सरकारी राशन की दुकान कैसे खोले? 2023 संपूर्ण जानकारी सहित

दोस्तों सरकारी राशन दुकान का लाइसेंस प्राप्त करके अतिरिक्त आय कमाया जा सकता है। आप अपने ग्राम पंचायत में राशन की दुकान का सञ्चालन करके राशन वितरण का काम कर सकते है। लेकिन अधिकांश लोगों को नहीं पता कि राशन दुकान लेने के नियम क्या है ? इसके लिए क्या – क्या दस्तावेज लगते है।

सरकारी राशन की दुकान लेने के नियम प्रत्येक राज्य के खाद्य विभाग ने निर्धारित किये है। जो भी व्यक्ति इस नियम के अंतर्गत आते है वे लाइसेंस लेने के लिए पात्र होते है। किसी भी सरकारी राशन दुकान का लाइसेंस लेने के लिए आवेदन करने से पहले आपको इसके नियम की जानकारी होना आवश्यक है। ताकि आपका आवेदन निरस्त ना हो। तो चलिए आपको राशन की दुकान लेने के नियम क्या है इसकी पूरी जानकारी बताते है।

 

सरकारी राशन की दुकान कैसे खोले? 2023 संपूर्ण जानकारी सहित
TEJWIKI.IN

 

सरकारी राशन की दुकान कैसे खोले ? (How to open government ration shop)

 

  • सरकारी राशन दुकान की प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आवेदन करना होगा। आवेदन फॉर्म आपको खाद्य विभाग से मिलेगा।
  • राशन दुकान खोलने हेतु आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है। यहाँ दिए गए लिंक के द्वारा आप पीडीएफ में फॉर्म का नमुना प्राप्त कर सकते है
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद सबसे पहले आवेदक का का नाम, पिता/पति का नाम एवं पता साफ अक्षरों में भरें।
  • आवेदक की जन्म तिथि एवं शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य रूप से भरें।
  • आवेदन फॉर्म में स्व – सहायता समूह का विवरण ध्यान से भरें।
  • किस स्थान में सरकारी राशन की दुकान खोलना चाहते है उसका स्पष्ट उल्लेख कीजिये।
  • व्यक्तिगत जानकारी के साथ आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यान से भरें। अधूरे आवेदन जमा करने से आपका आवेदन अस्वीकार हो सकता है।
  • आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक सभी दस्तावेज लगाना अनिवार्य है। इसकी पूरी लिस्ट हमने नीचे दे दिया है।
  • पूर्ण रूप से तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को अनुमंडल पदाधिकारी/खंड विकास अधिकारी के पास जमा करें।
  • सरकारी राशन दुकान हेतु प्राप्त आवेदनों की जाँच जिलास्तरीय चयन समिति द्वारा किया जायेगा।
  • चयन समिति द्वारा जाँच में पात्र पाए जाने वाले आवेदकों को सरकारी राशन दुकान खोलने हेतु लाइसेंस जारी किया जायेगा।

 

 

राशन की दुकान लेने के नियम क्या है ? (What are the rules for taking ration shop)

 

  • राशन की दुकान लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष हो (ये अलग-अलग राज्य में अलग हो सकता है)
  • आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास हो (ये अलग-अलग राज्य में अलग हो सकता है)
  • कंप्यूटर ज्ञान रखने वाले आवेदकों को चयन में लाभ मिलेगा।
  • आवेदनकर्ता के विरुद्ध न्यायालय में कोई अपराध पंजीकृत ना हो।
  • आवेदक के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत कोई भी मामला पंजीकृत नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक ग्राम प्रधान के परिवार का सदस्य नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक को पहले से ही राशन दुकान आबंटित नहीं होनी चाहिए।
  • राशन की दुकान लेने के लिए आवेदक के बैंक अकाउंट में न्यूनतम 40 हजार रूपये होना चाहिए।

 

सरकारी राशन की दुकान प्राप्त करने हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents required to get government ration shop)

 

  • आवेदक का आधार कार्ड।
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र।
  • आरक्षण वर्ग का प्रमाण पत्र।
  • शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण पत्र।
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष हो, इस आशय का प्रमाण पत्र।
  • आवेदक के परिवार का किसी भी सदस्य के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 में अभियोग पंजीकृत ना होने सम्बंधित शपथ पत्र।
  • आवेदक के परिवार में किसी अन्य सदस्य के नाम कोई राशन दुकान आबंटित न हो, इस आशय का प्रमाण पत्र।
  • आवेदक के ग्राम प्रधान का पारिवारिक सदस्य न होने सम्बंधित शपथ पत्र।
  • आवेदक के बैंक खाते में न्यूनतम 40 हजार रूपये होने सम्बंधित शपथ पत्र।
  • पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र।
  • जिला अधिकारी द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र।

 

सरकारी राशन की दुकान प्राप्त करने हेतु पात्रता (Eligibility for getting government ration shop)

 

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष हो (ये अलग-अलग राज्य में अलग हो सकता है)
  • आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास हो (ये अलग-अलग राज्य में अलग हो सकता है)
  • कंप्यूटर ज्ञान रखने वाले आवेदकों को चयन में लाभ मिलेगा।
  • आवेदनकर्ता के विरुद्ध न्यायालय में कोई अपराध पंजीकृत ना हो।
  • आवेदक के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत कोई भी मामला पंजीकृत नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक ग्राम प्रधान के परिवार का सदस्य नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक को पहले से ही राशन दुकान आबंटित नहीं होनी चाहिए।
  • सरकारी राशन की दुकान खोलने हेतु आवेदक के बैंक अकाउंट में न्यूनतम 40 हजार रूपये होना चाहिए।

 

सरकारी राशन की दुकान के लिए जगह की आवश्यकता (Space requirement for government ration shop)

 

  • जिस जगह पर दुकान खोल रहे हैं उसके पूरे पेपर होने चाहिए, चाहे वह जगह आपकी हो या रेंट एग्रीमेंट पर साइन करके आपने उसे रेंट में लिया हो.
  • यह दुकान के लिए ऐसा क्षेत्र होना चाहिये जिसके सामने कम से कम 15 फीट चौड़ी सड़क हो. ताकि लोग राशन लेने जायें तो लोगों को राशन खरीदने में परेशानी न हो.
  • दुकान की ऊंचाई एवं चौड़ाई 3 मीटर से 5 मीटर तक होनी चाहिए.
  • यदि राशन की दुकान के पास आटा चक्की हो तो इससे लोगों को राशन खरीद कर गेंहू पिसवाने में आसानी हो जाएगी.

किराना स्टोर के व्यापार के लिए एक बेहतर स्थान का चयन करना चाहते हैं

 

राशन की दुकान के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply for license for ration shop)

 

यदि आप शहरी इलाकों में रहते हैं तो आपको राशन की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे हैं तो इसके लिए प्रक्रिया अभी ऑफलाइन रखी गई है. यहाँ हम आपको दोनों क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बता रहे हैं –

 

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए (for people in rural areas)

 

  • ग्रामीण क्षेत्र में राशन की दुकान की आवश्यकता हैं या नहीं इस बात के लिए बैठक आयोजित की जाती है. यह बैठक करने का कारण तब पैदा होता हैं जब उस गांव में रहने वाले लोगों को राशन लेने के लिए काफी दूर जाना पड़ता है, या वे अपने राशन वितरक के व्यवहार से खुश नहीं हैं.
  • इस बैठक की देखरेख करने का उत्तरदायित्व सहायक ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर को दिया जाता है. उन्हीं के सामने राशन की दुकान खोलने वाले लोगों के नाम जाते हैं.
  • फिर जिन लोगों के नाम दिए जाते हैं उन उम्मीदवारों की योग्यता एवं अन्य शर्तों का सत्यापन किया जाता हैं. उन्हें ब्लॉक अधिकारी द्वारा एक फॉर्म भी दिया जाता हैं जिसे भरकर उन्हें जमा करना होता है. साथ ही उनके सभी दस्तावेजों को भी जमा कर उसकी जाँच की जाती है. यदि किसी उम्मीदवार के पास किसी प्रकार का प्रमाण पत्र नहीं हैं तो वह उसके लिए अपने ग्राम सरपंच या सहायक ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर से सम्पर्क कर सकते हैं.
  • फिर सभी चयन किये गये उम्मीदवारों के आवेदन फॉर्म एवं दस्तावेज को ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी के पास भेजा जाता है. और फिर उनके द्वारा सत्यापित होने के बाद इसे डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर के पास पहुँचाया जाता है.
  • इसके बाद सभी दस्तावेज जिला मजिस्ट्रेट के पास जाते हैं. और उन्हें यहाँ से लाइसेंस प्राप्त होता हैं, लेकिन आपको बता दें कि लाइसेंस प्राप्त करने से पहले आपको सिक्यूरिटी के रूप में राज्यों के आधार और कुछ रूपये भुगतान भी करना पड़ता है.

इस तरह से आपको ग्रामीण क्षेत्र में राशन की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस प्राप्त हो जाता है. और फिर आप अपनी दुकान खोल सकते हैं.

छोटे शहर या गांव कौन – कौन से व्यवसाय शुरू किये जा सकते हैं

 

शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए (for urban people)

 

  • यदि शहर में कोई ऐसा स्थान है जहां 4 हजार यूनिट एरिया है, वहां सरकार की ओर से राशन की दुकान खोलने के लिए अधिसूचना जारी कर दी जाती है. यह अधिसूचना लोगों तक स्थानीय न्यूज़ पेपर एवं संबंधित विभाग की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पहुंचा दी जाती है. और फिर जो इसके लिए इच्छुक हैं वह आवेदन कर सकता है.
  • आवेदक संबंधित विभाग की अधिकारिक वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसका निरिक्षण किया जाता हैं जोकि सर्किल आपूर्ति निरक्षक द्वारा किया जाता है.
  • इसके बाद आवेदन कर्ताओं का चयन किया जाता है. यह चयन निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर चयन समिति द्वारा किया जाता है. चयन समिति में शामिल होने वाले लोगों में जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट या अपर मजिस्ट्रेट, मुख्य विकास अधिकारी, राजस्व विभाग का एक चयनित व्यक्ति आदि शामिल होते हैं.
  • चयन समिति जिस आवेदनकर्ता का चयन करती हैं उसके आवेदन को आगे की जाँच के लिए डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर के पास पहुँचाया जाता है. डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर आवेदन की जांच के साथ ही आवेदक की योग्यता एवं व्यवहार आदि की भी जाँच करते हैं.
  • इसके बाद फिर से जिला मजिस्ट्रेट के पास फाइनल आवेदन भेजा जाता हैं और तभी आवेदन कर्ता को राशन की दुकान के लिए सरकार द्वारा लिए जाने वाले शुल्क का भुगतान भी करना पड़ता है. यह सिक्यूरिटी शुल्क होता है.

इस तरह से राशन की दुकान के लिए लाइसेंस प्राप्त कर अपने क्षेत्र में राशन की दुकान खोली जा सकती हैं. आवेदकों इससे सरकार की ओर से आमदनी प्राप्त होती हैं. धीरे धीरे जन यह दुकान चलने लग जाती हैं तो यह राशन विक्रेता को अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त होने लगता है.

 

 

FAQ:- सरकारी राशन की दुकान कैसे खोले ? के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-

 

Q : राशन की दुकान के लिए क्या योग्यता होना आवश्यक है ?

Ans : राशन की दुकान के लिए सबसे जरुरी योग्यता यह हैं कि वह व्यक्ति कम से कम 10 वीं पास हो और साथ ही वह आर्थिक स्थिति रूप से समर्थ हो.

 

Q : राशन की दुकान खोलने के लिए मिलने वाले लाइसेंस की अवधि क्या है ?

Ans : राशन की दुकान खोलने के लिए मिलने वाले लाइसेंस की कोई समय सीमा नहीं है यह लाइसेंस उम्र भर चलता है.

 

Q : राशन की दुकान में राशन के रेट का निर्धारण कौन करता है ?

Ans : राशन की दुकान में राशन के रेट का निर्धारण सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है.

 

Q : राशन की दुकान खोलने में कितना मुनाफा है ?

Ans : यदि आप किसी ऐसे क्षेत्र में राशन की दुकान खोलते हैं जिसके दायरे में बहुत से राशन कार्ड धारक राशन खरीद सकते हैं तो इससे आपको काफी अधिक मुनाफा हो सकता है.

 

Q : राशन की दुकान कितने राशन कार्ड पर प्रदान की जाती है ?

Ans : एक राशन की दुकान 2000 यूनिट पर प्रदान की जाती हैं जिसके अंदर 400 राशन कार्ड शामिल होते हैं. लेकिन सहकारी समिति या ट्रस्ट होने पर यह 4000 यूनिट तक हो सकता है. जिसके अंदर में 800 राशन कार्ड आते हैं.

 

 

Conclusion

  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख सरकारी राशन की दुकान कैसे खोले? 2023 संपूर्ण जानकारी सहित जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

सरकारी राशन की दुकान कैसे खोले? 2023 संपूर्ण जानकारी सहित

 

Leave a Comment