TRP क्या होता है? जाने TRP फुल फार्म क्या होता हैं?

दोस्तों TRP क्या होता है? जाने TRP फुल फार्म क्या होता हैं? :- इंडिया में टीवी सीरियल व न्यूज़ चैनल देखने वालों को TRP शब्द सुने को मिलता हैं लेकिन कमाल की बात है कि अधिकतर लोगों को TRP Full Form क्या हैं और इसका मतलब क्या होता है इसकी जानकारी नही होती जबकि टीवी सीरियल व चैनल इसके दम पर ही चलते हैं।

जी, अपने बिल्कुल सही सुना इसलिए अक़्सर टीवी चैनल वाले आपको कहते दिखाई देते है कि हमारा चैनल नंबर वन पर बाक़ी कोई आस पास नहीं ऐसा न्यूज़ चैनल वाले दावा करते रहे हैं यह अपने भी गौर किया होगा।

दरसल, आप टीवी में सीरियल, मूवीज और न्यूज़ देखते हैं लेकिन क्या कभी अपने सोचा है की टीवी में चैनलों की कमाई कैसे होती है? क्योंकि आप तो कभी भी उन चैनलों के पास जाकर उनको पैसे नही देते ऐसा आपके मन में भी सवाल जरूर आया होगा।

हम आपको बता दे कि चैनलों की कमाई TRP के मध्यम से कैलकुलेट होते है लेकिन यह TRP आख़िर क्या चीज होती है, TRP क्या होता है? और इससे चैनल को कैसे फायदा होता है?

अगर आपको TRP के बारे में बिलकुल भी जानकारी नही है और TRP के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको TRP के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहा हैं चलिए जानते हैं।

 

TRP क्या होता है? जाने TRP फुल फार्म क्या होता हैं?
TEJWIKI.IN

 

TRP क्या होता है? (What is TRP)

 

TRP का Full Form है टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट यह एक प्रकार का tool होता है जिससे यह पता लगाया जाता है कोई चैनल कितना पॉपुलर है ओर किस टेलीविज़न चैनल को कितना ज्यादा दिखा जा रहा है और कौन सा चैनल या कौन सा चैनल सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। यदि किसी चैनल की टीआरपी ज्यादा है तो इसका मतलब है कि लोग उस चैनल को पसंद कर रहे हैं और इसी TRP का फायदा एडवरटाइजिंग कंपनी उठाती है।

एडवरटाइजर्स को TRP से पता चलता है कि किस शो में एडवर्टाइज करना फायदेमंद रहेगा ताकि लोग उसे ज्यादा से ज्यादा देखे एक न्यूज़ अपनी लगभग 80% इनकम (कमाई) advertisement से होती है तो आप इससे समझ सकते हो कि चैनल के लिए TRP कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

 

और हर एक टीवी चैनल उसी शो को देखता है जिससे कि लोगों से ज्यादा से ज्यादा पसंद करें और उनकी TRP बड़े। क्योंकि उनकी trp बढ़ेगी तो उन के उतनी ही ज्यादा विज्ञापन होंगे और जितने ज्यादा विज्ञापन होंगे उतनी ही ज्यादा उनकी कमाई होगी।

 

तो यह तो हमने जाना कि TRP क्या है चलिए हम जानते हैं कि इस TRP को निकालता कौन-कौन ही बताता है।

 

 

TRP फुल फार्म क्या होता हैं? (What is TRP full form)

 

टीआरपी (TRP) का Full Form “Television Rating Point” होता है जिसका हिंदी में पूरा नाम टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट है।

 

TRP Meaning In Hindi.
TRP Meaning In Hindi एसआईपी का हिंदी मैं मतलब टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट होता है।

 

TRP को कोन निकालता है? (Who extracts TRP)

 

चलिए जानते हैं कि टीआरपी को कौन निकलता है 2015 से पहले कोई और तरीका होता था 2015 के बाद BARC एकमात्र ऐसी कंपनी बची हुई है जिससे TRP को निकाला जाता है जिसका Full form Broadcast Resurch Council India होता है। यह टीवी रेटिंग एजेंसी है।

हर टीवी चैनल के अलग-अलग फील्स जेसे न्यूज़ , इंटरटेनमेंट ,खेल के फील्ड में ले लीजिए की कितनी trp है इनका रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर weakly घोषित करती है।

 

TRP को कैसे निकालते है? (How to get TRP)

 

जैसा कि अभी आपने जाना की TRP को BARC निकालता है BARC क्या है कि एक कम्पनी है हनसा रीज़र्च जोकि अपने बरकरो से ये काम करती है। वैसे टीआरपी नापने का कोई विशेष मेजरमेंट टूल नहीं है।

BARC क्या करती है कि कुछ चुनिंदा लोगों के घरों की टीबीयो में एक प्रकार का मीटर लगा देती है अब यह मीटर का करते हैं की उस घर में लोग किस टीवी चैनल को ज्यादा देख रहे है या किस टीवी चैनल को कितना देर तक देख रहें है ये सब एनालाइज करती है मतलब इस घर के लोग इस चैनल को कितनी देर तक देख रहे हैं और कितनी देर तक देखेंगे। यह सब माप लेती है और बीएआरसी अपनी वेबसाइट पर इन आंकड़ों को उपलब्ध कर देती है।

इन सभी का सार निकलता है कि लोग किस चैनल को देख रहे हैं और कितनी देर तक देख रहे हैं इसी आधार पर TRP को निकाला जाता है।

 

 

TRP को  पता करने के लिए एक संस्था है जिसका नाम BARC (Broadcast Audience Research Council) है। जो लोगो के  घरो में People’s Meter लगा देती है।  दोस्तों फ़िलहाल भारत के 44000 घरो में People’s Meter लगा हुआ है। इनमे से ज्यादातर शहरी क्षेत्रों में लगा हुआ है और कुछ गाँवो में भी लगा हुआ है जिससे इन क्षेत्रो के लोगो की mentality को पता किया जा सके की लोग क्या देख रहे है।

People’s Meterको हर उम्र के लोगो के घरो में लगा दिया जाता है कुछ  ऐसे घरो में लगा दिया जाता है जहाँ बच्चे ज्यादा है। कुछ ऐसे घरो में लगा दिया  है जहाँ महिलाएं ज्यादा है और कुछ ऐसे जगहों पे लगाया जाता है जहाँ पे पुरुष ज्यादा है अलग अलग भाषा क्षेत्रो में भी लगाया जाता  है ताकि ये पता किया जा सके की लोग आखिर देख क्या रहे है और कब-कब देख रहे  है.

और ये सारी सूचनाएं ये People’s Meter एक एक पल की अपडेट अपनी Monitoring Team (Indian Television Audience Measurement ) को भेज देती है जिसके माध्यम से Monitoring Team ये सभी डाटा को एनालिसिस करने के बाद Weekly, और monthly  top 10  Rating  वाले Channel  और अलग अलग Category  में  TV  Shows, Serial  की लिस्ट जारी करती है और बताती है  किसी Particular चैनल की  या TV  shows की TRP कितनी है।

 

Top 5 TRP चैनल की जानकारी (Top 5 TRP channel information)

 

अब हम आपको Top 5 टीआरपी चैनल के बारे में बताने जा रहा हूँ ये जानकारी हमनें Broadcast Audience Research Council India की वेबसाइट से ली है।

 

जैसा की आप फोटो में देख सकते हैं यह लिस्ट टॉप हिंदी न्यूज़ चैनलों की है और इस लिस्ट में रिपब्लिक भारत पहले स्थान पर है। यह चैनल TRP में भी पहले स्थान पर है इसका मतलब ये है की लोग इस चैनल को देखना जायदा पसंद कर रहे हैं।

यह डाटा शनिवार, 29 अगस्त और शुक्रवार, 4 सितम्बर के बीच का है इस दौरान रिपब्लिक भारत टीवी न्यूज़ चैनल सबसे ज्यादा देखा गया है और TRP में पहले स्थान पर है।

-Republic Bharat
-Aaj Tak
-TV9 Bharatvarsh
-India TV
-News18 india

अगर आपको किसी और कैटेगरी के टॉप चैनलों की लिस्ट जाननी हो तो आप Broadcast Audience Research Council India की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं

 

कैसे पैसा कमाते हैं टीवी चैनल वाले? (How do TV channels earn money)

 

दुनियाँ के किसी भी टीवी चैनल की कमाई का मुख्य साधन ‘Advertisement sponsorship, paid promotion मुख्य होता है। चाहें चैनल भारत का हो, अमेरिका का हो या अन्य किसी देश का। हर चैनल की कमाई का यह मुख्य स्रोत होता है।

आप लोग जब भी कोई टीवी serials देखते हैं तब आप को कुछ कुछ समय के बाद ads दिखाई जाती हैं उन्ही ads की मदद से यह सारे टीवी चैनल की कमाई होती है.

जब भी कोई मूवी,सीरियल, या अन्य कोई शो देखते हैं तो आपको बीच बीच में कुछ ads दिखाई देता होगा। ये ads ही Advertisement sponsorship होता है । इसके अलावा जब भी आप कोई अपना favourite सीरीअल देखते हैं तो आपको नीचे की तरफ किसी अन्य सीरियल का बैनेर देखते होंगे । उसे ही paid promotion कहा जाता है । इससे भी टीवी चैनल की कमाई होती है ।

 

 

TRP के काम या ज्यादा होने के प्रभाव? (Effects of TRP work or excess)

 

सभी को पता है कि जितने भी टीवी चैनल या टीवी सीरियल होते हैं उन सभी की मेन कमाई विज्ञापन से ही होती है इसके अलावा भी और कई इनकम सोर्स होते हैं लेकिन सबसे ज्यादा कमाई विज्ञापन से होती है। ओर जिस टीवी चैनलों की trp ज्यादा रहेगी उस टीवी चैनल को लोग ज्यादा पसंद करेंगे और देखेंगे।ओर एडवरटाइजर का उसूल यही है कि हमारी एड को ज्यादा से ज्यादा लोग देखे।

अब जिस चैनल की टीआरपी ज्यादा होगी उस चैनल ज्यादा एड लोग देखेंगे और एडवरटाइजर को यही चाहिए तो जिस चैनल की trp ज्यादा होगी उसी चैनल को एडवरटाइजर चुनेगा।क्योंकि उससे एडवरटाइजर के विज्ञापन को लोग ज्यादा देखेंगे। ओर जिस चैनल की TRP काम होगी उसको उतने हो काम एडवरटाइजर मिलेंगे।

ओर जिस चैनल की TRP ज्यादा होगी उस चैनल कमाई भी ज्यादा होगी क्योंकि जिन चैनल की trp ज्यादा होती है उस टीवी चैनल advertisement फीस ज्यादा होगी।जिस चैनल की trp कम होगी उस चैनल की कमाई भी काम होगी क्योंकि उसकी advertising फीस कम होगी।

 

इस सप्ताह की टीआरपी रेटिंग कैसे देखे?

 

टीआरपी देखने के लिए बीएआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं जिसमें आपको हर सप्ताह की टीआरपी रेटिंग दी हुई है अगर आप बीआरसी की वेबसाइट पर जाना चाहते हैं तो BARC पर क्लिक करें।

 

FAQs :- TRP  के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-

Q. टीआरपी से क्या फायदा होता है?

Ans – सीधे-सीधे शब्दों में कहाँ जाय तो TRP से पब्लिक को कुछ फायदा नहीं होता है। टीआरपी से खासकर विज्ञापन कंपनियां को फायदा मिलता है उन्हें ये जानने में सहूलियत मिलती है की किस-किस टीवी चैनल के किस किस प्रोग्राम को देश में सबसे ज्यादा देखा जा रह है। इस रेटिंग के अनुसार विज्ञापन कंपनियां विज्ञापन के लिए टीवी चैनलों से करार करते है।

 

Q. TRP कैसे बनती है?

Ans – किसी भी टीवी चैनल को या उसके प्रोग्राम्स, सेरिअल्स को सबसे अधिक देखा जा रहा है, किस किस लोकेशन में देखा जा रहा, कितनी देर तक देखा जा रहा है ये सभी चीजे TRP रेटिंग से पता लगाई जाती है।

 

Q. टीआरपी फुल फॉर्म क्या है?

Ans – TRP का फुल फॉर्म Television Rating Point होता है। किसी भी टीवी चैनल की टीआरपी प्रदर्शित होने वाले टीवी कार्यकर्मो पर निर्भर करती है मतलब ये की जितने ज्यादा लोग किसी भी चैनल या किसी प्रोग्राम को देखेंगे तो उसकी TRP भी उतनी ही ज्यादा होगी।

 

इन्हे भी जरूर पढ़े 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख TRP क्या होता है? जाने TRP फुल फार्म क्या होता हैं? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment