Whatsapp चैनल कैसे बनाएं? Whatsapp Channel की क्या विशेषताएं है?

दोस्तों Whatsapp चैनल कैसे बनाएं? Whatsapp Channel की क्या विशेषताएं है? :- अब आप Whatsapp पर भी Channel बना सकते हैं. Whatsapp ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel बनाने का नया फीचर ऐड किया है. इस फीचर की मदद से आप आसानी से अपने Whatsapp Account से व्हाट्सप्प चैनल बना सकते हैं.

व्हाट्सप्प चैनल बनाकर आप अपने फेवरेट बॉलीवुड सेलिब्रिटी हो या फिर आपका पसंदीदा यूट्यूबर से Whatsapp Channel के माध्यम से आप बड़ी आसानी से उन सभी व्यक्तियों से जुड़ सकते हैं. व्हाट्सप्प चैनल पर किसी को भी यदि आप फॉलो करते हैं तो इसकी जानकारी सिर्फ एडमिन को ही रहेगी. Whatsapp पर Channel बनाकर आप स्वयं को भी प्रमोट कर सकते हैं. आज हम आपको इस लेख में बताएंगे की Whatsapp Channel कैसे बनाएं? Whatsapp Channel Kaise Banaye In Hindi.

 

Whatsapp चैनल कैसे बनाएं? Whatsapp Channel की क्या विशेषताएं है?
TEJWIKI.IN

 

Whatsapp Channel क्या है? What Is Whatsapp Channel

 

Whatsapp Channel Whatsapp पर ऐड किया गया एक नया फीचर्स है जिसमें आप अपने फेवरेट सेलिब्रिटी या अन्य किसी भी व्यक्ति जैसे न्यूज़ Channel, यूट्यूबर या अन्य किसी भी सेलिब्रिटी से Whatsapp Channel के माध्यम से जुड़ सकते हैं. इसमें आपको किसी भी तरह का कोई एक्स्ट्रा पैसे देने की आवश्यकता नहीं होती है. आपको सिर्फ अपने व्हाट्सप्प के अपडेट में जाकर अपने फेवरेट व्यक्तियों के Channel को फॉलो करना रहता है जिसके बाद आप उनकी हर एक एक्टिविटी पर नजर रख सकते हैं. यदि आपने किसी भी व्यक्ति के Channel को फॉलो किया है और यदि वह व्यक्ति कुछ अपडेट डालता है तो उसकी जानकारी आप तक आसानी से पहुंच जाएगी.

 

 

Whatsapp Channel कैसे खोजें? How To Find Whatsapp Channel

 

Whatsapp Channel Kaise Search Kare? किसी भी Channel को सर्च करना सबसे आसान और सरल काम होता है, इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Whatsapp Account को Openकरना है और उसके अपडेट पर Click करना है जैसे ही आप Scroll Down करेंगे तो आपको पेज के अंत में कई तरह के अलग-अलग Channel देखने को मिल जाएंगे जहां Find Channel पर Click करना है यहां से आप अपने फेवरेट सेलिब्रिटी के Channel को आसानी से सर्च कर सकते हैं.

 

Whatsapp Channel की क्या विशेषताएं है ? Features Of Whatsapp Channel

 

वैसे तो Whatsapp Channel की कई तरह की विशेषता है, लेकिन हम आपको कुछ महत्वपूर्ण विशेषताओं के बारे में बताने जा रहे हैं.

1. Whatsapp Channel बनाकर आप अपने फोटो,वीडियो या कंटेंट को बहुत ही आसानी से अधिक व्यक्तियों तक तक पहुंचा सकते हैं.
2. आप जिस भी व्यक्ति को पसंद करते हैं उनके Channel को फॉलो करके उनके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
3. Channel पर कितने फॉलोवर्स है और उसकी कितनी लोकप्रियता है इस आधार पर भी आप कई Channel को फॉलो कर सकते हैं.
4. आप अपने फेवरेट सेलिब्रिटी के Channel पर शेयर किए गए फोटो वीडियो पर अपना फीडबैक इमोजी के माध्यम से रिएक्शन दे सकते हैं साथ ही आप इन इमोजी रिएक्शन की संख्या को भी आसानी से देख सकते हैं, लेकिन आपके द्वारा किया गया रिएक्शन दूसरे फॉलोअर्स को दिखाई नहीं देगा.
5. एडमिन अपने Channel पर की गई पोस्ट को 30 दिन के अंदर एडिट कर सकता है.
6. Channel के लिंक को यदि कोई फॉरवर्ड करता है तो उसके साथ में Channel का लिंक भी शेयर होता है.

 

Whatsapp Channel कौन बना सकता है? Who Can Create A Whatsapp Channel?

 

Whatsapp पर नया अपडेशन आने के बाद हर किसी के मन में यह सवाल जरूर आ रहा है कि Whatsapp Channel Kaun Bana Sakta Hai? आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो आप बड़ी आसानी से अपना Whatsapp Channel बना सकते हैं.

 

Whatsapp चैनल कैसे बनाएं? (How To Create Whatsapp Channel)

 

Whatsapp Par Channel Kaise Banaye In Hindi – कई व्यक्तियों को Whatsapp पर Channel बनाना थोड़ा पेचीदा काम लगता है हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं यह बहुत ही आसान और सरल है, जिसे हर कोई बड़ी आसानी से बना सकता है.

 1. Whatsapp Account

यदि आप नॉर्मल व्हाट्सएप Account चला रहे हैं और उसे पर आप Channel बनाना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आप उस Whatsapp Account से Whatsapp Channel नहीं बना सकते हैं. Whatsapp Channel बनाने के लिए आपको Whatsapp Businessका उपयोग करना होगा.

2. Whatsapp Business अकाउंट डाउनलोड करें – Download Whatsapp Business Account

Whatsapp Business Account Download Kaise Kare In Hindi? सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Play Store के सर्च बॉक्स में Whatsapp Business टाइप कर सर्च करें और आपके सामने Whatsapp Business का ऑफिशियल App आ जाएगा जिसे आपको डाउनलोड करना है.

3. लॉगिन करें

अब आपको अपने मोबाइल नंबर से Whatsapp Business Account बनाना होगा. मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद आप के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए सेंड किया जाएगा. ओटीपी दर्ज करने के बाद आप Whatsapp Business के Home Page पहुंच जाएंगे.

4. अपडेट ऑप्शन पर Click करें – Click On Update Option

एक बात का विशेष ध्यान रखें की व्हाट्सएप बिजनेस के नए अपग्रेडेशन के बाद जहां पर स्टेटस का ऑप्शन आता था वहां पर अब अपडेट का ऑप्शन नजर आएगा Whatsapp Businessopenकरने के बाद आपको अपडेट के ऑप्शन पर Click करना है. अपडेट ऑप्शन में जाने के बाद आपको स्क्रॉल डाउन करके सबसे नीचे की तरफ आना है जहां पर आपको Channel के सामने प्लस का आइकन नजर आएगा.

5. Channel बनाएं – Create New Whatsapp Channel

Whatsapp Channel बनाने के लिए आपको अपडेट ऑप्शन में Channel के पास दिए गए प्लस के आइकॉन पर Click करना है जहां से आप एक नया Whatsapp Channel बना सकते हैं.

6. Whatsapp Channel का नाम रखे – Whatsapp Channel Name

Whatsapp Channel Ka Name Kya Rakhe In Hindi? कई व्यक्ति यहां पर थोड़ा सा परेशान हो जाते हैं क्योंकि जब आप प्लस के आइकॉन पर Click करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज Open हो जाता है जहां आपको अपने Whatsapp Channel का नाम Inter करना होता है यहां पर कई व्यक्ति बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं कि आखिर वह अपने Whatsapp Channel Ka Name Kya Rakhe? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आप अपने अनुसार Channel का कुछ भी नाम रख सकते हैं हालांकि आप अपने Channel में किस तरह का कंटेंट देने वाले हैं उससे रिलेटेड ही यदि नाम रहे तो आपके Channel के लिए काफी अच्छा होगा या तो आप अपने नाम का भी Channel बना सकते हैं.

7. Whatsapp Channel लाइव करें ? Live Whatsapp Channel

Whatsapp Channel Live Kaise Kare In Hindi? Whatsapp Channel बनाने की प्रक्रिया में सबसे आखरी में लाइव का ऑप्शन आता है सारी जरूरी जानकारी ऐड करने के बाद आपके सामने आपके Channel को लाइव करने का ऑप्शनआता है जिसको आपको Click करना है जिसके बाद आपका Whatsapp Channel लाइव हो जाएगा.

 

Whatsapp Channel से लाभ (Benefits Of Whatsapp Channel)

 

1. यदि आपने इंस्टाग्राम Channel और टेलीग्राम Channel का उपयोग किया है तो आप Whatsapp Channel का आसानी से उपयोग कर सकते हैं क्योंकि जिस तरह इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर चैनल आप बना सकते हैं इस तरह आप Whatsapp पर भी आसानी से Channel बना सकतेहैं.
2. Whatsapp Channel में आपको कई तरह की अलग-अलग कैटेगरी देखने को मिल जाएगी जैसे न्यूज़ चैनल Business Channel सेलिब्रिटियों के Channel अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से आप उन्हें फॉलो कर सकते हैं और अपनी जरूरत की कर सकते हैं.
3. आप अपने Channel पर अपने फॉलोवर्स के लिए मीडिया कंटेंट के अलावा वीडियो, फोटो भी पोस्ट कर सकते हैं.
4. Whatsapp Channel पर फॉलोवर्स की कोई लिमिट नहीं हैं आप अनलिमिटेड फॉलोअर्स बढ़ाकर अपने Channel से अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.
5. शॉर्ट्स वीडियो या अन्य वीडियो बनाने वाले क्रिएटर के लिए Whatsapp Channel बहुत ही फायदेमंद हो सके क्योंकि यहां उन सभी वीडियो का प्रमोशन कर सकते हैं.
6. Whatsapp Channel पर आप एक के अलावा अनगिनत Channel बना सकते हैं.
7. Whatsapp Channel पर आप वीडियो के साथ-साथ अपने Business प्रोडक्ट को भी काफी प्रमोट कर सकते हैं.
8. Whatsapp Channel पर फॉलो करनेके बाद भी कोई भी व्यक्ति आपका नाम और मोबाइल नंबर नहीं देख पाएगा.

 

Whatsapp Channel लिंक कैसे ढूंढे? How To Copy Whatsapp Channel Link

 

Whatsapp Channel Ka Link Copy Kaise Kare In Hindi? Whatsapp Channel बनाने के बाद उस Channel को लिंक के माध्यम से दूसरी जगह शेयर कर फॉलोअर्स को बढ़ाया जाता है, Whatsapp चैनल कैसे बनाएं हालांकि कई व्यक्तियों को इसकी जानकारी नहीं होती है ऐसे में आप इन आसान तरीके से अपने Channel की लिंक को शेयर कर सकते हैं.

1. सबसे पहले अपने Whatsapp Channel की डिटेल पेज को Open करें.
2. अपने Channel की फोटो पर Click कर उसे Open करें.
3. अपने चैनल पर Click करने के बाद Channel के नाम पर Click करें.
4. आपके सामने आपके Channel की लिंक Open हो जाएगी जिसको आपको लिंक कॉपी के ऑप्शन पर Click करना है.
5. Whatsapp Channel लिंक को आप दूसरी जगह आसानी से शेयर कर सकते हैं.

 

Whatsapp Channel को Delete कैसे करें? How To Delete Whatsapp Channel?

 

Whatsapp Channel Delete Kaise Kare In Hindi? यदि आप किसी कारणवश अपने Whatsapp Channel को Deleteकरना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ जरूरी स्टेप्स फॉलो कर लेंगे इसके बाद आप अपने Whatsapp Channel को आसानी से Deleteकर सकते हैं.

1. अपने मोबाइल से आपके Whatsapp Channel पेज पर जाएं एवं Channel को Open करें.
2. Whatsapp Channel के नाम पर Click करें.
3. Whatsapp Channel नाम पर Click करने के बाद आपके सामने Channel Deleteका ऑप्शन आ जाएगा.
4. Channel Delete ऑप्शन पर Click करने के बाद कंफर्मेशन के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर इंटर करना है जिसके बाद आपको Deleteपर Click करना है.
5. अब आपका Whatsapp Channel Delete हो जाएगा.

 

Whatsapp Channel Delete करने के बाद Whatsapp Channel का क्या होता है?

 

1. यदि आप अपने Whatsapp Channel को डिलीट कर देते हैं तो उसके बाद आप अपने Whatsapp Channel को पहले जैसा नहीं कर सकते हैं.
2. आपके द्वारा Deleteकिए गए Whatsapp Channel पर आप किसी भी तरह का कोई अपडेशन नहीं कर सकते हैं.
3. Whatsapp Channel Delete करने के बाद आपके फॉलोवर्स को सिर्फ Whatsapp Channel Delete ऑप्शन ही नजर आएगा.
4. जिन व्यक्तियों ने आपको फॉलो नहीं किया वह आपका Channel तो देख पाएंगे लेकिन आपको फॉलो नहीं कर पाएंगे.

 

Whatsapp Channel की रिपोर्ट कैसे करें? How To Report A Whatsapp Channel?

 

Whatsapp Channel Ki Report Kaise Kare In Hindi? यदि आप किसी Whatsapp Channel की रिपोर्ट करना चाहते हैं तो आप कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके ऐसा कर सकते हैं.

1. सबसे पहले Whatsapp Channel Delete पेज Open करें.
2. Channel रिपोर्ट पर Click कीजिए.
3. अब आप उस Whatsapp Channel की रिपोर्ट कर सकते हैं.
4. कोई भी फॉलोअर्स Whatsapp Channel की रिपोर्ट कर सकता है.

 

इन्हे भी जरूर पढ़े 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Whatsapp चैनल कैसे बनाएं? Whatsapp Channel की क्या विशेषताएं है? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment