Online फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए? संपूर्ण जानकारी

दोस्तों Online फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए? संपूर्ण जानकारी :-क्या आप भी ऐसे लोगों में से है ,जिसकी रुचि फोटोग्राफी में है और इसके साथ साथ आप अच्छी फोटो भी खींच सकते है । अगर आप चाहे तो अपने द्वारा खिचीं गई फोटोज को आँनलाइन बेच कर आप पैसे कमा सकते है ।

आज के अपने इस आर्टिकल में हमने अपने द्वारा खींची गई प्रोफेशनल फोटो को ऑनलाइन बेचकर पैसे कैसे कमाए? Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye इसके बारे में बताया है । Online फोटो बेचकर अगर आप भी अपने फोन से प्रोफेशनल पिक्चर क्लिक करते है , और ऐसी पिक्चर क्लिक करना आपका शौक है। तो क्या आप जानते है आप इससे पैसे कमा सकते है ।

ऑनलाइन फोटो बेचने का बिजनेस अपने आप में एक कामयाब बिजनेस है । इसमें आपको किसी प्रकार का कोई इन्वेस्ट नहीं करना है । अगर आपके पास ब्रांडेड कैमरा है जिससे आप प्रोफेशनल फोटो क्लिक कर सकते है ,तो अच्छी बात है ।

लेकिन अगर आपके पास कैमरा नहीं है तो भी आज कल फोन में भी काफी अच्छी अच्छी क्वालिटी के कैमरे आ रहे है जिसकी मदद से आप ऐसी पिक्चर्स क्लिक करके ऑनलाइन सेल कर सकते है और इससे पैसे कमा सकते है । आइए जानते है इसके लिए आपको क्या करना है ।

 

Online फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए? संपूर्ण जानकारी
TEJWIKI.IN

 

Photo Sell करके Online पैसे कैसे कमाएं? (How to earn money online by selling photos)

 

हम कैसे इंटरनेट की सहायता से Photos बेचकर पैसे कमा सकते हैं? जब भी आप Photos खींचते हैं तो कोई फोटो ऐसी क्लिक हो जाती है जो आपको सबको अच्छी लगती है!

जैसे कोई पहाड़ों की फोटो, हरे भरे खेतों की फोटो या फिर बारिश और बर्फ के मौसम में फोटो!

लेकिन हमारे मोबाईल में अक्सर कोई फोटो अधिक देर तक नहीं रहती है! या तो वो डिलीट हो जाती है या फिर कहीं खो हो जाती है! Online फोटो बेचकर उसी अच्छी Photos को सेल करने का आइडिया ना होने के कारण आप खुद के टेलेंट को पहचानने में गलती कर जाते हो!

आपको इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसे वेबसाइट मिल जाएँगी जहाँ से आप अपने खींचे हुए Photos को बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

इसलिए यहां पर आपको Photos Sell करके पैसे कैसे कमाएं के बारे में विस्तार से बता रहे हैं! जिससे आप भी ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से फोटो सेल करके अर्निंग कर सकते हैं!

 

ऑनलाइन Photos कैसे सेल करें? (How to sell photos online)

 

इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ पर आप खींची गयी फोटो को सेल कर सकते हैं!

इन Websites को यूज करना भी बहुत ही आसान है! Online फोटो बेचकर आप इसमें एक अच्छी प्रोफ़ाइल बनायें और अच्छी Photos को सेल के लिए पब्लिश कर दें!

आपके Photos के लिए ग्राहक लाने का काम वेबसाइट करती है आपको उसके बाद कुछ करने की आवश्यकता नहीं हैं!

अब क्या हर कोई फोटो इन वेबसाइट के माध्यम से सेल की जा सकती है? इसके लिए Website आपके Photos का Online Review करती है की उन्हें Sell कर सकते हैं या नहीं! उसके बाद आपके फोटो के Online Photos Price तय किये जाते हैं!

जब कोई आपके Photos को खरीदना चाहता हैं तो Websites आपको Contact करके बता देती हैं! यहां पर जो भी Photos आपकी सेल होती है उसका कुछ प्रतिशत कमीशन वेबसाइट अपने पास रख लेती है बाकि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देती है!

 

बेस्ट फोटो सेल करने वाली वेबसाइट (Best Photo Selling Website )

 

इन सभी Photo Selling Website की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आप अपना अकाउंट फ्री में बना सकते हैं! आपको किसी प्रकार का जॉइनिंग चार्ज पे नहीं करना होता है!

 

1. Imagesbazaar पर Photo Sell करके पैसे कमाएं (Earn money by selling photos on Imagesbazaar)

 

Imagesbazaar.com एक ऑनलाइन Photos शेयरिंग Website है! अगर आप Imagebazzar पर अपने Photos को सेल करना चाहते हैं इमेजबाजार की ऑफिसियल वेबसाइट पर अकाउंट बना लीजिये!

दोस्तो आपने संदीप माहेश्वरी का नाम तो जरूर सुना होगा! या फिर जब भी आप मोटिवेशन विडियो देखने के लिए YouTube खोलते हो तो जरूर आपको Sandeep Maheshwari Sir की विडियो जरूर मिल जाएगी! दरअसल Imagesbajar website के मालिक ही Sandeep Maheshwari जी हैं!

संदीप माहेश्वरी ने इस वेबसाइट को 2006 में लॉन्च किया गया था! वैसे यहाँ आप Direct अपना Account नहीं बना सकते हैं इसके लिए आपको 011-66545450 इस नंबर पर Call करके बात करनी होती है!

आपको एक अप्रूवल लेना होता है जब Company की तरफ से आपको Approval मिलेगा तभी आप यहाँ अपना Account बना सकते हैं। और सुंदर Photos को अपलोड करके उसे ऑनलाइन बेच कर पैसे कमा सकते हैं!

 

2. Shutterstock पर फोटो सेल करके पैसे कमाएं (Make money selling photos on Shutterstock)

 

Shutterstock.com Website Photo Selling के मामले में पहले नंबर पर आता है! यहां पर आप फोटो के साथ साथ विडियो क्लिप बनाकर भी सेल कर सकते हैं!

अगर आप अच्छी क़्वालिटी के Photos क्लिक करना जानते हैं तो आप हजारों की अर्निंग यहां से कर सकते हैं!

शटरस्टॉक में फोटो सेल अपलोड करने से पहले आपको एक अकाउंट बनाना होता है! उसे बाद आप Photos अपलोड कर सकते हैं!

यहां पर आप एक Photos का 200 से 500 डॉलर तक की अर्निंग कर सकते हैं! Shutterstock आपसे 20 प्रतिशत कमीशन लेता है!

यहां पर ऑनलाइन, यूपीआई पेमेंट का यूज किया जाता है! आप Shutterstock Mobile App से भी Photos सेल कर सकते हैं!

 

3. Dreamstime पर फोटो सेल करके पैसे कमाएं (Earn money by selling photos on Dreamstime)

 

Dreamstime.com Photo Selling Website पर आप बड़ी आसानी से अपने Photos Upload कर सकते हैं और Sell होने पर अच्छे पैसे कमा सकते हैं! इसमें आपको और वेबसाइट की तुलना में कम कम्पटीशन देखने को मिलता हैं!

खास बात यह हैं की आप Dreamstime मोबाइल एप का इस्तेमाल आसान तरीके से कर सकते हैं!

यहां पर आप अकॉउंट बिलकुल फ्री में बना सकते हैं! इसमें रेफरल करके भी पैसे कमाने के तरीके मौजूद हैं!

 

4. Getty Image पर Photo Sell करके पैसे कमाएं (Earn money by selling photos on Getty Images)

 

GettyImage.in वेबसाइट में आपको उच्च गुणवत्ता वाले Photos मिलेंगी! आपको भी इस वेबसाइट से अगर अच्छी अर्निंग करनी है तो आप बेहतर क्वालिटी के फोटो इसमें अपलोड कीजिये!

किसी भी Photos को सेल करने से पहले Getty Image वेबसाइट Photos के बारे में चेक करती है!

यहां पर कमीशन रेट 20 प्रतिशत से शुरू होता है! Getty Image से आप फोटो सेल करने के साथ Photos Download भी कर सकते हैं!

 

5. FreeDigitalphotos.net पर Photo Sell करके करके पैसे कमाएं (Earn money by selling photos on FreeDigitalphotos.net)

 

FreeDigital.net Website से आप फ्री में Photos डाउनलोड भी कर सकते हो और सेल के लिए Photos अपलोड भी कर सकते हो! Login ऑप्शन में जाकर आप अपना अकाउंट बना लजिए!

FreeDigital.net सेल होने पर 70 प्रतिशत तक कमीशन देता है! प्रोफेशनल और बिजनेश करने वाले लोगों द्वारा यह अधिक यूज में लाया जाता है!

आप इसमें अपनी निस के अनुसार फोटो गैलरी केटेगिरी चुन सकते हैं! जिससे आपको Photos अपलोड करने में आसानी होगी!

 

6. Adobe Stock Image Contributor पर Photo Sell करके पैसे कमाएं (Make Money Selling Photos on Adobe Stock Image Contributor)

 

Adobe Stock Photos Selling के मामले में फेमस वेबसाइट हैं जिसकी सहायता से आप अपने Photos को Sell कर सकते हैं।

यहाँ पर भी फोटो सेल करने के लिए पहले खुद का इस Adobe Stock Image Website पर अपना Account बनाना पड़ता हैं!

बिक्री के लिए फोटो Adobe Stock वेबसाइट में सूचीबद्ध तरिके से लिस्टेड रहती है! Adobe Stock वेबसाइट एक Photos सेल होने पर फोटोग्राफर को 40 से 50 प्रतिशत तक का कमीशन देती है!

 

7. बुक कवर के लिए फोटो सेल करके पैसे कमाएं (Make money selling photos for book covers)

 

आपने देखा होगा अक्सर कविताओं और कहानियों के बुक कवर में अच्छे चित्र बने होते हैं! कई बुक्स में हाथ से बने पेंटिंग को कवर पेज में दिखाया जाता है! इसके लिए भी आप अच्छी पेंटिंग बनाकर जो भी बुक पब्लिश कर रहे हैं उन्हें सेल कर सकते हैं! ऐसे में आप प्रिंटिंग प्रेस से भी आर्डर लेकर कवर पेज बना सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं!

 

Other Best Photo Selling Websites

यहां पर कुछ वेबसाइट के नाम दिए गए हैं जहां पर आप विजिट करके अकाउंट बना सकते हैं और Photos सेल के लिए अपलोड कर सकते हैं!

 

  • www.fotolia.com
  • www.Photodune.net
  • www.twenty20.com

 

Online Photo Selling से सम्बंधित ध्यान देने योग्य कुछ बाते (Some things to note related to Online Photo Selling)

 

  • सबसे पहले तो आपको उस Website के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए जहा आप Photos Sell करना चाहते हैं!
  • आपको यह भी जान लेना चाहिए की पेमेंट कितने दिन में आपके अकाउंट में ट्रांसफर होता है और किस तरह से होता है!
  • जो भी Photos आप अपलोड करेंगे उसका क्या प्राइस होगा!
  • आपको जो भी पेमेंट मिलेगी वो किस करेंसी में मिलेगी! ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में डिपेंड करता है कि आप किस देश के प्लेटफॉर्म में काम करते हो उसे देश की करेंसी में आपका पेमेंट होता है!
  • फोटो सेल करने वाली Website की नियम व शर्तो के बारे में भी आप अच्छे से जान ले!

अगर आप फोटोग्राफी में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप फोटोग्राफी का कोर्स भी कर सकते है! इससे आपको एडवांस सीखने को मिल जायेगा लेकिन पहले आपको अपनी स्किल्स पर ध्यान देना होगा!

आपको नई नई Photography Skills के बारे में सीखना होगा तभी आप अपनी अर्निंग कर सकेंगे! आपके पास अपने खींचे हुए यूनिक Photos है तो आप उन्हें ऊपर दी गयी वेबसइट में अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं!

 

FAQ:- Online फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए? के बारे में अकसर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-

 

Q1. क्या ऑनलाइन फोटो बेचने के लिए एक प्रोफेशनल कैमरा होना जरूरी है?

Ans. नहीं अगर आपके पास अपना मोबाईल है तो आप उसमें छिपे फीचर्स का इस्तेमाल करके भी प्रोफेशनल फोटो खिच सकते है ।

 

Q2. मैं ऑनलाइन फोटो बेचकर कितने पैसे कमा सकता हूं?

Ans. अगर आप अच्छी क्वालिटी के फोटो खींच सकते हैं तो ऐसे में आप 1 महीने में लाखों रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।

 

Q3. इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो कैसे बेचे?

Ans. इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो बेचने के लिए आप इंस्टाग्राम पर अपना एक प्रोफेशनल पेज बना लें और वहां पर हर रोज अच्छी क्वालिटी के इमेजेस बनाकर अपलोड करते रहें। जब आपका इंस्टाग्राम पेज ग्रो होने लगेगा तो लोग आपसे फोटो के लिए order करेंगे और आप उन्हें फोटो बेच सकते हैं

 

Q4. क्या यह काम स्टूडेंट के लिए अच्छा है?

Ans. अगर आप एक स्टूडेंट है ,साथ ही आपका शौक है फोटोग्राफी की तो आप इस तरह का बिजनस ट्राइ कर सकते है । इससे आपको अपने लिए अच्छे पैसे मिल जाएंगे ।

 

Q5. क्या गाँव में रहके इस प्रकार का बिजनस संभव है?

Ans. जी हाँ । अगर आप गाँव से है तब भी आप ये बिजनस कर सकते है । बस आपको अपने पिक्चर्स हाई क्वालिटी के रखने है ।

 

Q6. ऑनलाइन फोटो बेचने के बिजनेस में क्या नुकसान हो सकता है?

Ans. हालांकि इस बिज़नेस में कोई भी नुकसान नहीं है क्योंकि इस काम को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन अगर आप अपना काम सही से नहीं करते हैं यानी कि आपकी खींची हुई फोटोग्राफ्स उत्तम क्वालिटी की नहीं होंगीं तो ऐसे में आप इस व्यवसाय से पैसे नहीं कमा सकेंगें।

 

इन्हे भी जरूर पढ़े

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों Online फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए? संपूर्ण जानकारी  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment