OTT Platform क्या होता है? OTT सर्विस के लाभ क्या है ?

दोस्तों OTT Platform क्या होता है? :- आज के समय में जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है तो कुछ लोग उसे देखने के लिए थिएटर जाना पसंद करते है तो कुछ लोग OTT Platform पर फिल्म के आने का इंतजार करते हैं। थिएटर के बारे में तो सभी जानते है पर OTT Kya Hai और OTT Ka Full Form क्या है, इसके बारे में जानते हो? आज इस आर्टिकल में हम यही आपको बताने जा रहे है की मनोरंजन की दुनिया को नई पहचान देने वाला OTT Platform क्या है और क्यों इसकी मांग बढ़ती जा रही हैं?

 

हॉलीवुड हो या बॉलीवुड हो, फिल्में देखना हर कोई पसंद करता है। बहुत सारे लोग थिएटर जाके इन फिल्मों को देखते है लेकिन जो लोग थिएटर नही जा पाते है उनकी सुविधा के लिए मनोरंजन की दुनिया में OTT ने कदम रखा हैं। आज लगभग हर इंसान के स्मार्टफोन में OTT Platform जरूर देखने को मिल ही जाता है। क्योंकि कई सारी फिल्में सिनेमा घरों में रिलीज होती है और जो फिल्में किसी कारणवश सिनेमा घरों में रिलीज नही होती है वह OTT Platform पर ही रिलीज किए जाते है।

पूरी दुनिया में OTT Platform की लोकप्रियता समय के साथ बढ़ती ही जा रही है। आए दिन कई सारी नई फिल्में, वेब सीरीज और लेटेस्ट टीवी शो इन प्लेटफॉम पर देखने को मिल जाती है। साथ ही इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की मदद से आधुनिक दुनिया में नई तकनीकों का आगमन हो रहा है जिससे एंटरटेनमेंट की दुनिया भी बदलती जा रही है। इन्हीं कुछ बातों को आधार मानते हुए आज जानेंगे की OTT Kya Hai और OTT का फुल फॉर्म क्या है?

 

OTT Platform क्या होता है? OTT सर्विस के लाभ क्या है ?
TEJWIKI.IN

 

OTT Platform क्या होता है? (What is OTT Platform)

 

OTT Platform एक ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है जहां पर एक यूजर इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन नई फिल्मों, दमदार वेब सीरीज, लेटेस्ट टीवी शो और अन्य कई सारी मनोरंजक चीजों का मजा उठा सकता है स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर या फिर अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से। OTT Platform उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो घर बैठे ही ऑनलाइन मूवी, वेब सीरीज और अपनी पसंद के कंटेंट को देखना चाहते है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर सर्विस On Demand होती है यानी की जिन कंटेंट को आप थिएटर में जाके नही देख पाते हो, टीवी पर नही देख पाते हो या फिर आपको नए मनोरंजक कंटेंट की तलाश होती है वहां पर यह OTT प्लेटफॉर्म आपके पसंद के कंटेंट उपलब्ध करवाती हैं। कई सारे OTT प्लेटफॉर्म फ्री और प्रीमियम दोनो सर्विस के साथ आते है पर Netflix और Amazon Prime जैसे OTT प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता हैं।

 

 

ओटीटी प्लेटफॉर्म आज के समय में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो चुके है क्योंकि यहां पर एक यूजर को वे सभी मनोरंजन की चीजे आसानी से उपलब्ध हो जाती है जिसकी उनको तलाश रहती है। इन प्लेटफार्म की सबसे खास बात यह रहती है की इनकी सर्विस यूजर्स को बोर होने नही देती हैं। इन प्लेटफार्म पर आए दिन कई सारे मजेदार और रोमांचक कंटेंट रिलीज किए जाते है।

इन प्लेटफार्म की सर्विस का आनंद आप लैपटॉप, कम्प्यूटर के साथ स्मार्टफोन में भी उठा सकते हो। सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म का एप्लीकेशन वर्जन भी आपको मिल जाता है जहां से आप इनको एक्सेस कर सकते हो। साथ ही यूजर के अनुभव और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए इन ऐप्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सुविधा भी अब उपलब्ध है यानी की आप वाइस सर्च से ही अपने कंटेंट को ढूंढ सकते हो।

 

OTT full form क्या होता है ? (What is OTT full form)

 

OTT का फुल फॉर्म Over-The-Top होता है । OTT ऐसे प्लेटफॉर्म को कहा जाता है जो इंटरनेट के जरिए Video या अन्य Media Content उपलब्ध करते है ।

 

ओटीटी शब्द का उपयोग सामान्य रूप से Video On Demand Platforms के लिए किया जाता है, इसके अलावा Audio Streaming , OTT Devices, VoIP Call, Communication Channel Messaging आदि भी इसमें गिने जाते है ।

OTT Content लोगों को इंटरनेट के जरिए उपलब्ध कराया जाता है । Video Streaming Service तेजी से दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही है ।

अमेरिका में ओटीटी प्लेटफॉर्म बहुत ज्यादा लोकप्रिय है और पिछले कुछ समय में OTT Service भारत में भी काफी ज्यादा लोकप्रियता की ओर बढ़ रही है । विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले समय में मनोरंजन के लिए OTT कंटेंट सबसे ज्यादा देखे जा सकते है ।

 

OTT App क्या  है ? (What is OTT App)

 

OTT Apps पर ओटीटी कंटेंट जैसे वेब सीरीज, फिल्में आदि देखी जा सकते है । इंटरनेट और OTT Apps के जरिए फिल्म या टेलीविजन कंटेंट उपलब्ध कराया जाता है, जो ग्राहकों के लिए उनकी मांग के अनुसार उपलब्ध होता है या इसे उनकी आवश्यकता के अनुरूप बनाकर दिया जाता है ।

आजकल कई OTT Apps या ओटीटी प्लेटफॉर्म उपलब्ध है और इनमें से कई प्लेटफॉर्म अपनी Web Series ( वेब सीरीज ) के लिए जाने जाते है । कई सारे ओटीटी ऐप की लोकप्रियता वेब सीरीज के कारण काफी तेजी से बढ़ी है ।

 

ओटीटी एप के उदाहरण (OTT App Example)

 

Netflix, Amazon Prime, Hotstar आदि ओटीटी एप के उदाहरण है ।

इंटरनेट के बढ़ने के साथ नेटफ्लिक्स जैसी कंपनियों ने बहुत से लोगों के मनोरंजन के तरीके को बदला है । आज के समय Netflix और Amazon Prime सबसे ज्यादा लोकप्रिय है ।

 

OTT सर्विस के लाभ क्या है ? (What are the benefits of OTT service)

 

आमतौर पर हमे अपने पसंदीदा प्रोग्राम या फिल्में देखने के लिए केबल टीवी कनेक्शन या डीटीएच कनेक्शन की जरूरत होती है ,लेकिन आजकल ओटीटी कंटेंट देखने के लिए यूजर को केवल इंटरनेट कनेक्टिविटी और एक हार्डवेयर डिवाइस की जरूरत होती है ।

OTT Platform पर ऐसे ओरिजनल कंटेंट, वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री आदि देख सकते है, जो किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नही होते है ।

पिछले कुछ सालों में ओटीटी प्रोवाइडर जैसे Amazon Prime और नेटफ्लिक्स अपने खुद के ओरिजनल कंटेट या सीरीज बना रहे है, जो Exclusive उनकी सर्विस पर उपलब्ध होते है ।

Over-The -Top (OTT) Technology ग्राहकों के लिए काफी सुविधाजनक होती है । लोग अपने अनुसार विभिन्न प्रकार की OTT Apps का उपयोग कर सकते है । OTT के द्वारा अपने पसंद का कोई भी कंटेंट, किसी भी जगह देखा जा सकता है ।

पहले के समय मनोरंजन के लिए टीवी की जरूरत होती थी, टीवी चैनल पर प्रोग्राम के लिए टेलिविजन जरूरी था । OTT Platform क्या होता लेकिन आज के समय OTT के जरिए कंटेंट को विभिन्न प्रकार के डिवाइस जैसे स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन, टैबलेट आदि पर देखा जा सकता है ।

मोबाइल फोन डिवाइस या स्मार्टफोन, टैबलेट के लिए OTT Apps उपलब्ध होती है, जिन्हें एप स्टोर से डाऊनलोड किया जा सकता है । OTT Platform क्या होता है? बहुत से Smart TV बाजार में आ चुके है और इनमें OTT App का सपोर्ट भी दिया जा रहा है ।

कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए भी OTT Service आसानी से उपलब्ध है । इसके अलावा Digital Media Players और Streaming Device जैसे Chromecast, Amazon Fire sticks, Apple TV के जरिए भी OTT Content देखे जा सकते है ।

 

OTT सर्विस के प्रकार कितने है ? (How many types of OTT service are there)

 

Transactional Video on demand ( TVOD )

 

इस प्रकार की OTT Service में किसी फिल्म या टेलीविजन शो एक बार में देखने के लिए किराए पर दिए जाते है या खरीदने के लिए उपलब्ध होते है । Apple iTunes इसका एक उदाहरण है ।

 

Subscription Video on Demand ( SVOD )

 

इसमें वीडियो स्ट्रीमिंग कंटेंट देखने के लिए Paid Subscription लेना होता है । Netflix और Amazon Prime जैसे प्लेटफॉर्म ग्राहकों को Subscription के आधार पर अपनी सुविधा देते है और इसमें ओरिजनल कंटेंट देखे जा सकते है ।

 

Advertising Video on Demand ( AVOD )

 

यह ओटीटी सुविधा विज्ञापन युक्त होती है । इसमें यूजर के लिए फ्री में कंटेंट उपलब्ध होता है, लेकिन इसमें यूजर को Ads जैसे Video Advertising भी देखना होता है ।

 

India में ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platforms in India)

 

कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यूजर को विभिन्न प्रकार के Serials, Web Series, Sports, Movies, Live Tv, Documentary, Tv Show, Kids Show आदि देखने की सुविधा मिलती है ।

इनमें से कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म Paid Subscription या Membership Based सर्विस पर उपलब्ध होते है और कुुुछ फ्री होते है जिनमे विज्ञापन दिखाए जाते है ।

यहाँ कुछ OTT Platforms दिए गए है जो भारत में काफी लोकप्रिय है ।

  • Netflix
  • Amazon Prime Video
  • Disney+Hotstar
  • SonyLIV
  • Voot
  • Zee5
  • Viu
  • ALTBalaji

इनके अलावा भी बहुत से नए प्लेटफॉर्म आ रहे है, जो लोगों को अपने ओरिजिनल कंटेंट और वेब सीरीज देखने की सुविधा दे रहे है । दुनियाभर में बहुत सी बड़ी कंपनियाँ OTT की ओर बढ़ रही है ।

 

भारत में प्रसिद्ध ओटीटी प्लेटफॉर्म की कीमतें क्या – क्या हैं ? (OTT Platform Prices in India)

 

हॉटस्टार 

 

यह भारत में 2 प्रकार के सब्सक्रिप्शन मॉडल प्रदान करता है. जिसमें पहला हॉटस्टार प्रीमियम के साथ अनलिमिटेड ऐड – फ्री एक्सेस है जिसकी कीमत प्रतिवर्ष 999 रूपये एवं प्रतिमाह 299 रूपये हैं. और दूसरा है हॉटस्टार वीआईपी, जिसकी प्रतिवर्ष कीमत 365 रूपये हैं जोकि ऐड – फ्री लिमिटेड कटेंट प्रदान करता है|

 

नेटफ्लिक्स 

 

अपने लाभ के लिए भारतीय बाजार में नेटफ्लिक्स ने पिछले साल 199 रूपये प्रतिमाह यूजर्स के लिए सबसे सस्ता स्मार्टफोन – केबल प्लान पेश किया. वर्तमान में इसकी सब्सक्रिप्शन सर्विस 4 डिवाइस के लिए 799 रूपये प्रतिमाह एवं 2 डिवाइस के लिए 649 रूपये प्रतिमाह हैं|

 

अमेज़न प्राइम वीडियो 

 

वर्तमान में इस ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन की कीमत प्रतिमाह 129 रूपये और प्रतिवर्ष 999 रूपये हैं. जो लोग इसका सब्सक्रिप्शन लेते हैं वे अमेज़न प्राइम म्यूजिक के साथ भी जुड़ जाते हैं|

 

ऑल्टबालाजी 

 

वर्तमान में भारत में सबसे सस्ते सब्सक्रिप्शन में से एक है जिसकी प्रीमियम सर्विस 3 महीने के लिए 100 रूपये और प्रतिवर्ष के लिए 300 रूपये है|

 

सोनीलिव 

 

वर्तमान में इस ओटीटी प्लेट फॉर्म का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 99 रूपये प्रतिमाह, 299 रूपये प्रति 6 माह और 499 रूपये प्रतिवर्ष है|

 

ज़ी5 

 

इस ज़ी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 99 रूपये प्रतिमाह एवं 999 रूपये प्रतिवर्ष है|

 

वूट

 

बिगबॉस, कॉमेडी सेंट्रल और बच्चों के कंटेंट जैसे शो के साथ वूट प्रतिमाह 99 रूपये का एक प्रीमियम सर्विस और एक मुफ्त टेस्टिंग के साथ प्रतिवर्ष 499 रूपये का सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है|

 

एमएक्स प्लेयर 

 

एमएक्स प्लेयर वर्तमान में यूजर्स को अपने इस ओटीटी प्लेटफॉर्म में प्रीमियम कंटेंट को मुफ्त में स्ट्रीमिंग करने देता है. और इसके साथ ही यूजर्स को अपने स्मार्टफोन से मल्टीमीडिया कंटेंट प्ले करने की सुविधा भी देता है|

 

India ओटीटी प्लेटफार्म में भविष्य (Future in India OTT Platform)

 

ओवर – द – टॉप मीडिया प्लेटफॉर्म विश्व स्तर पर हाल के सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग प्लेटफॉर्म हैं और इसमें भारत भी पीछे नहीं है. भारत में इसे एक शब्द ‘अवसर’ के द्वारा वर्णित किया जा सकता है. सन 2019 के अंत तक 150 मिलियन भारतीय सक्रिय रूप से वीडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म का उपयोग करते थे. जिनमें से 50 % 2 टियर शहरों के थे. और यह दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इसलिए विशेषज्ञों का भी यही कहना है कि आने वाले समय में भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म का बाजार बहुत ही अधिक यानि दोगुना बढ सकता है. अतः भविष्य में भारत में अधिकतर लोग इसी का उपयोग कर इसे और भी अधिक ऊँचाइयों तक पहुंचा सकते हैं.

इस तरह से आज ओटीटी प्लेटफॉर्म भारत के साथ ही दुनिया के कई हिस्सों में बहुत ही अधिक प्रसिद्ध हो गया है. इसमें अब बहुत ही फ़िल्में भी रिलीज़ होने लगी हैं. हालही में फिल्म गुलाबो सिताबो का ट्रेलर नेटफ्लिक्स में रिलीज़ किया गया है.

FAQs- OTT Platformके बारे अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-

 

1. ओटीटी प्लेटफॉर्म कितने है?

जिस तरह से ओटीटी प्लेटफॉर्म की मांग है उस हिसाब से आज पूरे भारत में लगभग 40 ओटीटी प्लेटफॉर्म अपनी सर्विस दे रहे है।

 

2. ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म का क्या मतलब होता है?

OTT का मतलब Over The Top से है जिसका अर्थ एक ऐसे ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म से है जहां पर कोई भी यूजर इंटरनेट कनेक्शन की मदद से पसंदीदा फिल्म, वेब सीरीज और टीवी शो का मजा उठा सकता है सब्सक्रिप्शन मॉडल के साथ।

 

3. ओटीटी का क्या मतलब है?

OTT का मतलब Over The Top से है जो की एक डिजिटल वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म होती है।

 

4. जो फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित की जारी है उनकी कमाई कैसे होती है?

जो फिल्में, वेब सीरीज और अन्य वीडियो कंटेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित की जाती है उनमें से कुछ केवल सब्सक्रिप्शन मॉडल से पैसा कमाती है तो कुछ सब्सक्रिप्शन मॉडल के साथ विज्ञापन प्रदर्शन से भी पैसे कमाती है।

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों OTT Platform क्या होता है? OTT सर्विस के लाभ क्या है ? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

 

Leave a Comment