Whatsapp से कैसे पैसे कमाए टॉप 7 बेस्ट आइडियाज की जानकारी

दोस्तों Whatsapp से कैसे पैसे कमाए :- WhatsApp हर Smartphone इस्तेमाल करने वाले की पहली पसंद है आप भी WhatsApp का इस्तेमाल जरूर करते होंगे परन्तु क्या आप जानते है कि आप WhatsApp से पैसे कमा सकते है। तो दोस्तों आज हम आपको whatsApp से पैसा कमाने के सबसे अच्छे तरीको के बारे में बताने वाले है।

जैसा की आप जानते है कि WhatsApp सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला App है इसलिए WhatsApp से पैसे कमाना संभव हो पाया है। अगर हम सीधे शब्दों में बोले तो WhatsApp में ऐसा कोई feature नही है जिसे आप पैसे कमा सकते है। परन्तु आप whatsApp की मद्त से पैसे जरूर कमा सकते है।

WhatsApp से पैसे कमाने के कई सारे तरीके है जिनका इस्तेमाल करके आप जितने चाहो उतने पैसे कमा सकते है यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है और सबसे अच्छी बात ये है कि आपको काम करने के लिए कोई पैसे नही देने पड़ते है इसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते है।

Whatsapp से कैसे पैसे कमाए टॉप 7 बेस्ट आइडियाज की जानकारी
TEJWIKI.IN

Whatsapp se kaise paise kamaye  ? (How to earn money from Whatsapp) 

whatsapp से पैसे कमाने के कई तरीके है . 

Whatsapp पर आप किसी भी इमेज को या विडियो को शेयर करके पैसे कामा सकते है .
whatsapp पर आप किसी भी app की download link सेंड करके पैसे कामा सकते है .
आप whatsapp पर प्रोडक्ट्स को बेच कर पैसे कामा सकते है .
आप whatsapp पर affileate marketing की मदद से पैसे कामा सकते है .
आप whatsapp पर link shorting वेबसाइट की लिंक का उपयोग करके पैसे कामा सकते है .

1. व्हाट्सप्प से कैसे पैसे कमाए ? 

इन्टरनेट पर कई सारी वेबसाइट है जिन पर जाकर आप Image Promotion , Video Promotion प्रोग्राम में जुड़ सकते है .

इस तरह के प्रोग्राम में आपको किसी कंपनी की service की या फिर product की video या image दी जाती है . जिसे whatsapp पर आप शेयर करके पैसे कामा सकते है .

whatsapp अपने कई बार देखा होगा की लोग आपको किस service या product की इमेज और विडियो को सेंड करने के बारे में बोलते है और कहते है की इसे अंगे फॉरवर्ड करे .

कई सारी app का referral send करके आप घर बैठे पैसे कामा सकते है, Paytm, phonepe, Zomato, Uber, Ola, Google Pay इसके जैसे कई सारी ऐसे app है जिनकी download referral link सेंड करके आप पैसे कामा सकते है .

बस आपको अपने दोस्तों या जिस व्यक्ति को आप referral लिंक सेंड कर रहे है उससे कहे की वो आपकी लिंक पर क्लिक करके app को डाउनलोड करे ले.

जैसे ही आपका दोस्त आपकी दी हुई लिंक से app को डाउनलोड कर लेगा आपको उस app में पैसे मिल जायेंगे .

2. Whatsapp पर Product Selling से पैसे कैसे कमाए ? (How to earn money from Product Selling on Whatsapp) 

whatsapp पर आप meesho जैसे कई reseller वेबसाइट के product को सेल करके पैसे कामा सकते है .

इस तरह के product को सेल करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको बस एक whatsapp ग्रुप बनाना है और उस whatsapp ग्रुप में आप कोई भी product शेयर कर सकते है और जो product आपसे कोई खरीदना चाहे उसपर आपको meesho app अच्छा commission देती है .

3. Whatsapp पर Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए (How to earn money from Affiliate Marketing on Whatsapp) 

अगर आपके पास एक whatsapp ग्रुप है और उसमे 257 मेम्बेर्स है तो आप affiliate marketing कर के पैसे कामा सकते है .

आप Amazon के affiliate प्रोग्राम से जुड़ सकते है आज के समय में लोग सबसे ज्यादा amazon से सामान खरीदना पसंद करते है और इसी कारण से अगर आप amazon की affiliate link को ग्रुप में सेंड करेंगे तो लोग आपकी लिंक से ज्यादा सामान खरीदेंगे .

जितने ज्यादा लोग आपकी लिंक से सामान खरीदेंगे उतना ज्यादा मुनाफा आपको होगा.

4. Whatsapp Se Online Paise Kaise Kamaye (Whatsapp से Online पैसे कैसे कमाए ) 

व्हात्सप्प से ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है की आप Internet से Link Short करके whatsapp पर share करे और जितने लोग उस link को open करके original website पर जायेंगे आपको उससे पैसे मिलेंगे.

internet पर कई सारी ऐसे वेबसाइट है जिस पर अगर आप आपकी original लिंक को shrink करके छोटा बना सकते है और साथ ही यह वेबसाइट लोगो को पैसे भी देती है .

जब आप Link Shortener Website पर जाकर किसी लिंक को short करके शेयर करते हो .

तो जो व्यक्ति उस उस लिंक को open करता है उस व्यक्ति के सामने एक पेज open होता है जहाँ उसे 03 से लेकर 05 second तक का ad advertisement दिखाया जाता है .

इस ad के खत्म होने के बाद ही वह व्यक्ति original link तक Skip Ad बटन पर क्लिक करके पहुच सकता है .

इसमें आप कई सारी news जैसे किसी Govt job की News , Board या College exam का result दिखने वाली वेबसाइट की लिंक को short करके whatsapp पर शेयर कर सकते है .

इस तरह की लिंक लोगो द्वारा बहुत forward की जाती है जिससे आपकी लिंक से ज्यादा से ज्यादा लोग result देखेगे , या फिर govt job के लिए apply करेंगे .

इससे आपको बिना कुछ किये income होगी जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है .

Popular Link Shortner Website List

adf.ly
shorte.st 

5. व्हाट्सप्प स्टेटस से पैसे कैसे कमाए ? (How to earn money from Whatsapp Status) 

इन्टरनेट पर कई सारी वेबसाइट उनकी वेबसाइट पर whatsapp status लिखने के और अपलोड करने के पैसे देती है.

इस तरह की वेबसाइट पर जाकर आप उनके लिए whatsapp status बना कर पैसे कामा सकते है .

यह वेबसाइट अपनी वेबसाइट पर visitors को बढ़ने के लिए यह सब करती है .

लेकिन इनकी वेबसाइट पर आपको whatsapp status पर कमाई तब होगी जब आप इनकी वेबसाइट पर 100 या 100 से ज्यादा status लिख देंगे. इस तरह की कई वेबसाइट आपको इन्टरनेट पर मिल जायगी .

6. JIO Phone में Whatsapp से पैसे कैसे कमाए (How to earn money from whatsapp in jio phone) 

अगर आप Jio Phone चलते है और whatsapp से पैसे कमाना चाहते है तो आप भी Jio Phone के whatsapp से पैसे कामा सकते है. jio phone के whatsapp से पैसे कमाना के लिए आप ऊपर दिए गए कुछ काम कर सकते है .

आप jio phone के whatsapp से affiliate marketing, product selling, Link Shortner से पैसे कामा सकते है .

बाकि अन्य काम आप इस कारण से नहीं कर सकते क्योंकी Jio Phone एक बजट फ़ोन है जिसमे आप एंड्राइड फ़ोन की तरह app download करवा कर पैसे नहीं कामा सकते .

7. व्हाट्सप्प से पैसे कैसे कमाए अन्य तरीके (Other ways to earn money from Whatsapp) 

ऊपर बताये गए तरीकों के अलावा भी ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनका इस्तमाल आप अपने Business को बढ़ाने के लिए इस्तमाल कर सकते हैं. WhatsApp का इस्तमाल कर आप अपने समान को promote, market और users को service प्रदान कर सकते हैं. इससे आप अपने आय को बढ़ा सकते हैं. आप अपने services को directly users तक पहुंचा सकते हैं app की file sharing feature का इस्तमाल कर जिससे आप promotional graphics, videos और दुसरे assorted media को उन्हें भेज सकते हैं.

आप चाहें तो अपने website को link कर सकते हैं और create कर सकते हैं एक custom signature अपने messages के लिए जिसमें आपके website को एक link include होगा या social media profiles को.

आप चाहें तो एक e-conference या एक seminar host कर सकते हैं जिसमें आप अपने ideas को express कर सकते हैं larger stage में, इसके लिए आप WhatsApp की group video call feature को इस्तमाल में ला सकते हैं. साथ में आप live customer support भी प्रदान कर सकते हैं WhatsApp में.

इसके अलावा आप चाहें तो अपने contents को भी share कर सकते हैं, लेकिन ध्यान दें की आपके followers को ये नहीं लगना चाहिए की आप केवल spammy links ही share कर रहे हैं और उन्हें चीज़ों को खरीदने के लिए बाध्य कर रहे हैं. इससे आपके द्वारा send किये links को वो click नहीं करेंगे और जिससे आपकी मेहनत पर पानी फिर जायेगा.

Conclusion 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Whatsapp से कैसे पैसे कमाए टॉप 7 बेस्ट आइडियाज की जानकारी  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

Whatsapp से कैसे पैसे कमाए टॉप 7 बेस्ट आइडियाज की जानकारी

Leave a Comment