स्पैम क्या है ,Spam से कैसे बचे

दोस्तों नमस्कार, आप जब अपना ईमेल खोलते हैं तो उसमे कई तरह के आप्शन होने हैं, जैसे इनबॉक्स, सेंट, outbox इत्यादि और इन्ही में से एक और होता है स्पैम. तो क्या आपको पता है कि स्पैम क्या होता है और स्पैम का meaning क्या होता है. spam means in Hindi

आज जिस तरह डिजिटल युग बढ़ रहा है उसी के साथ स्पैम भी बढ़ रहा है और ये डेली आपके ईमेल और मोबाइल में प्राप्त होते हैं. इसमे आप सभी को ये जानना काफी जरुरी है कि वास्तव में स्पैम क्या होता है और इस से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है.

के उपाय बताने वाल हूँ। तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

TEJWIKI.IN

Spam in Hindi स्पैम क्या है? 

इंटरनेट पर लोगों को संदेश या विज्ञापन बार-बार भेजना जिसका उन्होंने अनुरोध नहीं किया है स्पैम कहलाता है । अर्थात अवांछित संदेश या विज्ञापन लोगों को भेजना स्पैम कहलाता है । … ऐसे संदेशों वाले लिंक आम तौर पर वायरस होते हैं। एक बार क्लिक किया तो ये फिर आपकी प्रोफाइल को करप्ट कर देते हैं

 

Spam क्या होता है in Hindi

 

Hello Friends, आप जब अपना ईमेल खोलते हैं तो उसमे कई तरह के आप्शन होने हैं, जैसे इनबॉक्स, सेंट, outbox इत्यादि और इन्ही में से एक और होता है स्पैम. तो क्या आपको पता है कि स्पैम क्या होता है और स्पैम का meaning क्या होता है. spam means in Hindi

आज जिस तरह डिजिटल युग बढ़ रहा है उसी के साथ स्पैम भी बढ़ रहा है और ये डेली आपके ईमेल और मोबाइल में प्राप्त होते हैं. इसमे आप सभी को ये जानना काफी जरुरी है कि वास्तव में स्पैम क्या होता है और इस से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है.

के उपाय बताने वाल हूँ। तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

स्पैम क्या होता है? (Spam Meaning In Hindi)

 

इंटरनेट पर हर काम को करने के लिए अलग-अलग नियम बने होते है। लेकिन इन नियमो का उलंघन करके किया गया काम स्पैम कहलाता है।

वैसे तो इंटरनेट पर हर जगह पर स्पैमिंग की जाती है। लेकिन वर्तमान में सबसे ज्यादा Email, Facebook, Whatsapp, और Youtube आदि पर स्पैमिंग की जाती है।

Facebook Spam क्या होता है

जब कोई स्पैमर अपने किसी प्रोडक्ट, वेबसाइट या फिर Youtue वीडियो के प्रमोशन के लिए किसी लिंक को बार-बार फेसबुक पर पब्लिश करता है। या फेसबुक ग्रुप्स में एक ही लिंक को बार-बार पोस्ट करना।

यह फेसबुक के अल्गोरिथम के खिलाफ है। इसलिए इसे फेसबुक स्पैम कहा जाता है। और ऐसा करने वाले का अकाउंट फेसबुक द्वारा कुछ दिनों के लिए डिसएबल कर दिया जाता है।

  • Refurbished Means in Hindi -रिफर्बिश्ड फोन क्या होते है?
  • Apne Naam Ki Ringtone Kaise Banaye?- 2 बहुत आसान तरीके।
  • Duniya Ke Saat Ajoobe। 7 Wonders of the World in Hindi

Whatsapp Spam क्या है?

फेसबुक की तरह ही Whatsapp पर भी किसी भी चीज के प्रमोशन के लिए या फिर प्रोडक्ट Selling के लिए किसी लिंक या वीडियो को बार- बार Share करने को Whatsapp Spamming कहा जाता है।

Youtube Spam क्या है?

यूट्यूब पर कई तरह की स्पैमिंग की जाती है। यूट्यूब क्रिएटर द्वारा किसी वीडियो को एक से अधिक बार पब्लिश करने या फिर किसी वीडियो का Tittle अलग और उसमे कंटेंट कुछ अलग ही होता है। इसे स्पैमिंग कहा जाता है।

इसके साथ ही यूट्यूब पर किसी एक ही कमेंट को बार-बार अलग-अलग वीडियो के कमेंट बॉक्स में कॉपी-पेस्ट करने को भी Youtube Spamming कहा जाता है।

Spam Call क्या होते हैं?

Spam Call Meaning in Hindi की बात करें तो ये Spam Mail की तरह ही होते हैं? इनमे आपको किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदने या किसी सेवा से जुड़ने के लिए उत्साहित किया या बताया जाता हैं।

जिसकी आपको असल में जरुरत नहीं होती हैं। इसे ही Spam mail कहते हैं। और यह कॉल इंटरनेट से किसी सर्विस को खरीदने पर या इंटरनेट पर अपना नंबर डालने पर बहुत ही ज्यादा आती हैं।

Spam Call और Scam Call में भी काफी फर्क होता हैं, जैसे Spam और Scam में अंतर होता हैं। इसके बारे में निचे और भी विस्तार से जानकारी दी गई हैं।

Spam Mail क्या होते है?

जब आपके ईमेल एड्रेस पर सेंडर बिना आपकी अनुमति के किसी विज्ञापन या फिर किसी प्रोडक्ट के प्रमोशन के रूप में बहुत ही अधिक संख्या में मेल भेजता है। जो आपके किसी काम की नहीं होती है। इसे स्पैम मेल कहा जाता है

इन्हे इलेट्रॉनिक जंक मेल भी कहा जाता है। और ये मेल अधिकतर आपके Spam Box में प्राप्त होते है।

Spam Mail कैसे पहचाने।

जैसा की मैं आपको पहले ही बता चूका हूँ की सबसे ज्यादा Spamming ईमेल पर की जाती है। तो इसके बारे में मैं कुछ टिप्स देने वाला हूँ।

जिससे आप अपने ईमेल एड्रेस पर आने वाले Spam Mail को आसानी से पहचान पाओगे। और इससे होने वाले किसी बढ़े नुकसान से बच सकते है।

  • स्पैम मेल अधिकतर आपके ईमेल के स्पैम बॉक्स में आता है।
  • अधिकतर स्पैम मेल किसी बढ़ी कंपनी के नाम से आता है। क्योकि स्पैमर्स को पता होता है की इससे उनके मेल देखने वालो की संख्या बढ़ जाती है।
  • इनका मेल एड्रेस किसी बढ़ी वेबसाइट या कंपनी के नाम से मिलता-जुलता ही होता है। जैसे- Flipkart की जगह Flipcart हो सकता है। तो हमेशा इस चीज का ध्यान रखे। किसी भी मेल को खोलने से पहले उसका मेल एड्रेस जरूर चेक करे।
  • अधिकतर स्पैम मेल किसी प्रोडक्ट या वेबसाइट का एडवेर्टीजमेंट के लिए ही किये जाते है। तो इन सभी चीजों का हमेशा ही ध्यान रखे।

Spam Mail भेजने से क्या फायदा मिलता हैं?

अब तक स्पैम क्या होता है?(Spam Meaning In Hindi) ये तो आप समझ चुके होंगे। अब हम बात करते है की आखिर स्पैम मेल भेजने से Spammers को क्या फायदा मिलता है।

स्पैमिंग करने का मुख्य उद्देश्य विज्ञापन है। किसी भी कंपनी या व्यक्ति द्वारा किसी प्रोडक्ट के विज्ञापन के लिए स्पैमिंग की जाती है। जिससे उनका प्रोडक्ट या फिर सर्विस आसानी से बिक जाती है।

कई लोगो का इनकम सोर्स स्पैमिंग ही होती है। जैसे कोई वेबसाइट है जो होस्टिंग बेचने का काम करती है। और वो एक दिन के 1000 लोगो को इसके लिए Spam Mail भेजती है। और इनमे से अगर 5% लोग भी अगर होस्टिंग ले लेते है। तो इस वेबसाइट को अच्छी खासी इनकम हो जाएगी।

Spammers को Email एड्रेस कैसे पता चलता है।

Spam meaning in hindi

स्पैमर्स के लिए कई सारे तरीके है जिनसे वो आपकी वेबसाइट का पता लगा सकते है। जैसे- इंटरनेट पर कई सारे टूल मौजूद है जिनसे आपके ईमेल एड्रेस का पता लगाया जा सकता है।

हम इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइट है जहा अपना अकाउंट बनाते है। लेकिन हैकर्स द्वारा इन वेबसाइट को हैक करके सारे डाटा को स्क्रैप करके हमारे मेल एड्रेस को चुरा लिया जाता है।

और कुछ कंडीशन में ऐसा होता है की हम इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइट पर अकाउंट बनाते है। जहा हम अपना आईडी पासवर्ड डालते है। जिनको ये वेबसाइट बेच देती है।

और स्पैमर्स से पैसा लेती है। जिससे स्पैमर्स को बहुत ही आसानी से बहुत ही ज्यादा संख्या में ईमेल एड्रेस मिल जाते है।

Spam से कैसे बचें।

Spam से हमारे साथ बहुत ही बढ़ी धोका- धड़ी होने की संभावना रहती है। तो इससे बचके रहना हमारे लिए बहुत ही जरुरी है। जिससे हम किसी बढ़ी अनहोनी के होने से बच सके। तो चलिए स्पैम से बचने के कुछ टिप्स जान लेते है।

  1. Spam मेल से बचने का सबसे अच्छा तरीका है। की अपने ईमेल एड्रेस पर Spam बॉक्स में आने वाले। मेल को ओपन ना करे।
  2. स्पैम फोल्डर में ज्यादा मेल होने पर इन्हे डिलीट कर दे।
  3. ईमेल पर आने वाली किसी भी वेबसाइट के लिंक से शॉपिंग ना करे। इससे आपके साथ धोका-धड़ी होने की सम्भाना होती है।
  4. मेल या MSG पर आने वाले किसी भी बैंक के लिंक पर अपनी पर्सनल डिटेल या फिर बैंक की डिटेल कभी ना डाले। इससे आपके अकाउंट हैक होने का खतरा रहता है।
  5. इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट पर लॉगिन करते समय पासवर्ड पासवर्ड ब्राउज़र में सेव नहीं करना चाहिए।
  6. Google पर उपलब्ध उपलब्ध UnSecure वेबसाइट का Popup सब्सक्रिप्शन में अपना ईमेल डालकर सब्सक्राइब ना करे। इससे आपका ईमेल एड्रेस वेबसाइट ओनर के पास चला जाता है।
  7. अपनी पर्सनल ईमेल को हर जगह उपयोग ना करे। इसके लिए अलग से एक अस्थायी ईमेल एड्रेस बनाकर उपयोग कर सकते है।

Spam और Scam में अंतर।

Spam क्या होता हैं?(Spam Meaning In Hindi) इसके बारे में तो अब तक आपको पूरी जानकारी मिल चुकी होगी। लेकिन कुछ लोगो का Confusion रहता है। Spam और Scam में आखिर अंतर क्या है। और कुछ लोग इन दोनों चीजों को एक ही मानते है। लेकिन ये दोनों अलग-अलग होते है।

Spam क्या हैं?

जैसा की मैं आपको पहले ही बता चूका हूँ। की जब किसी व्यक्ति की परमिशन के बिना उसके इमेल,MSG या Whatsapp पर अधिक मात्रा में किसी प्रोडक्ट या प्रमोशन के लिए। लिंक भेजने या शेयर करने को स्पैमिंग कहा जाता है।

ये मेल किसी चैनल, वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन के प्रमोशन के लिए भी हो सकते है।

Scam क्या होता हैं?

स्कैम का मतलब चीटिंग करना होता है। जिसमे आपको किसी तरह का लालच देकर आपसे आपके बैंक से जुड़ी जानकारी ले ली जाती है। जैसे- एटीएम कार्ड नंबर, एक्सपाइरी डेट, CVV नंबर आदि। इसके बाद आपके बैंक अकाउंट से पैसे काट लिए जाते है।

स्कैम एक तरह की हैकिंग ही होती है। और Scam करने वालो को हैकर कहा जाता है। ये Black हैट हैकर होते है। जो वाइट हैट हैकर के बिलकुल ही विपरीत होते है। जो गैर क़ानूनी काम करते है।

Spam in Hindi स्पैम क्या है?

 

Spam से बचने के लिए कुछ टिप्स :-

  • सिक्योर प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करें :-सिक्योर प्रोटोकॉल यानी जो लिंक खुले उसके ऊपर HTTPS है या नहीं । यहां S सबसे ज़रुरी है । ये उन वेबसाइटों के लिए जिसके ज़रिए आप क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं । अगर S नहीं है लिंक में तो खरीदारी करने से पहले दस बार सोचें ।
  • लिंक्स क्लिक न करें :- सोशल मीडिया पर या ईमेल पर जब परिचित या अपरिचित कोई लिंक भेजे जिसमें कोई आम सा या चौंकाने वाला संदेश हो। ऐसे संदेशों वाले लिंक आम तौर पर वायरस होते हैं। एक बार क्लिक किया तो ये फिर आपकी प्रोफाइल को करप्ट कर देते हैं। ईमेल पर अनजाने लोगों या कंपनियों से आने वाले बिजनेस प्रस्तावों के ज़रिए धोखाधड़ी आम हो गई है, इनसे बचें ।
  • पासवर्ड :- पासवर्ड सबसे ज़रूरी हिस्सा हैं आपकी सुरक्षा का । पासवर्ड कभी भी अपने परिवार वालों के नाम पर या अपने बच्चों के बर्थडे की तारीखों से न रखें.ये हैक करने में आसान होते हैं । पासवर्ड में अक्षर, नंबर और संकेतों का इस्तेमाल करें । कुछ कुछ समय पर इसे बदलते रहें । किसी भी वेबसाइट पर पासवर्ड याद रखने के विकल्प रिमेंमबर मी को क्लिक न करें ।
  • मोबाइल यूज़र रखें विशेष ध्यान :- अगर आप मोबाइल के ज़रिए शॉपिंग करते हैं या सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो खास ध्यान रखें । इस्तेमाल के बाद देख लें कि मोबाइल लॉक हो गया है । जल्दबाज़ी में मोबाइल लॉक हुए बिना जेब में रखे जाने से कोई भी गलत बटन दब सकता है और आप नुकसान में पड़ सकते हैं ।
  • एंटी वायरस अपडेट रखें :- आप सबने सुना होगा कि नए कंप्यूटर में सिक्योरिटी बहुत अच्छी होती है। एपल के कंप्यूटर खासे जाने-माने हैं। हालांकि कंप्यूटर भी गलती करते हैं और हमसे-आपसे भी गलती होती है। इसलिए सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर या एंटी वायरस सॉफ़्टवेयर को अपडेट रखें। इससे नए वायरसों को पहचानने में मदद मिलेगी ।

Conclusion

 

दोस्तों स्पैम क्या है ,Spam से कैसे बचे पोस्ट आपको कैसी लगी। इसमें मैंने स्पैमिंग से जुड़ी हर खबर देने की कोशिश की है। अगर फिर भी आपको इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो और इससे आपको ज़रा सी भी कोई मदद मिली हो। तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। जिससे वो भी स्पैमिंग से बच सके और इस इंटरनेट के ज़माने में अपने साथ धोका- धड़ी होने से खुद को बचा सके।


स्पैम क्या है ,Spam से कैसे बचे 

  Join our Facebook Group

     Join Whatsapp Group

Leave a Comment