WhatsApp में Last Seen Hide/Unhide कैसे करें की जानकारी हिंदी

दोस्तों WhatsApp में Last Seen :-Whatsapp अब के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला App बन गया है। जिसका आजकल लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते हैं। इस App में हमें बहुत से प्राइवेसी फीचर भी मिलते हैं। ऐसा ही एक फीचर है Last Seen, तो आईये दोस्तों अब जान लेते हैं, कि Whatsapp Ka Last Seen Kaise Dekhe और व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए इसके बारे में।

यदि आप किसी को अपना Last Seen नहीं दिखाना चाहते हैं कि आप कब ऑनलाइन आये थे तो आप इसे किसी से भी छुपा सकते हैं यानि Last Seen Hide कर सकते हैं। और अगर आप ऐसे ही किसी का Hide किया हुआ Last Seen देखना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान है। यदि आपका कोई Friend अपना Last Seen Hide रखता है तो भी उसका Last Seen बिना आपके दोस्त को पता चले देख सकते हैं।

तो अगर आप जानना चाहते हैं कि Whatsapp Me Last Seen Purana Kaise Dikhaye तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है। इसी के साथ आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Whatsapp Me Last Seen Kaise Chupaye और हम आपको यह पूरी जानकारी बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। और इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे।

तो चलिए जानते है अब Whatsapp Par Last Seen Purana Kaise Dikhaye यदि आप भी जानना चाहते हैं, तो हमारी यह पोस्ट Whatsapp Par Last Seen Kaise Chupaye शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े।

WhatsApp में Last Seen Hide/Unhide कैसे करें की जानकारी हिंदी
TEJWIKI.IN 

WhatsApp Last Seen (हिंदी में) 

Last Seen का अर्थ होता है “अंतिम दर्शन” मतलब किसी ने WhatsApp का इस्तेमाल अंतिम बार कब किया था. उस समय के बारे में जानकारी देता हैं.

Last Seen देखकर पता चलता है कि फलाना व्यक्ति इतना बजे तक अंतिम बार WhatsApp पर ऑनलाईन था और WhatsApp का उपयोग कर रहा था और इससे बात की जा सकती थी.

अगर आपने Last Seen को Hide कर रखा है तो आप भी किसी का Last Seen Status नही देख पायेंग़े. इसलिए अगर आपको Last Seen दिखाई नही दे रहा है तो आप अपना Last Seen Allow कर लें.

इसके अलावा अगर किसी Contact ने आपको WhatsApp पर Block कर रखा है तो भी आप उस व्यक्ति का Last Seen Status नही देख सकते हैं.

WhatsApp में Last Seen Hide/Unhide कैसे करें (How to Hide/Unhide Last Seen in WhatsApp) 

Step: #1

सबसे पहले अपने WhatsApp को Launch कीजिए. लॉच करने के लिए इसके आईकन पर हल्का सा टैप कीजिए.

Step: #2

अब Menu ⋮ पर टैप करके Settings पर टैप कीजिए.

Step: #3

अब Account Settings पर टैप कीजिए.

Step: #4

इसके बाद Account Privacy पर टैप कीजिए.

Step: #5

अब आपके सामने WhatsApp Account की Privacy Settings Open हो जायेगी. यहाँ से आपको Last seen पर टैप करना है.

Step: #6

अब आपके सामने Last seen से संबंधित निम्न विकल्प मिलेंगे.

  • Everyone – अगर आप अपना स्टेटस सभी लोगों को दिखाना चाहते है तो इस विकल्प को सेलेक्ट करें.
  • My contacts – अगर आप केवल अपने Contacts को दिखाना चाहते है तो इस विकल्प को सेलेक्ट करें.
  • Nobody – और यदि आप Last Seen Status को Hide करना चाहते है तो इस विकल्प को सेलेक्ट कीजिए.

FM या Gb Whatsapp से किसी का भी Online Status कैसे देखें 

दूसरे तरीके में हम GB Whatsapp का इस्तेमाल करने वाले हैं। GB Whatsapp एक Whatsapp ही हैं लेकिन इसमें Whatsapp से ज्यादा फीचर देखने को मिल जाते हैं। यह ऍप आपको Playstore पर नहीं मिलेगा। इसे Google से Download करना पड़ेगा।

इससे आप किसी का भी लास्ट सीन तो नहीं देख सकते हैं लेकिन किसी का भी Online Stauts जरूर monitor कर सकते हैं। जिससे वो व्यक्ति जब भी ऑनलाइन आएगा आपको नोटिफिकेशन आ जायेगा। तो चलिए इसके बारे में विस्तार जान लेते हैं।

हमारे पास अभी FM Whatsapp हैं तो हम सारी सेटिंग इसमें करने वाले हैं, लेकिन GB Whatsapp या Whatsapp के किसी भी Mode Version में यही सेटिंग आपको करनी हैं। सभी में ऑप्शन सेम रहता हैं।

Step-1. सबसे पहले Google से FM या Gb Whatsapp को अपने मोबाइल में Download करके Install कर लें।

Step-2. अब अपने नंबर से GB Whatsapp में रजिस्टर कर लें।

Step-3. अब राइट साइड में दिखाए 3 डॉट पर क्लिक करें और सबसे पहले ऑप्शन FMMods (GB Setting) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Whatsapp पर किसी का भी Last Seen कैसे देखेंWhatsapp में किसी का last seen कैसे देखेंWhatsapp पर Block Number का Last Seen कैसे देखेंWhatsapp में last seen कैसे hide करेंकैसे जानें Whatsapp पर कोई ऑनलाइन हैं
Step-4. अब Home Screen के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।

Whatsapp पर किसी का भी Last Seen कैसे देखेंWhatsapp में किसी का last seen कैसे देखेंWhatsapp पर Block Number का Last Seen कैसे देखेंWhatsapp में last seen कैसे hide करेंकैसे जानें Whatsapp पर कोई ऑनलाइन हैं
Step-5. अब आपको Disable Contact Online Toast का ऑप्शन दिखाई देगा। अगर यह ऑप्शन Enable हैं तो इसे Disable कर दें वैसे यह ऑप्शन डिफ़ॉल्ट disable रहता हैं।

Whatsapp पर किसी का भी Last Seen कैसे देखेंWhatsapp में किसी का last seen कैसे देखेंWhatsapp पर Block Number का Last Seen कैसे देखेंWhatsapp में last seen कैसे hide करेंकैसे जानें Whatsapp पर कोई ऑनलाइन हैं
Step-6. इसके बाद Contact Online Toast Location के ऑप्शन में Top चुने।

अब जब भी कोई व्यक्ति ऑनलाइन होगा तो उसका आपको नोटिफिकेशन दिखाई देगा। इसके साथ ही स्क्रीन पर ग्रीन point के साथ उसके नाम के आगे online लिखा दिखाई देगा।

इस तरीके में भले ही उस व्यक्ति ने अपना Last Seen हाईड कर रखा हो लेकिन आपको उसके ऑनलाइन होते ही नोटिफिकेशन मिल जायेगा।

अब आपको इन दोनों तरीको को जानकर समझ में आ गया होगा की आखिर हम कैसे जानें Whatsapp पर कोई ऑनलाइन हैं या नहीं।

तो दोस्तों यह थी Whatsapp पर किसी का भी Last Seen कैसे देखें के बारे में पूरी जानकारी। मुझे उम्मीद है की आपको जानकारी पसंद आई होगी और कौन कब ऑनलाइन आता हैं इसके बारे में जानकार अच्छा लगा होगा।

इसके साथ ही अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। जिससे वो भी अपनी Girlfriend या Boyfriend के Whatsapp को Monitor कर सके।

WhatsApp Online Status (हिंदी में)  

Online Status का अर्थ होता हैं कि व्यक्ति फिलहाल WhatsApp इस्तेमाल कर रहा हैं. मतलब यह व्यक्ति WhatsApp पर वर्तमान में उपलब्ध है और इंटरनेट से कनेक्टेड हैं. अभी इससे चैट की जा सकती हैं. और मैसेज सेंड कर सकते हैं.

जब कोई व्यक्ति ऑनलाईन होता है तो इसका मतलब है कि उसके फोन में वाट्सएप चल रहा हैं. मगर इसका अर्थ यह नही हैं कि वह मैसेज भी भेजने और प्राप्त करने के लिए उपलब्ध है. जब कोई व्यक्ति टाईप कर रहा होता है तो यह स्टेटस Typing… में बदल जाता हैं.

Online Status को Hide नही किया जा सकता हैं. इसलिए वाट्सएप इस्तेमाल करने वाल प्रत्येक व्यक्ति आपके Online Status को देख सकता हैं. और आप भी दूसरों का ऑनलाईन स्टेटस देख सकते हैं.

Whatsapp पर ऑफलाइन कैसे देखे (How to watch offline on whatsapp) 

Whatsapp पर ऑनलाइन होने पर भी ऑफलाइन कैसे दिखे इसके लिए हम आपको एक एप्प के बारे में बताएँगे जिसकी मदद से आप ऑनलाइन होने पर भी ऑफलाइन नजर आएँगे। और किसी से भी Chat कर पाएँगे, तो जानते है इस एप्प के बारे में इसकी जानकारी के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे।

  • Download App – सबसे पहले आपको इस एप्प Ninja Unseen को डाउनलोड करना होगा।
  • Install App – अब इसे डाउनलोड करने के बाद इंस्टाल कर ले और ओपन कर ले।
  • Allow Permission – एप्प ओपन करने के बाद आपको Permission को Allow करना है। उसके बाद आपको Hidden Wazzap के Side में एक बटन दिख रहा होगा उसे On कर दे और Allow कर दे।
  • Tap On Enter – Allow करने के बाद Back करके Enter ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
    अब जब आपको कोई Whatsapp पर मैसेज करता है तो आपको इस एप्प का इस्तेमाल करके उसका Reply करना है। इससे आप अपने Whatsapp पर ऑफलाइन भी दिखेंगे और सामने वाले व्यक्ति से बात भी कर सकते हैं।

जैसे ही आप Real Whatsapp ओपन करते है तो आप ऑनलाइन नजर आते हैं। तो इस एप्प के इस्तेमाल से आप ऑनलाइन रहकर भी ऑफलाइन Chat कर सकते हैं।

Conclusion  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख WhatsApp में Last Seen Hide/Unhide कैसे करें की जानकारी हिंदी  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

WhatsApp में Last Seen Hide/Unhide कैसे करें की जानकारी हिंदी

Join our Facebook Group

Leave a Comment