Podcast क्या है Podcasting कैसे करे? (In Hindi)

दोस्तों नमस्कार, इंटरनेट पर जो कंटेंट Audio फाइल के रूप में उपलब्ध होता है, उसे ही इंटरनेट के भाषा में Podcast कहां जाता है। Podcast क्या है मान लीजिए कि आप किसी जानकारी को टेक्स्ट फॉर्मेट के रूप में पढ़ रहे हैं, तब उसे टेक्स्ट फॉरमैट फॉर्मेट कहा जाता है, ठीक उसी तरह जब आप किसी जानकारी को ऑडियो फॉर्मेट के रूप में सुनते हैं तब उसे पॉडकास्ट कहलाया जाता है। इंटरनेट के इस समय में लोग ज्यादातर आज टेक्स्ट फॉरमैट के जगह पर Podcast सुनना पसंद करते हैं, आज पूरे विश्व भर में Podcast बहुत लोकप्रिय है। इंटरनेट के कुछ लोकप्रिय Podcast प्लेटफार्म के बारे में बताएं, तो वह Google Podcast, Audible, Spotify आदि है, लोग ज्यादातर इन्हीं प्लेटफार्म पर Podcast को सुनना पसंद करते हैं।

Podcast यह शब्द 2 शब्दों को एक साथ मिलाकर बनाया गया है, तथा प्लेयेबल आन डिमांड (POD) यानी Broadcast (प्रसारण)। Podcast Meaning In Hindi के बारे में बताएं, तो Podcast का Meaning हिंदी में Audio File है, Podcast के प्लेटफार्म पर हमें लगभग सभी प्रकार के जानकारी सुनने को मिल जाते हैं। 

Podcast को हम Radio भी कह सकते हैं, क्योंकि रेडियो में भी हमें ऑडियो सुनने को मिलते हैं और Podcast में भी हमें Audio फॉर्मेट ही सुनने को ही मिलते हैं, परंतु पॉडकास्ट और रेडियो में कई अंतर है जैसे रेडियो में किसी ऑडियो को केवल हम एक बार ही सुन सकते हैं, परंतु वहीं Podcast पर ऑडियो को हम किसी भी समय सुन सकते हैं। 

Podcast क्या है Podcasting कैसे करे? (In Hindi)
TEJWIKI.IN

Podcast क्या है? What is Podcast

Podcast एक तरह से ब्लॉग्गिंग ही है, जैसे हम आर्टिकल लिखते हैं फिर उसे लोगो के साथ शेयर करते हैं, उसी तरह से Podcast होता है, Podcast एक डिवाइस या मोबाइल एप्प की तरह होता है, जिसमे हम कोई भी इनफार्मेशन Audio के फॉर्म में Store करते हैं, और फिर उस इनफार्मेशन को लोगो के साथ शेयर करते हैं.

Podcast में हम अपनी आवाज़ को ऑडियो के रूप में डालते हैं. जैसे हम कोई वीडियो अपने मोबाइल या कैमरा से बनाते हैं तो उसमे हमारे साथ-साथ हमारी आवाज़ भी रिकॉर्ड होती है, उसी तरह से Podcasting में हमारी सिर्फ आवाज़ सेव होती है, जिसको हम लोगो के साथ शेयर कर सकते हैं.

आजकल हम सब यह सोचते हैं की कैसे हम कम समय में ज्यादा चीज़ों के बारे में जान सके या पढ़ सके, और इसलिए पहले हम books पढ़ा करते थे, फिर हम कुछ समझने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल करने लगे, और अब धीरे-धीरे हम सब सभी चीज़ें सिर्फ सुनना पसंद करने लगे हैं.

Podcast का example:-

हमने भी Podcast करना स्टार्ट किआ है, जिसमे हम Digital Marketing, Blogging, Vlog, SEO, और Web Development से रिलेटेड चीज़ें शेयर करेंगे. निचे दिए गए Podcast को प्ले करें और सुने.

Podcasting क्या होती है? (What is podcasting)

पॉडकास्ट क्या होता है इसके बारे में तो आप जानते ही होंगे परंतु क्या आप Podcasting क्या हे के विषय में जानते हैं, यदि नहीं तो आपको जानकारी के लिए बता दें की जब हम कोई ऑडियो फाइल को रिकॉर्ड करके किसी पॉडकास्ट प्लेटफार्म पर इंटरनेट के जरिए ऑडियो फाइल को Upload करते हैं, तब उसे ही साधारण भाषा में पॉडकास्टिंग कहां जाता है। चलिए पॉडकास्टिंग कैसे शुरू करें के बारे में जानते हैं। 

पॉडकास्ट क्या होता है-( Podcast kya hota hai)

कोई भी कंटेंट जो इन्टरनेट पर ऑडियो के रूप में है उसे आप Podcast कहे सकते है जैसे अभी आप इस आर्टिकल को टेक्स्ट फॉर्म में पढ़ रहे है यदि मैं, इसे ऑडियो फॉर्म में कन्वर्ट करके एक ऑडियो फाइल के रूप में आपको दे दूं तो यह पॉडकास्ट कहलायेगा यह ठीक रेडियो की तरह है जहाँ आप सब कुछ ऑडियो फॉर्म में सुंनते है पॉडकास्ट को आप इन्टरनेट का रेडियो कहे सकते है पॉडकास्ट में कोई भी कंटेंट आपके लिए On demand उपलब्ध होता है जिसे आप जब चाहे अपनी सुबिधा अनुसार सुन सकते है

अपनी खुद की आवाज में कंटेंट रिकॉर्ड करके Podcast platform के माध्यम से दुसरे लोगो के साथ भी शेयर कर सकते है जो इसे रेडियो से काफी अलग बनाता है लोग अब पॉडकास्ट के माध्यम से बुक समरी, ऑडियो बुक इत्यदि सुनना पसन्द कर रहे है आने वाले समय में आपको ऑडियो कंटेंट काफी देखने को मिलेगा क्यूंकि अभी इन प्लेटफार्म पर कम्पटीशन काफी कम है और कंटेंट क्रिएटर इस तरफ अपना ध्यान देने लगे है

इन्हें भी पढ़ें:-

Podcast का इतिहास

पॉडकास्ट को सन 2004 में भूतपूर्व MTV विडियो जॉकी Adam Curry और सॉफ्टवेयर डेवलपर Dave Winer द्वारा डेवेलोप किया गया था. Adam Curry ने iPodder नामक एक प्रोग्राम लिखा जो उसे उसके iPOD पर इंटरनेट रेडियो ब्रॉडकास्ट को automatically डाउनलोड करने में सक्षम बनाता था. Podcast क्या है इसके बाद कई developers ने उनके इस आईडिया पर आगे काम किया और फिर podcasting का आधिकारिक तौर पर जन्म हुआ. Curry खुद कई लोकप्रिय पॉडकास्ट की मेजबानी कर चुके हैं, जिनमें से सबसे हाल ही में No Agenda नामक एक शो है.

Podcast का इस्तेमाल informational और educational उद्देश्यों के लिए भी किया जाता है. जैसे कि self guided walking tours, talk shows और training ये सब podcasting के जरिए उपलब्ध है. 

अब Podcasting एक प्रॉफिट देने वाला बिज़नस बन चुका है. वर्ष 2019 में स्टेट ऑफ़ दी न्यूज़ मीडिया रिपोर्ट दी प्यू रिसर्च सेंटर ने पाया की U.S. के लगभग 50 प्रतिशत युवाओं ने podcast सुना था और इनमे आधे ऐसे हैं जिन्होंने सर्वेक्षण के एक सप्ताह पहले podcast सुना था.

Podcast कैसे कार्य करता है? (How do podcasts work)

आज से पहले जब podcast अस्तित्व में नहीं था तब केवल Radio ही एकमात्र ऐसा साधन था जहां हम audio shows को सुनते थे. ऐसे में आम लोगों द्वारा अपना radio show चलाना और उसे बड़ी संख्या में लोगों तक पहुँचाना संभव नहीं था. दशकों पहले इसके लिए काफी सारे connections की आवश्यकता होती थी. लेकिन इंटरनेट आने के बाद आप बड़ी ही आसानी से अपना रेडियो शो चला सकते हैं और लाखों की संख्या में लोगों तक अपनी आवाज पहुंचा सकते हैं. जिस तरह ब्लॉगिंग और सोशल मीडिया ने लगभग किसी को भी कंप्यूटर के साथ एक प्रामाणिक रिपोर्टर बनने में सक्षम बनाया है, उसी प्रकार पॉडकास्टिंग कंप्यूटर के साथ लगभग किसी को भी रेडियो डिस्क जॉकी, टॉक शो होस्ट या रिकॉर्डिंग कलाकार बनने की अनुमति देता है.

हालाँकि podcast को सबसे पहले तकनीकी सेट के भीतर लोकप्रियता मिली लेकिन बाद में इसने आम जनता पर अपनी पकड़ बना ली. Podcast क्या हैआप इंटरनेट पर किसी एक पॉडकास्ट वेबसाइट पर लॉग ऑन कर सकते हैं और अपनी इच्छानुसार म्यूजिक, खेल इत्यादि से संबंधित सामग्री डाउनलोड कर सकते हैं. Podcasting के जरिए Blogging को डिजिटल ऑडियो तकनीक के साथ जोड़ा जा सकता है जो कंटेंट की एक एंडलेस सप्लाई बनाता है. 

Podcasting एक बड़े पैमाने की सर्विस है जो इंटरनेट यूजर्स को उनके कंप्यूटर, मोबाइल डिवाइस या पर्सनल ऑडियो प्लेयर पर podcasting websites से ऑडियो फाइल्स सुनने और डाउनलोड करने (Mp3 फॉर्मेट में) की सुविधा उपलब्ध कराता है. यह टर्म iPOD और broadcasting के combination से बनाई गई है. इसमें इंटरनेट रेडियो के विपरीत किसी विशेष ब्रॉडकास्ट को ट्यून करने की जरूरत नहीं है. इसकी जगह podcast को डिमांड पर डाउनलोड किया जा सकता है या RSS (Really Simple Syndication) feed के जरिए सब्सक्राइब किया जा सकता है, जो नए podcast को automatically आपके कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर डाउनलोड कर देता है.

Podcasting करने से लाभ 

  • Brand building
  • Earn money
  • User engagement

Brand building

 अगर आपको Podcast के अंदर interesting है तो लोग आपके podcast को सुनने के लिए आपकी website को बार-बार चेक करेंगे और उसके ऊपर सुनने आएंगे। इस प्रकार से आपका Brand building होगा।

Earn money

  • Sponsorship
  • Monthly Subscription Model

Sponsorship

जैसे ही आप के Podcast को सुनने वाले धीरे-धीरे listeners का username  बढ़ता जाएगा इसके जरिए आप sponsorship करते उसे earning कर सकते है । यह सबसे आसान और अच्छा तरीका है । आपको सिर्फ यह करना होगा कि किसी भी एक प्रोडक्ट के बारे में अपने audience को बताना होगा इस तरीके से आप इसके बदले में अच्छा पैसा कमा सकते हैं । 

Example :  अगर आपको Podcast को हजार लोग सुनते हैं,  तो इसके बदले में आपको आराम से $10- $15 per sponsor  चार्ज कर सकते हैं।

Monthly Subscription Model

जैसे-जैसे आप का Podcast आगे बढ़ता जाएगा तो आप  Monthly Subscription Model का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि आप अपने Podcast को paid कर सकते हैं। जैसे आप कुछ 10 Podcast को free में रखते हैं और उसके बाद आप अपने listeners तो यह कहता है कि अगर आपको आगे के Podcast सुनना चाहते हैं तो आपको मुझसे monthly Subscription खरीदा सकते हैं । इसके बारे में बता कर आप Monthly Subscription Model का उपयोग कर सकते हैं।

मान लीजिए कि आप अपने 100 rupees per month podcast के लिए charge कर रहे हैं और अगर आपका Podcast में 300 लोग ने अपना subscription ले रखा है तो आपकी earning ₹ 30,000 जितनी होगी।

300*100= 30000₹

User Engagement

आपके पास अगर एक blog या एक website है तो आप अपने Podcast की मदद लेकर आप अपने user engagement को डबल कर सकते हैं। Podcasting करने का सबसे ज्यादा क्या फायदा होता है कि जैसे-जैसे visitor  आपके blog के ऊपर ज्यादा से ज्यादा time spend करेंगे तो इससे आपका SEO भी अच्छा होते जाएगा।

Podcasting से पैसे भी कमा सकते हैं?

जी हाँ आप पॉडकास्टिंग कर के पैसे भी कमा सकते हैं, इसके लिए आपको बस किसी अच्छी सी फील्ड में एक पॉडकास्ट बनाना है, जिसके बाद आप पैसे कमा सकते हैं, एसा नहीं है की अपने आज पॉडकास्ट बनाया और कल से आप उससे पासी कमाने लगेंगे, नहीं…दोस्तों पैसे कमाने के शॉर्टकट तरीके नहीं होते हैं, और कुछ लोगो को एसा लगता है, तो उनको कुछ समय बात खुद ही पता चल जायेगा.

तो दोस्तों जैसे जैसे आप अपने Podcast में अच्छी-अच्छी वैल्यू प्रोवाइड करेंगे, और जैसे-जैसे आपको लोगो का साथ मिलेगा, उनको आपका पॉडकास्ट अच्छा लगेगा, तो आपके सब्सक्राइबर्स या केहलीजिये की पॉडकास्ट सुनने वाले लोग बढ़ेंगे, Podcast क्या है तो फिर आपको Podcast से पैसे कमाने के बहौत सारे तरीके पता चलने लगेंगे. तो सबसे पहले तो अगर आप किसी भी फील्ड में अच्छे हैं, या आप कोई भी काम बहौत अच्छे से करते हैं, और आपको वो सब काम करने में अच्छा भी लगता है, Podcast क्या है और आप लोगों के साथ वो सारी चीज़ें शेयर करना चाहते हैं, तो आज ही Podcast बनाना स्टार्ट करे. थोड़ा-थोड़ा करके स्टार्ट करे, आप जरूर कर पायेंगे..:)

अगर आप गूगल में कोई चीज़ टाइप कर के सर्च करेंगे तो भी आपको शामे रिजल्ट ही मिलेगा जोकि आपको Voice search से मिलेगा. Voice search से हम चीज़ों को बड़ी आसानी से गूगल पर सर्च कर सकते हैं. मान लीजिए आपको किसी चीज़ की इंग्लिश नहीं आती है और न आपको वो हिंदी में लिखना आता है, तो आप अपनी Voice से Google में कोई भी चीज़ बड़ी आसानी से बोलकर सर्च कर सकते हैं, जिसके बाद आपको आपका जबाब मिल जाता है.

छात्रों के लिए 25 प्रेरक पॉडकास्ट

Podcast एक audio file है जो उपयोगकर्ताओं को सुनने या download करने के लिए इंटरनेट पर उपलब्ध है, आमतौर पर एक श्रृंखला के लिए जिसके लिए कोई सदस्यता ले सकता है। Podcast आम तौर पर एक विशिष्ट विषय पर होते हैं, और विशेष रूप से तंग समय कार्यक्रम पर चलने वाले लोगों को जानकारी प्रदान करने में उपयोगी होते हैं। जब छात्रों के लिए podcast की खोज करने की बात आती है , तो कई podcast उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपनी playlist में जोड़ सकते हैं, अध्ययन करते हुए, कमिट करते हुए या दौड़ते हुए! यहाँ प्रेरक podcast के लिए हमारे शीर्ष टिप्स हैं जिन्हें आपको अवश्य सुनना चाहिए।

  • महानता का स्कूल
  • आकर्षण की कला
  • टिम फेरिस शो
  • जान – बूझकर
  • ग्रेटेन रूबिन के साथ हुआ
  • टोनी रॉबिंस पॉडकास्ट 
  • हिडन ब्रेन
  • प्रेरणा रिपोर्ट
  • द गुड लाइफ प्रोजेक्ट
  • सफलता का विज्ञान
  • राष्ट्र को प्रेरित करें
  • ओपरा की सुपर सोल वार्तालाप
  • आदत कोच
  • एक जो आप खिलाते हैं
  • द मिनिमलिस्ट 
  • गैरीवी ऑडियो अनुभव
  • प्रधान आधार 
  • द हैप्पीनेस लैब 
  • आखिरकार करोड़पति
  • टेड वार्ता स्वास्थ्य

इन्हें भी पढ़ें:-

Podcast किस टॉपिक पर बनाएं

Podcast kya hai? वह तो समझ में आ गया परंतु Podcast किस topic पर बनाए इसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

  • Podcast हमेशा अपने दिलचस्पी वाले topic पर बनाएं
  • क्योंकि आप इसके अंदर अच्छे से जानकारी दे सकते हैं
  • अगर आप अपने Podcast को अच्छी तरह के से समझाएंगे तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपको follow करेंगे

नीचे कुछ topic निम्नलिखित किए गए हैं

  • Motivational
  • Love story
  • Entertainment
  • News
  • Technology
  • Personal
  • Life hacks

Podcasting कैसे करे? (How to do podcasting)

दोस्तों पॉडकास्टिंग करने के लिए सब से पहले आप को इस काम के लिए कंप्यूटर या मोबाइल और अच्छे internet connection की जरुरत होगी। उसके बाद आपको कोई अच्छा Podcast Platform सेलेक्ट करना होगा.

अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से Podcast स्टार्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन पॉडकास्टिंग साइट्स में sign up करना होगा, जिसके बाद आप अपना Podcast start कर सकते हैं. कुछ अच्छे podcast होस्टिंग साइट्स ये हैं.

  1. Anchor
  2. Podbean.com
  3. Spreaker.com

अगर आप अपने मोबाइल या टेबलेट से Podcast स्टार्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पॉडकास्टिंग एप्प्स डाउनलोड करना होगा जिसके बाद आप Podcasting स्टार्ट कर सकते हैं. एंड्राइड और IOS के लिए ये Anchor Fm की मोबाइल app आपके बहौत काम आ सकती हैं.

Android के लिए- anchor

IOS (Apple) के लिए- anchor

अगर आप मोबाइल app का यूज़ करके Podcast बनाएंगे तो आपको आसानी होगा, Anchor Fm में आपको बहौत सारे ऑप्शन मिल जायेंगे, इसमें Podcast बनाकर आप जोभी पॉपुलर Podcast के प्लेटफॉर्म हैं, वहाँ पर फ्री में पब्लिश किये जाते हैं.

आपकी अगर WordPress वेबसाइट है और आप उसमे Podcast स्टार्ट करना चाहते हैं तो आप Seriously Simple Podcasting वर्डप्रेस प्लगइन का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट में Podcast स्टार्ट कर सकते हैं.

तो इस तरह से पॉडकास्टिंग काम करती है, Podcasting से आप लोगो से जुड़ सकते हैं, अपने अच्छे Followers बना सकते हैं, और अपनी स्किल्स को और भी अच्छा कर सकते हैं.

Podcast से लाभ 

समय की बचत होती है

Podcast सुनने का सबसे बड़ा फायदा होता है समय की बचत. क्योंकि podcast को आप अपना कोई भी काम करते हुए सुन सकते हैं और नॉलेज ले सकते हैं या एन्जॉय कर सकते हैं. उदाहरण के लिए कार चलाते हुए या किचन में काम करते हुए या फिर gym करते समय कहीं भी आप पॉडकास्ट को सुन सकते हैं. इसके लिए आपको अपना काम रोकने की जरूरत नहीं होगी और समय की बचत होगी.

Battery और Data की बचत होती है

Podcast सुनते समय battery और data दोनों की ही बचत होती है. क्योंकि इसमें वीडियो कंटेंट के मुकाबले power consumption बहुत ही कम होता है और laptop या smartphone की बैटरी लाइफ बढ़ जाती है. साथ ही वीडियो कंटेंट के मुकाबले डाटा की खपत भी बहुत कम होती है. अगर आपके फ़ोन में इंटरनेट स्पीड धीमी है या डाटा कम है तो आप podcast सुन सकते हैं.

खाली समय का सदुपयोग

पॉडकास्ट के जरिए हम खाली समय का सदुपयोग करते हुए कहीं पर भी किसी विशेष टॉपिक पर जानकारी जुटा सकते हैं और नॉलेज प्राप्त कर सकते हैं. ये जानकारियां आपको ऑडियो फॉर्मेट में प्राप्त होंगी. इस प्रकार हमारे समय का सही उपयोग होता है और कुछ नया सीखने को मिल जाता है.

Podcasting सुनने के लिए किसी निश्चित समय की जरूरत नहीं

पॉडकास्टिंग को आप कभी भी कहीं भी और किसी भी टाइम सुन सकते हैं. इसमें रेडियो या टीवी शो की तरह निश्चित समय पर लोग ओन या ट्यून करने की जरूरत नहीं है.

Podcast काफी सस्ता है

Podcast एडवरटाइजर और पॉडकास्टर दोनों के लिए ही महंगा नहीं है. इसके सेटअप और बनाने की कीमत काफी कम है. इसलिए पॉडकास्ट का इस्तेमाल कर एक बड़ी संख्या में audienses तक पहुंचा जा सकता है वो भी कम कीमत में.

Podcast के नुकसान

इंटरनेट के बिना Podcast संभव नहीं

रेडियो सुनने के लिए आपको पॉवर के अलावा किसी दूसरी चीज की जरूरत नहीं होती. लेकिन Podcast सुनने के लिए आपको पॉवर के साथ-साथ इंटरनेट की आवश्यकता होगी. इसके लिए आपके smartphone या computer में डाटा प्लान का होना जरुरी है जो आपको podcast सुनने के लिए इंटरनेट मुहैया कराता है. बिना इंटरनेट podcast सुनना संभव नहीं है.

IP और Content को बचाना मुश्किल काम है

आपके IP और content को किसी दूसरे पॉडकास्टर के द्वारा कॉपी होने से बचाना काफी मुश्किल काम है. कोई भी आपके कंटेंट को बड़ी ही आसानी से बदल या मॉडिफाई कर सकता है और उसे अपलोड कर सकता है. इस तरह के मामलों को पहचानना और नियंत्रित करना काफी मुश्किल होता है. यह पॉपुलर पॉडकास्टर और बड़े स्टूडियोज के लिए एक बड़ी सिरदर्दी है.

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख  Podcast क्या है Podcasting कैसे करे? (In Hindi) जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment