OTP क्या होता है? OTP का उपयोग कहाँ-कहाँ किया जाता है?

दोस्तों OTP क्या होता है? इस पोस्ट में जानेंगे ओटीपी क्या होता है हिंदी में मतलब जब भी आप अपने मोबाइल या PC से ऑनलाइन कोई लेनदेन करते हैं या फिर कोई अकाउंट बनाते हैं तो आपके वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल में एक OTP Code आता है। जिसे कन्फर्म करते ही आपका लेनदेन या अकाउंट बन जाता है। आज की डिजिटल दुनिया में अधिकतर काम ऑनलाइन हो गए हैं वो चाहे मोबाइल रिचार्ज करना हो या एटीएम से पैसे निकालना हो। अब ज्यादातर काम ऑनलाइन ही किये जाने लगे हैं और इनकी सुरक्षा बढ़ाने के लिए खासकर पैसों के मामलों में OTP का उपयोग किया जा रहा है। आपने भी कभी न कभी ओटीपी का प्रयोग जरुर किया होगा जब भी पैसों के लेनदेन की बात होती है।

खासकर ऑनलाइन लेनदेन करने पर तो यहाँ सभी को सिक्यूरिटी की चिंता रहती है क्योंकि ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर करना जितना आसान है उतना ही जोखिमों भरा भी होता है ऐसे में सुरक्षा की चिंता रहना लाजमी है। लेकिन अब आप कोई भी लेनदेन करते हैं तो आपको एक्स्ट्रा सिक्यूरिटी के तौर पर OTP का ऑप्शन दिया जाता है जिससे काफी हद तक फ्रौड से बचा जा सकता है। ऐसे में आपको जानना चाहिए OTP Kya Hota Hai in Hindi इसके आलावा ओटीपी का प्रयोग अकाउंट के वेरिफिकेशन के लिए भी किया जाता है जैसे आप किसी वेबसाइट या ऐप में अकाउंट क्रिएट करते हैं। तो आपको वेरीफाई करने के लिए आपके मोबाइल में एक One Time Password भेजा जाता है जिसे एंटर करने के बाद आपका अकाउंट क्रिएट हो जाता है।

 

OTP क्या होता है? OTP का उपयोग कहाँ-कहाँ किया जाता है?
TEJWIKI.IN

 

OTP क्या होता है? (What is OTP)

 

OTP का मतलब होता है “One-Time Password”, जिसे One-Time PIN या dynamic password के नाम से भी जाना जाता है. यह किसी computer या digital device के लिए वो password होता है जिसे केवल एक session या एक transaction के लिए एक ही बार इस्तेमाल किया जाता है.

OTP या One-Time Password 4 या 6 digits का एक security code होता है. उदाहरण के लिए जब आप online transaction करते हैं या किसी e-commerce website पर online खरीदारी करते हैं तब banking details भरने के बाद आपके registered mobile number पर बैंक की तरफ से SMS के जरिए एक security code प्राप्त होता है. इसी security code को OTP कहा जाता है.

इस OTP का इस्तेमाल किसी एक session या transaction के लिए केवल एक ही बार किया जा सकता है. यानी कि एक बार इस्तेमाल के बाद इस code को दोबारा इस्तेमाल नही किया जा सकता. OTP क्या होता है? इसलिए आपको नए session या transaction को पूरा करने के लिए एक नए OTP की आवश्यकता होगी.

 

 

OTP कैसे Generate किया जाता है? 9How is OTP generated)

 

OTP को तीन तरीकों से generate किया जाता है, जो कुछ इस प्रकार हैं:

  1. Authentication server और client के बीच time-synchronization के आधार पर. इसमें OTP केवल एक short period के लिए ही valid होता है.
  2. पहले वाले password के आधार पर mathematical algorithm का इस्तेमाल करके नया password generate करना. इसमें OTPs एक श्रृंखला के रूप में होते हैं और इन्हें एक predefined order में इस्तेमाल करना होता है.
  3. एक challenge-response के आधार पर mathematical algorithm का इस्तेमाल करके नए password को generate करना. इसमें authentication server की तरफ से एक सवाल (challenge) पूछा जाता है और client को उसका valid जवाब (response) देना होता है.

