Google पर अपनी photo कैसे डाले? पूरी जानकारी

दोस्तों Google पर अपनी photo कैसे डाले? पूरी जानकारी :-Google पर अपनी Photo कैसे डाले हम सभी चाहते हैं कि हमारी एक अलग पहचान हो अगर कोई ऑनलाइन हमारे बारे में सर्च करे तो Google पर अपनी Photo भी आये, बहुत लोगो को सवाल है कि Google में अपनी Photo कैसे Upload करे कई लोग अपनी फोटो को इन्टरनेट पर देखना चाहते हैं लेकिन इन्टरनेट की कम जानकारी के कारण उन्हें समझ नहीं आता कि कैसे करे. ऐसा क्या करे की गूगल पर फोटो दिखने लग जाए. बहुत से लोग चाहते हैं कि उनकी गूगल पर आने लग जाए लेकिन कम जानकारी के कारण वो ये काम नहीं कर पाते हैं.

Google पर अपनी photo कैसे डाले? पूरी जानकारी
TEJWIKI.IN

 

Google पर अपनी photo कैसे डाले? (How to put your photo on Google)

 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आप Google में अपनी Photo अपलोड नहीं कर सकते है क्योंकि Google एक सर्च इंजिन है जो वेबसाइट और सोशल मीडिया को सर्च करता रहता है वेबसाइट या सोशल मीडिया में जो भी इमेज होती है वो गूगल सर्च के माध्यम से ही गूगल पर दिखती हैं तो आपका सवाल होगा कि Google पर अपनी Photo कैसे डाले तो आपको बता दे कि गूगल पर फोटो अपलोड करना बहुत ही सरल है गूगल पर फोटो लाने के लिए आपको करना ये है कि अपनी फोटो को किसी साईट जैसे Facebook, Twitter, Google Plus जैसी सोशल मीडिया साईट पर अपलोड करना है इसके अलावा आप अपनी खुद की कोई फ्री की वेबसाइट बनाकर उसपर भी अपनी फोटो अपलोड कर सकते हैं तो Google पर अपनी Photo कैसे डाले चलिए जानते हैं.

वैसे आपको बता दे कि गूगल, फेसबुक या कोई भी साईट आपको आपकी फोटो से नहीं जानती है वह जानती है आपके फोटो पर लिखे कैप्शन से यानी आपकी फोटो के नीचे या आपके फोटो का जो नाम होता है, इसके अलावा फोटो के डिस्क्रिप्शन पर जो लिखा होता है उससे गूगल आपको जानता है. आज हम आपको Google में अपनी Photo डालने के दो तरीके बताने जा रहे हैं जिनका उपयोग करके आप बहुत आसानी से अपनी फोटो को गूगल पर अपलोड कर सकते हैं.

 

Google पर अपनी Photo कैसे डाले पहला तरीका

 

इसमें आपको सबसे पहले सोशल मीडिया साईट पर अपना अकाउंट बनाना होगा अगर आपका अकाउंट पहले से ही है तो बहुत अच्छी बात है अगर आप अपनी फोटो को Google पर बहुत जल्द देखना चाहते हैं तो आपको सोशल मीडिया साईट Google Plus, Facebook, Twitter का इस्तेमाल करना है गूगल प्लस पर अपनी फोटो उपलोड करना फेसबुक पर फोटो अपलोड करना जितना आसान काम है जब भी आप अपनी फोटो को अपलोड करे तो ध्यान रहे की आपको फोटो का नाम बदलकर उसपर अपना नाम लिखना है इसके साथ फोटो के डिस्क्रिप्शन पर भी अपना नाम जरुर लिखे.

इसके अलावा आपको सभी सोशल मीडिया साईट पर आपको अपनी Privacy को Private से हटाकर Public कर देना है जिससे गूगल आपकी इमेज को सर्च कर सके. तो अब आप सोच रहे होंगे कि अपनी Privacy को प्राइवेट से हटाकर Public कैसे करे तो आपको बता दे कि ये सेटिंग लगभग सभी सोशल मीडिया साईट पर होती है इसे आप अकाउंट की सेटिंग में जाकर सेट कर सकते हैं.

 

Google पर अपनी Phot कैसे डाले दूसरा तरीका

 

अगर आप अपनी फोटो को गूगल पर बहुत जल्द देखना चाहते है तो ये तरीका आपको बहुत काम आने वाला है क्योंकि इससे आप महज कुछ घंटो के अन्दर  Photo डाल सकते हैं तो इसके लिए आपको गूगल के फ्री वेबसाइट बनाने वाले प्लेटफार्म Blogspot या WordPress का भी इस्तेमाल कर सकते हैं तो Google पर अपनी Photo कैसे डाले इसके लिए यह सबसे बेहतर विकल्प है अगर आप अपनी कोई प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना चाहते है तो इससे सम्बंधित बहुत से वीडियो आपको Youtube पर मिल जायेंगे तो इससे तरीके से भी आप Google पर अपनी Photo अपलोड कर सकते हैं.

ऊपर बताये गए तरीकों से अब आप जान गए होंगे कि Google पर अपनी Photo कैसे डाले पहले तरीके में आपको फोटो डालने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना होगा इसमें फोटो को गूगल में डलने में थोड़ा वक्त लग सकता है लेकिन फोटो अपलोड हो जायेगा वहीं आप गूगल पर जल्दी फोटो अपलोड करना चाहते हैं तो आप कोई फ्री वेबसाइट बना सकते हैं तो फ्री वेबसाइट कैसे बनाना इससे सम्बंधित बहुत से वीडियो आपको youtube पर मिल जायेंगे.

 

इन्हे भी जरूर पढ़े 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Google पर अपनीphoto कैसे डाले? पूरी जानकारी  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment