Whatsapp Sticker क्या है? इसका कैसे उपयोग करें?

दोस्तों Whatsapp Sticker क्या है? अगर आप खुद का WhatsApp Sticker बनाने की सोच रहे है? और नहीं जानते कि खुद का WhatsApp Sticker Kaise Banaye. तो आज मै आपको इसका पूरा Process Step by Step बताने जा रहा हूं। इसलिए पोस्ट को ध्यान से पढ़िए! जिससे आप भी अच्छी और साफ सुथरी Sticker बनाने में कामयाब हो सके तो चलिए शुरू करते है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दू कि फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी Whatsapp समय समय पर अपने यूजर्स के लिए अपडेट लाती रहती है.

जिसमें में वह हर बार कुछ नया Features Add करती है। जैसे अभी कुछ दिन पहले इसने यूजर्स को Swipe to Reply जैसा नया Features मुहैया कराया था। लेकिन इससे भी पहले WhatsApp में बहुत से नए Features Add हो चुके है। जिसकी मदद से यूजर्स को हर बार एक नया अनुभव मिलता है। और वे WhatsApp के प्रत्येक नए Features का लुत्फ भी उठाते है। तथा अपने दोस्तो और रिश्तेदारों को नए फीचर का इस्तेमाल करके चौंका देते है। तो आइए जानते है ये Stickers क्या है.

Whatsapp Sticker क्या है? इसका कैसे उपयोग करें?
TEJWIKI.IN

Whatsapp Sticker क्या है? (What is Whatsapp Sticker) 

Whatsapp ने अपने Users के लिए इस नए फ़ीचर को जारी कर दिया है। Whatsapp के इस Sticker Feature को IOS और Android दोनों Users के लिए जारी किया गया है। इसका आप Facebook Messenger की तरह ही इस्तेमाल कर सकते है। Gif Feature के बाद अब आप इस फ़ीचर का इस्तेमाल करके अपनी Chat को और भी ज्यादा मजेदार बना सकते है।

Whatsapp Stickers कैसे उपयोग करें? (How to use Whatsapp Stickers) 

इस नए फ़ीचर का प्रयोग करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे। इससे आप भी Whatsapp पर Sticker भेज पाएँगे। तो जानते है आगे Whatsapp Sticker Kaise Send Kare

Step:1 Update Your Whatsapp
Sticker Feature प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले Whatsapp को अपडेट करना होगा।

Step:2 Open Friends Inbox
अब Whatsapp अपडेट करने के बाद जिसे Sticker भेजना चाहते है उसके Inbox को ओपन करे।

Step:3 Click Imoji Icon
Inbox में जाने के बाद Type A Message पर क्लिक करे और Imoji Icon पर क्लिक कर दीजिये।

Step:4 Click Sticker Icon
यहाँ पर आपको तीसरे नंबर पर Gif के पास Sticker Icon का एक ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक कर दीजिये। यहाँ आपको बहुत से Sticker दिखेंगे इन पर क्लिक करके आप अपने Friend को Send कर सकते है।

Step:5 Click + Icon
इसके अलावा और भी Sticker Add करने के लिए Last में + के Icon पर क्लिक कर दीजिये जो भी Sticker आपको पसंद है उसके आगे डाउनलोड पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते है।

इस तरह से आप Sticker का प्रयोग कर सकते है और अपने दोस्तों को Send कर सकते है। अपने पसंद के Sticker को डाउनलोड भी कर सकते है।

स्टीकर बनाने का आसान तरीका (Easy way to make stickers)

1) सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से स्टीकर मेकर ऐप (Viko & Co) को डाउनलोड करें।

2) स्टीकर मेकर ऐप इंस्टॉल होने के बाद ऐप को खोलें। ऐप में दिखाई दे रहे ‘क्रिएट न्यू स्टीकरपैक’ पर क्लिक करें।
3) इसके बाद मांगी गई जानकारी जैसे कि स्टीकार का नाम और स्टीकरपैक ऑथर को भरें।
4) डिटेल भरने के बाद स्टीकर पैक को खोलें। इसके बाद आपको कुछ बॉक्स नजर आएंगे।
5) सबसे ऊपर दिखाई दे रहे ट्रे आइकन वाले बॉक्स पर क्लिक करें। अब आपके सामने दो विकल्प खुलेंगे- आप नई फोटो खिंच सकते हैं या फिर कोई फोटो जो आपके स्मार्टफोन में पहले से मौजूद हो उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। फोटो का चुनाव करने से पहले ऐप आपसे फोन को एक्सेस करने की अनुमत्ति मांगेगा।
6) फोटो का जितना एरिया आपको चाहिए उसके आसपास एक आउटलाइन बनाएं। आउटलाइन बनाने के बाद सेव स्टीकर पर क्लिक कीजिए।
7) ट्रे आइकन इमेज सेट होने के बाद आप नोटिस करेंगे कि स्टीकरपैक में आप 30 कस्टम स्टीकर्स को जोड़ सकते हैं। नए स्टीकर को जोड़ने के लिए या तो आप फोटो क्लिक कर सकते हैं या फिर फोन में स्टोर फोटो का इस्तेमाल कर सकते हैं।
8) यदि आपको लगे कि आपने स्टीकर बना लिए हैं तो नीचे दिए गए पब्लिश स्टीकर पैक पर क्लिक करें। इसके बाद आपको Yes और Cancel दो विकल्प दिखेंगे। Yes पर क्लिक कीजिए। ऐसा करने से आपका नया स्टीकरपैक Whatsapp में जुड़ जाएगा।
9) अब आप नोटिस करेंगे कि व्हाट्सऐप में अन्य स्टीकर्स के साथ आपके द्वारा बनाया गया Stickers भी मौजूद हैं।

Whatsapp Stickers कैसे बनाये? (How to make Whatsapp Stickers) 

आप चाहे तो अपना भी Whatsapp Sticker बना सकते है। इसके लिए आपको एक एप्प डाउनलोड करना होता है उसकी मदद से आप अपना Whatsapp Sticker बना सकते है।

Step:1 Download App
सबसे पहले आपको इस एप्प Sticker Maker को डाउनलोड करना है।

Step:2 Install App
एप्प को डाउनलोड करने के बाद इंस्टाल कर लीजिये।

Step:3 Click Create A New Stickerpack
इंस्टाल करके एप्प को ओपन करे और Create A New Stickerpack पर क्लिक करे।

Step:4 Enter Pack Name/ Author Name
अब आपके सामने एक बॉक्स आएगा उसमें 2 ऑप्शन होंगे। पहले ऑप्शन में आपको अपने Sticker Pack का नाम देना है और दूसरे में Author Name देना है। Author Name में आप अपना नाम लिख सकते है और अब Create पर क्लिक कर दीजिये।

Step:5 Click Sticker App
इसके बाद आपको Sticker App पर क्लिक करना है और अपना फ़ोटो सिलेक्ट करना है। जिसका आप Sticker बनाना चाहते है। इसमें आपको 30 बॉक्स दिखेंगे आप एक Sticker Pack में 30 Sticker बना सकते है।

Step:6 Select Photo
पहले वाले बॉक्स पर क्लिक करे और फ़ोटो सिलेक्ट करे इसे आप क्रॉप भी कर सकते है।

Step:7 Save Your Sticker
अब Yes Save Sticker पर क्लिक करके Sticker को Save कर लीजिये और Add To Whatsapp कर दीजिये।

आप एक Sticker Pack में 30 Sticker बना सकते है जिसमें Minimum 3 फ़ोटो और Maximum 30 फ़ोटो की जरुरत होती है।

Sticker.ly App से Animated स्टीकर कैसे बनाये ? (How To Create Animated Sticker With Sticker.ly App) 

1. Animated स्टीकर बनाने के तरीका लगभग नार्मल स्टीकर बनाने जैसा ही है इसके लिए बस आपको एप्प को ओपन करके बीच वाले बटन पर क्लिक करके Animated स्टीकर पर क्लिक करना है.

2. इसके बाद आपको वीडियो सेल्क्ट करना है आप चाहे तो Multiple Video Clip सलेक्ट कर सकते हो. वीडियो को सेल्क्ट करने के बाद वीडियो का कौन सा भाग यूज़ करना है उसको सेलेक्ट करें और Done पर क्लिक करें

3. इसके बाद Text या emoji वीडियो में add करें और Next बटन पर क्लिक करें और उसके बाद Save बटन पर क्लिक करें. इसके बाद Pack को चुने या फिर नया पैक भी बना सकते हैं.

4. आपका बनाया हुआ एनिमेटेड स्टीकर उसी पैक में चला जायेगा अब आप Add to Whatsapp पर क्लिक करके एनिमेटेड स्टीकर को Whatsapp में add कर सकते हैं.

Conclusion  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Whatsapp Sticker क्या है? इसका कैसे उपयोग करें? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

Whatsapp Sticker क्या है? इसका कैसे उपयोग करें?

Join our Facebook Group

Leave a Comment