 

OTP क्यों उपयोग किया जाता है? (Why OTP is used)

 

OTP password हमारे द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले normal password के मुकाबले अधिक secure होता है. Normal password जो कि हम अपनी तरफ से बनाते हैं, हमारे account या data को secure रखने के लिए. इस तरह के passwords को हम ज्यादातर अपनी date of birth, अपने बच्चों के नाम या किसी साथी के नाम पर बनाते हैं. ऐसे में इन्हें किसी hackers के लिए hack करना काफी आसान हो जाता है और आपके data या account के hack होने का खतरा बना रहता है.

इसलिए इस तरह के hackers या किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा जिसे आपका password पता चल गया है, आपके account को दुरुपयोग से बचाने के लिए लगभग सभी online services जैसे, banks, e-commerce websites और social media platforms ने OTP का इस्तेमाल शुरू किया है.

 

यह OTP आपके द्वारा अपने service provider के पास registered mobile number पर SMS या Voice Call के जरिए या फिर registered Email address पर प्राप्त होता है. जिससे यह सुनिश्चित हो जाता है कि सामने वाला user एक authorized user है और कोई unauthorized person किसी account का दुरुपयोग नहीं कर रहा है. इसलिए इससे सभी users के accounts सुरक्षित रहते हैं.

 

OTP क्यों जरुरी होता है? (Why OTP is necessary)

 

जब भी हम किसी वेबसाइट या फिर ऐप में पर अकाउंट बनाते हैं तो ज्यादातर लोग आसान सा यूजरनाम और पासवर्ड बना लेते हैं। जैसे अक्सर लोग अपनी डेट ऑफ बर्थ या मोबाइल नंबर को अपना पासवर्ड बना लेते हैं और यही उनकी सबसे बड़ी गलती होती है। क्योंकि हैकर लोग ऐसे ही आसान यूजरनाम और पासवर्ड वाले अकाउंट को टारगेट करते हैं।

कई केस में ऐसा भी होता है जैसे आपके पहचान का कोई व्यक्ति आपके यूजरनेम और पासवर्ड को पहले ही जानता है। ऐसे में वह आसानी से आपके अकाउंट को एक्सेस करके उसका गलत फायदा उठा सकता है। इसी समस्या के समाधान के लिए सभी बैंक, ई-कॉमर्स वेबसाइट, पेमेंट करने वाले ऑनलाइन वॉलेट ने OTP का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इसके बिना आप न ही मुख्य पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं और न ही पैसों का किसी प्रकार का ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हैं।

 

OTP का उपयोग क्यों किया जाता हैं? (Why OTP is used)

 

Otp एक साधारण सा word है जो कही न कही आपकी account safety के लिए इस्तेमाल होता हैं।
कुछ विशेष कारण जिसकी वजह से otp इस्तेमाल होता हैं।
  • Spamming से आपके debit ,credit card ,internet banking, mobile banking, upi payment को बचाना के लिए ही otp का इस्तेमाल किया जाता हैं।
  •  Hacking से आपके bank account को safe करना।
  •  Fraud से आपके account को बचाना।
  • Google account को और ज्यादा safe और secure बनाना।
  • Online transaction में security बढ़ाना।
  • Online shopping में security बढ़ाना।
मान के चलिये आपके कोई दोस्त के पास आपकी internet banking की पूरी detail हैं।एकदिन वो आपके
Internet banking में login होकर सारे के सारे पैसे निकालने की कोशिश करता हैं।
सबकुछ fill करने के बाद आपका वो दोस्त proceed पर click करता हैं।Proceed करने के बाद उसके सामने इस Internet banking से registered mobile number पर एक otp आता है।
इस स्तिथि में आपका दोस्त फस जाएगा क्योंकि आपको पता चल जाएगा कि कोई आपके account से कोई पैसे निकालने की कोशिश कर रहा हैं।
Otp तो आप ही के पास आएगा क्योंकि वह registered mobile number आप ही के पास हैं।
तो इस तरह से हम कह सकते है कि otp का इस्तेमाल करना क्यों जरूरी हैं।

OTP कार्य कैसे करता हैं? (How does OTP work)

 

OTP विशेष रूप से TOTP, 2 factor verification प्रणाली के रूप में तेजी से उपयोग किए जाते हैं। जो निम्नानुसार ऐसे काम करते है

  • सबसे पहले user को अपना user id /email id /Mobile number को दर्ज करना होता हैं।
  • दर्ज किए गए credentials को पहले system द्वारा verify किया जाता है।
  • बाद में system से registered e-mail id या mobile number पर system generated OTP भेजा जाता है।
  • Users अब system generated otp को input करता हैं।
    users द्वारा दर्ज किए गए OTP को verify करने के बाद, system के द्वारा totally approves कर दिया जाता है।

इस प्रकार, transaction करने के लिए सबसे पहले user द्वारा password प्रमाणित किया जाता है, और दूसरा system द्वारा उत्पन्न OTP , OTP क्या होता है? यह दोनों मिलकर transaction और security को बेहतरीन बनाता हैं ।OTP security के नज़रिए से extra layer का कार्य करता है।

 

OTP से क्या लाभ हैं? (What are the benefits of OTP)

 

OTP इस्तेमाल करने के advantages कुछ इस प्रकार हैं:

  • इसका सबसे बड़ा फायदा आपके account को hackers की पहुंच से दूर रखना है. क्योंकि यह normal password के मुकाबले अधिक secure होता है. साधारण भाषा में कहें तो यह उन चालबाजों से आपको सुरक्षित रखता है जो OTP को capture करके धोखाधड़ी करने की कोशिश करते हैं, क्योंकि इसे एक बार इस्तेमाल करने के बाद दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
  • अगर कोई hacker या आपके पास खड़ा व्यक्ति आपके username और password को चोरी करके आपके account या transaction को access करने की कोशिश करता है तो OTP उसके इरादों पर पानी फेर देता है. क्योंकि इसे access करने के लिए OTP आपके registered mobile number या email address पर भेजा जाता है, जो केवल आपके पास होता है.
  • इसे इस्तेमाल करना काफी सुविधाजनक होता है. क्योंकि लगभग सभी व्यक्ति अपने साथ एक mobile phone रखते हैं, इसलिए उन्हें किसी अतिरिक्त device को साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ती. साथ ही इसे SMS, voice call या email के जरिए आसानी से प्राप्त किया जा सकता है, जो बेहतरीन user experience प्रदान करता है.
  • सोशल मीडिया अकाउंट जैसे कि facebook, instagram, twitter इत्यादि पर OTP का इस्तेमाल कर double layer security को enable किया जा सकता है. यह हमारे account को अधिक सुरक्षित बनाता है और किसी दूसरे user की पहुंच से इसे सुरक्षित रखता है.
  • यह काफी तेज होता है और इसके जरिए user की पहचान महज कुछ seconds में की जा सकती है. साथ ही इसके लिए किसी तरह का कोई extra charge नहीं देना पड़ता, क्योंकि यह बिलकुल मुफ्त होता है.

 

OTP से क्या हानि हैं? (What are the disadvantages of OTP)

 

OTP के जहाँ कुछ advantages हैं तो वहीं इसके कुछ disadvantages भी हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • अगर आपका phone कहीं गुम या चोरी हो जाता है, तो ऐसे में कोई दूसरा व्यक्ति आपके account username का पता लगाकर OTP प्राप्त कर सकता है और इसका दुरुपयोग कर सकता है.
  • कभी कभी server error की वजह से OTP प्राप्त होने में काफी समय लग जाता है या OTP प्राप्त ही नहीं होता है.
  • अगर आपके device या phone में battery नहीं है या network ठीक से नहीं आ रहा है, तब OTP प्राप्त करना मुश्किल हो जाता है.

 

Otp क्यों इसे safe माना जाता हैं? (Why is OTP considered safe)

 

Otp automated generated 6 digit codes है जो computer software से autmatically हर समय अलग अलग तरह का generate किया जाता हैं।

आप जितने बार भी online payment के लिए request करेंगे उतनी ही बार अलग अलग number के otp आपके पास आएंगे।

जब भी हम online payment के लिए request भेजते है तो bank computer software से अलग अलग otp codes generate होते हैं।

जितने भी otp हमारे mobile पर आती है उनकी एक time limit होती हैं,अगर उस time duration के अंदर अंदर otp का इस्तेमाल नही हुआ तो वह invalid बताया जाएगा।

कही भी transaction करने वक़्त internet banking की username password ,या फिर credit/Debit card pin number मांगा जाता हैं ,इस कारण से सभी को डर रहता है कि कही username,password और pin hack न हो जाये।

लेकिन OTP के आने से सभी तरह का डर अब खत्म हो गया हैं। OTP क्या होता है?अगर कोई बन्दा हमारा username,password और Debit/credit card pin जान भी गया तो वो हमारे account से पैसे नही निकाल सकता हैं क्योंकि transaction करने के लिए आपके mobile number पर otp आएगा जो केवल आप ही जान सकते हैं।

 

 

OTP का उपयोग कहाँ-कहाँ किया जाता है? (Where is OTP used)

 

OTP किसी user और phone number के बीच एक वास्तविक जुड़ाव को सुनिश्चित करता है. यही वजह है कि यह किसी account की saftey और privacy की सुरक्षा के उपाय के तौर पर इतनी तेजी के साथ popular हो गया. इसका इस्तेमाल नीचे दिए गए कार्यों के लिए किया जाता है.

  1. OTP का इस्तेमाल बैंकों द्वारा payment को secure करने और transaction को confirm करने के लिए किया जाता है.
  2. इसका इस्तेमाल service providers द्वारा आपके account को spammers या hackers से सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है.
  3. OTP का इस्तेमाल social media platforms जैसे कि facebook, twitter, instagram इत्यादि द्वारा accounts के access को verify करने के लिए किया जाता है.
  4. इसका इस्तेमाल e-commerce websites जैसे कि flipkart, amazon, ebay इत्यादि और online payment service प्रदाता कंपनी जैसे कि paytm, google pay, phonepe इत्यादि द्वारा अपने customers के accounts को safe रखने के लिए किया जाता है.
  5. सवेंदनशील जानकारियों के साथ online documents जैसे कि legal documents, medical documents, payslips इत्यादि को secure करने के लिए OTP का इस्तेमाल किया जाता है.
  6. अपनी banking profile और user details को change करने के दौरान phone number पर OTP भेज कर user का verification किया जाता है, जो काफी महत्वपूर्ण होता है.
  7. अगर कोई user अपने किसी सोशल मीडिया अकाउंट का password भूल जाता है या password reset करना चाहता है तब SMS द्वारा OTP भेज कर user की identity को verify किया जाता है, ताकि किसी fraud से बचा जा सके.
  8. अगर किसी app या website पर किसी नए device द्वारा login किया जाता है तब भी OTP भेजकर user की identity को verify किया जाता है.
  9. किसी app या website पर कोई user लंबे समय से active नहीं है और वह अपने account को reactivate करना चाहता है तब SMS द्वारा OTP भेजकर उसकी identity को verify किया जाता है.

 

FAQ- OTP के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-  

  

किसी भी नंबर का ओटीपी कैसे पता करें

 

किसी भी नंबर का OTP आप यू ही नहीं पता कर सकते है उसके लिए आपको उसके इजाजत लेकर उस फोन के SMS BOX मे देख सकते है वह भी अमान्य होने से पहले और यदि वह आपके विस्वासी है तो पुच सकते है.

 

मेरे फोन का ओटीपी क्या है

 

मेरा ओटीपी नंबर क्या है यह आपके फोन का OTP आप अपने रजिस्टर मोबाईल नंबर के SMS बॉक्स मे जाकर देख सकते है वहाँ आपको आपका OTP मिल जाता है.

 

ओटीपी का फुल फॉर्म क्या होता है

 

OTP का पुरा नाम One Time Password होता है जो कुछ सेकंड के लिए मान्य होता है.यह पासवर्ड आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर या ईमेल पर आता है जिसे आपको सिर्फ कुछ सेकंडों मे आपको यह कोड वह डालना होता है.

 

ओटीपी कितने अंक का होता है

 

OTP कुल मिलकर 6 अंकों का मिश्रण होता है.और यह आपके मोबाईल नंबर या ईमेल पर आता है.

 

जिओ फोन का ओटीपी नंबर कैसे देखें

 

कसी भी फोन मे OTP नंबर देखने हेतु आप उसके SMS बॉक्स मे जा सकते है.

 

OTP Autofill कैसे ऑन करे ?

 

Settings > Google > Autofill > Autofill with Google > Autofill Security > Credentials

 

OTP का पूरा नाम क्या है ?

 

ओटीपी का फुल फॉर्म (One Time Password) है.

 

जियो फोन में ओटीपी नंबर कैसे निकाले

 

जिओ फोन में OTP नंबर निकालने के लिए यह निर्भर करता है की आपने OTP के लिए अपना जिओ नंबर जाल है या ईमेल यदि आपने नंबर पर OTP मँगवाया है तो इसके लिए आप अपने जिओ फोन के मैसेज बॉक्स में जाए वहाँ आपको आपका OTP का मैसेज दिख जाएगा उसे खोले और OTP कोड पढ़े।

 

ओटीपी नंबर देने से क्या होता है?

 

जैसा की हमने जाना OTP Security Code होता है जो की चार से छः डिजिट का होता है जिसका उपयोग Verification के लिए कीया जाता है।
वही यह कोड आपके ईमेल या दर्जित मोबाईल नंबर पर आता है जिसे दर्ज करने के बाद आपका Verification  स्वीकार कर लिया जाता है।

 

मेरा ओटीपी कोड कैसे प्राप्त करें

 

ओटीपी कोड अपना OTP कोड प्राप्त करने के लिए अपने registered मोबाईल नंबर या ईमेल के मैसेज बॉक्स में जाए जहां आपको चार से छः नंबर का OTP कोड देखने को मिलेगा वही आपका OTP कोड है।

वही यदि किसी करण आपको अपना otp कोड प्राप्त नहीं हुआ हो तो इसके लिए आप उस एप या वेबसाईट में resend OTP विकल्प पर क्लिक करें जिसके बाद अपको दुबारा OTP भेजा जाएगा।

 

क्या ओटीपी चोरी हो सकता है?

 

वैसे तो यह बिल्कुल शूरक्षित माना जाता है जो की सिर्फ आपके मोबाईल नंबर या ईमेल पर भेज जाता है जो की सर 15 सेकेंड से दस मिनट के लिए मान्य रहता है जिसके बाद यह कोड किसी काम का नहीं रहता है।
यदि आप इसे चोरी से बचाना चाहते है तो अपने फोन को अपने पास हो रखे व किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से बचे।

 

OTP की समय सीमा कितनी होती है?

 

यदि हम बात करें किसी भी OTP के समय सीमा की तो 15 सेकंड से 10 मिनट तक का होता है जो की निर्भर करता है अलग अलग कार्यों और वेबसाईट पर।

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों OTP क्या होता है? OTP का उपयोग कहाँ-कहाँ किया जाता है? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment