Ad Blocker क्या होता है? Ad Blocker कैसे कार्य करता है?

दोस्तों Ad Blocker क्या होता है? Ad Blocker कैसे कार्य करता है? :- कैसे गूगल क्रोम पर विज्ञापनों को ब्लॉक करें, Adblocker kya hai ? इसकी मदद से कैसे आप Fast Browsing कर पाएंगे | और आप इसे अपने ब्राउज़र में कैसे Install करें, यह सब आपको इस पोस्ट में जानने को मिलेगा |हम हर दिन Internet पर कुछ ना कुछ सर्च करते रहते हैं और हम दिन में कई बार दूसरी वेबसाइट को ओपन करते है जब भी किसी Website को ओपन करते हैं तो वहां पर आपको भर -भर कर Ads देखने को मिल जाती है,

यह Ads काफी बोरिंग लगती है और एड्स की वजह से वेबसाइट सही तरह से open होने में बहुत समय लगता है आज हम इसी समस्या का हल लेकर आए हैं जो कि आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है इसलिए आप इस पोस्ट को अंतिम तक पड़े |

 

Ad Blocker क्या होता है? Ad Blocker कैसे कार्य करता है?
TEJWIKI.IN

 

Ad Blocker क्या होता है? (What is Ad Blocker)

 

एड ब्लॉकर एक ऐसी सुविधा होती है जो उपभोक्ताओं को दिखने वाले इनएप्रोप्रिएट एड्स को ब्लॉक करती है। यानि की एड ब्लॉकर का उपयोग करते हुए अगर कोई व्यक्ति इंटरनेट का एक्सेस करता है तो उसे कई तरह के इनएप्रोप्रिएट एडवर्टाइजमेंट से छुटकारा मिलता है।

Ad Blocker कई तरीको से लोगो को प्रदान किया जाता है जैसे की ब्राउजर एक्सटेंशन के रूप में या फिर एक एप्प या सोफ्टवेयर के रूप में। एड ब्लॉकर्स कई तरह के होते है और लगभग सभी ऑपरेटिंग सिस्टम्स के लिए एड ब्लॉकर मौजूद है।

वर्तमान समय में ऐसे काफी सारे ब्राउज़र है जो विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टम में एड ब्लॉकर की सुविधा देते है। इस खास सुविधा का उपयोग करते हुए उपभोक्ता कई तरह के इनएप्रोप्रिएट एडवर्टाइजमेंट्स से बच सकता है जैसे की पॉप-अप एड्स आदि।

इनएप्रोप्रिएट एडवर्टाइजमेंट्स से बचने के लिए एड ब्लॉकर सालो से कई उपभोक्ताओं के द्वारा उपयोग किया जा रहा है लेकिन एड्स कई तरह के होते है तो यह एक सीमा तक ही एड्स को ब्लॉक कर पाता है।

इंटरनेट पर कई तरह के थर्ड पार्टी एक्सटेंशन और एप्प्स मौजूद है जो एड ब्लॉक करने की सुविधा प्रदान करते है और इन एप्प्स व एक्सेंशन को ही एड ब्लॉकर कहा जाता है।

एड ब्लॉकर का उपयोग करते हुए सर्फिंग करने पर आप जब भी किसी वेबसाइट को ओपन करते है तो कई तरह के इनएप्रोप्रिएट एड्स जैसे की पॉप एड्स आदि ब्लॉक होने है यानि की वह सर्फिंग के दौरान आपको परेशान नहीं करते और आप एक बेहतर सर्फिंग का आनंद ले पाते हो और इंटरनेट को और बेहतर तरिके से एक्सप्लोर कर पाते हो।

 

 

Ad Blocker कैसे कार्य करता है? (How does Ad Blocker work)

 

काफी सारे लोग जो ऐड ब्लॉकर के बारे में सटीक जानकारी नहीं रखते, उन्हें यह नहीं पता होता की एड ब्लॉकर कैसे काम करता है? अगर आप भी एड ब्लॉकर के काम करने के तरिके के बारे में नहीं जानते तो जानकारी के लिए बता दे की एड ब्लॉकर के काम करने के तरिके को समझना आसान है।

दरअसल अधिकतर वेबसाइट्स आदि पॉप-एड्स आदि लगाने के लिए एक स्पेसिफिक टाइप की स्क्रिप्ट ऑफर करती है। एड ब्लॉकर इस तरह की स्क्रिप्ट्स को ब्लॉक करती है जिससे आप एप्रोप्रिएट एड्स को देखने से बचते हो।

 

Ad Blocker से लाभ (Benefits of Ad Blocker)

 

अगर आप ऐड ब्लॉकर की पूरी जानकारी लेना चाहते हो तो इसके लिए जरूरी है कि आप एड ब्लॉकर के फायदों के बारे में भी जानो। अगर आपको नहीं पता है की आखिर एड ब्लॉकर के फायदे क्या है तो जानकारी के लिए बता दे की एड ब्लॉकर के एक नहीं बल्कि कई फायदे है।

इनमे से अगर कुछ मुख्य फायदों की बात की जाये तो ‘एड ब्लॉकर के सबसे बड़े फायदे’ कुछ इस प्रकार है:

1. डिस्ट्रेक्टिंग एड्स को रिमूव करके पेज को पढ़ना आसान बनाता है: एड ब्लॉकर के सबसे बड़े फायदों में से एक बड़ा फायदा यह है की जब आप एड ब्लॉकर का उपयोग करके इंटरनेट का उपयोग करते हुए वेबसाइट्स और ब्लॉग्स को एक्सेस करते हो तो आप इनप्रोप्रिएट और डिस्ट्रेक्टिंग एड्स से बचते हो जिससे आपका रीडिंग एक्सपीरियंस बेहतर हो जाता है।

2. वेब पेज जल्दी लोड होते है: एड ब्लोकर यूज करने के कई फायदों के से एक फायदा यह भी है कि एड ब्लॉकर का उपयोग करते हुए इंटरनेट का उपयोग करने पर आपके वेब पेजेस जल्दी लोड होते है। दरअसल एड ब्लॉकर एड्स की एक्सटर्नल स्क्रिप्ट को रिमूव करके वेब पेज का भार कम कर देते है जिससे वेब पेज जल्दी लोड होने लगते है।

3. एडवरटाइजर्स को आपको ट्रैक करने से रोकता है: एडब्लॉकर के कई फायदे में से एक फायदा यह भी होता है कि यह एडवरटाइजर्स को आप को ट्रैक करने से रोकता है। वर्तमान में कंपनियों के लिए लोगों का डाटा लेना जरूरी होता है जिसके लिए वह ऐसे एडवर्टाइजमेंट चलाती है जो लोगों को ट्रैक कर सके लेकिन एड ब्लॉकर इसे मुश्किल बनाता है।

4. बैटरी यूसेज कम करता है: लोग अक्सर अपने डिवाइस की बैटरी को लेकर चिंता में रहते हैं और वह उसे हमेशा बचाने की कोशिश करते हैं मुख्य रूप से उन समय पर जब उनके पास चारजर उपलब्ध नहीं होता और फ़ोन में कम चार्ज होता है। अगर आप इंटरनेट सर्च कर रहे हो तो ऐड ब्लॉकर एडवर्टाइजमेंट को ब्लॉक करके आपकी बैटरी बचाने का काम करता है।

5. मालवेयर से आपको बचाता है: कई बार कई तरह की वेबसाइट का उपयोग करने पर आपके डिवाइस में मालवेयर आ जाते हैं जो आपके डिवाइस के सॉफ्टवेयर में कई तरह की प्रॉब्लम पैदा करते हैं। ऐसे में ऐड ब्लॉकर का उपयोग करते हुए इन मालवीय को आपके डिवाइस को जकड़ने से भी बचाया जा सकता है क्युकी ज्यादातर मालवेयर्स एड्स से ही आते है।

 

Ad Blocker से हानि (Disadvantages of Ad Blocker)

 

इस लेख में हम आपको ऐड ब्लॉकर क्या होता है और एड ब्लॉकर कैसे काम करता है के साथ एडब्लॉकर के फायदे भी बता चुके हैं लेकिन अब आपका यह जानना भी जरूरी है की आखिर एड ब्लॉकर के नुकसान क्या है?

जिससे की आप एड ब्लॉकर की पूरी जानकारी प्राप्त कर पाओ। वैसे तो एड ब्लॉकर का उपयोग करने के कई नुक़्सान हो सकते है लेकिन अगर एड ब्लॉकर के मुख्य नुक़्सानो के बारे में बात की जाये तो वह कुछ इस प्रकार है:

1. साइट ब्रेक करता है: एडब्लॉकर कई तरह के स्क्रिप्ट्स को ब्लॉक करने का काम करता है और हो सकता है की कई साइट्स उन स्क्रिप्ट्स को आधार बनाकर बनाई गयी हो। ऐसे में एडब्लॉकर का उपयोग करते हुए इंटरनेट सर्फ करने पर साइट्स का ब्रेक होना सामान्य माना जाता है। काफी सारी बड़ी और महत्वपूर्ण वेबसाइट भी ऐड ब्लॉकर के उपयोग से ब्रेक होती है तो ऐसे में इससे बचने की जरूरत है।

2. यूजर एक्सपीरियंस होता है बेकार: अगर आप बिना एड ब्लॉकर के इंटरनेट का उपयोग करने के बाद एडब्लॉकर का उपयोग करते हुए इंटरनेट का उपयोग करोगे तो आपको कुछ फायदा तो जरूर देखेंगे लेकिन आपका यूजर एक्सपीरियंस भी काफी हद तक बिगड़ने की संभावना होती है क्योंकि एडब्लॉकर कई तरह की स्क्रिप्ट को ब्लॉक करता है जिससे साइट्स में बदलाव होते हैं। ऐसे में सोच समझकर ही इसका उपयोग करना चाहिए।

 

क्या Ad Blocker का उपयोग सही है (Is the use of Ad Blocker right)

 

काफी सारे लोग जो एडब्लॉकर के बारे में सटीक जानकारी नहीं रखते और एड ब्लॉकर का उपयोग करने की सोच रहे हैं वह यह बात जानना चाहते हैं कि क्या एडब्लॉकर का उपयोग सही है या फिर इसका उपयोग नहीं करना चाहिए?

इसका जवाब पूरी तरह से आप की प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है क्योंकि अगर आप एडवरटाइजमेंट्स को बिल्कुल पसंद नहीं करते तो आप एडब्लॉकर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

वर्तमान समय में अधिकतम वेबसाइट नेटिव एडवर्टाइजमेंट का उपयोग करती है जो रीडर्स को अधिक परेशान नहीं करते बल्कि कई मामलों में उनके लिए फायदेमंद ही साबित होते हैं।

इसके अलावा एडब्लॉकर उपयोग करने के नुकसान भी है जैसे कि कई साइट्स को आप सटीक रूप से एक से ही नहीं कर पाएंगे और कई मामलों में यह भी देखा गया है कि एडब्लॉकर के उपयोग से लोगों का यूजर एक्सपीरियंस खराब होता है।

 

Ad Blocker का उपयोग कैसे करे (How to use Ad Blocker)

 

अगर आप एडब्लॉकर का उपयोग करना चाहते हो और आपको नहीं पता कि आखिर एडब्लॉकर का उपयोग कैसे करते हैं तो जानकारी के लिए बता देगी एड ब्लॉकर का उपयोग करने के लिए आपको या तो किसी ऐसे ब्राउज़र का उपयोग करना होगा

जो एड ब्लॉक करने की सुविधा देता है या फिर आपको अपने प्ले स्टोर से कोई ऐसा एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा जो आपके ब्राउज़र को ऐड ब्लॉक करने में मदद करें।

अगर आप पीसी में इंटरनेट सर्च करते हैं तो आप जिस भी ब्राउज़र में इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं उसमें कोई बेहतरीन एडब्लॉक एक्सटेंशन का उपयोग कर सकते हैं अन्यथा वर्तमान समय में अधिकतर ब्राउज़र खुद ही ऐड ब्लॉक करने का फीचर देते है।

एडब्लॉकर का उपयोग करने से पहले आपको इसके नुक़्सानो को भी देख लेना चाहिए क्युकी यह काफी हद तक आपके यूजर एक्सपीरियंस को प्रभावित करता है।

 

एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए Ad ब्लॉकर (Ad Blocker for Android Smartphone)

 

यह बात हम सभी जानते है की एंड्रॉइड स्मार्टफोन के दुनिया में सबसे अधिक यूजर्स मौजूद है और इनएप्रोप्रिएट एडवर्टाइजमेंट की सबसे ज्यादा समस्या भी एंड्रॉयड यूजर्स को ही रहती है। ऐसे में अगर आप एक एंड्राइड यूजर है तो हो सकता है कि आप भी एडवर्टाइजमेंट से परेशान हो।

अगर आप एक एंड्राइड यूजर हैं और एडवर्टाइजमेंट से परेशान है तो जानकारी के लिए बता दें कि एडवर्टाइजमेंट को रोकने के लिए आप कुछ बेहतरीन एड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर सकते हो, जो कुछ इस प्रकार है:

AdAway: Adway भारत में काम करने वाले सबसे बेहतरीन एंड्राइड स्मार्टफोन पर आधारित एडब्लॉकर में से एक है जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ऐड ब्लॉक करने की सबसे बेहतरीन सुविधाएं देता है। Ad Blocker क्या इसे आप आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और एक बार इस पर अपना अकाउंट सेट अप करने के बाद इसे अपने स्मार्टफोन में इनएप्रोप्रियेट एडवरटाइजमेंट्स ब्लॉक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

AdBlock Plus: AdBlock Plus एक लोकप्रिय एडब्लॉकर एप्लीकेशन है जिसे आप आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और उसके बाद इस पर अपना अकाउंट सेटअप करके इसका इस्तेमाल अपने एंड्रॉयड फोन में आने वाले एडवर्टाइजमेंट से बचने के लिए कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपके ब्राउज़र में भी ऐड ब्लॉक करने में आपकी मदद करेगा।

वैसे तो इनके अलावा भी Play Store पर ऐसे हजारो Apps है जो Ad Block करने की सुविधा देते है या फिर इसका दावा करते है लेकिन अगर आपको बेहतरीन एड ब्लॉकर सुविधा चाहिए तो यह सबसे बेहतर विकल्प है।

 

 

Ad Blocker कैसे डाउनलोड (Install) करे? (How to download (Install) Ad Blocker)

 

इसे अपने Browser में Install करना काफी ज्यादा सरल है यहां पर आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा कि अगर आपके पास में opera Browser है तो आपको इस Application को इंस्टॉल करने की कोई जरूरत नहीं है opera Browser के अंदर Ad Blocker पहले से ही मौजूद है आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं

अगर आप कोई दूसरा ब्राउज़र यूज कर रहे हैं तो उस में आप इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं Ad Blocker का इस्तेमाल करना बहुत सरल है Ad Blocker क्या आपको इसे डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करने के बाद में इसे Active कर देना है उसके बाद में आपको इसमें कुछ भी ज्यादा करने की जरूरत नहीं है यह Automatically website पर मौजूद Ads को Block कर देता है

अगर आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो आप Chrome Web Store मैं जाकर भी इसे डाउनलोड कर सकते हो | Adblock आप यहां से बहुत ही सरल तरीके से Chrome Browser मैं ऐड ब्लॉकर को ऐड कर सकते हैं

 

Chrome के लिए Ad Blocker Extension

 

अगर आप कंप्यूटर या फिर लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो अधिकतर लोगों की तरह शायद आप भी इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में क्रोम का इस्तेमाल ही करते होंगे।

अगर आप एक क्रोम यूजर हैं और आप भी एडवर्टाइजमेंट की समस्या से परेशान हैं तो आप आसानी से एक बेहतरीन एड ब्लॉकर एक्सटेंशन अपने क्रोम ब्राउजर में इंस्टॉल करके एडवर्टाइजमेंट से बच सकते हैं। Ad Blocker क्या क्रोम में काम करने वाले कुछ बेहतरीन एडब्लॉक एक्सटेंशन इस प्रकार है:

AdBlock : अगर आप एक क्रोम यूजर हैं और इनएप्रोप्रियेट व अनवांटेड एडवर्टाइजमेंट की समस्या से परेशान है तो इस समस्या को दूर करने के लिए आप एक बेहतरीन एडब्लॉकर एक्सटेंशन का उपयोग कर सकते हैं।

जिसका नाम है AdBlock! इसे आप आसानी से क्रोम वेब स्टोर से अपने क्रोम ब्राउजर में इंस्टॉल कर सकते हैं और उसके बाद ऐसे ऑन करके एडवर्टाइजमेंट से बच सकते हैं।

AdBlock Plus : AdBlock Plus एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम में तो एक एप्लीकेशन के रूप में एडब्लॉकर की सुविधा देता ही है लेकिन यह एक एक्सटेंशन के रूप में क्रोम में भी एडब्लॉकर की सुविधा उपभोक्ताओं को प्रदान करता है।

जी हाँ, गूगल क्रोम वेब स्टोर से आप आसानी से इसे अपने क्रोम ब्राउजर में इंस्टॉल कर सकते हैं और इसे ऑन करके एडवर्टाइजमेंट से बच सकते हैं।

वैसे तो इन दोनों के अलावा भी कुछ बेहतरीन Extension उपलब्ध है जिनका इस्तेमाल आप Ad Blocker के तौर पर कर सकते हो लेकिन यह सबसे अधिक उपयोग किये कनये वाले और विश्वसनीय Chrome Extension है।

 

iOS और Mac के लिए Ad Blocker

 

अगर आप एक एप्पल यूजर हैं और आईओएस या फिर मैक ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसके लिए आपको कोई अलग एडब्लॉकर डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है क्योंकि एप्पल अपने डिवाइस में पहले से ही एडब्लॉकर का सिस्टम देता है।

सेटिंग्स में आपको एडब्लॉकर का विकल्प मिलता है जहां आप चुन सकते हैं कि आपको किन-किन चीजों में ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल करना है। यह एक बेहतरीन इनबिल्ट एडब्लॉकर रहता है जो काफी सटीक तरीके से काम करता है और आपकी यूजर एक्सपीरियंस को पहले से भी बेहतर बना देता है।

 

इन्हे भी जरूर पढ़े 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Ad Blocker क्या होता है? Ad Blocker कैसे कार्य करता है? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment