VN App से Video Editing कैसे करें? VN App की विशेषताएं

दोस्तों VN App से Video Editing कैसे करें? VN App की विशेषताएं :- मोबाइल से Video Edit करने के लिए कुछ ही ऐसे ऐप है जिससे आप Professional Video Editing कर सकते है और उसमे VN Video Editor App का नाम सबसे पहले स्थान पर आता है। यदि आप VN App Download करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढे।

क्या आपको YouTube Channel शुरू करना है या Instagram Reels पर वीडियो बनाना है तो इन सभी Platforms पर वीडियो बनाने के लिए आपको एक Video Editor App की जरूरत पड़ेगी। Google Play Store इस काम के लिए बहुत सारे ऐप मौजूद है उन्मे से सबसे अच्छा ऐप इसे ही माना जाता है और ये ऐप Free भी है यही कारण है की लोग इसे इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते है।

अगर आप भी इसी तरह के Best Video Editor For Android के बारे मे खोज रहे थे तो अब आपकी ये तलाश यही पर खत्म होती है क्योंकि आज के इस पोस्ट मे बताए गए ऐप के द्वारा आप Professional Level करने वाले ऐप के बारे मे जानेंगे और उसी के मदद से आप पैसे भी कमा सकते है।

 

VN App से Video Editing कैसे करें? VN App की विशेषताएं
TEJWIKI.IN

 

VN Video Editor App क्या होता है? (What is VN Video Editor App)

 

VN App एक Video Editor App है जिसका उपयोग मोबाइल से वीडियो एडिट करने के लिए किया जाता है, ये ऐप Android, ios, Mac और Windows इन सभी डिवाइस पर इस्तेमाल किए जा सकता है। किसी भी Video Editor App का काम वीडियो को Trim, Split, Text Add, Transition लगाने का काम होता है।

वो सभी आप इस Free App से कर सकते है यहाँ पर आपको किसी भी प्रकार का कोई Watermark नहीं मिलेगा, इससे पहले Kinemaster – Video Editor को लोग इस्तेमाल किया करते थे अब उसके स्थान पर इसका उपयोग करने लग गए है।

क्योंकि इसमे बहुत सारे ऐसे फीचर है जो आपको Free Version मे ही मिल जाते है बाकी Application मे उन्हे इस्तेमाल करने के लिए आपको Paid Version लेना पड़ता है।

इस ऐप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल वीडियो मे Color Grading के लिए ही किया जाता है, इसमे आपको बहुत सारे ऐसे Presets मिलते है जिनको Apply करने के बाद वीडियो का कलर काफी अच्छा हो जाता है।

 

 

VN App से Video Editing कैसे करें ? (How to do Video Editing from VN App)

 

सबसे पहले तो आपको Play Store से VN App Download कर लेना है।

इसके बाद वीडियो Edit करने के लिए सबसे पहले आपको इस App को Open कर लेना है।

अब आपको Video Edit करने के लिए सबसे पहले आपको उस Video को Select करना है जिस Video को आप Edit करना चाहते है।

इसके लिए आपको सबसे नीचे (+) का Icon मिलेगा उस पे Click करके New Project पर Click करना है।

इसके बाद आपको यहां से अपना Video Select करना है।

यहां पर आप चाहे तो आप Photo के साथ भी Video Edit कर सकते है जिसके लिए आपको Photo वाले पे Click करना होगा।

Video Select करने के बाद अब आपको इस App में बहुत सारे Features मिल जायेंगे

जिससे आप बहुत ही कमाल का Video Editing कर सकते है।

 

VN App की विशेषताएं (Features of VN App)

 

Filter – Video में Colour Grading करने के लिए यहां पर आपको बहुत सारे Filter मिल जाते है।

यहां से आप अपने Face को गोरा भी कर सकते है Filter लगा कर

इसके अलावा Sky Colour Change करने के लिए यहां से आप Adjust कर सकते है।

Speed – Slow/Fast Motion Video बनाने के लिए यहां पर आपको Speed का Option मिल जाता है।

Split – Video के बीच में Cut करने के लिए यहां पर आपको Split का Option मिल जाता है।

Trim – अगर आपको Left/Right Side से किसी भी Part को Trim करना है तो वो आप यहां से कर सकते है।

FX – Video में Shake Effects डालने के लिए यहां पर आपको Option मिल जाता है।

Delete – अगर आपको किसी Video/Audio layer को Delete करना है तो आप यहां से Delete कर सकते है।

Extract Audio – अगर आपको Video में से Sound को अलग करना है तो यहां से आप Audio को Extract कर सकते है।

Volume – video में अगर आपको आवाज बढ़ाना है तो यहां से आप बढ़ा सकते है।

BG – Video में Background देने के लिए यहां से आप ये Select कर सकते है।

Border – Video में Border layer देने के लिए यहां से आप कर सकते है।

Crop – अगर आपको Video में किसी part को Corner Side से हटाना है तो यहां से आप Crop कर सकते है।

Rotate – Video को उपर/नीचे Rotate करने के लिए ये Option आपको मिल जाता है।

Mirror – अगर Video को Mirror साइड करना हैं तो यहां से आप कर सकते है।

Flip – Video को Flip करने के लिए ये Option मिल जाता है।

Freeze – अगर आपको वीडियो में किसी Part को Freeze करना है तो यहां से आप कर सकते है।

Reverse – Reverse Video बनाने के लिए यहां पर आपको ये Option मिल जाता है

Zoom – Video में अगर किसी part को Zoom करना है तो यहां से आप कर सकते है।

Forward – अगर आपको नीचे वाला Video Layer को उपर वाले Layer में डालना है तो यहां से आप Forward कर सकते है।

 

Video में Song कैसे लगाए ? (How to put song in video)

 

वीडियो में Music Add करने के लिए आपको सबसे उपर में Option मिल जायेगा उस पर Click करके आप Song Add कर सकते है।

यहां पर आपको 3 Option मिल जायेगा

Music – इसपे Click करके आप अपने File से Song Add कर सकते है।

Effect – अगर आपको Sound Effects लगाना है तो यहां से आप लगा सकते है।

Record – अगर आपको अपनी Voice में Sound Record करके लगाना है तो यहां से आप Voiceover कर सकते है।

 

Video में Text कैसे Add करे ? (How to add text in video)

 

अगर आपको Video में कुछ लिखना है तो आप बहुत ही आसानी से ये कर सकते है।

इसके लिए आपको (T+) का Option मिल जायेगा यहां से आप Text पे क्लिक करके लिख सकते है।

 

Video Layer Add कैसे करे ? (How to add video layer)

 

अगर आपको एक Video के उपर कोई दूसरा Video/Photo लगाना है तो वो भी यहां पर आप आसानी से कर सकते है।

इसके लिए आपको Text के नीचे Video/Photo वाला Layer मिल जाता है जहां से आप कोई भी Photo/Video अपने File से लगा सकते है।

 

 

Slow Motion Video कैसे बनाएं ? (How to make Slow Motion Video)

 

Slow/Fast Motion Video बनाने के लिए आपको नीचे Speed का ऑप्शन मिल जाता है जहां से आप Smooth Slow Motion कर सकते है।

SPEED पे क्लिक करने के बाद आप Curve से भी Slow/Fast Motion कर सकते है।

या फिर आप चाहे तो Regular पे क्लिक करके Speed को Slow Fast कर सकते है।

1x से कम करने पर आप Slow Motion Video बना सकते है।

Best Smooth Slow Motion Speed – 1/2x या 1/3x

1x से आगे करने पर आप Fast Motion Video बना सकते है।

 

Green Screen Video कैसे लगाए ? (How to install Green Screen Video)

 

सबसे पहले आपको जहां पर भी आपको Green Screen Video लगाना है आपको सबसे पहले उस जगह पे Green Screen Video लेकर आना है

फिर इसके बाद आपको Chroma का Option मिल जायेगा उस पे Click करके आप Green Screen Video Edit कर सकते है।

तो यहां पर आप VN App में अलग अलग तरह के कमाल का Video Edit कर सकते है।

 

VN Editor vs Kinemaster

 

जब VN App Release नहीं हुआ था तो लोग सभी का Favorite Video Editor App Kinemaster ही था जो भी YouTube Video Edit करने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करते थे वो लोग Kinemaster का ही इस्तेमाल करते थे।

मगर जब से ये VN App आया था धीरे-धीरे लोग इसे इस्तेमाल करना शुरू कर रहे है क्योंकि Kinemaster मे Watermark का Problem रहता था, जिसे हटाने के लिए आपको Paid Version Buy करना पड़ता था या फिर आप Kinemaster Mod APK Download करो जिसमे आपके Data Leak होने का भय भी रहता था।

तो यही कारण है कि लोग VN App ज्यादा इस्तेमाल करने लग और ये Kinemaster से काफी अच्छा भी है, इसके मदद से आप Professional Level की Video Editing भी कर सकते है।

यदि आप Freelance मे अपना Career बनाना चाहते है तो उसके लिए सबसे अच्छा Video Editing Skill ही है, आप VN App से शुरू कर सकते है लोगों के Reels Video Edit करके अपना Portfolio Create करिए।

जिसके मदद से आप बाद मे अच्छे लेवल की Video Editing सिख गए तो बड़े-बड़े Projects Edit करके लाखों रुपए कमा सकते है।

तो मेरे और बाकी लोग जो भी इन दोनों ऐप का Comparison करेंगे उसमे साफ-साफ Winner VN App ही होगा।

 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों VN App से Video Editing कैसे करें? VN App की विशेषताएं  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

 

Leave a Comment