Share Market में अकाउंट कैसे खोले ? संपूर्ण जानकारी

दोस्तों Share Market में अकाउंट कैसे खोले ? संपूर्ण जानकारी :- आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति निवेश के महत्व को जानता हैं। इसलिए वह निवेश करने के लिए बेस्ट विकल्प तलाशता रहता हैं। शेयर मार्केट भी उन्हीं विकल्पों में से एक विकल्प हैं जो कि सबसे बेहतरीन इन्वेस्टमेंट विकल्प भी माना जाता हैं।

दोस्तों, अगर आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं और ढूंढ रहे हैं कि शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें, तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर हैं। इस आर्टिकल के द्वारा मैं आपको शेयर मार्केट अकाउंट की जानकारी, शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें और शेयर मार्केट में अकाउंट कौन खुलवा सकता हैं, की जानकारी दूंगा।

यदि आप ये पोस्ट पूरी पढ़ लेते हैं तो आपको अपना क़ीमती समय कहीं ओर जाया करने की आवश्यकता नहीं होगा।

 

Share Market में अकाउंट कैसे खोले ? संपूर्ण जानकारी
TEJWIKI.IN

 

Share Market में अकाउंट कैसे खोले ? (How to open account in Share Market)

 

अगर आप भी शेयर खरीदना बेचना चाहते है तो आपके पास एक अकाउंट होना चाहिए, जिसे Demat Account के नाम से जाना जाता है। जब आप Demat Account बनाते है तो एक unique id मिलती है जिसके द्वारा ट्रेंडिंग और इन्वेस्टमेंट किया जाता है। यहाँ शेयर मार्केट के अकाउंट के लिए आपकी जरूरी डिटेल ली जाती है।

अगर आपको भी शेयर मार्केट से पैसा कमाना है तो आपके पास Demat Account होना आवश्यक है। वैसे भी इन दिनों Demat Account खुलवाने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस खाते को खुलवाने के लिए आप फाइनेंशियल प्लानर की मदद भी ले सकते हैं परंतु ऑनलाइन तरीके से स्वयं भी खोला जा सकता है।

अब हम आपको शेयर बाजार की जानी-मानी कंपनी Zerodha व Angel Broking के बारे में बताएंगे जिससे आप आसानी से Account बना पाएं। तो चलिए अब बात करते हैं कि शेयर मार्केट में अपना खाता कैसे खोला जाए।

 

Zerodha में शेयर मार्किट में अकाउंट कैसे बनाये? (How to create an account in the share market in Zerodha)

 

हम आपको शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए Zerodha में अकाउंट खोलने के ऑनलाइन तरीके के बारे में बताएंगे, जो देखने में काफी मुश्किल लगता है लेकिन यह आसानी से बन जाता है।

Zerodha का interface user friendly है जिससे कुछ ही मिनटों में Demat Account एक्टिवेट हो जाता है, खास बात यह है कि आपको किसी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ते। Zerodha में ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरीके से अकाउंट खोले जाते हैं।

ऑफलाइन अकाउंट खोलने में लगभग 7 दिन का समय लगता है, वही ऑनलाइन अकाउंट 15 मिनट में खुल जाता है। Zerodha में अकाउंट खोलने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

Step 1 – सबसे पहले Zerodha की ऑफिशियल वेबसाइट www.zerodha.com पर जाएं व sign up वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। निचे इसकी link दी गयी है.

Step 2 – यहां आपको अपना मोबाइल नंबर फिल करना पड़ेगा। इस नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे रजिस्टर करना होगा।

Step 3 – अब New Page पर आपको अपना नाम व E-mail id फिल करनी है और आपको E-Mail वेरीफिकेशन के लिए code भेजा जाएगा उसे फिल कर दें।

Step 4 – इसके बाद आप PAN Card number, Date of Birth, Gender जैसी पर्सनल इंफॉर्मेशन फिल करें।

Step 5 – अगले स्टेप में आपको खाता खोलने के लिए कुछ पेमेंट करनी होती है जिसके लिए आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का प्रयोग कर सकते हैं।

Step 6 – पेमेंट करने के बाद आपको स्क्रीन पर Connect to Digilocker नजर आएगा, इस पर क्लिक करके आधार लिंक करें।

Step 7 – अब आपको Pop up window दिखाई देगी जिसके sign in बटन पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर फिल करके ओटीपी रजिस्टर कर दें।

Step 8 – आपको user id व Password चुनना है जिसके बाद आपको Digilocker आधार से जोड़ने का ऑप्शन दिखेगा।

Step 9 – अगले स्टेप मे आपको अपने बैंक से संबंधित जानकारी जैसे बैंक का नाम, ब्रांच का नाम, अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर और IFSC Code आदि भरना है।

Step 10 –अगले स्टेप में आपको अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन भरनी है जिसके बाद एक ओटीपी प्राप्त होगा जिससे आप नोट कर ले

Step 11 – अब आपका In Person Verification किया जाएगा जो webcam या phone के द्वारा ऑनलाइन होगा। आपको अपना cancel cheque, Passport size Photo व Signature के scan image जमा करनी है।

Step 12 –अब आपको Zerodha के टर्म्स एंड कंडीशन व प्राइवेसी पेज दिखाई देगा। आप इसे अच्छे से पढ़ लें और आधार से e-sign करें, जिसके बाद ओटीपी फिल करके sign in कर ले।

Step 13 – अब आपको E-mail id पर Zerodha की Client id और Password भेज दी जाएगी, इसे use करके आप Zerodha में ट्रेड कर सकते है।

 

Zerodha मे अकाउंट खोलने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important documents for opening account in Zerodha)

 

  • Pan Card
  • Aadhar Card
  • Cancelled Cheque या बैंक के पासबुक के मुख्य पृष्ठ की फोटो
  • Signature
  • Passport Size Photo (scanned image)

 

Angel Broking मे शेयर मार्केट अकाउंट कैसे खोले? (How to open share market account in Angel Broking)

 

शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए आप Zerodha के अलावा Angel Broking में भी अकाउंट खोल सकते हैं। यह आपकी पसंद पर निर्भर करता है।

Angel Broking में अकाउंट खोलने के लिए हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करें:

Step 1 – सबसे पहले आप Angel Broking की ऑफिशियल वेबसाइट www.angelone.in पर विजिट करें।

Step 2 – अब स्क्रीन पर Open an Account का आइकन नजर आएगा वहां पर नाम, मोबाइल नंबर और current city फिल कर दें।

Step 3 – अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे फिल कर दें।

Step 4 – अगले स्टेप में आपको Date of birth, E-mail id, PAN card number, Bank account number  और IFSC Code भरना है।

Step 5 –  अब आपकी E-mail id पर Demat Account का user id व Password भेजा जाएगा। आपका अकाउंट ट्रेड करने के लिए पूरी तरीके से तैयार है।

 

महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Documents)

 

  • PAN Card
  • Aadhar Card
  • Cancelled Cheque या बैंक के पासबुक के मुख्य पृष्ठ की फोटो
  • Signature
  • Passport Size Photo (scanned image)

 

एड्रेस दस्तावेज (address document)

 

Zerodha या Angel Broking मे Address वेरीफाई करने के लिए आप नीचे दिए गए दस्तावेजों में से किसी भी एक दस्तावेज का प्रयोग कर सकते है:

  • Voter ID
  • Driving License
  • Passport
  • Electricity Bill
  • Employee ID

 

Groww App मैं शेयर मार्केट का अकाउंट कैसे खोलें (How to open share market account in Groww App)

 

आप स्टॉप्स जैसे आपकी तरह ही Groww भी एक अच्छा शेयर मार्केट का एप्लीकेशन है जहां पर आज के टाइम में लाखों लोग हर रोज शेयर खरीदे एवं भेजते हैं। असल में Groww इस शेयर मार्केट में चलने का सबसे बड़ा कारण है उसका आसान यूजर इंटरफस।

मैं अपना खुद का एक्सपीरियंस से बता रहे हैं कि हमने अभी तक Groww है अच्छा एवं आसान शेयर मार्केट का एप्लीकेशन नहीं देखा है। Share Market में अकाउंट इसका मतलब यह है कि अगर कोई भी नया व्यक्ति शेयर मार्केट में एक डिमैट अकाउंट खोलना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे आसान होगा यह Groww App। अभी आपने ऐसे बहुत सारे लोग यह सोच रहे होंगे कि आप Groww App के द्वारा शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें।

ठीक हूं पर दिए गए आपके तरह है अगर आप Groww App मैं एक नया शेयर मार्केट का अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इसमें एक डिमट अकाउंट बनाना पड़ेगा। तो दोस्तों आइए सबसे पहले हम लोग यह जानते हैं कि Groww App में एक डिमट अकाउंट बनाने के लिए क्या-क्या चीजों की जरूरत पड़ता है।

 

  • पैन कार्ड एवं वोटर आईडी कार्ड,
  • आपका आधार कार्ड नंबर जो मोबाइल के साथ लिंक होना चाहिए,
  • बैंक अकाउंट नंबर जो सेम मोबाइल नंबर के साथ ही लिंक होना चाहिए।

तो दोस्तों अगर आपके पास ऊपर दिए गए सारे कागजात मौजूद हैं तो आप आसानी से Groww App में एक फ्री डिमैट अकाउंट खोलकर फ्री में ही शेयर मार्केट का अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

 

शेयर मार्केट मे अकाउंट खोलने के लिए योग्यता (Eligibility for opening an account in the share market)

 

आपने देखा ही है कि बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए कुछ ना कुछ योग्यता मांगी जाती है उसी प्रकार अगर आप शेयर मार्केट में अकाउंट खुलवाना चाहते है तो उसके लिए भी निम्न योग्यताएं होनी आवश्यक है:

  • Share Market मे अकाउंट खुलवाने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आप भारत के निवासी होने चाहिए अगर आप भारतीय मूल के नहीं है तो आपको NRI Demat Account  खुलवाना होगा।
  • आपको अपने सभी दस्तावेज तैयार रखने होंगे क्योंकि दस्तावेजों के ना होने पर Demat Account खोलना संभव नहीं है।

FAQs:-शेयर मार्केट अकाउंट कैसे खोले? के अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-

 

शेयर मार्केट के लिए अकाउंट कैसे खोले?

शेयर मार्केट के लिए फ्री अकाउंट खोलने के लिए आप UpStox एवं Groww जैसे एप्लीकेशन को उस कर सकते हैं।

 

सबसे अच्छा डीमैट अकाउंट कौन सा है?

सबसे अच्छा डिमैट अकाउंट आप ग्रुप एवं आफ स्टॉक्स में मिल जाएगा।

 

शेयर बाजार को कैसे समझें?

दोस्तों शेयर बाजार को अच्छी तरीके से समझने के लिए आप Groww में एक फ्री में डिमैट अकाउंट खोलें।

 

भारत में कितने डीमैट अकाउंट है?

इस 2023 की लेटेस्ट अपडेट के अनुजाई भारत में अभी कुल मिलाकर 10 करोड़ के ऊपर डिमैट अकाउंट है।

 

इन्हे भी जरूर पढ़े

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों Share Market में अकाउंट कैसे खोले ? संपूर्ण जानकारी  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment