QR Code क्या है, कैसे बनाये और कैसे Scan करे? (In Hindi)

दोस्तों नमस्कार, आपने अक्सर किसी product की packaging में एक square shape के barcode को print हुवे देखा होगा. QR Code क्या है हालांकि इनका उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है. ये कई तरह की information को store कर सकते है जिसे किसी QR Code scanner की help से अपने smartphone में decode किया जा सकता है. इस पोस्ट पर हम QR Code क्या है (What is QR Code in Hindi) इस बारे में विस्तार से जानेंगे.

QR Codes का उपयोग कर companies कई तरह की additional information को अपने customers तक पहुंचा पाती है. इसके अलावा वे इसे कई तरह से उपयोग में लेते है. उदाहरण के लिए आजकल digital payment platform अपने ग्राहकों को code scan करके payment करने का option दे रहे है. तो कुल मिलाकर इस तकनीक के कई benefits है. आइये QR Code क्या होता है? इसे थोड़ा और विस्तार से explain करे.

QR Code क्या है, कैसे बनाये और कैसे Scan करे? (In Hindi)
TEJWIKI.IN

QR Code क्या है (What is QR Code in Hindi)

QR Code का full form है “Quick Response code”. ये दिखने में Square Barcode के तरह ही हैं जिसे सबसे पहले Japan में develop किया गया था. ये दिखने में traditional UPC barcodes से बिलकुल है जो की horizontal lines की तरह हैं. लेकिन ये ज्यादा attractive हैं और इसमें ज्यादा information भी store किया जा सकता है. इसके साथ साथ इस बड़ी आसानी से capture किया जा सकता है. इसकी दूसरी परिभाषा दी जाये तो ये Machine Readable labels होते हैं जिसे computer बड़ी आसानी से समझ सकता है

किसी text को समझने के मुकाबले. QR codes का इस्तमाल हर जगह होता है जैसे की किसी Product को ट्रैक करने में या उसे identify करने में. यूँ कहे तो ये typical barcode का upgraded version है.ये अपने आपको किस ऐसी technology में कैद नहीं रख लिया है की इसे केवल warehouse में product को track करने में ही इस्तमाल कर सकें.बल्कि इसका इस्तमाल काफी बढ़ गया है जैसे आजकल इसे हम Advertisement, billboard और business window में भी देख सकते हैं. यहाँ तक की इसका इस्तमाल कुछ websites भी कर रहे हैं.

QR Code in Hindi

अब तक आपने इस QR Codes को सभी जगह पर देखा होगा, और कई बार आपके मन में इसके बारें में अधिक जानने कि इच्‍छा भी जागी होगी। तो क्‍या आप क्यूआर कोड के बारें में अधिक जानने के लिए उत्साहित है? QR Code in Hindi – “QR” का मतलब है “Quick Response”, क्‍योकि इन्‍हे क्विकली रिड करने के लिए डिजाइन किया गया है। QR कोड को डेडिकेटेड क्यूआर कोड रिडर या फिर सेल फोन के द्वारा पढ़ा जा सकता है।

सेल फोन से क्यूआर कोड रिड करने के लिए आपको QR Code Reader ऐप इंस्‍टॉल करना होगा। इसके लिए फोन के अलग अलग ओएस के प्लेटफार्मों के लिए विभिन्न एप्लिकेशन स्टोर में कई मुफ्त क्यूआर कोड रिडर आपको मिल जाएंगे। क्यूआर कोड दो डायमेंशनल बारकोड होते है, जिन्‍हे क्यूआर कोड रिडर या स्‍मार्टफोन से रिड किया जाता है। क्यूआर कोड ब्‍लैक और वाइट पैटर्न के छोटे स्क्वेर होते है। इन्‍हे आप कई जगह पर देख सकते है, जैसे कि प्रॉडक्‍ट, मैगज़ीन और न्‍युजपेपर। क्यूआर कोड को विशिष्‍ट प्रकार कि जानकारी को सांकेतिक शब्दों में बदने के लिए प्रयोग किया जाता है।

क्यूआर कोड को टेक्‍स्‍ट, ईमेल, वेबसाइट, फोन नंबर और अन्‍य से सिधे लिंक किया जाता है। जब आप किसी प्रॉडक्‍ट पर छपे इस क्यूआर कोड को स्कैन करते है, तब आप सीधे इन साइट पर जा सकते है, जहाँ पर उस प्रॉडक्‍ट के बारें में अधिक जानकारी होती है।

QR code ka full form in Hindi

QR code का फुल फॉर्म quick response code होता है. इसके नाम पर से ही हमें अंदाजा आता है की एक कितनी जल्दी हमें इंफॉर्मेशन प्रोवाइड करता है. क्यूआर कोड के अंदर छुपी हुई इंफॉर्मेशन को देखने के लिए हमें उस क्यूआर कोड को scan करना पड़ता है और scan करने के बाद ही हमें उस code के अंदर छुपी जानकारी के बारे में पता चल सकता है. हम इसके बारे में आगे पूरी detail में बात करने वाले है.

QR code की परिभाषा

QR code एक तरह की उन्नत तकनीक है जिसके द्वारा आप अपने किसी भी प्रकार के डाटा को (Contact No.,Photo, Document, Message, Link) इत्यादि को encrypted करके स्टोर कर सकते हैं और किसी यूजर को भेज सकते हैं। QR code बार कोड का अपग्रेडेड वर्जन है जो 1994 में आया था।

क्यूआर कोड की संरचना
Structure of QR Code?

एक QR code, बहुत सारे काले रंग के वर्गाकार आकृतियों (black squares) और खाली जगहों (dots) से मिलकर बना होता है। ये सारे वर्गाकार बिंदु एक वर्गाकार ग्रिड (square grid) में सेट रहते हैं। इन बिंदुओं के साइज, संख्या और दूरी के हिसाब से इनमें संदेश छिपे होते हैं। वर्गाकार आकृतियों में संख्या, अक्षर, शब्द, वाक्यांश, संदेश, वगैरह होते हैं। Scanning Device इस भाषा को Read कर लेते हैं। जब आपका Smartphone इन Codes को स्कैन करता है तो इनमें छुपी सूचनाओं (information) को मनुष्य के समझने लायक भाषा में translate कर देता है।

क्यूआर कोड कैसे काम करता है

अगर आप QR Code को देखें तो आपको उसमें three black squares और कई काले dots दिखाई देंगे ये certain pieces of information को represent करते है. जब आप scanner को इसके उप्पर point करते है तो वह प्रत्येक Block के location की व्याख्या करता और कुछ blocks को combine करके characters को पहचानता है. जिसके बाद कोड में छुपी information को हम तक encode कर देता है.

आसान भाषा में QR Codes का प्रत्येक block और dots एक alphanumeric, numeric, binary या kunji (कुंजी चीनी अक्षरों का एक रूप है जो आधुनिक जापानी लेखन प्रणाली में उपयोग होता है) characters को indicate करता है. तो यदि आप भी इन्हें समझ जाएं तो ये पता लगाया जा सकता है कि इन कोड्स में क्या जानकारी है.

QR code important क्यूँ है

आपको थोडा बहुत idea तो हो गया होगा के QR Code क्या है (What is QR Code in Hindi). अगर आपने पहले कभी QR Code के बारे में नहीं सुना तब शायद आप अपना सर पे ज्यादा दवाब दे रहे होंगे. जो लोग Internet से पहले से जुड चुके हैं उन्हें शायद इनके बारे में पहले से पता हो की ये Sqare Shaped Barcode क्या है. ये दिखने में भले ही थोडा odd लग रहा हो लेकिन ये इसके बारे में छोटे Business Owner और enterprenure को जरुर पता होना चाहिए.

इसे हम क्यूआर कोड का extention भी कह सकते हैं जिसे mid 1970 से इस्तमाल में लाया जा रहा है. पहले इसे Supermarket के grocerries में इस्तमाल किया जाता था चीज़ों तो track करने के लिए. लेकिन हम इसका इस्तमाल सभी बड़े और छोटे company अपने sales और productivity को बढ़ाने के लिए करते हैं.

हमारे जैसे consumer की बात करें तो QR Codes की मदद से हम बड़ी आसानी से अपने SmartPhones को इस्तमाल कर कुछ action जल्दी से कर सकते हैं. NFC (Near Field Communication) की तरह इसमें कोई Fancy electronic नहीं लगी है या इसमें कोई special technology का इस्तमाल भी नहीं हो रहा है.

ये तो बस एक grid हैं white और black का जिसे किसी paper में print किया गया होता है और इसे बड़ी आसानी से phone की कैमरा में कैद किया जा सकता है.

QR Code को scanner app की मदद से पहले capture किया जाता है, फिर वो app उस कोड को किसी valuable information में बदल देता है. जिसे की हम समझ सकते हैं. उदाहरण के तोर पे अगर किस advertising board में आपने कोई क्यूआर कोड देखा और उसे आपने स्कैन कर लिए तब वो आपको किसी website में ले गया, इसका मतलब है की उस QR Code में किस website का URL embeded था. इसी तरह ही काम करता है QR Code.

QR Code और 1D UPC Barcode में क्या अंतर है

वैसे देखा जाये तो इनकी apperance में भी काफी फरक है. एक दिखने में खाली verical lines तो दूसरा किसी Squared box की तरह. अगर हम scanning की बात करें तो QR Code को किसी भी direction से स्कैन कर सकते है (vertically और horizontally) लेकिन Barcode को हम एक ही direction से स्कैन कर सकते है.

1D Barcode(UPC) में 30 numbers तक store हो सकता है लेकिन क्यूआर कोड में हम 7089 numbers तक store कर सकते हैं. इसी massive storage capacity के कारण ही इसमें videos और बड़े Files को बड़ी आसानी से store किया जा सकता है. जिसे बाद में Facebook और Twitter जैसे Social Networking Sites में इस्तमाल किया जाता है.

Smartphone से QR Code कैसे Scan करे

यदि आपके पास कोई SmartPhone है भले ही वो iPhone, Android या Blackberry तो आप भी इसका इस्तमाल करके कोई QR Code scan कर सकते हो. इसके लिए बस आपको कोई Barcode Scanner App download करना पड़ेगा जैसे Red laser, Barcode Scanner, QR Scanner जिनकी मदद से आप कोई भी QR Code बड़ी आसानी से decode कर सकते हैं. ये सारे App अक्सर Free होते हैं.

बस आपको इसे install करके अपने फ़ोन के camera से उस code को scan करना होता है और वो automatically उस कोड को decode कर लेता है.

QR Code में क्या Store हो सकता है?

इसे बड़ी आसान सी भाषा में बोलें तो QR Code ‘image-based hypertext link’ जिसका इस्तमाल हम offline mode में भी कर सकते हैं. इसमें हम कोई भी URL को encode कर सकते हैं जिससे की अगर कोई QR Code को Scan करे तो वो website आराम से खुल सकता है.

उदहारण के तोर पे अगर आप चाहते हैं की कोई आपके facebook page को like करे तब आप अपने facebook page का URL उस QR कोड में दे सकते है जिससे की कोई अगर उसे scan करना चाहे तो वो redirect होकर आपके Facebook पेज में ही जायेगा.

वैसे की अगर आप कोई video को वायरल करना चाहते हैं तो उसकी URL को उस QR code में store कर दो. इसका इस्तमाल असीमित है. वैसे ही आप किसी के मोबाइल number के साथ भी कर सकते हैं.

QR Code  किसने बनाया

सन 1994 में Denso Wave (जापान की एक कंपनी) ने QR codes को automobile के parts की tracking के लिए develop किया था. अब तक दुनियाभर में इन कामों के लिए conventional barcode का इस्तेमाल हो रहा था. परन्तु इसकी fast decoding speed और कई क्षमताओं के चलते कंपनियों के बीच ये अधिक लोकप्रिय हो गया. इसकी खास बात ये है कि इसे आसानी से generate और use किया जा सकता है.

QR Code में कैसी जानकारी Store कर सकते है?

QR Code में different types की information को store कर सकते है उनमें से कुछ निम्नलिखित है:

1. एक business की contact details को store करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है.

2. किसी webpage या website के URL को इसमे संग्रहित किया जा सकता है ताकि उपयोगकर्ता इस तक आसानी से पहुंच पाए.

3. यदि आपको अपने product से related किसी SMS को अपने costumers तक deliver करना है तो उसे स्टोर कर सकते है.

4. Phone number, email address, home address इत्यादि जैसी personal information को भी save किया जा सकता है.

5. अपने Wifi networks की authentication details को अपने ग्राहकों को share करने के किये भी इस्तेमाल कर सकते है.

6. इसका उपयोग e-commerce payment system में customers को बिना बैंक जानकारी भरे payment page में भेजने के लिए किया जाता है.

7. किसी तरह के विचार को अपने ग्राहकों तक रखने के लिए उसे simple text में store कर सकते है.

8. कोई खास Event अगर आप करवा रहे है तो उसकी पूरी information आप QR Code के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकते है.

9. किसी location के link को attached करना भी कोई बुरा तरीका नही है.

उप्पर बताये गए तरीके वो है, जो अक्सर उपयोग में लिए जाते है. इसके अलावा इन कोड्स को आप अपनी आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल कर सकते है. आज लगभग हर नए smartphone के cameras ऐसे होते है, जिनमें inbuilt scanner दिया जाता है यानी एक विशेष एप्प डाउनलोड करने भी जरुरत नही. तो ऐसे में QR Codes का इस्तेमाल करना फायदेमंद है.

QR Code बनाने का Purpose

इसे देखकर किसी के भी मन एक सवाल जरूर आ सकता है, कि QR Code को बनाने का उद्देश्य क्या था? ये तो आप जानते ही होंगे कि हर किसी चीज का अविष्कार किसी समस्या के निवारण के लिए किया जाता है. वैसे ही जब 1D barcode बनाये गए थे हालांकि वे supermarket और general stock managment के लिए revolutionary साबित हुए.

लेकिन उनकी अपनी limitations थी एक तो उनमें सिर्फ 8-15 character ही encoded किये जा सकते थे यानी storage capabilities बहुत low थी दूसरा हल्के से घिसने के बाद उन्हें स्कैन करना मुश्किल होता था. इसलिए QR Code को develop किया गया इसमें लगभग 7000 alphanumeric characters को hold करने की capability थी.

उस समय किसी भी अन्य कोड की तुलना में ये दस गुना fast speed से scan किया जा सकता था. आप इसे किसी भी दिशा से स्कैन कर सकते है और हल्का घिस जाने पर भी इसमे छिपे कोड को स्कैनर द्वारा पढ़ा जा सकता है.

QR कोड के कार्य

  • क्यूआर कोड का उपयोग आप अपने वाईफाई में कर सकते हैं जैसे आप अपने किसी भी फ्रेंड को पासवर्ड बताने की जगह उसे डायरेक्ट क्यूआर कोड के जरिए कनेक्ट करवा सकते हैं।
  • ग्राहक से क्यूआर कोड से स्कैन करवा कर पेमेंट भी करवा सकते हैं।
  • इसका उपयोग आप फेसबुक पेज के लिए भी कर सकते हैं क्योंकि इसमें फेसबुक पेज का लिंक होगा तो जब भी कोई इस कोड को स्कैन करेगा तो वह आपके फेसबुक पेज पर पहुंच जाएगा।
  • विजिटिंग कार्ड में भी इसका उपयोग कर सकते हैं।
  • वेबसाइट के लिए भी इसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं।
  • आप बिना नंबर लिखे SMS भेज सकते हैं। इसके लिए आपको बस एसएमएस भेजने वाले का क्यु आर कोड स्कैन करना पडेगा। स्कैन करते ही नंबर आ जाता हैं।

QR Code के Business में क्या फ़ायदे है

किसी भी conventional Barcode के मुकाबले ये बहुत ही ज्यादा फ़ायदे हैं. इसका सबसे महत्वपूर्ण फ़ायदा यह है की इसमें हम 100 गुना ज्यादा information store कर सकता हैं किसी Barcode के मुकाबले. क्यूआर कोड को हम किसी भी direction से scan कर सकते हैं जो की barcode में possible नहीं है. इसकी next advantage यह है की ये marketing point of view से काफी रोचक है जिससे की ये Costumers को बड़ी आसानी से engage कर सकता है. जिससे कंपनी को बहुत ही कम investment में अच्छी marketting हो जाती है.

एक QR Code reader को बड़ी आसानी से download कर इस्तमाल किया जा सकता है जो की एकदम मुफ्त है. वैसे ही कोई भी customer किसी business में बड़ी आसानी से सिर्फ अपने SmartPhone की मदद से enter कर सकता है.

ऐसी बहुत सी Websites हैं जो की मुफ्त में QR Code generate करने का अवसर देती है. इसलिए company अपने जरुरत के अनुसार ही अपने option choose करती हैं.

QR Code की विशेषताएं – Characteristics of QR Code in Hindi?

  1. QR Code को मोबाईल फोन से भी स्कैन किया जा सकता हैं. इसके लिए विशेष बारकोड रीडर की जरूरत नहीं पडती हैं.
  2. यह बारकोड Versatile होता हैं. इससे हम लगभग सभी प्रकार के Binary, Numerical, Alphabets डाटा को कूट (Encode) कर सकते हैं.
  3. QR Code तेजी से स्कैन होता हैं. अर्थात यह अन्य बारकोड की तुलना में अधिक पठनीय हैं.
  4. अन्य प्रकार (1D, 2D) बारकोड की तुलना में क्यु आर कोड में बडे पैमाने पर डाटा स्टोर किया जा सकता हैं.  

QR Code के उपयोग (Uses of QR Code in Hindi)

QR Code के फायदों की वजह से काफी ज्यादा क्षेत्रों में इसका उपयोग किया जा रहा है. BAR Code में सिर्फ 30 Number ही छुपाया जा सकता है लेकिन QR Code में 7089 Number स्टोर कर सकते हैं. इसकी अधिक Storage क्षमता के कारण ही इसमें बड़ी Files और Videos भी स्टोर किया जा सकता है. चलिए जानते हैं की इसके क्या उपयोग हैं और यह कितना जरुरी है.

#1.QR Code के अन्दर हम किसी Website का URL डाल सकते हैं, जिससे अगर कोई उसे Scan करे तो सीधे उस Website में Redirect हो जाए.

#2.इसको हम एक Business Card के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमे हमारी पूरी जानकारी दि गयी हो.

#3.QR Code इसमें हम अपने Location को Google Maps के जरिये Link कर सकते हैं.

#4.इसमें हम अपने किसी App का Link जोड़ सकते हैं जिससे लोग हमारे App का इस्तेमाल कर सके.

#5.इसमें किसी भी प्रकार की वस्तु या Product की पूरी जानकारी दी जा सकती है जिससे आप अपने Product को Promote भी कर सकते हैं.

#6.इसका इस्तेमाल किसी Message को Share करने के लिए भी किया जा सकता है.

#7.QR Code ऑनलाइन पेमेंट को आसान बनाता है जिससे Pay करने वाले को पूरी जानकारी Fill करने की जरुरत नहीं है सिर्फ Scan करे और पेमेंट हो जाता है.

#8.इसका उपयोग हम किसी Site में Log in करने के लिए भी कर सकते हैं, बार-बार Password डालने की जरूरत ही नहीं.

#9.इसका इस्तेमाल असीमित है, आप जितनी बार चाहें इसे बना सकते हैं.

#10.BAR Code को सिर्फ एक ही एंगल से Scan किया जा सकता है लेकिन QR Code को आप किसी भी एंगल से Scan कर सकतें हैं.

QR Code कैसे इस्तेमाल करें

क्यूआर कोड का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। हर किसी के पास इसके बारे में अच्छे से जानकारी हो तो कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है। आइए देख लेते हैं क्यू आर कोड को केसे इस्तेमाल करें।

  • पहले Play Store में जाकर कोई भी QR code scanner को डाउनलोड करे। बहुत सारे एप्लिकशन प्ले स्टोर में उपलब्ध है जेसे की क्यू आर कोड स्कैनर,क्यू आर कोड रीडर इत्यादि।
  • एक एप्लीकेशन में जो भी परमिशन मांगता है उसको एक्सेस कर दिजिए और camera से क्यू आर कोड को स्कैन करदीजिए जिसको आप स्कैन करना चाहते हैं।
  • स्कैन करने के बाद आप उस पेज पर या उस डाटा आपको मिल जाएगा जिसके आप तलाश कर रहे थे।

QR Code के Applications

चलिए अब देखते हैं की हम कहाँ कहाँ QR Codes का इस्तमाल Business related scenarios में कर सकते हैं.

  • QR Code को हम अपने किसी specific website के URL में redirect कर सकते हैं.
  • इसका इस्तमाल हम messages को share करने में भी कर सकते हैं.
  • इसका इस्तमाल हम discount code के तोर पे भी कर सकते हैं.
  • इसे हम business card के तोर पे इस्तमाल कर सकते हैं जिसमे की हमारी साडी जानकारी पहले से embedded होगी.
  • इसे हम हमरे नए location को Google Maps location के साथ link भी कर सकते हैं.
  • इससे हम कोइ YouTube video or channel को लिंक भी करवा सकते हैं जिससे की उसके viral होने के chances बढ़ जाते हैं. और इसमें हम अपने नए products को Promote भी कर सकते हैं.
  • इसे आप अपने नए App के लिंक को जोड़ भी सकते हैं ताकि लोग आपके App का इस्तमाल कर सके.इसमें किस वस्तु की कीमत की जानकरी भी Attach कर सकते हैं ताकि कोई इसे स्कैन कर वो information प्राप्त कर सकता है.
  • इसे आप अपने Website के Contact Page में भी डाल सकते हैं जिससे की कोई इसे scan कर के आपकी website की पूरी जानकारी अपने phone में save कर सकता है.

अभी तक तो आप समझ ही चुके होंगे की QR Code की मदद से हम कई काम कर सकते हैं. बड़ी आसानी से बहुत सरे customers को engage कर सकते हैं.

इसे हम मोबाइल में log in करने के लिए भी इस्तमाल कर सकते हैं जिससे हमें बार बार password enter करने की भी जरुरत नहीं है.

ये बहुत ही low Tech solution है जिसे की किसी भी device में इस्तमाल किया जा सकता है (बस camera होना चाहिए). ये इसके पूर्वज Barcode से लाखों गुना बेहतर हैं इस्तमाल के लिए.

Disadvantage of QR Code

इतने सब advantages होने के वाबजूद इसके कुछ disadvantage भी हैं जैसे की कुछ security problem की issue. इसे बड़ी आसानी से बदला जा सकता है या यूँ कहे तो इसमें dangerous चीज़ें डाली जा सकती है.

उदहारण के तोर पे यदि कोई attacker चाहे तो कोई ऐसी QR Code पर अपने किसी malicious URL को डाल सकता है और उसे किसी ऐसी जगह fix कर देगा जहाँ की बहुत ही ज्यादा traffic आती जाती हों. इससे वो किसी के भी Mobile में घुस सकता है. जिससे उस user को काफी खतरा है.

Scanner QR Code को कैसे Read करता है?/ QR Code Encoding कैसे करें

Scanner QR Code को Right Bottom से रीड करना शुरु करता है, और वह 4-4 ब्लाक को रीड करता है। फर्स्ट में छोटे 4 ब्लाक में यह स्टोर होता है, की डाटा किस bit मेंस्टोर हो रहा है। जैसा हमारे QR Code में डाटा 8 Bit में स्टोर किया जा रहा है। डाटा ब्लाक के रूप में स्टोर होता है, जिसको हम ASII Table की मदद से encode कर लिया जाता है।

Next स्टेप में 2-2 के 6 ब्लाक को रीड करता जिसमे डाटा की कितनी लेंथ है। यह स्टोर होती है इसके बाद 2-2 का फिर 8 ब्लाक लिया जाता है। इसमें ही हमारा डाटा store रहता है, हर ब्लाक में अपनी एक value होती है। जिसे हम ASII टेबल से Encode करते है।

QR Code भी Bar Code के जैसे काम करता है, क्योंकि QR Code बार कोड का ही विस्तारित रूप है। बार कोड में ज्यादा डाटा नहीं आ सकता था, जिसके कारण QR Code बना।

QR Code कितना सुरक्षित हैं?

QR Code को स्कैन करना ज्यादा सुरक्षित नहीं समझा जाता हैं. क्योंकि स्कैन करने वाले को नहीं पता होता है कि इस QR Code में क्या जानकारी कूट की गई हैं. मगर फिर भी इसके ज्यादा खतरे नहीं हैं. आप केवल किसी अंजान वेबसाईट या एप पर ही जाऐंग़े. इससे ज्यादा कुछ नही होगा.

इसलिए QR Code स्कैन करने से पहले उसे प्रकाशित करने वाले लोग, संस्था के बारे में जानकारी कर लें. और जब आपको लगे कि इस संस्था, व्यक्ति पर विश्वास किया जा सकता हैं. तभी उनके द्वारा बनाए गए कोड को स्कैन करें.

इसके अलावा स्कैन करने के बाद प्राप्त जानकारी को खुद वेरीफाई करें इसके बाद ही आगे कदम बढाए. और गोपनीय जानकारी देन, भुगतान करने जैसे कार्यों के लिए क्यु आर कोड का इस्तेमाल करने से बचे.

बारकोड और क्यूआर कोड से जुड़ी खास बातें

  • इसमें 0 से लेकर 9 तक की तक की संख्याएं होती हैं। इन संख्याओं का प्रतिनिधित्व 7 काली और सफेद पटि्टयां करती हैं। हर संख्या के हिसाब से इसका पैटर्न अलग होता है।
  • बार कोड़ की शुरुआती पांच संख्याएं निर्माता कंपनी की आईडी संख्या होती है और अगली पांच से उत्पाद की संख्या।
  • साल 1974 में च्यूइंगम के पैक में बारकोड का इस्तेमाल किया गया था।
  • बारकोड की हर रेखा अलग-अलग संख्या होती है। 1 से 9 तक के बीच कोई भी संख्या हो सकती है। इसमें कुछ सफेद तो कुछ काली हो सकती हैं।
  • बरकोड के जरिए किसी भी सामान की कीमत, निर्माण की तारीख, वजन आदि जैसी कई बातों का पता चल सकता है। हालांकि इसमें क्यूआर कोड़ के मुकाबले कम जानकारी स्टोर की जा सकती है।
  • बार कोड का यूज शॉपिंग माल या बड़े ग्रोसरी स्‍टोर पर प्रोडक्‍ट की प्राइसिंग, बिलिंग काउंटिंग, टैगिंग आदि के लिए होता है
  • क्यूआर कोड का इस्तेमाल सबसे पहले जापान की कंपनी ने किया था।
  • इसमें क्यूआर का मतलब क्विक रिस्पांस होता है। इस कोड को तेजी से रीड करने के लिए बनाया गया है।
  • यह बारकोड का अपग्रेड वर्जन है। बारकोड के कटने-फटने की परेशानी के कारण क्यूआर कोड बनाया गया है।
  • क्यूआर कोड का खास तरह की जानकारी को सांकेतिक शब्दों में बदलने के लिए प्रयोग किया जाता है।
  • 1994 में कार निर्माता कंपनी टोयोटा समूह के एक जापानी सहायक, डेन्सो वेव द्वारा इसे डेवलप किया गया।
  • क्यूआर कोड पहली बार ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल और रिटेल इंडस्ट्रीज में इन्वेंटरी को ट्रैक करने के लिए इस्तेमाल किया गया था।
  • क्यू कोड 7,089 न्यूमेरिक कैरक्टर्स (बिना स्‍पेस के) स्टोर कर सकते हैं। 2,953 अल्फान्यूमेरिक कैरक्टर्स स्‍पेस और विराम चिह्न के साथ स्‍टोर कर सकते हैं।

QR Code पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या क्यूआर कोड मुफ्त हैं?

हां, जब तक आप एक स्थिर क्यूआर कोड में अपना क्यूआर समाधान उत्पन्न करते हैं, तब तक क्यूआर कोड किसी भी क्यूआर कोड सॉफ़्टवेयर में ऑनलाइन उपयोग या उत्पन्न करने के लिए मुफ्त हैं। स्टेटिक क्यूआर कोड मुफ्त हैं।

क्या कोई मुफ्त क्यूआर कोड जनरेटर है?

अपने खुद के क्यूआर कोड बनाने के लिए कई मुफ्त ऑनलाइन क्यूआर कोड जेनरेटर हैं। डायनामिक कोड, ट्रैकिंग, एनालिटिक्स, फ्री टेक्स्ट, vCards और बहुत कुछ का समर्थन करता है।
क्यूआरकोड मंकी सबसे लोकप्रिय मुफ्त ऑनलाइन क्यूआर कोड जनरेटर में से एक है जिसमें लाखों पहले से ही बनाए गए क्यूआर कोड हैं।

क्यूआर कोड किसके लिए प्रयोग किया जाता है?

क्यूआर (क्विक रिस्पांस) कोड को मोबाइल डिवाइसेस द्वारा पढ़ा और समझा जा सकता है। मार्केटिंग ने इसका उपयोग होर्डिंग, पत्रिकाओं, वेब पेजों और किसी भी अन्य मार्केटिंग सामग्री में किया है। क्यूआर कोड बिना किसी मेहनत के उत्पाद या सेवा के बारे में अधिक जानकारी प्रदान कर सकते हैं, और जानकारी जल्दी से यूजर के डिवाइस पर जाती है।

Android क्या है? इसका इतिहास और भविष्य (In Hindi)

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख  QR Code क्या है, कैसे बनाये और कैसे Scan करे? (In Hindi) जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment