PTC WebSite क्या है? PTC Website से पैसे कैसे कमाए? बेस्ट तरीका

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज का हमारा Topic है PTC WebSite क्या है? और बेस्ट PTC Website कौन सी है और इसके साथ आपको ये भी जानने का मौका मिलेगा की PTC Website से पैसे कैसे कमाए। अगर आप Online पैसा कमाना चाहते हो तो आपने PTC वेबसाइट के बारे में सुना ही होगा। अगर नहीं सुना तो कोई बात नहीं आपको इस पोस्ट में PTC के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है। तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े तभी आप इसके बारे में अच्छे से जान पाएंगे तो चलिए जानते है।

अगर Online Make Money पैसा कमाने में विश्वास करते है और बिना मेहनत किये Advertisement, Video ads, Text ads पर click करके ऑनलाइन इनकम करना चाहते है. तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो।

यदि आप fast तरीके से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो तो वो भी बिना Blogging या YouTube किये तो। Internet पर आसान तरीके से पैसा कमाने का सिर्फ PTC Website क्योकि PTC Sites के लिए आपको Website traffic और किसी SEO tool का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है। तो चलिए जानते है की PTC Site क्या है और ये कैसे काम करता है।

PTC WebSite क्या है? PTC Website से पैसे कैसे कमाए? बेस्ट तरीका
TEJWIKI.IN 

PTC WebSite क्या है ?

PTC का मतलब होता है ” Paid to click” Internet पर बहुत से ऐसे PTC Sites है जो Click करने के लिए पैसे pay करते है. अगर कोई User किसी Trusted PTC Site पर Account Create करके Ads पर click करता है या Video Ads Watch करता है तो PTC Website उसको कुछ Payment करते है. अगर कोई Indian ptc website है तो वह रुपये में payment करेगा और अगर International ptc siteहै तो वह US Dollar में Payment करेगा.

PTC Website  कैसे कार्य करता है?

जैसा की पहले बताया गया PTC Websites Ads click के पैसे pay करते है. ऐसे में paid to click system काम कैसे करते है? ये आसानी से समझ में आ जा रहा है. की जितने भी PTC Sites है वो सभी पहले Advertiser से Contact करते है. उसके बाद PTC Owner Advertiser से Contract करते है की मैं ads पर इतना click दिला दूंगा इसके लिए मेरा इतना charge होगा.

Advertiser से Deal final करने के बाद PTC Sites उसके ads को अपने website में लगा देते है और जब भी कोई उस Ad पर click करता है तो उस click का जो charge होता है उसमे से कुछ PTC Sites अपने पास रख लेते है और कुछ click करने वाले को pay कर देते है.  

Best Top 10 PTC Sites 

यदि आप भी कुछ बढ़िया और ट्रस्ट वाली PTC साइट्स फंड कर रहे है ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए तो ये आर्टिकल आपके बहुत काम आ सकता हैइस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसी PTC साईट के बारे में बताऊंगा जिन पर आप काम करके पैसा कमाना स्टार्ट कर सकते है. तो देखिये. Best PTC Sites 2021 Google से पैसे कैसे कमाए

  • 1Neobux.com
  • 2.Clixsense.com
  • 3.Gptplanet.com
  • 4.Clixten.info
  • 5.Scarlet-clicks.info
  • 6.Buxvertise.com
  • 7.Ojooo.com
  • 8.EasyHits4u.Com
  • 9.Paidverts.com
  • 10.Twickerz.com

1. Neobux.com 

Neobux भी एक बहुत ही पॉपुलर और बहुत ही ओल्ड PTC साइट्स है. जो ऑनलाइन जॉब का मौका देती है और आज बहुत से लोग इस वेबसाइट से अच्छे पैसे कमाते है neobux अभी तक अपने मेंबर को बिलियन डॉलर से भी ज्यादा पेमेंट pay कर चूका है neobux में यदि आप कोई Ads देखते है तो आप हर एक एड्स के 0.002$कम से कम मिलता है ये एक बहुत ही ट्रस्टेड पीटीसी साइट्स है.अब आपके अकाउंट में $2 हो जायेगें तक आप neobux के द्वारा payout कर सकते है. PayPal, Payza के द्वारा आप neobux से payout कर सकते है.

इसलिए यदि आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है और एक अच्छी PTC वेबसाइट फंड कर रहे है तो आप इस वेबसाइट के ऊपर काम कर सकते है यह एक बहुत ही ट्रस्टी वेबसाइट है और अच्छे पैसे देती है |

2. Clixsense.com 

Clixsense भी एक Neobux की तरह पीटीसी साइट्स है और यह एक बहुत ही पुरानी वेबसाइट है Clixsense के साथ भी बहुत मेंबर जुड़े है और यह वेबसाइट मेंबर को अच्छे पैसे देती है Clixsense world’s most trusted paid to click कंपनी है आप यहाँ पर बिना किसी डर के काम कर सकते है इस वेबसाइट पर आप Pay To Click के अलावा और भी कई तरीको से पैसा कमा सकते है Best PTC Sites 2021

ये एक बहुत ही बढ़िया पीटीसी वेबसाइट है इस वेबसाइट पर आप रेफरल प्रोग्राम, ऑनलाइन एडवरटाइजिंग जैसे तरीको से पैसा कमा सकते है. यदि आप सच में पीटीसी साइट्स से पैसा कमाना चाहते है |

3. Clixten.info 

Clixten भी एक बढ़िया PTC वेबसाइट है जिस से आप ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते है यहाँ पर आप एड्स पर क्लिक करके पैसे कमा सकते है इस वेबसाइट पर आप टास्क पूरा करके भी पैसे कमा सकते है इसके अंदर आप कमिशन भी कमा सकते हैइसके अंदर आप अपने अकाउंट से दूसरे लोगों को भी ज्वाइन करके कमिशन भी पा सकते है.Clixten एक बढ़िया प्लेटफार्म है जहां से आप पैसा कमा सकते है.

4. Gptplanet.com 

Gptplanet high paying PTC प्रोग्राम वेबसाइट है जंहा ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है यहाँ पर आप Ad देखकर पैसे कमा सकते है यहाँ पर आपको 0.005$ to 0.01$ पर क्लिक पर मिलते है.Gptplanet 2010 से ही बहुत ही बढ़िया तरीके से काम कर रही हैऔर आज भी यह वेबसाइट ऐसे ही काम कर रही है और इसके यूजर भी बहुत है जो इस वेबसाइट पे काम करके पैसे कमा रहे Gptplanet पर आप $1 होने पर Payout कर सकते है Payout के लिए आप Paypal पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है |

और आप अपने अकाउंट में अपनी कमाई ट्रांसफर कर सकते है और यह कोई फेक वेबसाइट नहीं है आप जितना काम करेंगे उतने ही पैसे आप कमा सकते है और आसानी से अपने पैसे ले सकते है तो यदि आप कोई ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए पीटीसी वेबसाइट देख रहे है

5. Scarlet-clicks.info 

Scarlet-clicks भी एक पीटीसी वेबसाइट है और यह एक बहुत ही तेजी से ग्रोथ करने वाला पीटीसी वेबसाइट है.Scarlet-clicks पर अभी तक 44 लाख से ज्यादा लोग ज्वाइन कर चुके है और सभी अच्छे पैसे कमाते है क्योंकि यह एक बहुत ही ट्रस्टी वेबसाइट है और कोई फेक काम नहीं करती है इस पीटीसी वेबसाइट पर आपको हर एक क्लिक पर $0.01 मिलते है इस पीटीसी साइट्स का मिनिमम payout $2 है.

इस वेबसाइट पर आप पेमेंट के लिए Payza and PayPal का उपयोग कर सकते है इस पीटीसी वेबसाइट पर आप दूसरे लोगों को भी ज्वाइन करवाकर भी पैसे कमा सकते है,क्योंकि इसके अंदर भी ज्वाइन से कमिशन मिलता है और आप जितने भी बन्दे ज्वाइन करवा सकते है उतने ही पैसे कमा सकते है तो ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यह एक बहुत अच्छी वेबसाइट है |

6. Ojooo.com 

Ojooo भी PTC वेबसाइट में एक बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट है और यह कुछ बेस्ट PTC वेबसाइट में आती हैOjooo एक बहुत ही पुरानी PTC वेबसाइट है Ojooo पर आप ads देख कर पैसे कमा सकते है Ojoooकई साल से लोगों को बढ़िया तरीके से पेमेंट कर रहा है Ojooo पर आप paid to click के अलावा और भी कई तरीको से पैसा कमा सकते है Ojooo पर आपको किसी भी तरह का कोई Scam का चांस नहीं देखने को मिलेगा , आप अपने हिसाब से जितना भी काम करेंगे उतने ही पैसे आपको प्रोवाइड किये जायेंगे आप इसमें टाइम जॉब की तरह से काम कर सकते है यदि आपके पास कोई इनकम का सोर्स नहीं है तो आप इनके ऊपर पार्ट टाइम काम करके अपना खर्चा निकाल सकते है .

7. Buxvertise.com 

Buxvertise ptc वेबसाइट में एक बेस्ट वेबसाइट है ये एक बहुत ही पॉपुलर पीटीसी साइट्स है. इस पीटीसी साइट्स पर अभी तक 380672 से भी ज्यादा लोग ज्वाइन कर चुके है. और थोड़े ही टाइम में इस वेबसाइट ने बहुत ज्यादासे भी ज्यादा लोग ज्वाइन कर चुके है. और थोड़े ही टाइम में इस वेबसाइट ने बहुत ज्यादा यूजर है , और Buxvertise लोगो को अभी तक $883,998 पेड आउट कर चुके है यदि आप ऑनलाइन PTC वेबसाइट के द्वारा पैसे कमाना चाहते है तो Buxvertise आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है. Buxvertise पर आप कई तरीकों का उपयोग करके पैसे कमा सकते है |

8. Paidverts.com 

Paidverts एक ऐसी PTC वेबसाइट है जंहा कोई भी यूजर जितना काम करेगा उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकता है Paidverts एक बहुत ही अलग वेबसाइट है यहाँ पर हर एक दिन में बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते है Paidverts के जो फाउंडर है वह बहुत ही ट्रस्टेड है जो अपने मेंबर को टाइम पर पेमेंट करते है , और कोई फेक वेबसाइट नहीं है |

टाइम To टाइम इसके अंदर काम के रेट भी ज्यादा होते है जिस से यूजर थोड़े टाइम काम करके भी अच्छे पैसे कमा सके.और सबसे खास बात तो इस वेबसाइट की इसके अन्दर कोई लिमिट नहीं है जिस से यूजर इसके अंदर पार्ट टाइम या और सबसे खास बात तो इस वेबसाइट की इसके अन्दर कोई लिमिट नहीं है जिस से यूजर इसके अंदर पार्ट टाइम या फुल टाइम काम कर सकता है |

9. Twickerz.com 

Twickerz भी कुछ पॉपुलर वेबसाइट में से एक है यह एक नई टाइप की PTC वेबसाइट है जहाँ पर आप ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते है यहाँ पर आप फ्री में ज्वाइन कर सकते हैं और यहां पर भी आपको क्लिक के पैसे मिलते है यहाँ पर आप $0.04 पर क्लिक तक Earn कर सकते है. यहाँ पर आप दूसरे को ज्वाइन करवा कर भी पैसे कमा सकते है | Twickerz का payout बहुत ही कम है 406251 से भी ज्यादा लोगों ने इसको अभी तक ज्वाइन किया है Twickerz ने लोगो को $611,052 से भी ज्यादा payout कर चूका है

और यह वेबसाइट भी अपने यूजर को टाइम To टाइम payout करती है और कोई फेक वेबसाइट नही की काम करवा के पैसे ना दे यह एक बहुत ही अच्छी ट्रस्ट वेबसाइट है तो यदि कोई ऑनलाइन PTC वेबसाइट पर काम करना चाहता है तो इस वेबसाइट के ऊपर काम करके अच्छे पैसे कमा सकता है.

10. EasyHits4u.Com 

EasyHits4u.com भी एक अच्छी PTC वेबसाइट है यह वेबसाइट ज्यादा पुरानी वेबसाइट नहीं है इसकी स्टार्टिंग 2003 में हुई थी | 2003 से ही EasyHits4u.com logo के लिए बहुत ही बढ़िया तरीके से काम कर रहा है और कुछ दिनों में ही अच्छे यूजर है

आप इस पर पार्ट टाइम काम करके भी पैसा कमा सकते है और आप जितना काम करेंगे आपकी टाइम To टाइम payout होती रहेगी आप अपने हिसाब से टाइम निकाल कर काम कर सकते है 

PTC Website से पैसे कैसे कमाए ? 

PTC Site Kya hai(क्या है)? ये पता चल गया और यह कैसे काम करता है ये भी पता चल गया. इसके साथ Best PTC Website कौन है इसके बारे में जानकारी मिल गया. PTC WebSite क्या है? तो ये बताने की जरुरत नहीं है की How to make money on PTC sites? But अगर कोई New User है, तो इस तरीके से PTC Site account create करके Earning कर सकता है.

  • सबसे Clixsense PTC Website पर जाये और वहा पर अपना Personal Information और email enter करके account create करे.
  • Signup करने के बाद एक Confirmation mail जायेगा उसे open करे और account activate करे. फिर Payment Method Select करके Account Setup complete करे.
  • Account Setup करने के बाद Offers, Online Survey और तरह-तरह के Task के माध्यम से income कर सकते है. अगर Daily 4 से 5 Hour Clicxsense पर लगायेंगे तो Month में 7000 से 10000 रुपये earn कर सकते है.

PTC Site से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके 

पीटीसी साइट्स से पैसा कमाना बहुत आसान है लेकिन इसमें आप को बहुत अधिक समय देना पड़ता है अगर आपके पास समय है तो पीटीसी साईट आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है वरना आप अपने निजी काम पर फोकस करें. लेकिन अगर आप के पास समय है ,तो आप पीटीसी साईट से निम्न तरीको से इनकम कर सकते है |

1. Views Ads: पीटीसी साईट से आप हर दिन ads देखकर पैसे कमा सकते है इसमें आपको 10 से 30 सेकंड का समय लगता है |

2. Surveys: पीटीसी साईट ज्वाइन करने पर आपको सर्वे के लिए कुछ फॉर्म दिए जायेंगे आपको बस उन फॉर्म्स को अच्छे से भरकर सबमिट करना है फॉर्म भरने में आपको 10 से 15 मिनट लग सकते है लेकिन इसमें आपको ads देखने के मुकाबले अधिक पैसे मिलते है |

3. Referral: पीटीसी साईट आपको रेफरल के भी पैसे देती है आप अपने दोस्तों को अपनी रेफरल लिंक रेफ़र करके इनकम कर सकते है इसका रेट काफी अधिक होता है |

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख PTC WebSite क्या है? PTC Website से पैसे कैसे कमाए? बेस्ट तरीका  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

PTC WebSite क्या है? PTC Website से पैसे कैसे कमाए? बेस्ट तरीका

Join our Facebook Group

   Join Whatsapp Group

Leave a Comment