Whatsapp के Delete Message कैसे देखे? पूरी जानकारी सहित

दोस्तों Whatsapp के Delete Message कैसे देखे :- व्हाट्सएप एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से उपयोगकर्ता अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Photos, Videos, Audio या कोई भी Document को इंटरनेट की मदद से आसानी से भेज सकता है। परन्तु बहुत बार ऐसा होता है कि हमें WhatsApp पर कोई Message भेजकर उसे Delete for Everyone कर देता है जिसके बाद हमें हमारी स्क्रीन पर उस मैसेज की जगह (This Message was Deleted) ये देखने को मिलता है। इससे यूज़र्स के मन में WhatsApp Par Delete Message Kaise Dekhe ये जानने की उत्सुकता होती है।

अगर आप सरल तरीका खोज रहे है तो आप ऑफिसियल व्हाट्सएप का Moded वर्जन या ऐप जीबीव्हाट्सएप, यो व्हाट्सएप डाउनलोड एवं इनस्टॉल कर सकते है जो डिलीट मैसेज देखने के अलावा और भी कई सारे फीचर्स प्रदान करता है। इसी के चलते आज के इस ब्लॉग में हम आपको WhatsApp Par Delete Msg Kaise Dekhe या WhatsApp पर डिलीट मैसेज कैसे पढ़े इसके 2 तरीके बताएंगे, तो चलिए शुरू करते है और जानते है इसके बारे में विस्तार से।

Whatsapp के Delete Message कैसे देखे? पूरी जानकारी सहित
TEJWIKI.IN

Whatsapp के Delete Message कैसे देखे?

यह Trick उन लोगों के लिए है जिसे किसी दुसरे ने Message भेजा था और भेजने वाले ने ही Delete for everyone कर दिया. उसने क्या भेजा था यह पता करने के लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल के Play Store में जाना है और वहाँ से एक App Notisave को इंस्टाल कर लेना है. यह ऐप डिलीट हुए मेसेज को अपने-आप सेव कर लेता है.

आप इस App के नाम पर टच कर के भी उसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद इन स्टेप्स को फॉलो करना है-

  • Notisave App को ओपन करने के बाद एरो (>) पर क्लिक करते जाना है.
  • इसके बाद वह app मोबाइल के Notification का एक्सेस मांगेगा उसे Allow कर देना है.
  • जैसे ही आप Allow पर क्लिक करेंगे वैसे ही मोबाइल की Settings में पहुच जायेंगे.
  • यहाँ पर Notisave को Enable/On कर देना है और Allow पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद इसके बाद फिर से Storege[Photos,Media,Content] का परमिशन मांगेगा उसे भी Allow कर देना है.
  • इसके बाद कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आपके सामने होगा.
  • यहाँ Block Notifications पर जितने भी Apps हैं उन सभी को Enable करना है Whatsapp को छोड़ कर.
  • इसके बाद उस App को Auto Start करने का आप्शन आएगा वहाँ Notisave को Enable के देना है ताकि वह App बैकग्राउंड में भी आपके Delete किये जा रहे Message को सेव करता रहे.

अब हमारी सारी Settings Complete हो गयी है और अब कोई भी इंसान जिसने आपके Message भेजा है और वह उसे Delete for everyone करेगा तो वो Message यहाँ अपने-आप सेव हो जायेगी.

Whatsapp के Delete Message कैसे वापस लायें?

इस Trick में आप वह Message वापस पा सकते हैं या Recover कर सकते हैं जिसे आपने खुद बेकार Message समझ कर [Delete for me] वाले आप्शन से गलती से Delete कर दिया था. उन Messages को आप आसानी से Recover कर सकते हैं और इसमें आपको कोई भी App डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

एक बात और यह Trick सिर्फ Android में काम करेगी iOS में नहीं.

  • सबसे पहले अपने Mobile के File Manager को ओपन करें.
  • इसके बाद Whatsapp फोल्डर में जा कर Database में क्लिक करें.
  • इस Folder में Whatsapp की Backup फाइलें स्टोर्ड रहती हैं.
  • वहाँ आपको msgstore.db.crypt14 नाम की एक फाइल मिलेगी.
  • उसको Rename कर के msgstore_backup.db.crypt14 लिख दें.
  • ऐसा इसलिए किया गया ताकि यह नए File के साथ Replace न हो पाए.
  • अब उस फोल्डर में जो Backup फाइल है उसका नाम msgstore.db.crypt14 रख दें.
  • अब Google Drive में जाएँ और Whatsapp के Backup को Delete कर दें.
  • इसके बाद Whatsapp को Uninstall करें और फिर से install करें.
  • इस बार Verify करने के बाद लोकल स्टोरेज से Backup लेने का आप्शन आएगा.
  • Backup फाइल को सेलेक्ट करने के आप्शन में msgstore.db.crypt14 को सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद Restore पर क्लिक करें.
इतना करने के बाद आपके सारे Message Recover हो जायेंगे और जो Message आपने Delete किये थे वो भी वापस आ जायेंगे.

व्हाट्सएप्प डिलीट मैसेज रिकवरी app?

WAMR recover Deleted messages App की मदद से आप व्हाट्सएप मैं डिलीट करे हुए मैसेज देख सकते हैं। इस ऐप में आपको व्हाट्सएप्प के delete करे हुए सभी मैसेज दिख जाते हैं। जिसमे delete कि हुई GIF, Photo, videos जैसी सभी media files भी शामिल हैं।

इस aap में आपको डिलीट करे हुए Text मैसेज के साथ-साथ ये सभी भी दिखाई देंगी। और इसमे आप status भी save कर सकते हैं।

आपको बस WAMR recover Deleted messages Appको play store से Download कर लेना है। उसके बाद सभी permission को allow कर देना है उसके बाद जब भी कोई आपके whatsaap मे msg delete करेगा तो यह आप आपको नोटिफिकेशं भेज देगा उस msg का और वो msg आपको यहाँ इस App में भी show हो जायेगा।

बस आपको Delete Msg देखने के लिए इस App को Open करना है आपको whatsaap की तरह इसमें सभी की Chats दिख जाती हैं जहाँ से आप आसानी से Whatsapp me delete msg देख सकते हैं।

व्हाट्सएप पर डिलीट फोटो कैसे देखें?

व्हाट्सएप पर डिलीट फोटो देखने के लिए आपको एक Third Party App Download करना होगा जिसका नाम है Recover Massage for WA – Massages

इसे आपको अपने Phone में Download करना होगा इसमें आप Delete Whatsapp Massage के साथ WhatsApp से Delete हुई कोई भी Media Files (Photo Video या Audio) को देख सकते हैं और साथ साथ Download भी कर सकती हैं।

whatsapp delete message seen By without application

अब हम आपको बिना कोई application install किये ही आप whatsapp delete message कैसे देख सकते इस बारे में बता रहे है क्योंकि बहुत सारे लोग बिना application install किये ही whatsapp delete message देखना चाहते है तो चलिये जानते है

Step- 1
इसके लिए सबसे पहले आपको अपना whatsapp uninstall करना पड़ता है।

Step- 2
अब दुबारा से अपना whatsapp install करें।

Step- 3
जैसे ही आप whatsapp install करते है तो आपको chat backup “Restore” का option नजर आता है उस पर क्लिक करें

Step- 4
यहाँ से आपको 7 दिन तक का backup मिल जाता है। तो इस तरह से आप whatsapp delete message को देख सकते है।

तो दोस्तो हमे आपको whatsapp delete message देखने और पढ़ने के दो तरीको के बारे में बताया है। आपको जो तरीका आसान लगता है आप उसका इस्तेमाल कर सकते है

FAQ-Whatsapp मैसेज के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-

डिलीट मैसेज कैसे देखते हैं?

डिलीट मैसेज देखने के सभी तरीके हमने आपको हमारी इस पोस्ट में बताये हैं इसे पढ़ कर आप डिलीट मैसेज कैसे देखते हैं के बारे में जान जायेंगे। Whatsapp me delete msg kaise dekhe? के बारे में जानने के लिए हमारी इस पोस्ट को पुरा पढ़ें।

Delete message kaise dekhe app?

WAMR recover Deleted messages App की मदद से Delete करे हुए सभी मैसेज को पढ़ सकते हैं।

मैसेज नहीं मिटने वाला व्हाट्सएप?

Gb whatsaap ऑफिशियल व्हाट्सएप का एक mode version जो कि मैसेज नहीं मिटने वाला व्हाट्सएप है।

क्या WhatsApp में Delete मैसेज देख सकते हैं?

Whtsaap तो इसकी इजाज़त नहीं देता लेकिन फिर भी कुछ ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से आप हाँ WhatsApp में Delete मैसेज देख सकते हैं? उन तरीकों के बारे में हमने आपको अपनी इस पोस्ट में बताया है। तो जानने के लिए इसे पुरा पढ़ें।

व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज कैसे वापस लाएं?

व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज वापस लाने के लिए आपको ज़रूरी है की आपने अपने WhatsApp Chats का Backup ले रखा हो तभी आप व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज वापस ला पाएंगे।

व्हाट्सएप्प डिलीट मैसेज रिकवरी app

Recover Massage for WA – Massages डिलीट व्हाट्सएप मैसेज देखने का सबसे बेहतरीन App है।

FM whatsapp me delete message for everyone limit KAISE badhaye?

FM WhatsApp एक थर्ड पार्टी App है जिसमें Delete For Everyone Msg का Option Unlimited है इसमें आप किसी भी msg को कभी भी Delete कर सकते हैं।

Conclusion

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Whatsapp के Delete Message कैसे देखे? पूरी जानकारी सहित जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

Whatsapp के Delete Message कैसे देखे? पूरी जानकारी सहित

Leave a Comment