VPN (वीपीएन) क्या होता है? वीपीएन का इस्तेमाल कैसे करते हैं?

दोस्तों  VPN (वीपीएन) क्या होता है? वीपीएन का इस्तेमाल कैसे करते हैं? VPN एक ऐसी सर्विस है जो की आपके डेटा को एंक्रिप्ट करता है और साथ में आपके IP ऐड्रेस को दूसरों से छुपाता भी है। इससे आपकी ऑनलाइन identity दूसरों से छुपी रहती है, फिर चाहे आप किसी public Wi-Fi network का ही इस्तमाल क्यूँ न कर रहे हों।

VPN की मदद से आप अपने आपको इंटर्नेट पर safe और सुरक्षित रख सकते हैं, साथ में anonymously ब्राउज़ कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम जानेंगे के VPN क्या है और कैसे काम करता है।

आज के समय में इंटर्नेट पर अपने personal details share करना बहुत ही खतरनाक होता है क्यूंकि online की दुनिया पूरी तरह से बुरे लोगों से भरी हुयी है जो आपके personal details को चुरा कर blackmail भी कर सकते हैं। ऐसे में VPN हमारी काफ़ी ज़्यादा मदद करता है खुद को ऑनलाइन सुरक्षित रखने के लिए।

हम सब खुशकिस्मत हैं की आज के वक़्त में online काम करते वक़्त जिस डर का हम हर वक़्त सामना करते हैं उस डर से निकलने का एक आसान राश्ता हमारे पास मौजूद है और उसका नाम है VPN। VPN के बारे में आप सब ने कभी ना कभी सुना होगा,ये VPN क्या होता है और कैसे काम करता है? इसके बारे में आज मै आपको बताने वाली हूँ।

 

VPN (वीपीएन) क्या होता है? वीपीएन का इस्तेमाल कैसे करते हैं?
TEJWIKI.IN

 

VPN (वीपीएन) क्या होता है? (What is VPN)

 

पिछले एक-डेढ दशक में Internet का उपयोग काफी तेजी से बढ़ा है। यहाँ तक कि पैसों का लेन-देन, खरीददारी, बैंकिंग, व्यवसाय और ट्रेडिंग जैसी तमाम सेवाऐं Online हो गई हैंं। ऐसे में चोर-लुटेरे भला क्यों पीछे रहेंगे? वे भी इंटरनेट पर आ गए हैं। और Online ठगी को अपना नया व्यवसाय बना लिया है। साथ ही ठगी के ऐसे-ऐसे तरीके खोज लिए हैं कि पूछो मत। इसीलिए Online Security और Privacy एक बड़ी समस्या बन गई है। और इस समस्या को दूर करने के लिए कुछ सुरक्षा उपाय खोजे गए हैं। जिनमें में से एक उपाय है VPN (वीपीएन)।

VPN यानि कि Virtual Private Network एक ऐसी Network Technology है जो असुरक्षित नेटवर्क को सुरक्षित नेटवर्क में बदलने का काम करती है। साथ ही User की वास्तविक Location और Identity को छुपाने में मदद करती है। यानि कि VPN आपकी पहचान को पूरी तरह गोपनीय रखता है। और आपके Data को Hack होने से बचाता है। साथ ही यह आपके Freedom of internet के अधिकारों की रक्षा करता है। और आपको प्रतिबंधित सेवाओं और वेबसाइटों तक पहुंचने की इजाजत देता है।

 

 

VPN कार्य कैसे करता है? (How does VPN work)

 

जब आप अपने Browser में किसी Website का URL डालकर OK प्रेस करते हैं। तो सबसे पहले आपकी Request आपके ISP यानि कि Internet Service Provider के पास जाती है। जहाँ आपकी Online Identity, Device ID, Location और Data Request जैसी तमाम Details चैक की जाती हैंं। और उसके बाद आपको उस वेबसाइट के Server से जोड़ा जाता है। उसके बाद आपके और उस वेबसाइट के बीच जो भी Data का आदान-प्रदान होता है, वह सब ISP के जरिए ही होता है। ऐसे में आपका कोई भी Data गोपनीय नहीं रहता।

इसके अलावा आपका Network भी पूरी तरह Secure नहीं रहता। जिससे कि हर पल Data चोरी होने का खतरा रहता है। साथ ही Restriction भी एक बड़ी समस्या है। जो आपको Blocked Websites को Access करने से रोकती है। कुल मिलाकर आपको Freedom, Privacy और Security जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है। लेकिन VPN इन सारी समस्याओं का समाधान है। क्योंंकि VPN की कार्यप्रणाली बिल्कुल अलग है। कैसे? आइए, समझने की कोशिश करते हैं।

 

VPN की कार्यप्रणाली क्या है ? (What is the working of VPN)

 

मान लीजिए कि आप अपने Smartphone के Browser से मेरी यह वेबसाइट ओपन करना चाहते हैं। तो जैसे ही आप techsevi.com टाईप करके OK प्रेस करेंगे। आपकी Request सीधे VPN Server के पास जाएगी। और आपके फोन से जो Request के रूप में Data Traffic जाएगा, वह पूरी तरह Encrypted होगा। और एक Secure Tunnel के जरिए भेजा जाएगा। साथ ही आपकी ऑनलाइन Identity बिल्कुल गुप्त रहेगी। क्योंकि Data Traffic आपके Smartphone की बजाय VPN Server से भेजा जाएगा।

लेकिन जैसे ही आपका डाटा VPN Server के पास जाएगा, वह Decrypt हो जाएगा। उसके बाद VPN आपकी Request को techsevi.com के Server पर भेजेगा। और वहाँ से जवाब प्राप्त करके उसे वापिस Encrypt कर देगा। और अपने सुरक्षित कनेक्शन के जरिए आपके फोन पर भेज देगा। अब आपके फोन में जो VPN Software है, वह उस डाटा को Decrypt कर देगा। ताकि आप उसे पढ़ सकें। इस तरह आपके ISP को कभी पता नहीं चलेगा कि आपने किस वेबसाइट पर विजिट किया और वहाँ क्या-क्या Activities की?

 

अपने Computer में VPN कैसे Set करे? (How to set up VPN in your computer)

 

यदि आप अपने Computer में VPN को इस्तमाल करना चाहते हैं तब इसके लिए आपको Opera Developer Software का इस्तमाल करना होगा। बस आपको उस software को download कर install करना होगा।

Step #1
पहले Install करने के बाद आपको App को Open करना होगा, अब इसमें आपको उपर की Side में, Menu का एक Option दिखेगा उस पर आपको Click करना होगा फिर Setting पर Click करना होगा।

Step #2
Setting पर click करने से आपके सामने Privacy And Security का option होगा, फिर उसे Click करने पर आपको VPN का Option नज़र आएगा, वहां पर आपको Enable VPN पर Tick करना होगा।

Step #3
ऐसे करने से आपके Opera Browser में VPN Activate हो जाएगा, अब इसमें आप सभी blocked Website को Access कर सकते है।

Step #4
अब Browser के URL के पास आपको VPN लिखा हुआ दिखाई पड़ सकता है, इसपर आप click कर जब चाहें VPN को On/ Off कर सकते है, साथ में Location भी जहाँ चाहें बदल सकते हैं।

 

VPN Protocol क्या होता है? (What is VPN Protocol)

 

VPN Protocol नियमों का वह सेट है, जो VPN Client और VPN Server के बीच Connection स्थापित करने के लिए उपयोग किया जाता है। ताकि VPN Client और VPN Server के बीच सुरक्षित रूप से Data का आदान-प्रदान हो सके। वर्तमान में वीपीएन सेवा प्रदाताओं द्वारा इन VPN Protocols का उपयोग किया जा रहा है :- PPTP, SSTP, L2TP/IPSec, IKEv2/IPSec, IPSec, OpenVPN, SoftEther और Wireguard. लेकिन Wireguard फिलहाल Experimental Phase में है।

 

VPN कैसे उपयोग करें? (How to use VPN)

 

बहुत आसान है। एक बढ़िया VPN Service Provider का चुनाव कीजिए। और उसकी वेबसाइट पर जाकर अपने System के हिसाब से VPN Software Download कर लीजिए। अगर आप Smartphone इस्तेमाल कर रहे हैं तो Google Play Store या App Store से मोबाइल ऐप Download कर लीजिए। वहीं अगर आप चाहें तो VPN (वीपीएन) क्या होता Chrome Extension भी Download कर सकते हैं। खैर, उसके बाद अपना एक VPN Account बनाइए उसमें Login करके अपना License Activate कीजिए। लो जी! बधाई हो! आप VPN Use करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

 

बस अपना मनपसंद VPN Server अथवा Location Select कीजिए। और Connect हो जाइए Internet एक ऐसी दुनिया से, जहाँ न कोई आपको पहचान सकता है। और न ही आपके उपर नजर रख सकता है। न कोई आपका Data चोरी कर सकता है। और न ही आपको किसी Website तक पहुंचने से रोक सकता है। मतलब, आप पूरी तरह स्वतंत्र और बेफिक्र होकर Internet का मजा ले सकते हैं। और इंटरनेट की आजादी (The Freedom of Internet) को दिल से महसूस कर सकते हैं।

 

वीपीएन किसे उपयोग  करना चाहिए? (Who Should Use a VPN)

 

वैसे तो हर उस शख्स को VPN इस्तेमाल करना चाहिए, जो Internet यूज करता है। लेकिन अगर आप Normal Browsing या हल्के-फुल्के मनोरंजन के लिए Internet इस्तेमाल करते हैं। तो वीपीएन आपके लिए उतना ज्यादा जरूरी नहीं है। पर अगर आप Online Banking, Trading, Cryptocurrency, Government Agency, Security Firm, Data Center अथवा संवेदनशील सूचनाओं से जुड़ा कोई काम करते हैं। तो वीपीएन आपके लिए जरूरी ही नहीं बल्कि अनिवार्य है। और ऐसे कामों के लिए आपको हर हाल में VPN यूज करना ही चाहिए।

 

इसके अलावा अगर आप इंटरनेट ब्राउजिंग के दौरान खुद को सुरक्षित रखना चाहते हैं। या फिर Blocked Websites को Access करना चाहते हैं, तो भी VPN आपके लिए जरूरी है। अब आप खुद तय कर सकते हैं कि VPN Use करना आपके लिए जरूरी है या नहीं।

 

 

VPN से क्या लाभ होता है? (What is the benefit of VPN)

 

अगर एक User के दृष्टिकोण से देखें तो VPN के बहुत सारे फायदे हैं। लेकिन यहाँ सबका जिक्र कर पाना संभव नहीं है। इसीलिए मैं सिर्फ 5 फायदों के बारे में बात करूँगा, जो कि सबसे महत्वपूर्ण हैं। और इनके बारे में हर VPN User को पता चाहिए। तो आइए, जानते हैं Top-5 Advantages of VPN

 

1.गोपनीयता (Privacy)

 

जो लोग अपनी Privacy को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं। उनके लिए वीपीएन एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। क्योंकि VPN User की वास्तविक Location और Identity को छुपा देता है। साथ ही उसके IP Address को भी Hide कर देता है। जिससे कि वह पूरी तरह Anonymous रहकर अपना काम कर सकता है। यानि कि उसने किस वेबसाइट पर विजिट किया? वहाँ क्या देखा? क्या डाउनलोड किया? यह किसी को पता नहीं चलता।

 

2.सुरक्षा (Security)

 

इंटरनेट का एक सच यह भी है कि यहाँ आए दिन Online Fraud, Scam, Hacking और Data चोरी जैसी खबरें सुनने को मिलती हैं। ऐसे में वीपीएन यूज करना और भी जरूरी हो जाता है। क्योंकि VPN आपको ऑनलाइन सुरक्षा प्रदान करता है। यह आपको Secure Connection उपलब्ध करवाता है। साथ ही आपके Data को Encrypt करके उसे Hackers से बचाता है।

 

3.उच्च प्रदर्शन (High Performance )

 

आपने कुछ खास Websites पर Slow Internet Speed का अनुभव जरूर किया होगा। दरअसल इसे Bandwidth Throttling या Data Throttling कहा जाता है। यह आपके Internet Connection को Slow कर देता है। जिससे Performance पर काफी बुरा असर पड़ता है। लेकिन VPN इस समस्या को दूर करने में सक्षम है। क्योंकि वीपीएन आपके Internet Traffic को Encrypt कर देता है, जिससे आपको High Performance मिलती है।

 

4.बाईपास प्रतिबंध (Bypass Restriction)

 

वीपीएन ISP द्वारा लगाए गए Restrictions को Bypass करके प्रतिबंधित सेवाओं को Access करने की अनुमति देता है। साथ ही Geographical Restrictions को भी Bypass कर देता है। जिससे आप उन Websites को भी Access कर सकते हैं, जो आपके देश में प्रतिबंधित हैं। जैसे कि अगर मैं इस आर्टिकल की Visibility भारत कर दूँ तो यह सिर्फ भारत में ही दिखाई देगा। अन्य किसी देश में दिखाई नहीं देगा। लेकिन VPN की मदद से इसे कहीं से भी, किसी भी देश से देखा जा सकता है

 

5.इंटरनेट की स्वतंत्रता (Freedom of Internet)

 

जो लोग इंटरनेट की आजादी (Freedom of Internet) में विश्वास रखते हैं, उनके लिए वीपीएन किसी वरदान से कम नहीं है। क्योंकि VPN सेंसरशिप से बचाता है। और पूरी आजादी के साथ इंटरनेट यूज करने में मदद करता है।

 

Best VPN Service

 

अब सवाल आता है सबसे Best VPN के चुनाव का। तो आपको मालूम होगा कि इस वक्त मार्केट में बहुत-सारे VPNs हैं। और सबकी अपनी-अपनी विशेषताऐं हैं। लेकिन आपको सिर्फ यह देखना है कि आप जिस Service के लिए भुगतान कर रहे हैं, वह आपको मिल रही है या नहीं? अगर मिल रही है VPN (वीपीएन) क्या होता तो किस कीमत पर? अलग-अलग VPNs के बीच तुलना कीजिए और सबसे किफायती VPN Service का चुनाव कीजिए। साथ ही Device Competibility, Server Locations और VPN Protocol की जानकारी भी आवश्यक है।

 

Top-10 VPNs

 

खैर, अब बात करते हैं उन 10 VPNs के बारे में, जो इस वक्त सबसे अच्छी सर्विस दे रहे हैं। यहाँ सिर्फ लिस्ट दी गई है। विस्तृत जानकारी के लिए Top-10 VPNs पर क्लिक करें।

  1. Express VPN
  2. Nord VPN
  3. SurfShark
  4. CyberGhost
  5. IPVanish
  6. Proton VPN
  7. PrivateInternetAccess
  8. Hotspot Shield
  9. Private VPN
  10. Vypr VPN

जहाँ तक हो सके, Free VPN के चक्कर में कभी न पड़े। क्योंकि यह आपको काफी महंगा पड़ सकता है। इतना महंगा कि आप अपनी Privacy और Data बेचकर भी इसकी कीमत नहीं चुका सकते। इसलिए बेहतर यही है कि हमेशा Paid VPN ही इस्तेमाल करें। क्योंकि Free VPN में न तो आपको पूरे Features मिलते हैं, और न ही Privacy. उपर से Data की सुरक्षा हमेशा दांव पर लगी रहती है, सो अलग। फिर ऐसे VPN को यूज करने का क्या फायदा?

 

FAQs:- VPN Kya Hai से सम्बंधित सवाल जवाब :-

 

VPN का पूरा नाम क्या है?

VPN का पूरा नाम Virtual Private Network होता है जिसे कि हिंदी में आभासी निजी नेटवर्क भी कहा जाता है.

 

VPN क्या है समझाइए?

VPN एक नेटवर्क टेक्नोलॉजी है जो असुरक्षित कनेक्शन को सुरक्षित बनाता है और यूजर को आजादी के साथ इंटरनेट एक्सेस करने की अनुमति देता है.

 

VPN क्या करता है?

VPN यूजर के डेटा को गोपनीय रखता है तथा किसी ब्लॉक वेबसाइट को एक्सेस करने में यूजर की मदद करता है.

 

इन्हे भी जरूर पढ़े 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख VPN (वीपीएन) क्या होता है? वीपीएन का इस्तेमाल कैसे करते हैं? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment