whatsapp web क्या है? व्हाट्सएप्प वेब कैसे उपयोग करें की जानकारी

दोस्तों whatsapp web क्या है? WhatsApp Web आपको अपने PC (laptop or computer) में whatsapp messaging service इस्तेमाल करना allow करता हैं। इसको WhatsApp team नें specially desktop devices के लिए बनाया हैं। आज के इस आर्टिकल में हम इसके बारे में विस्तार से जानेंगे। जैसे कि whatsapp web kya hai, whatsapp web app क्या है, ये कैसे काम करता है और इसका use कैसे करते हैं? यानि व्हाट्सप्प वेब के बारे में सबकुछ।

आज के समय में वैसे तो हर कोई whatsapp के बारें में जानता है, आपके mobile phone में भी whatsapp app installed होगा मगर अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो व्हाट्सप्प मोबाईल ऐप के बारे में तो जानते हैं लेकिन whatsapp web के बारे में नहीं।

आप ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं, मतलब आप भी whatsapp web app के बारें में कुछ न कुछ जानना चाहता हैं। चिंता नया करें, इस आर्टिकल में आपको व्हाट्सप्प वेब की पूरी जानकारी मिलने वाली हैं।अगर आप नहीं जानते हैं कि WhatsApp क्या है? तो आप ये पोस्ट पढ़ कर इसके बारे में जान सकते हैं।

whatsapp web क्या है? व्हाट्सएप्प वेब कैसे उपयोग करें की जानकारी
TEJWIKI.IN 

whatsapp web क्या है? (What is whatsapp web) 

जैसा की हम सब जानते हैं की Whatsapp Web एक लोकप्रिय और विश्व का सबसे अधिक प्रचलित Messanger App हैं जिसकी सहायता से आप फ्री में किसी को भी मेसेज कर सकते हो , विडियो भेज सकते हैं , अपनी Image Share कर सकते हैं और यह सब सुविधा कंपनी की तरफ से फ्री में दी गयी हैं . पहले के समय में मेसेज भेजने के भी पैसे लगा करते थे और इसके लिए एक Message Pack डलवाना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है . Whatsapp Web ने सारी सुविधा एक ही जगह फ्री में कर दी है

whatsapp web क्या काम आता है (What is the use of whatsapp web) 

व्हाट्सएप वेब एक Messenger App हैं जिसके जरिये हम अपने रिश्तेदारों , मित्रों और परिवार के सदस्यों को फ्री में Text Message , Video , Image , Documents आदि भेज सकते हैं और इसके लिए कंपनी किसी भी तरह के चार्जेज नही लगाती है . आज के समय में इस एप्लीकेशन के करोडो यूजर हैं जो बिना किसी परेशानी के इस Application का मजा ले रहे हैं . आज दुनिया में शायद ही कोई ऐसा मोबाइल होगा जिसमे Whatsapp Install नहीं होगा . यह आज के समय में लोगो की आदत बन गया हैं . इस के जरिये आप दूर बैठे अपने किसी रिश्तेदार से Video Calling भी कर सकते हैं और इसके लिए Roamming Charges भी नहीं लगते है

whatsapp web को कब launch किया गया (When was whatsapp web launched) 

Whatsapp Web एक Whatsapp Messenger का Desktop Version हैं जिसको 21 जनवरी 2015 मे Company ने लाँच किया गया था जो Starting मैं सिर्फ Android,Blackberry , और Window Phone Users के लिए लाँच किया गया था पर बाद मैं इसको Ios और Nokia Users के लिए भी Launch कर दिया गया था। पहले Whatsup सिर्फ मोबाइल फ़ोन पर ही काम करता था मगर Users की परेशानी को देख कर इसको अपडेट करके Whatsapp Web बनाया गया जो Mobile के साथ साथ Desktop पर भी काम करता है ।

अब आप अपने WhatsApp Messenger को अपने कम्प्यूटर और लैपटॉप पर भी Operate कर सकते हैं। यह WhatsApp का ही एक नया Feature हैं जो WhatsApp Messenger को Browser पर Use लेने के लिए बनाया गया हैं। इसमें App Download करने की जरुरत नहीं होती और ये सीधा अपने Browser से अपने यूज़र को मैसेज Send और Received करने की सुविधा देता हैं।

Whatsapp Web Qr Code
WhatsAppWeb के लिए बस एक बार अपने फ़ोन से Pairing कराना पड़ता हैं उसके बाद ये अपने आप काम करता हैं .

WhatsAppWeb भी WhatsApp Messanger की तरह फ्री हैं जिसपर कंपनी की तरफ से कोई शुल्क नहीं लिया जाता हैं

whatsapp web कैसे download करें (How to download whatsapp web) 

अगर आप ने अभी तक Whatsapp Web Download नहीं किया है और आप को यह समझ नहीं आ रहा है की इसको कैसे Download करें और कैसे अपने Mobile में चलाते है तो यह बिलकुल आसान है और इसको आप अपने Mobile पर Google Play Store से Download किया जा सकता है जो बिलकुल फ्री है और इसको Install करना भी बहुत आसान है . जैसे ही आप इसको Play Store से Download करेंगे तो सबसे पहले यह आप के Mobile Number को Deduct करता है और इसके बाद एक Otp आप के Mobile में आएगा जिसको डालने के बाद कुछ Simple Step जैसे आप का नाम और फोटो अपलोड करते ही यह काम करना शरू कर देता है जिसमे आप को अलग से कुछ करने की जरुरत नहीं है और यह आप की Phone Book में जितने भी Number Save है उनको अपने आप इसकी लिस्ट में दिखा देता है

व्हाट्सएप्प वेब कैसे उपयोग करें (How to use whatsapp web) 

व्हाट्सएप्प वेब को अपने कंप्यूटर या मोबाइल में कैसे चलाएँ
दोस्तों WhatsApp Web को Operate करने के लिए आप के पास एक मोबाइल फ़ोन और उसमे Rear Camera तथा एक इंटरनेट कनेक्शन होना चाइये। तो सबसे पहले अपने लैपटॉप या PC पर वेब Browser मैं जाकर Https://Web.Whatsapp.Com टाइप करें जिस से व्हाट्सप्प वेब की मैन विंडो खुलेगी

Step -1 सबसे पहले WhatsApp को अपने मोबाइल मैं ओपन करें और ऊपर कोने मैं आपको 3 डॉट Menu ፧ Option दिखायी देगा जिनको क्लिक करने पर ये विंडो ओपन होगी

Step -2 ፧ इन डॉट्स पर क्लिक करने पर आप के पास सीधा WhatsApp Web लिखा हुआ दिखाई देगा

Step-3 WhatsApp Web Scan ,पर क्लिक करते ही आप की मोबाइल स्क्रीन पर Whatsapp Qr Code Scan करने का ऑप्शन आएगा

Step 4 : अब आपको अपने लैपटॉप या Desktop के Internet Browser को ओपन करना हैं और उसमे Https://Web.Whatsapp.Com टाइप करना हैं जिससे स्क्रीन पर QR कोड Hilight हो जायेगा (Whatsapp Web Qr Code Scanner On Your Mobile Device)

QR कोड स्कैन करते ही आप के ब्राउज़र पर आप का WhatsApp Messanger ओपन जायेगा जिस से आप अपने WhatsApp Messanger का मजा अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर ले सकते हो

दोस्तों यहाँ हम Whatsaap Web Qr Code Scan को Question और Answer की सहायता से समझेंगे क्योंकि यह Whatsapp Web का एक Important Topic है

WhatsApp Web के विशेषता क्या है (What are the features of WhatsApp Web) 

आप जो जो features का लाभ अपने mobile पर उठाते हैं Computer पर भी वही features महजूद है। और भी कुछ features मिलते हैं जिन्हे की मैं निचे बताने वाला हूँ।

  • शायद ही यह बात आपको किसीने बाटा होगा पर इसका सबसे बड़ा फायदा जो है वह है की आप एक साथ बहोत सारे दोस्तों के साथ चाट कर सकते हैं अलग अलग tab मैं chat को open करके।
  • इसमें आपको एक Log Out का option मिलता है जीके मदद से आप खुद को वहां से log Out कर सकते हैं और दोबारा इसे open करने केलिए फिर से scan करना पड़ता है।
  • पहले के मुकबले इसमें बहोत बदलाव लाया गया है। पहले के version मैं whatsapp Status को हम नहीं देख सकते थे पर अब उस feature को शामिल किया गया है।
  • Whatsapp Web पर अभी Video call का सुबिधा तोह नहीं दी गयी है लेकिन आप दो तरीको से अपने computer से यह लाभ उठा सकते हो। पहला तोह whatsapp desktop के ज़रिये और दूसरा है Bluestacks के मदद से।
  • Mobile version के तरह आप यहाँ पर भी Dark mode का लाभ उठा सकेंगे।

Computer में WhatsApp Web का इस्तमाल कैसे करे

Computer में आप दो प्रकार से Whatsapp Web का इस्तमाल कर सकते है (1) वेबसाइट के जरिये (2) सॉफ्टवेयर के जरिये तो में आपको दोनों तरीके के बारेमे बताउगा आपको जो पसंद आये वो इस्तमाल कर सकते है WhatsApp Web इस्तमाल करने से पहेले में आपको बतादू की आप के मोबाइल में जब तक Whatsapp on है तब तक ही आप कंप्यूटर में WhatsApp का इस्तमाल कर पायेगे और आपके मोबाइल में इंटरनेट on होना भी जरुरी है

WhatsApp Web के Function के बारे मे जानकारी (Information about the function of WhatsApp Web) 

दोस्तों अब हम यहाँ पर WhatsApp Web के हर Function को अलग अलग डिटेल्स से समझते हैं नीचे की इमेज पर मैंने हर फंक्शन को एक नंबर दिया हैं जिसके आधार पर नीचे हम उनको विस्तार से समझते हैं

Option 1 :- WhatsApp Profile

पहला जो ऑप्शन हैं हैं वो प्रोफाइल का हैं इसमें आप अपनी प्रोफाइल फोटो बदल सकते हो तथा अपना प्रोफाइल नाम बदल सकते हो और अपने बारें मैं कुछ लिख सकते हो जिस से आप के साथ Chat करने वाले को पता चल सके.

Option 2 :-WhatsApp Status

WhatsApp Web का यह Option आप को अपने Contects के Status देखने के काम आता हैं इसमें Whatsaap आप को अपनी मनपसंद Status लिखने की सुविधा देता हैं आजकल दोस्तों एक से एक स्टेटस गूगल पर उपलब्ध हैं जिनको आप डाउनलोड करके या अपना खुद का कोई अच्छा सा स्टेटस बनाकर डाल सकते हैं Status पर आप कोई भी Image लगा सकते हो या कोई बढ़िया सा Social Message डाल सकते हैं जिससे आप के साथ Chat करने वाले को एक अच्छा मैसेज जाता हैं यहाँ हम आप के लिए कुछ व्हाट्सअप स्टेटस डाल रहे हैं

Option 3 :-New Chat

दोस्तों इस ऑप्शन को क्लिक करके आप की Contect List खुल जाएगी जिसपर क्लिक करके आप अपने Friends से Chat शुरू कर सकते हो

Option 4:- Menu

दोस्तों Menu का ऑप्शन Importent ऑप्शन होता हैं इसमें आप को 6 Point शो होंगे जिनके बारें मैं जानते हैं विस्तार से

New Group :-

What Is New Group In Whats app (Whats aap web में New Group Option क्या है )
WhatsAap का ये एक Important ऑप्शन हैं इसमें आप एक Chating Group Create कर सकते हो। Singal Chat में तो आप एक बार में एक ही Contact से Chat कर सकते हो मगर ग्रुप मैं आप अपना और अपनी फॅमिली का और फ्रेंड्स का एक चैट ग्रुप बना कर एक साथ कई कॉन्टेक्ट से Chat कर सकते हो और अच्छी अच्छी ज्ञानवर्धक नॉलेज शेयर कर सकते हो। Group का सबसे बड़ा फायदा ये हैं की इसमें अलग अलग लोगों को शेयर करने की जरुरत नहीं होती आप अगर कोई लेख या मैसेज अपने Chat बॉक्स से शेयर करते हो तो वह सब Group मेंबर के पास पहुंच जाएगी

Profile :-
What is Profile in Whatsapp web (Profile क्या हैं और इसका Use क्या हैं )
दोस्तों Profile में आप अपनी एक फोटो लगा सकते हो जिस से आप के चैट करने वाले को आप की पहचान पता चल सके और इसके अलावा आप अपना नाम डाल सकते हैं. इसके अलावा आप अपने बारे मैं कोई भी अच्छी बातें लिख सकते हो जैसे आपकी Hobbies और आप के शौक आदि

What Is Archived Chat in Whatsaap Web (WhatsApp Web में Archived Chat क्या हैं और Use है
दोस्तों WhatsAap वेब का ये Function आप को किसी भी Chat को Hide ( छुपा ) करने की सुविधा देता हैं इसके लिए आप को किसी भी चैट पर क्लीक करना होगा और Archive का बटन दबाना पड़ेगा बटन को क्लिक करते ही वह चैट छुप जाएगी।

Whatsapp Web के इस फंक्शन कि हम बात कर रहे हैं वहाँ से आप अपनी Archived Chat को देख सकते हैं इसके लिए आप अपने Whatsapp वेब में जाइये और जहा आप को 3 डॉट दिखाई देंगे इस पर क्लिक करते ही आप को Archived का Function दिखाई देगा बस इसको प्रेस कीजिये और आप के सभी छुपाये हुए Message दिखाई देंगे

What is Starred in WhatsAppWeb (Whatsapp web में Starred का क्या Use हैँ )

दोस्तों क्या आप जानते हैं की WhatsAap Web में Starred का क्या Use होता हैं . दोस्तों कई बार अपने कुछ Important मैसेज होते हैं जो हमारे लिए बहुत उपयोगी होते हैं और हम उनको बार बार काम मैं लेते हैं मगर हमारी चैट इतनी हो जाती हैं के कई बार हम Message को ढूंढ ही नहीं पाते हैं इसके लिए WhatsApp ने ये Function बनाया हैं। हम अपने मनपसंद मैसेज को स्टार करके छोड़ देते हैं और भविष्य मैं उस मैसेज को पढ़ना चाहे तो Starred में जाकर पढ़ सकते हैं ऊपर फोटो के साथ आपको Starred गैलरी खोलने के बारें में बताया गया हैं

Profile :- What Is Profile Option
दोस्तों प्रोफाइल Setting के बारें मैं पहले भी ऊपर जानकारी दे दी गयी हैं और यह फंक्शन सिर्फ आपकी प्रोफाइल फोटो और आप के बारें मैं आप कुछ भी एक अच्छा सा स्टेटस बना सकते हो जो आप की एक अच्छी छवि बना सके

Notification :-
What Is Notification Setting In Whatsapp Web And Whats Use Of This Setting (Whatsapp Web में Notification सेटिंग क्या है और ये क्या काम आती हैं )

Conclusion  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख whatsapp web क्या है? व्हाट्सएप्प वेब कैसे उपयोग करें की जानकारी  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

whatsapp web क्या है? व्हाट्सएप्प वेब कैसे उपयोग करें की जानकारी

Leave a Comment