बनाता है।
  • एमपिन केवल 4 अंकों का कोड है, जिसे आवेदक अपने मोबाइल पर USSD व UPI एप के माध्यम से अपनी सुविधानुसार खुद ही क्रीट कर सकते हैं।
  • नागरिकों के खाते से तब तक ट्रांजेक्शन संभव नहीं हो सकेगा, जब तक एमपिन ना दर्ज किया जाए, इससे यदि किसी का मोबाइल गुम भी हो जाता है, तो उसके खाते से तब तक कोई ट्रांजेक्शन नहीं ही सकेगी जब तक सही MPIN दर्ज ना किया गया हो।
  • आवेदक आसानी से अपने बैंक द्वारा भी अपने मोबाइल के माध्यम से MPIN प्राप्त कर सकेंगे।

 

 

MPIN कैसे प्राप्त कर सकते हैं ? (How to get MPIN)

 

MPIN प्राप्त करने के लिए आवेदकों दी गई प्रक्रिया को पढ़कर इसे प्राप्त कर सकते हैं।

  • आवेदक दो तरह से MPIN प्राप्त कर सकते हैं।
  • पहला अपना मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करवाकर, जिसमे आपको बैंक द्वारा USER ID और MPIN प्रदान किया जाएगा।
  • दूसरा आप BHIM एप्प, USSD, UPI एप्प का इस्तेमाल करके भी आवेदक अपने आप MPIN खुद ही इसे बना सकेंगे।
  • जिसके बाद ही आवेदक अपने एमपिन का उपयोग कर वित्तीय ट्रांसजेक्शन कर सकेंगे।

 

MPIN का प्रयोग कहां किया जाता है? (Where is MPIN used)

 

अगर आप मोबाइल का प्रयोग करके कोई भी Transaction करते हैं तो उसके लिए MPIN बहुत जरुरी हैं इसका प्रयोग नीचे दिए गए Transaction Platform पर किया जा सकता हैं

  • Mobile banking app
  • SMS banking
  • USSD banking
  • UPI apps
  • IVR
  • IMPS

 

USSD द्वारा एमपिन जेनरेट करने की प्रक्रिया (Process to generate MPIN through USSD)

 

आवेदक USSD द्वारा MPIN जेनरेट की प्रक्रिया यहाँ से देख सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को अपने मोबाइल नंबर पर *99 # दिल करना होगा।
  • इसके बाद USSD सेवा शुरु होते ही आपको इसे बैंक से लिक करना होगा।
  • इसके लिए आपको अपने बैंक के IFSC कोड के शुरू के 4 नंबर और बैंक के नाम के तीन अक्षर टाइप करके सेंड करना होगा।
  • अब अगले मेन्यू में 7 नंबर टाइप करके सेंड करें।
  • अब MPIN जेनरेट करने के लिए 1 नंबर का चयन कर इसे सैंड करें, इसके बाद आप अपनी सुविधा अनुसार अपने MPIN को लिखे और उसे सबमिट कर दें।
  • इसके बाद आपको दिए गए निर्देशों को पढ़कर 2 नंबर को टाइप करके भेजें इससे आप अपना एमपिन बदल सकेंगे।
  • अब आपको पुराने एमपिन को सबमिट करके नए एमपिन को दर्ज करके कन्फर्म के लिए दोबारा इसे दर्ज करके आपको सबमिट कर देना होगा।
  • इस तरह आपके पहले वाला MPIN चेंज होकर आपका नया एमपिन जेनरेट हो जाएगा।

 

मोबाइल बैंकिंग व्यक्तिगत पहचान संख्या के लाभ (Benefits of Mobile Banking Personal Identification Number)

 

Mobile banking Personal Identification number से मिलने वाले लाभ कुछ इस तरह से निम्नवत है।

  • मोबाइल बैंकिंग को सुरक्षित बनाने के लिए MPIN का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक गुप्त कोड है जिसका उपयोग मोबाइल बैंकिंग को सिक्योर बनाने के लिए किया जाता है।
  • USSD एवं UPI के जरिये लेनदेन करने के लिए MPIN का इस्तेमाल किया जाता है ,यह 4 अंकों का कोड होता है जिसे बाद में आप अपने सुविधा के अनुसार खुद ही क्रिएट कर सकते है।
  • MPIN मोबाइल बैंकिंग के लिए एक सिक्योर कोड है। यदि आपका मोबाइल फ़ोन कही खो भी जाता है तो आपके मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कोई तब तक नहीं कर सकता है जब तक उसे आपका MPIN पता ना हो।
  • बिना MPIN के ट्रांजेक्शन करना आसान नहीं है।
  • यदि आप मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते है तो इसके लिए आपको MPIN के लिए कही जाने की आवश्यकता नहीं बैंक के द्वारा पंजीकृत मोबाइल नंबर में MPIN संदेश के माध्यम से यूजर्स को भेजा जायेगा।

 

FAQ- MPIN से संबंधित सवालों के जवाब :-

 

एमपिन का उपयोग कैसे किया जाता है ?

यदि आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो इसके लिए यूजर्स को एमपिन की आवश्यकता होती है ,इस एमपिन का इस्तेमाल मोबाइल बैंकिंग को सिक्योर बनाने के लिए किया जाता है। यह एटीएम पिन के जैसे ही एक गोपनीय कोड होता है जिसका उपयोग यूजर्स के द्वारा मोबाइल बैंकिंग के जरिये लेनदेन के काम के लिए किया जाता है।

 

MPIN का पूरा नाम क्या है ?

MPIN का पूरा नाम Mobile Banking Personal Identification Number है जिसे हिंदी में ‘मोबाइल बैंकिंग व्यक्तिगत पहचान संख्या’ के नाम से जाना जाता है।

क्या एमपिन के इस्तेमाल से मोबाइल बैंकिग के उपयोग करने से सुरक्षित तरीके से ट्रांजेक्शन किया जा सकता है ?

जी हाँ यदि आप मोबाइल बैंकिंग यूजर्स है तो आप बिना एमपिन के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते है सिक्योरिटी के तौर पर यह एक गोपनीय कोड है जिसका उपयोग से आप सुरक्षित रूप में ट्रांजेक्शन कर सकते है।

 

क्या एमपिन को चेंज किया जा सकता है ?

जी हाँ आप एमपिन को अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से चीज भी कर सकते है।

 

यूजर्स एमपिन का उपयोग कहाँ कर सकते है ?

यूजर्स एमपिन का उपयोग मोबाइल बैंकिंग जैसे ,यूपीआई ऍप ,आईवीआर ,एसमएस बैंकिंग ,आईएमपीएस ,USSD बैंकिंग आदि के लिए उपयोग कर सकते है।

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों MPIN क्या होता है ? MPIN कैसे पता करे? संपूर्ण जानकारी हिंदी जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment