UMANG एप क्या होता है? UMANG एप इस्तेमाल कैसे करें?

दोस्तों UMANG एप क्या होता है? UMANG एप इस्तेमाल कैसे करें? :- आज का आधुनिक युग सिर्फ internet का ही युग है और internet है तो आपके पास सब कुछ है क्योंकि आजकल लगभग सभी काम इन्टरनेट द्वारा online ही किए जाते हैं इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाला आदमी आपना सब कुछ काम एक जगह पर बैठकर कर सकता है. अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हो या आपको internet आज के समय पर चलाना नहीं आता तो आप अपने छोटे से काम के लिए बहुत ज्यादा पैसे देने को तैयार हो जाते हैं. क्योंकि इंटरनेट के द्वारा जो काम आप करवाते हैं वह या तो आप किसी दुकान पर जाकर करवाएंगे या किसी इंटरनेट को यूज करने वाले आदमी से करवाएंगे.

हमेंइंटरनेट का बहुत फायदा मिलता है अगर हम इसका इस्तेमाल सही तरीके से करें तो और आज के समय में लोग इंटरनेट से घर बैठकर लाखों रुपए कमा रहे हैं और बहुत अच्छी अच्छी अप्प आजकल आई हुई है उससे आप किसी भी तरह बात भी कर सकते हैं अपने दोस्त या रिश्तेदारों के साथ उनके साथ Video Audio call कर सकते हैं. मैसेज के साथ बात कर सकते हैं जिनसे आप अपने काम कर सकते हैं तो ऐसे ही कुछ ऐप्स में एक ऐप्स का नाम है।

उमंग ऐप आज हम आपको उमंग एप के बारे में बताएंगे क्या है इसका इस्तेमाल किस चीज के लिए किया जाता है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है इस तरह की जानकारी हम आपको इस अप्प बारे में इस पोस्ट में देंगे. तो यदि आप भी इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको उमंग ऐप का इस्तेमाल करके जरुर देखना चाहिए तो यदि आप उसका इस्तेमाल करेंगे तो उसके लिए सबसे पहले आपको यह जानकारी लेना बहुत ही आवश्यक है इसलिए आप इस जानकारी को बहुत ही ध्यान से पढ़ें.

 

UMANG एप क्या होता है? UMANG एप इस्तेमाल कैसे करें?
TEJWIKI.IN

 

UMANG एप क्या होता है? (What is UMANG app)

 

  • UMANG एक मोबाईल एप है जिसे डिजिटल इंडिया के तहत भारत में ई-गवर्नेंस चलाने के लिए बनाया गया हैं. उमंग एप को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) एवं राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) द्वारा विकसित किया गया हैं.
  • UMANG की फुल फॉर्म Unified Mobile App for New Age Governance होता हैं. इसे पहली बार नवम्बर 2017 में लॉन्च किया गया था. यह एप फिलहाल एक दर्जन से भी ज्यादा भाषाओं में Android, iOS तथा Windows डिवाईसों के लिए उपलब्ध हैं.
  • उमंग एप भारतीय नागरिकों को केंद्र सरकार, राज्य सरकार तथा स्थानीय निकायों के अलावा अन्य नागरिक केंद्रित सेवाओं तक पहुँच सुनिश्चित करता हैं. और इसके लिए नागरिकों को अलग-अलग पोर्टल पर जाने की जरूरत भी समाप्त हो गई हैं. ये सारी सेवाएं उमंग एप के जरिए एक्सेस की जा सकती हैं

 

 

UMANG App का उद्देश्य क्या है? (What is the purpose of UMANG App)

 

UMANG App को भारत सरकार द्वारा सभी सरकारी सेवाओं को एक platform पर प्रदान करने के उद्देश्य से launch किया गया है। इस app के माध्यम से अब देश के नागरिकों को सरकारी सेवाएं प्राप्त करने के लिए अलग-अलग app का प्रयोग नहीं करना पड़ेगा एवं ना ही किसी सरकारी कार्यालय में जाना पड़ेगा। इस app के माध्यम से समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता भी सुनिश्चित की जा सकेगी। उमंग ऐप को electronic और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और national e-governance division द्वारा विकसित किया गया है। इस ऐप के माध्यम से देश के नागरिकों के जीवन स्तर में भी सुधार किया जा सकेगा।

 

UMANG किस देश का App हैं? (Which country’s App is UMANG)

 

UMANG भारत का App हैं. इस ऐप को डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत शुरू किया गया हैं. UMANG App को गूगल प्ले स्टोर पर 28 मई 2017 में लॉन्च किया गया था. तब से लेकर आज तक इसके गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किये जा चुके हैं. UMANG App लगभग सभी तरह के डिवाइस जैसे एंड्राइड,आईओएस, विंडोज आदि में बड़ी ही आसानी से चल जाती हैं.

इसके अलावा यह ऐप हिंदी व अंग्रेजी सहित 13 भारतीय भाषाओं जैसे पंजाबी, तमिल, गुजराती, उर्दू, बंगाली, मलयालम, तेलगु आदि में यूज़ किया जा सकता हैं. इस ऐप के जरिये सरकार की नई सेवाओं से जुड़ी सारी जानकारी सीधे प्राप्त कर लाभ उठाया जा सकता हैं. UMANG App की मदद से कई जरूरी दस्तावेज जैसे पासपोर्ट, पेनकार्ड, बिर्थ सर्टिफिकेट, डेथ सर्टिफिकेट आदि के लिए आवेदन किया जा सकता हैं. इस ऐप को बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर सीधे उपयोग किया जा सकता हैं.

 

UMANG App का मालिक कौन हैं? (Who is the owner of UMANG App)

 

UMANG App को Ministry of Electronics and Information Technology और National e-Governance Division द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया हैं. UMANG एप क्या इस ऐप को 23 नवम्बर 2017 में लॉन्च किया गया था. UMANG App को लॉन्च करने के पीछे इसके संस्थापको का एकमात्र उद्देश्य सीधे आम जनता तक सरकारी सुविधाओं और योजनाओं का लाभ पहुचना हैं.

 

UMANG App की मुख्य विशेषताएं (Key Features of UMANG App)

 

  • एक मंच – उमंग एप ई-गवर्नेंस का एक मंच है. जिसके जरिए केंद्र सरकार से लेकर स्थानीय निकायों तक की नागरिक केंद्रित सेवाओं को एक्सेस किया जा सकता हैं.
  • मोबाईल पर सेवा – इसकी खास बात यह है कि आपको कम्प्युटर की जरूरत नहीं पडती हैं. आप साधारण सेलफोन के जरिए भी उमंग सेवा के माध्यम से ई-गवर्नेंस सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.
  • डिजिटल इंडिया सेवाओं से संबंध – उमंग एप के माध्यम से बहुत सारी डिजिटल इंडिया सेवाओं को भी आसानी से एक्सेस किया जा सकता हैं. इन सेवाओं में आधार, डिजिलॉकर आदि शामिल हैं.
  • सुरक्षित – इस एप पर सेवाओं का एक्सेस करने के लिए कई तरीको से युजर की पहचान सुनिश्चित की जाती हैं. और ये सेवाएं आधार-आधारित होती हैं तथा अन्य प्रमाणीकरण (Authentication) की विधियों का भी उपयोग होता हैं.
  • आसान उपलब्धता – उमंग सेवा का फायदा लेने के लिए आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की कोई आवश्यकता नहीं हैं. ना ही आपको किसी अफसर की सिफारिश लगवाने की जरूरत हैं. कोई भी आम नागरिक अपने स्मार्टफोन में उपलब्ध Google Play Store (Android), App Store (iOS) तथा Microsoft Store (Windows) से इस एप को आसानी से डाउनलोड करके इसका उपयोग शुरु कर सकता हैं.
  • बहुभाषी – उमंग एप अंग्रेजी और हिंदी के अलावा दर्जन भर से भी ज्यादा अन्य भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध हैं. इसलिए आप अपनी मातृभाषा में भी इसका उपयोग ले सकते हैं.

 

 

UMANG App डाउनलोड कैसे करें? (How to download UMANG App)

 

उमंग एप को आप तीन तरीके से अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं. आपको जो तरीका भाये उसे आजमा सकते हैं.

  1. उमंग एप की आधिकारिक वेबसाईट पर उपलब्ध QR Code को स्कैन कीजिए. इस वेबसाईट को आप निम्न वेबपते द्वारा एक्सेस कर सकते हैं.
    https://web.umang.gov.in/web/
  2. 97183-97183 पर मिस्ड कॉल देकर डाउनलोड लिंक प्राप्त कर लिजिए.
  3. या फिर उमंग वेबसाईट पर अपना मोबाईल नंबर दर्ज कराएं और SMS द्वारा डाउनलोड लिंक प्राप्त करें.

ऊपर बताए गए तरीकों के अलावा आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में नीचे दिए गए बटन पर टैप करके भी इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं.

UMANG App में रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं? (How to register in UMANG App)

 

उमंग एप के जरिए ई-गवर्नेंस का फायदा लेने के लिए पहले युजर को इस एप में रजिस्ट्रेशन कराना पडता हैं. UMANG एप क्या इसके बाद ही उपलब्ध सेवाओं का लाभ लिया जा सकता हैं. उमंग एप की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बहुत ही सरल हैं. आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Step: #1

सबसे पहले एप को लॉच कीजिए. लॉच करने के लिए इसके ऊपर उंगली से टैप कीजिए.

Step: #2

 

यदि आप इस एप को पहली बार शुरु कर रहे है तो अपनी भाषा का चुनाव करके आगे बढे और बाएं तरफ मौजूद तीन आड़ी रेखाओं पर टैप करें.

Step: #3

इसके बाद “Register” पर टैप कीजिए.

Step: #4

अपना मोबाईल नंबर दर्ज करें और आगे बढ़े.

Step: #5

अब आपके मोबाईल नंबर का सत्यापन करने के लिए एक OTP आएगा. इस ओटीपी को उपलब्ध जगह पर दर्ज करें और आगे बढ़े.

बधाई हो! आप सफलतापूरव उमंग एप पर रजिस्टर हो गए हैं. अब आप अपनी अधूरी प्रोफाईल को पूरा करके सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.

 

UmangAPP Download और इस्तेमाल कैसे करें? (How to download and use UmangAPP)

 

तो हमने अभी तक आपको ऊपर उमंग एप के बारे में बताया है की umangApp क्या चीज है और यह किस तरह launch की गई है और किस-किस चीज से संबंधित इसके अंदर आप को सेवा ही मिलती है तो अभी आप को यह पता चल गया होगा की Umang App क्या है तो अब हम आपको नीचे उमंग एप को इस्तेमाल करने के कुछ तरीके बताएंगे . कि आप इस समय आप को इस्तेमाल कर सके तो नीचे आप देखिए कि कैसे हो आप को आप इस्तेमाल कर सकते है.

Step.1 उमंग ऐप को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone Me Google Play Store Par जाना है.

Step.2 Google Play Store के ऊपर जाने के बाद आपको वहां पर Type करना है और यह टाइप करने के बाद आप को सबसे ऊपर ही मिल जाएगा.

Step.3 Umangapp को Download करना है और फिर Install करना है.

Step.4 जब आप Umang AppApp Install कर लेते हैं उसके बाद सबसे पहले आपको इसके अंदर अपनी Language को सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा.

Step.4 फिर आप भाषा के Options पर क्लिक करके अपनी भाषा को चुन सकते हैं जिस भी Language में आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं उस भाषा को ऑफिस के अंदर सिलेक्ट कर दें.फिर आप को Next के पर क्लिक करना है,

Step.5 भाषा को सुनने के बाद आप Next Page पर आएंगे जहां पर आपको नियम व शर्तें दिखाई देगी उनको आप अच्छी तरह से पढ़ो और पढ़ने के बाद फिर आप I Agree के Chat Box में Ticket के ऊपर कर दे.

Step.6 Ab आप I Agree के ऊपर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको 4 अंकों का एक MPIN सेट करना होगा. आप कुछ भी कर सेट सकते हैं उसके अंदर ऐड करने के बाद को एक बार फिर से वही MPIN नंबर डालना होगा क्योंकि उसको आपको दोबारा से कंफर्म करना पड़ता है फिर Confirm करने के बाद आपको Next par Click करना है.

Step.7 Confirm करने के बाद आपके सामने दो प्रश्न दिखाई देंगे उन प्रशन का उत्तर आप डालकर उसको फिर से एक बार Next के ऊपर Click कर दें.

Step.8 जब आप Next पर क्लिक करोगे तो उसके बाद आप अगले Page पर आओगे वहां पर आपको Aadhar Card का Number मांगेगा उसमें आप अपने Aadhar Card का Number डालें और यदि आपको नंबर याद नहीं है तो आप उसे Skip कर दें.

Step.9 यदि आप Aadhar Card Number उसके अंदर भरते हैं तो आपको एंट्री डालने की जरुरत नहीं पड़ेगी और यदि आप अपना Aadhar Card Number उसके अंदर नहीं डालते तो आपको एंट्री भरने करनी है यदि आप उसके अंदर एंट्री बाद में डालना चाहते है तो आप उसको Sikp करके आगे जा सकते हैं.

Step.10 जैसे ही आप Sikp के ऊपर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपका अकाउंट शुरू हो जाएगा और फिर आप अपने Account के अंदर सारी Free Service में ही पा सकते hai. और अब आप umang app का फायदा उठा सकेंगे उमंग आप की जितनी भी सेवाएं आप को मिलती है उनको आप इस्तेमाल कर पाएंगे और उन सेवाओं के बारे में हमने आपको पर भी बताया है तो फिर आप अपने Account से कभी भी किसी भी तरह की सेवा का लाभ उठा सकते हैं.

 

UMANG App पर उपलब्ध सेवाएं ? (Services available on UMANG App)

 

उमंग एप पर फिलहाल 19 राज्यों के 76 विभागों की 380 सेवाएं# उपलब्ध हैं. जिनकी संक्षिप्त सूची इस प्रकार हैं.

  1. आधार सेवा
  2. डिजिलॉकर
  3. आयुष्मान भारत योजना
  4. भारत बिल पे
  5. भारत गैस
  6. MKISAN
  7. CBSE
  8. AICTE
  9. AKPS
  10. CHILDLINE 1098

# – यह आंकडा उमंग वेबसाईट से लिया गया हैं. और यह सूची भी इस पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं पर आधारित है. आप उमंग के जरिए उपलब्ध सेवाओं की जानकारी के लिए उमंग वेबसाईट को विजिट कर सकते हैं.

 

इन्हे भी जरूर पढ़े

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों UMANG एप क्या होता है? UMANG एप इस्तेमाल कैसे करें? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment