WhatsApp Payment क्या होता है? इससे कैसे Payment करें?

दोस्तों WhatsApp Payment क्या होता है? इससे कैसे Payment करें? ;- WhatsApp Payments एक नया ऑप्शन है जिसे व्हाट्सएप्प द्वारा हाल ही में पेश किया गया है । अगर आप जानना चाहते है की WhatsApp UPI या Whatsapp Payment क्या है और व्हाट्सएप्प से Payment कैसे करते है, तो इसके बारे में पूरी जानकारी आपको यहां मिलेगी ।

आजकल ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा काफी जगहों पर उपलब्ध रहती है और आप किसी दुकान, मॉल से सामान खरीदने या किसी चीज का पेमेंट करने के लिए ऑनलाइन माध्यम के जरिए आसानी से भुगतान कर सकते है । इसके अलावा अपने किसी दोस्त को या किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन पैसे भेजने ( Money Transfer ) के लिए कई सारी Apps का उपयोग बढ़ गया है ।

 

अब WhatsApp की ओर से भी अपने उपयोगकर्ताओं के लिए ऐसी ही सुविधा दी जा रही है, जिसमे WhatsApp Payment के साथ कई सारी सुविधाओं का उपयोग किया जा सकता है । WhatsApp द्वारा अपनी Mobile App में इस तरह की सुविधा देने के साथ इससे भुगतान या पैसे भेजने संबंधित कई सारे कार्य आसानी से हो सकते है ।

तो आइए जानते है कि WhatsApp Payment क्या होता है और इसका उपयोग कैसे करते है ।

 

WhatsApp Payment क्या होता है? इससे कैसे Payment करें?
TEJWIKI.IN

 

WhatsApp Payment क्या होता है? (What is WhatsApp Payment)

 

WhatsApp Pay एक Online Payment Service है। जिसे Whatsapp से शुरू किया है। WhatsApp Pay अपने यूजर को UPI (Unified Payments Interface) के जरिये Online Money Transctions करने की सुविधा देता है। जानकारी के लिए आपको बता दूँ WhatsApp Pay अभी सिर्फ भारत में ही उपलब्ध है।

 

Whatsapp को National Payments Corporation of India (NPCI) ने November में 2020 में अनुमति दे दी थी Online Payment Service प्रदान करने के लिए। हालाकिं शुरुआत में ये सिर्फ 2 करोड़ users तक ही सिमित है।

 

आज मार्किट में कई तरह के Online Payment Apps मौजूद है जैसे की Phonepe, Bhim App, Google Pay, Mobikwik, Amazon Pay इत्यादि। और ये सभी UPI  पर आधारित है जो की ऑनलाइन पेमेंट Send और Receive करने की सुविधा देते है। ठीक इसी तरह कोई भी व्यक्ति बड़े ही आसानी से Whatsapp Pay का इस्तेमाल कर किसी को भी Online Fund का लेन-देन कर सकता है।

आपमें से कई लोग ये कहेंगे की मेरे whatsapp पर तो कोई भी पेमेंट का ऑप्शन ही नहीं आ रहा है तो जानकारी के लिए आपको बता दूँ की इसके लिए आपको अपने Whatsapp को update करना होगा तभी आपके व्हाट्सप्प में payment का ऑप्शन show होगा। इसे आप अपने Google Play Store से या Apple Store (Iphone user के लिए) से कर सकते है।

 

WhatsApp Payment के लिए Bank Account कैसे जोड़े? (How to add Bank Account for WhatsApp Payment)

 

Whatsapp में WhatsApp Pay के जरिये Online Payment करने के लिए सबसे पहले आपको Bank Account को Link करना जरुरी है जिसे आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर किया जा सकता है।

  • सबसे पहले अपना Whatsapp को अपडेट कर ले और व्हाट्सप्प को अपने Mobile में ओपन कर ले।
  • अब दाई तरफ ऊपर में Menu या Three Dots पर क्लिक करें।
  • अब आपका यहाँ पर Payments का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद Add Payment Method पर क्लिक कर अपना Bank सेलेक्ट करें।
  • Bank से वेरीफाई होने के लिए आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे डालकर आगे बढ़े। यहाँ पर ध्यान देने वाली बात ये है की आपका व्हाट्सप्प नंबर वही हो जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो।
  • ये सभी चीजों हो जाने के बाद अब आपको एक UPI Pin सेट करना होगा ताकि आप Whatsapp Pay के जरिये ऑनलाइन पेमेंट कर सके।

 

WhatsApp Pay से कैसे Payment करें? (How to pay with WhatsApp Pay)

 

WhatsApp Pay से Payment निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर किया जा सकता है।

  • इसके लिए सबसे पहले आप व्हाट्सप्प ओपन कर ले और जिस किसी को भी पैसे भेजने है उसके व्हाट्सप्प चैट को ओपन कर ले।
  • अब आप रूपये के सिंबल वाले आइकॉन पर क्लिक कर दें या अटैचमेंट आइकॉन पर क्लिक कर Payment ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको जितने भी पैसे भेजने है वो अमाउंट डालकर आगे बढे इसके साथ आप किस लिए पैसे भेज रहे है रिमार्क भी लिख सकते है।
  • अब आगे यूपीआई पिन डालकर पेमेंट कर दें। इस तरह आपकी पेमेंट कम्पलीट हो जाएगी।
  • इसके अलावा आप QR Code स्कैन करके के भी पैसे भेज सकते है। इसके लिए आप दाई तरफ ऊपर में Menu या Three Dots पर क्लिक करें।
  • अब आपको Payments का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें।
  • अब आप Scan payment QR Code पर क्लिक कर QR Code को स्कैन कर पेमेंट कर सकते है।

 

WhatsApp से कैसे बैंक अकाउंट हटाए? (How to remove bank account from WhatsApp)

 

Whatsapp से बैंक अकाउंट हटाने के लिए भी काफी आसान स्टेप्स है जो की निम्नलिखित है।

 

  • इसके लिए आप whatsapp को ओपन कर दाई तरफ ऊपर मेनू या थ्री डॉट्स पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद Payments का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें।
  • अब आपने जितने भी बैंक अकाउंट को Add कर रखा है वो सभी Payment Method में Show होगा।
  • अब आपको जिस किसी बैंक अकाउंट को हटाना है उस पर क्लिक कर दें।
  • अब वापस दाई तरफ ऊपर में मेनू या थ्री डॉट्स पर क्लिक कर Remove Payment Method पर क्लिक कर आप Whatsapp से बैंक अकाउंट को हटा सकते है।

 

WhatsApp Payment की Transection Limit क्या होती है? (What is the Transaction Limit of WhatsApp Payment)

 

बहुत से लोगो के मन में यह भी सवाल होगा की व्हाट्सएप से हम कितने पैसे ट्रांसफर कर सकते है या WhatsApp Payment की ट्रांसेक्शन लिमिट कितनी है तो चलिए जानते है इसके बारे में।

WhatsApp पर आप प्रतिदिन अधिकतम एक लाख रूपए तक की राशि ट्रांसफर कर सकते है साथ ही आप एक दिन में WhatsApp से 20 बार ट्रांसेक्शन कर सकते है और यह ट्रांसेक्शन आप किसी भी एक यूपीआई या अलग अलग यूपीआई के साथ भी कर सकते है।

इस प्रकार अब आपको पता चल गया होगा की आखिरकार व्हाट्सएप से कितना पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है तो चलिए अब व्हाट्सएप पेमेंट से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब देख लेते है।

 

 

क्या WhatsApp Payment सुरक्षित है? (Is WhatsApp Payment secure)

 

WhatsApp Payment फीचर में होने वाला पैसों का लेनदेन सीधे बैंक अकाउंट के बीच मे होता है । जिस तरह अन्य UPI Apps भारत मे BHIM UPI पर संचालित होती है, उसी तरह WhatsApp की यह Payment सुविधा भी BHIM UPI पर संचालित है । इसके अलावा WhatsApp के भुगतान सुविधा की पूरी प्रक्रिया भारत के अंदर उपलब्ध Payment Partners के द्वारा पूरी होती है ।

यह Payment की सुविधा BHIM UPI पर संचालित है, जिसके चलते WhatsApp Payment Secure हो जाता है । जब भी आप इसमे Send Money विकल्प का उपयोग करते है यानी किसी व्यक्ति को पैसे भेजते है, तो आपको भुगतान पूरा करने के लिए अपनी UPI PIN का उपयोग करना पड़ता है । इसके अलावा WhatsApp द्वारा अपने प्लेटफॉर्म पर आपकी UPI PIN या Cards की जानकारी नही रखी जाती है ।

 

FAQs –WhatsApp Payment क्या होता है? इसके बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-

 

Q. Whatsapp से payment करने में कोई चार्ज लगता है?

Ans- जिस प्रकार whatsapp फ्री है ठीक उसी प्रकार whatsapp pay भी पूरी तरह फ्री है इसके लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लगता है।

 

Q. Whatsapp में आप कितने बैंक अकाउंट को जोड़ सकते है

Ans- आप जितना चाहे उतना बैंक अकाउंट whatsapp में जोड़ सकते है।

 

Q. Whatsapp Pay से एक दिन में कितने पैसे भेजे जा सकते है।

Ans- whatsapp pay से एक दिन में अधिकतम एक लाख रूपये पैसे भेजे जा सकते है।

 

Q. Whatsapp Payment का ऑप्शन नहीं आ रहा है?

Ans- whatsapp को अपडेट करे, whatsapp payment का ऑप्शन Show हो जायेगा।

 

Q. क्या व्हाट्सएप पे पेमेंट सेफ है?

Ans- जी हाँ व्हाट्सप्प पे पूरी तरह सुरक्षित है। चुकीं व्हाट्सएप पे से पेमेंट यूपीआई पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करके किया जाता है। और यूपीआई को नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा विकसित किया गया है।

 

Q. व्हाट्सएप पे कहां उपलब्ध है?

Ans- फिलहाल व्हाट्सप्प पे इंडिया और ब्राज़ील देश में उपलब्ध है। भारत में तो आप इसका यूज़ किसी को भी पेमेंट के करने के लिए कर सकते है पर ब्राज़ील में आप इसका इस्तेमाल पेमेंट के लिए सिर्फ अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर के बिच ही कर सकते है।

 

 

Conclusion

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख WhatsApp Payment क्या होता है? इससे कैसे Payment करें? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

WhatsApp Payment क्या होता है? इससे कैसे Payment करें?

 

Leave a Comment