दोस्तों UPI 123पे क्या है? :- क्या आप भी एक स्मार्टफोन यूजर हो? क्या आप भी अपने स्मार्टफोन की मदद से इंटरनेट के द्वारा मिनटों में पैसे ट्रांसफर करते हो? पर अगर हम आपसे ये कहे की आप बिना इन्टरनेट के ही एक बटन यानी की कीपैड फोन से ही पैसे ट्रांसफर कर सकते हो तो क्या आपको यकीन होगा? आपको यकीन हो या न हो लेकिन यह संभव हैं UPI 123Pay के जरिए। यदि आप नही जानते हो की UPI 123Pay क्या है तो आपको इसका जवाब इस लेख में मिलने वाला है।
आज पूरी दुनिया की तरह ही भारत में भी पिछले कुछ सालों से डिजिटलीकरण के ऊपर काफी ज्यादा ध्यान दिया जा रहा हैं। और इसका उदाहरण है की आज पूरे देश में UPI Payment के विकल्प को काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाने लगा है। परिणाम स्वरूप आज लगभग हर एक व्यक्ति जिसके पास स्मार्टफोन है वह कैश में भुगतान करने की बजाय यूपीआई के जरिए डिजिटल भुगतान करना पसंद करता है।
और आने वाले समय में आप देखोगे की ज्यादा से ज्यादा पेमेंट ऑनलाइन ही किया जाएगा। पर इन सब में यह जरूरी चीज ये है की आपको यूपीआइ से पेमेंट करने के लिए स्मार्टफोन की जरूरत तो पड़ती है क्योंकि उसमे आपको इंटरनेट और पेमेंट एप्लीकेशन मिल जाते है भुगतान के लिए। लेकिन आज के इस लेख में आपको हाल ही में लॉन्च हुए UPI 123Pay सेवा के बारे में जानकारी देने।
इस सेवा की मदद से आप आसानी से UPI के द्वारा किसी को भी ऑनलाइन भुगतान कर सकते हो। इसको मुख्य रूप से उन लोगों के लिए लॉन्च किया गया है जिनके पास स्मार्टफोन नही है या जो कीपैड इस्तेमाल करते है और उनको भी ऑनलाइन भुगतान की जररूत पड़ती है। और अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हो परंतु आपको कीपैड फोन चलाना आता है तो यह लेख आपके बहुत काम आने वाला हैं। चलिए फिर जानते है की आखिर UPI 123Pay क्या है और कैसे इसका इस्तेमाल करें।

UPI 123पे क्या है? (What is UPI 123 Pay)
- फ्री में आईपीएल लाइव मैच कैसे देखे? की संपूर्ण जानकारी हिंदी में
- घर बैठे ITR कैसे भरे? सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में (2022)
UPI 123Pay के सुविधाएं क्या है? (What are the features of UPI 123Pay)
- बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करना।
- फास्टैग का रिचार्ज करना।
- हर प्रकार के बिलो का भुगतान करना।
- मोबाइल से जुड़े भुगतान करना।
- LPG गैस रिफिल
- बैंक बैलेंस की जाँच करना आदि।
UPI 123Pay का उपयोग कैसे करे (How to use UPI 123Pay)
- सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट को अपने मोबाइल नंबर से लिंक करे।
- अब अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिड कार्ड (ATM) का इस्तेमाल करके एक 6 अंको का यूपीआई पिन बनाये।
- यह सब करने के बाद आपको अपने मोबाइल के डायल पैड पर IVR नंबर पर कॉल करना होगा।
- कॉल करने के बाद आपके सामने कई सारे विकल्प आ जायँगे। जिसमे मनी ट्रांसफर, गैस रिफिल, फास्टैग रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, EMI रीपेमेंट, बैलेंस चेक आदि विकल्प रहेंगे।
- यदि आपको किसी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करने है तो उसके लिए आपको मनी ट्रांसफर विकल्प का चयन करना होगा।
- विकल्प का चयन करने के बाद आपको जिस भी व्यक्ति को पैसे भेजने है उनका मोबाइल नंबर डालना होगा
- इसके बाद भुगतान की राशि डालकर अपना यूपीआई पिन दर्ज करना होगा।
- कुछ सेकंड के बाद आपका डिजिटल भुगतान हो जाए। डिजिटल भुगतान होने की जानकारी आपको SMS के माध्यम से प्रदान की जायेगी।
- अगर आपको किसी मर्चेंट को पैसे भेजने है तो उसके लिए दो विकल्प है।
- पहला एप्लीकेशन के माध्यम से दूसरा मिस्ड कॉल के माध्यम से।
- इसके अतिरिक्त आप तुरंत पैसे भेजने के लिए वॉइस मैथड का भी प्रयोग कर सकते है।
UPI 123Pay में किन किन तरीको से भुगतान कर सकेंगे? (In what ways can you make payments in UPI 123Pay)
Interactive Voice Response (IVR) का तरीका
UPI 123Pay Application के माध्यम से
Missed Call के माध्यम से
साउंड बेस्ड पेमेंट के माध्यम से (Proximity Sound-based)
- स्वयं का बिजनेस शुरू करने से लाभ की पूरी जानकारी हिंदी में
- Cryptocurrency क्या है? यह कैसे कार्य करती है? पूरी जानकारी (Hindi)
यूपीआई 123पे से लाभ क्या है (What is the benefit of UPI 123pay)
- UPI 123Pay उन लोगो को सेवाएं प्रदान करेगा जो फीचर फ़ोन का प्रयोग करते है।
- UPI 123Pay सेवा में स्कैन एंड पे को छोड़कर बाकि हर तरह की सुविधा मौजूद होगी।
- इसमें भुगतान करने के लिए इंटरनेट को आवश्यकता नहीं पड़ती।
- इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहक को सिर्फ अपने बैंक अकाउंट को अपने मोबाइल नंबर से लिंक करना होता है।
- ग्राहक बैंक खाते को लिंक करने तथा यूपीआई पिन को सेट करने या उसे बदलने में पूरी तरह से सक्षम होंगे।
- इस सेवा में चार तकनीकी विकल्प जैसे इंटरैक्टिव वॉइस रिस्पांस (IVR) नंबर पर कॉल करना, ऐप का इस्तेमाल, मिस्ड कॉल के द्वारा और प्रॉक्सिमिटी साउंड बेस्ड पेमेंट्स शामिल है।
यूपीआई 123पे में परेशानी आने पर क्या करे ? (What to do if there is a problem with UPI 123pay)
UPI 123Pay की आखिर जरूरत क्यों है? (Why is UPI 123Pay needed)
भारत एक विशाल देश है और यहां पर स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 180+ करोड़ से ज्यादा है जिनमे से स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 78 करोड़ से अधिक है। बाकी सभी फीचर फोन और अन्य मोबाइल उपयोगकर्ता है। ऐसे आप जानते होंगे की स्मार्टफोन यूजर्स आसानी से तो डिजिटल पेमेंट का उपयोग कर लेते है।
पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा हर एक व्यक्ति को आज के टाइम में चाहिए जो की फीचर फोन यूजर्स के लिए मुश्किल है। UPI 123पे क्या है? और इसी मुश्किल से इजाद पाने के लिए आरबीआई की तरफ से इस UPI 123Pay की सुविधा को लॉन्च किया गया है। इस सेवा के उपयोग से हर एक व्यक्ति डिजिटल पेमेंट कर सकता है हो कीपैड फोन का इस्तेमाल करते हैं। और इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
Conclusion
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख UPI 123पे क्या है? UPI 123Pay का उपयोग कैसे करे, पूरी जानकारी जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
UPI 123पे क्या है? UPI 123Pay का उपयोग कैसे करे, पूरी जानकारी