दोस्तों क्या आपको पता है Sarahah app क्या होता है? Sarahah को उपयोग कैसे करे? वैसे तो आप भी इस app का नाम सुने ही होंगे क्यूंकि ये app ही कुछ एसा है. बोहत ही तेजी से ये social media में Viral हो रहा है. हर किसी के जुबान पे यही app है. वैसे ये इतना viral होने के पीछे भी इसमें बोहत सारी खूबियाँ है. इस app की पूरी जानकारी आज के लेख में हिंदी में दी जाएगी।
क्या आप कभी सोचे हो आपके बारे में आपका दोस्त या कोई अपना क्या सोचता है. लेकिन उसके मन में बोहत सवाल आते होंगे की अगर मै कुछ बोल दिया तो वो कहीं बुरा ना मान जायेगा या मान जाएगी. या फिर कोई आपको कुछ advise या आप में क्या खराबी है ये बताना चाहता है. लेकिन कुछ Problems की वजह से लोग ये सारी बात आपको बता नहीं सकते।
Sarahah App क्या है? (What is Sarahah App in Hindi)
Sarahah एक Anonymous Messaging app है. ये एक एसा app है जिसमे आप अपना पता बिना बताए message कर सकते. Sarahah का मतलब है इमानदार. इसको Honest app भी बोला जा रहा है. वैसे ये एक messaging app जैसे ही चलता है।
जब एक User या आप इसमें Register कर लेते है तो, इस Sarahah aap में आपको एक Link मिलेगी जिस Link को आप अपने दोस्तों में Social media Sites जैसे Facebook, WhatsApp, Twitter, Instagram में share कर सकते हो।
- YouTube Premium का मतलब क्या होता है? और इसके लाभ
- गूगल का आविष्कार किसने किया और कब हुआ? पूरी जानकारी
- Supercomputer क्या है, इसकी विशेषताएं, प्रकार, उपयोग और उदाहरण
- प्लॉटर क्या होता है? और इसके प्रकार (Plotter in Hindi)
- Data Structure क्या है, इसके प्रकार, लाभ और हानि
जो भी आपकी इस share की हुई link पे click करके कुछ बी आपके बारे में लिखेगा तो आपके पास तुरंत वो message आजायेगा. लेकिन आप कभी भी ये जान नहीं सकोगे की आपके message भेजा कोन है. यही इस app की खासियत है और इसी वजह से ये app viral हो रहा है।
इस app के जरिये आप ये जान सकते हो लोग क्या सोचते है आपके बारे में. आपका कोई अपना आपको कुछ बोलना चाहता है तो इस app के जरिये वो अपनी कोई भी जानकारी बिना दिए कुछ भी बोल सकता है।
चालों अब मैं एक example से आपको समझता हूँ :- इस app को Play Store से Download किये. इसके बाद इसमें आप registred किये. Registration के बाद आपको इस में app एक link मिलेगा।
अब आपको इसे Facebook में या कहीं और share करना है. आपका कोई दोस्त आपकी इस Sarahah app की लिंक पे क्लिक करता है. Sarahah app क्या तब एक नया text box खुलेगा. अब यहाँ पे आपका दोस्त कुछ लिखता है जैसे “तुम बोहत Handsome दीखते हो”।
तुरंत आपके saharah app में एक message आएगा. वहां पे लिखा होगा “तुम बोहत Handsome दीखते हो“ लेकिन आपको ये कभी नहीं पता चलेगा की ये message लिखा कोन है।
Sarahah को उपयोग कैसे करे (How to use Sarahah App in hindi)
ये तो आप जान ही गए होंगे की ये एक एसा app है. जहाँ आपको अपना पता बिना बताये किसी भी दुसरे Sarhah User को अज्ञात संदेस भेज सकते हो. Top rated app की LIST में ये app आता है।
इस app को बोहत ही कम समय में 17000+ 5-Star Rating मिला है. 1 Crore लोग इसको download कर चुके हैं. तो चलिए अब जानते हैं कैसे इसको इस्तेमाल करे।
1. आप Google Play Store और Apple App Store से इस app को Download कर सकते है।
2. अब app को Open करके, Create New Account पे click करे और वहां आपको Username, Email id, Password देके Sign up पे click करे।
3. आपको Sarahah app में जो User name बनाए हो और जो password डाले हो उसको फिर से डालके Sign in पे click करे।
4. Sign in करते ही आपको वहां पे एक link मिलेगी. share icon पे click करके इस link को कोई भी social site (Facebook, Whats app, Twitter, Instagram) में Share कर सकते हो. जब कोई आपके इस लिंक पे click करेके आपको कुछ भी message भेज सकता है. लेकिन आप ये कभी भी नहीं जान सकोगे की कोन भेजा है ये message।
5. अगर कोई message आपको गलत या अपमान जनक लगा तो आप उसको आप Block भी कर सकते हो।
6. कुछ users name को आप search करके Unknown व्यक्ति की तरह आप चाट भी कर सकते हो एक बात और इसमें कुछ Profile fake भी हो सकती हैं।
आप अपना Profile picture भी इसमें लगा सकते हो और इस app के update के बाद कुछ नए Features भी इसमें add हो जायेंगे।
History Of Sarahah App in Hindi
सऊदी अरब में इसको सुरुवात में एक website के जरिये इस्तेमाल किया जाता था. इस ख़ास app के developer का नाम है Zain Al Abidin Tawfiq. इस APP को बनाने का मकसद था की employees को दुसरे employees के बारे सब कुछ बोलने का हक मिले बिना अपना नाम बताए।
मतलब कुछ employees बोहत कुछ बताना चहाते है. लेकिन किसी के डर या Company से निकलने के डर के कारण या और वजह से बता नहीं पा रहे थे।
लेकिन बाद में Tawfiq के मन में एक ख्याल आया क्यूँ ना इस concept को Personal life में इस्तेमाल किया जाए जैसे दोस्तों से कुछ Feedback लेना हो. किसको भी कुछ मन की बात या दिल की बात बताई जाए. उस वक्त ये website मध्य पूर्ब और Aferica में फ़ैल चुकी थी अब बारी थी इसको पस्चिम की और फैलाया जाए।
13 june 2017 को Tawfic ने Sarahah app को Launch किया. इस app को दोनों platform मतलब Android और iOS के लिए Release किया गया. जिसे user इस app को APP Store और Play Store से Download कर सके. कुछ ही समय के अंदर Sarahah app Viral हो गया. कम समय के अंदर Top Free apps और Trending app की list में सामिल हो गया।
Sarahah App से हानि
जैसे हर किसी चीज़ के फायदे होते हैं वैसे ही उसके नुकसान भी होते हैं. फिल हाल तो ये बहुत ही कामियाब app है. लेकिन इस app को वैसे Honest app भी बताया जा रहा है. लेकिन इस app में कुछ खामियां भी हैं. जो थोडा Emotions और कमजोर दिल वाला है उसको कोई भी अपमानजनक शब्द इस app के जरिये भेज सकता है.जिसे उसका mind depress भी हो सकता है।
Privacy भी इस app में बोहत बड़ा issue है. मतलब कोई भी आपके बारे में Hurtful और दिल दहलाने, अश्लील बातें, comment जैसे message इस app के जरिए भेजा जा रहा हैं लोगों का भी यही कहना है।
आप ये मत सोचना की आपके सारे दोस्त दोस्त हैं उनमे से कुछ घटिया सोच वाले भी हो सकते हैं. कुछ दोस्त दुसमन भी हो सकते हैं. आपको वो एसे एसे Negetive message भी भेज देंगे की आप कभी सोचे भी नहीं होगे. लेकिन आप उसका कुछ बिगाड़ भी नहीं सकते. मेरी राय तो यही है अपने Risk पे ही इस app को Download करे।
Family members और teen angers का भी यही कहना है की इस app के जरिये, धमकियाँ भी मिल रही हैं. जिन message को पढके बचे और घर वाले भी परेसान हैं. मैंने Google Play में एक Review पढ़ा था जिसमे एक 13 साल की बची को मारने की धमकी मिली थी. तो अब आप ही सोचो ये app आपके बचों के दिमाग पे क्या क्या असर दाल सकता है।
Sarahah App को Use करने से लाभ
मेरे हिसाब से तो इसमें कुछ ज्यादा फायदे नहीं है, फिर भी जीतने हैं मै यहाँ बता देता हूँ।
- कभी भी आपका परिचय किसको पता नहीं चलेगा
- किसीको कुछ भी अच्छे message कर सकते हो, ध्यान रहे अच्छे ही message करे.
- आपके message का कोई reply नहीं कर सकता है.
- message free में कर सकते हो.
- अपने मन की बात किसीको भी बता सकते हो.
- कोई गलत message कर रहा है तो उसे Block कर सकते हो.
- जो message अच्छा लगा उसे Favorite में add कर सकते हो.
इन्हे भी जरूर पढ़े
- Mobile से डबल रोल वीडियो कैसे बनाते है, बेहतरीन तरीका
- विंडोज रजिस्ट्री क्या होता है? विंडोज रजिस्ट्री का उपयोग कैसे करें?
- Chat GPT क्या होता है? जाने ChatGPT का उपयोग कैसे करें?
- कैप्चा Solve करके पैसे कैसे कमाए, Top 7 तरीकें
- IMDB Rating क्या होता है? जाने IMDB पर रेटिंग कैसे करें?
Conclusion