वेब सर्वर क्या होता है? वेब सर्वर के कितने प्रकार होते है?

दोस्तों आज के इस लेख में हम वेब सर्वर क्या होता है? वेब सर्वर के कितने प्रकार होते है? के बारें में पूरी जानकारी विस्तार से प्राप्त करेंगे क्योंकि ये सब इन्टरनेट से जुड़े शब्द है जो आम आदमी के समझ नहीं आते है और जो लोग website या फिर अन्य इन्टरनेट से जुड़े कार्य करते है वो लोग इसके बारें में जरुर जानते होंगे .आज हम आप के लिए complete web server information in hindi लेकर आये है जिस से आप भी web server के बारें में अच्छी तरह से जान सके

क्या आप ने सोचा है की जब हम इन्टरनेट पर कोई keyword type करते है तो उस keyword से सम्बंधित सारे web page हमारे सामने आ जाते है और हम उनमे से एक page को ओपन करके हमारी समस्या का समाधान दूंध लेते है तो ऐसे कैसे होता है क्यों कोई और result सामने नहीं आता है . कोई भी website आखिर इन्टरनेट पर कैसे रन करती है . किसी website का data हमारे पास कैसे पहुचता है . किसी website की स्पीड कैसे slow और फ़ास्ट रहती है आदि अगर आप के पास in सवालों के जवाब नहीं है तो हम आप को बता दे की ये सब web server के कारण होता है

what is web server in hindi : आज के is लेख में हम आप के लिए web server से सम्बंधित कई सवालों के जवाब जैसे वेब सर्वर किसे कहते हैं ? , वेब सर्वर क्या है (web server kya hai ), web server meaning & definition, वेब सर्वर का अर्थ और परिभाषा क्या है ,वेब सर्वर कितने प्रकार का होता है ( Different types of web server), web servers example (वेब सर्वर के उधाहरण )most popular web servers आदि के बारें में विस्तार से चर्चा करेंगे जिस से आप को अच्छी तरह से समज आ जाये की आखिर वेब सर्वर क्या है

वेब सर्वर क्या होता है? वेब सर्वर के कितने प्रकार होते है?
TEJWIKI.IN

 

वेब सर्वर क्या होता है? (what is a web server)

 

वेब सर्वर एक ऐसा कंप्यूटर सिस्टम या सॉफ्टवेयर होता है जो कि यूजर के अनुरोधों के अनुसार वेब पेज को यूजर तक पहुंचाता है. वेब सर्वर डेटा को यूजर तक पहुंचाने के लिए HTTP (Hypertext Transfer Protocol) का इस्तेमाल करते हैं.

इंटरनेट पर जितनी भी वेबसाइट मौजूद हैं सभी का डेटा (टेक्स्ट, इमेज, विडियो, ऑडियो, फाइल आदि) किसी न किसी वेब सर्वर में स्टोर रहता है, जब यूजर अपने वेब ब्राउज़र पर किसी Particular URL को सर्च करता है तो यह Request सर्वर के पास चली जाती है और फिर वेब सर्वर उस URL से सम्बंधित वेबपेज को यूजर के सामने लाता है.

 

 

जैसे आप अपने ब्राउज़र में सर्च करते हैं तो यह Request के वेब सर्वर के पास चली जाती है और फिर हमारा वेब सर्वर आपके सामने हमारी वेबसाइट को दिखा देता है. प्रत्येक वेब सर्वर का अपना एक डोमेन नाम और एक IP एड्रेस होता है जिसके द्वारा उस वेब सर्वर की पहचान की जाती है.

 

वेब सर्वर को दो भागों में बाँट सकते हैं. एक वह मशीन या कंप्यूटर जिसमें वेबसाइट का डेटा स्टोर रहता है तथा दूसरा भाग वह सॉफ्टवेयर जो यूजर को वेब पेज सर्व करता है. जो कंप्यूटर सिस्टम यूजर तक वेब पेज को पहुंचाता है उसे ही वेब सर्वर कहते हैं.

 

वेब सर्वर की परिभाषा (web server definition)

 

वेब सर्वर एक ऐसा कंप्यूटर सिस्टम है जो वेबसाइट के कंटेंट को स्टोर करता है तथा यूजर के अनुरोध करने पर डेटा को यूजर तक पहुंचाता है.

 

वेब सर्वर का अर्थ क्या है? (What is the meaning of web server)

 

वेब सर्वर यानी की इन्टरनेट पर मौजूद वेबसाइट का एक ऐसा सर्वर जो वेब पेज को उपयोगकर्ता की आवश्यकता के अनुशार प्रदर्शित करने का कार्य करता है .web hosting और web server में रात दिन का अंतर होता है . कई लोग web hosting और web server को एक ही समझने लग जाते है . web hosting में website का data एक server पर store किया जाता है जबकी web server store किये हुए data को इन्टरनेट पर प्रदर्शित करने का कार्य करता है . अगर आप को web hosting के बारें में पता नहीं तो आप हमारी ब्लॉग पोस्ट (web hosting kya hai) पढ़ सकते है . अभी तक हमने यह जाना की वेब सर्वर किसे कहते हैं ? (web server kya hai) what is web server . अब हम इसका अर्थ यानी web server meaning जानते है

 

वेब सर्वर एक प्रकार का सॉफ्टवेर होता है और यह सिर्फ आंतरिक रूप से कार्य करता है जो सिर्फ web hosting server पर उपलब्ध data को web browser पर प्रदर्शित करने का कार्य करता है

 

वेब सर्वर कार्य कैसे करता है? (How web server works)

 

अगर आपको थोड़ी बहुत कंप्यूटर टर्म या टेक्नोलॉजी की जानकारी है तो वेब सर्वर की कार्यप्रणाली को समझना आपके लिए ज्यादा मुश्किल भरा काम नहीं है. हमने आपको आसान भाषा में वेब सर्वर के कार्य करने के तरीके के बारे में बताया है.

 

वेब सर्वर
वेब सर्वर

जब आप गूगल पर कोई Query या कीवर्ड सर्च करते हैं तो गूगल सर्च इंजन अपने अल्गोरिथम के आधार पर आपकी Query से Related वेबसाइट की लिस्ट आपके सामने दिखाता है.

जब आप किसी वेबसाइट पर क्लिक करते हैं तो आपका ब्राउज़र उस वेबसाइट के वेब सर्वर से उस वेबपेज की Request करता है और वेब सर्वर वेबपेज को ब्राउज़र के पास वापस भेजता है, और ब्राउज़र वह पेज आपके सामने दिखा देता है.

वेब ब्राउज़र पहले उस वेबसाइट के IP एड्रेस को प्राप्त करता है. IP एड्रेस प्राप्त करने के लिए ब्राउज़र 2 तरीकों का इस्तेमाल करता है, या तो इसे कैश में सर्च करता है या फिर एक से अधिक DNS (Domain Name System) सर्वर से अनुरोध करता है.

IP एड्रेस प्राप्त करने के बाद ब्राउज़र वेब सर्वर से उस वेब पेज की मांग करता है. और यदि वेब पेज उस वेब सर्वर में होगा तो ब्राउज़र आपके सामने वह वेब पेज दिखाता है और यदि वह वेबपेज वेब सर्वर में नहीं होता है तो ब्राउज़र आपको 404 का एरर दिखाता है.

इस प्रकार से एक वेब सर्वर काम करता है. वेब सर्वर का मुख्य कार्य क्लाइंट की Request के अनुसार वेबपेज उसे सर्व करने का होता है.

 

वेब सर्वर के कितने प्रकार है? (How many types of web server are there)

 

वेब सर्वर मुख्य 4 प्रकार के होते हैं –

  • Apache HTTP Server
  • Internet Information Server
  • NGINX Web Server
  • Light Speed Web Server

चलिए अब इन सब के बारे में एक – एक कर जानते हैं.

 

1 – अपाचे वेब सर्वर (Apache Web Server)

 

Apache Web Server को अपाचे सॉफ्टवेयर फाउंडेशन के द्वारा Develop किया गया है. यह पूरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय वेब सर्वर में से एक है. अपाचे एक Open Source Software है जिसे आप किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे WindowsLinuxMac OS में इनस्टॉल किया जा सकता है. दुनिया की लगभग 60 प्रतिशत से ज्यादा वेब सर्वर मशीन अपाचे सर्वर का इस्तेमाल करती हैं.

 

2 – इंटरनेट सूचना सर्वर (Internet Information Server)

 

Internet Information Server (IIS) माइक्रोसॉफ्ट का एक प्रोडक्ट है. यह एक High Performing वेब सर्वर है. लेकिन IIS सर्वर अपाचे सर्वर की तरह Open Source नहीं है इसलिए आप अपनी आवश्यकतानुसार बदलाव इसमें नहीं कर सकते हैं. IIS सर्वर सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में काम नहीं करता है, यह कुछ ही ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कि Windows को सपोर्ट करता है.

 

3 – एनजीआईएनएक्स वेब सर्वर (NGINX Web Server)

 

NGINX भी अपाचे की तरह एक एक Open Source वेब सर्वर है जिसमें कि IMAP/POP3 प्रॉक्सी सर्वर शामिल होते हैं. यह सर्वर अपने हाई परफॉर्मेंस, स्थिरता, सरल कॉन्फ़िगरेशन और कम संसाधन उपयोग करने के लिए लोकप्रिय है. NGINX वेब सर्वर की एक ख़ास बात यह है कि यह Request को हैंडल करने के लिए थ्रेड का इस्तेमाल नहीं करता है. कई सारी होस्टिंग कंपनी NGINX सर्वर का इस्तेमाल करती हैं.

 

4 – लाइट स्पीड वेब सर्वर (Light Speed Web Server)

 

Light Speed Web Server अन्य वेब सर्वर की तुलना में अच्छी परफॉरमेंस देता है. यह एक कमर्शियल नेटवर्क सर्वर भी है. अगर आप अपने सर्वर को Light Speed Web Server में अपग्रेड करते हैं तो आपके सर्वर की पर्फोर्मांस बेहतर होती है.

 

 

वेब सर्वर की विशेषताएं समझाइये ? (Explain the features of web server)

 

वेब सर्वर की कुछ प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित हैं –

  • वेब सर्वर HTTP (Hypertext Transfer Protocol) का इस्तेमाल करते हैं जिसके द्वारा क्लाइंट और सर्वर के बीच संचार स्थापित होता है.
  • वेब सर्वर इंटरनेट पर डेटा सर्फिंग करते समय बड़ी फाइल को अपलोड / डाउनलोड या डेटा को कलेक्ट करने करने के लिए मास्टर को Login की परमिशन भी देता है.
  • वेब सर्वर यूजर को इंटरनेट सर्फिंग करते समय सुरक्षित वातावरण प्रदान करवाता है. वेब सर्वर HTTP के साधारण पोर्ट 80 के स्थान पर HTTPS के Standard Port 443 का इस्तेमाल करता है.
  • वेब सर्वर पर Virtual Hosting के माध्यम से एक साथ कई वेबसाइट को सर्व करना संभव हो पाता है.

 

वेब सर्वर का प्रयोग क्या है? (what is the use of web server)

 

वेब सर्वर के कुछ प्रमुख उपयोग निम्नलिखित हैं –

  • वेब सर्वर इंटरनेट पर मौजूद वेब पेजों को यूजर तक पहुंचाता है.
  • वेब सर्वर वेबसाइट के होस्टिंग को मैनेज करने का काम भी करता है.
  • वेब सर्वर फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल को बनाता है, जिससे कि वेबसाइट की फाइल को अपलोड या डाउनलोड किया जा सकता है.
  • वेब पेज अलग – अलग इंटरनेट यूजर के Request को Accept करता है और उनके अनुरोधों के अनुसार जानकारी को उन तक पहुंचाता है.
  • वेबसाइट में आ रही समस्याओं को सुलझाने में वेब सर्वर सहायक है.

 

स्टेटिक बनाम डायनेमिक वेब सर्वर (static vs dynamic web server)

 

वेब सर्वर स्टैटिक या डायनेमिक कंटेंट प्रदान करते हैं। एक स्टैटिक वेब सर्वर में एक कंप्यूटर और HTTP सॉफ्टवेयर होता है। वेब सर्वर क्या होता  स्टेटिक वेब सर्वर किसी वेबसाइट की फाइलों को बिना किसी बदलाव किये वेब ब्राउजर पर वापस भेजते हैं।

एक डायनेमिक वेब सर्वर में एक स्टैटिक वेब सर्वर और अतिरिक्त सॉफ़्टवेयर होते हैं। इस अतिरिक्त सॉफ़्टवेयर में आमतौर पर एक एप्लिकेशन सर्वर और डेटाबेस होते हैं।

 

डायनेमिक वेब सर्वर अनिवार्य रूप से होस्ट की गई फ़ाइलों को HTTP सर्वर के माध्यम से डिलीवर करने से पहले अपडेट करता हैं। यह इसे वेब ब्राउज़र में डायनेमिक कंटेंट उत्पन्न करने और भेजने के योग्य बनाता है।

 

वेब सर्वर और वेब होस्टिंग में अंतर क्या है?(What is the difference between web server and web hosting)

 

वेब सर्वर और वेब होस्टिंग के बीच अंतर को हमने नीचे सारणी के द्वारा आपको बताया है.

वेब सर्वर (Web Server) वेब होस्टिंग (Web Hosting)
वेब सर्वर एक ऐसा कंप्यूटर सिस्टम है जो कि वेबसाइटों को चलाता है. वेब होस्टिंग मूल रूप से वेबसाइट को होस्ट करने के लिए सर्वर का इस्तेमाल करने की एक प्रोसेस है.
वेब सर्वर का इस्तेमाल वेबसाइटों को होस्ट करने के लिए किया जाता है, इसमें एक या एक से अधिक वेबसाइटों को शामिल किया जा सकता है. वेब होस्टिंग वेबसाइट को इंटरनेट के माध्यम से यूजर के लिए Accessible बनाता है.
वेब सर्वर नेटवर्क में अन्य डिवाइस या प्रोग्राम को सर्विस प्रदान करवाता है. वेब होस्टिंग Individuals और Organizations को WWW के माध्यम से अपनी वेबसाइट को Accessible बनाने की अनुमति देता है.
वेब सर्वर का मुख्य उद्देश्य वेब पेजों को स्टोर करना तथा यूजर को डिलीवर करना है. वेब होस्टिंग का मुख्य उद्देश्य होस्टेड वेबसाइट के सभी वेबपेजों को अपने सर्वर पर रखना, सेटअप करना और तकनीकी समस्याओं को सुलझाना होता है.
वेब सर्वर के प्रकारों में प्रॉक्सी सर्वर, मेल सर्वरएप्लिकेशन सर्वर आदि शामिल हैं वेब होस्टिंग के प्रकार में शेयर्ड होस्टडेडिकेटेड होस्टक्लाउड होस्टिंग आदि शामिल हैं

 

FAQs:- Web Server के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-

 

वेब सर्वर क्या है समझाइये?

वेब सर्वर एक विशेष प्रकार के कंप्यूटर सिस्टम होते हैं जिनमें वेब सर्वर सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल कर दिया जाता है, और फिर ये वेब सर्वर उपयोगकर्ता के अनुरोधों के अनुसार वेब पेज को यूजर तक पहुंचाते हैं.

 

वेब सर्वर के कितने प्रकार हैं?

वेब सर्वर मुख्य रूप से 4 प्रकार के हैं – अपाचे वेब सर्वर, इंटरनेशनल इनफार्मेशन वेब सर्वर, NGINX वेब सर्वर, लाइट वेट वेब सर्वर.

 

वेब सर्वर का क्या काम काम है?

वेब सर्वर इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइटों के डेटा को स्टोर करते हैं और फिर यूजर के अनुरोधों पर डेटा को सर्व करते हैं.

 

वेबसर्वर और वेबयूजर के बीच Communication कौन Create करता है?

वेब ब्राउज़र वेब सर्वर और यूजर के बीच संचार स्थापित करता है.

 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों वेब सर्वर क्या होता है? वेब सर्वर के कितने प्रकार होते है? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment