Whatsapps में ब्लू टिक कैसे हटाते है? ” ब्लू टिक ” क्या होता है?

दोस्तों , आज में आपको Whatsapps में ब्लू टिक कैसे हटाते है? के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाला हूँ। दोस्तों , हम सभी को पता है Whatsapp भारत में Use किये जाने वाला सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेंजर एप्प है। Playstore के डाटा के अनुसार 500 करोड़ से ज्यादा लोग इस App को Currently उपयोग कर रहे है।

इस एप्प की मदद से आप अपने दोस्तों , Family या सहपाठी से बात चीत व महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा कर सकते है। अगर हम Practically बात करे तो Whatsapp का ज्यादातर उपयोग Formal बात चीत के लिए किया जाता है।

यह एप्प आपको Images , मीडिया और अन्य फाइल्स को send और receive करने की सुविधा भी प्रदान करती है। सीधे शब्दो में कहाँ जाए तो यह एप्प आपको बहुत सारे लाभ पोहचाती है। लाभ के साथ साथ आपको कुछ हानि का भी सामना करना पड़ता है। जैसे मान लो किसी कारणवश आप किसी व्यक्ति को मैसेज का रिप्लाई नहीं करना चाहते है।

परन्तु आप उसके मैसेज को Seen करते है तो वह Seen मैसेज Blue Tick में बदल जाता है। जिससे उस व्यक्ति को पता चल जाता है की आपने उसके मैसेज देखे। जिससे आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए आपको अपने whatsapp में एक सेटिंग करनी चाहिए जिससे आपका ब्लू टिक हट जाता है और मैसेज सीन करने के बाद भी वह unseen नज़र आता है।

आज की पोस्ट में हम यही जानेंगे की आप कैसे अपने व्हाट्सएप्प में Blue Tick को हटा सकते है।

 

Whatsapps में ब्लू टिक कैसे हटाते है? " ब्लू टिक " क्या होता है?
TEJWIKI.IN

 

Whatsapp Blue Tick क्या होता है ? (What is Whatsapp Blue Tick)

 

Blue Tick Whatsapp का एक फीचर है जिसके माध्यम से आपको यह पता लग जाता है की सामने वाले ने आपका मैसेज Seen किया है या नहीं। जब आप किसी व्यक्ति को मैसेज करते है तब उस मैसेज आगे Grey Colour का double Tick दिखाई देने लगता है। जैसे ही वह व्यक्ति उस मैसेज को रीड करता है तब वह Grey Tick Automatically Blue Tick में बदल जाता है।

इससे हमे पता लग जाता है सामने वाले ने हमारा मैसेज देखा है या नहीं है।

 

 

Whatsapps में ब्लू टिक कैसे हटाते है ? (How to remove blue tick in whatsapp)

 

यह एप अपने यूजर का अनुभव और भी अच्छा करने के लिए आये दिन नए नए फीचर लांच करता रहता है. हालही में WhatsApp कंपनी ने स्टीकर का फीचर लांच किया है जिसकी मदद से आप अपने खुद के फोटो का स्टीकर बनाकर अपने फ्रेंड को सेंड कर सकते हैं।

यह फीचर लोगो को काफी पसंद आ रहा है कुछ समय पहले इस कंपनी ने Blue Tick फीचर पेश किया था जिसके तहत अगर आपके सेंड किये गए मैसेज को अगर आपका फ्रेंड पढ़ लेता है या फिर देख लेता है तो मैसेज के नीचे Blue Tick का आइकॉन नजर आता है।

वैसे तो यह फीचर काफी अच्छा है लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे यूजर्स है जिनको यह फीचर पसंद नहीं आ रहा है कई लोग ऐसे होते हैं जो नहीं चाहते कि उनके पढ़े हुए मैसेज को कोई देखे। मतलब अगर कोई यूजर किसी मैसेज को पढ़कर जवाब नहीं देना चाहता है तो भी या Blue Tick आ जाता है।

ऐसे में कई लोग चाहते हैं कि उनका यह Blue Tick किसी को न दिखे लेकिन क्या आपको पता है आप इस ब्लू टिक को भी रिमूव कर सकते हैं। यहाँ हम आपको इसका सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं तो इस Blue Tick को हटाने के लिए आपको नीचे दिए स्टेप फॉलो करना होगा।

 

1. सबसे पहले आपको अपना WhatsApp ओपन करना है इसके बाद चैट वाले सेक्शन में जाना है जैसा इमेज में दिखाई दे रहा है यहाँ आपको राईट साइड थ्री डॉट का आइकॉन दिखाई देगा आपको इसी पर क्लिक करना है

2. जैसे ही आप थ्री डॉट पर क्लिक करेंगे आपको नीचे सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा आपको सेटिंग पर क्लिक करना है आप इमेज में देख सकते हैं।

3. सेटिंग में जाने के बाद Account पर क्लिक करे यहाँ आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे आपको सबसे ऊपर Privacy पर क्लिक करना है।

4. Privacy पर क्लिक करते ही आपकी प्राइवेसी से जुड़ी सारी सेटिंग आ जाएँगी।

5. WhatsApp से Blue Tick को Hide करने के लिए आपको इस पेज को नीचे करना है यहाँ आपको Read Receipts का ऑप्शन दिखेगा जो कि पहले से ऑन रहेगा इसे आपको ऑफ कर देना है।

इस सेटिंग ऑफ करने के बाद आपके मैसेज की Blue Tick किसी को दिखाई नहीं देगी इस तरह आप बड़ी आसानी से Blue Tick को छुपा सकते हैं इससे किसी को पता नहीं चलेगा कि आपने मैसेज पढ़ा है या नहीं।

 

Whatsapp Web में Blue Tick कैसे हटाए (How to remove Blue Tick in Whatsapp Web)

 

दोस्तों , व्हाट्सएप वेब में ब्लू टिक को हटाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

1 ) सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में व्हाट्सप्प वेब को ओपन करके लॉगिन कर लेना है।

2 ) Whatsapp Web के होमपेज पर आपको Left Side में टॉप में आपको 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा।

3 ) आपको 3 डॉट के ऊपर क्लिक करके settings के ऑप्शन को ओपन कर लेना है।

4 ) सेटिंग्स में आपको प्राइवेसी का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसको ओपन कर लेना है।

5 ) प्राइवेसी के अंदर आपको Read Receipts का ऑप्शन दिखाई देगा इसके आगे आपको एक टिक का ऑप्शन नज़र आएगा।

आपको इसको untick कर देना है। जैसे ही आप इसको Untick करेंगे वैसे ही blue Tick का ऑप्शन ऑफ हो जायगा।

 

Whatsapps में ब्लू टिक हटाने से हानि (Disadvantages of removing blue tick in Whatsapps)

 

हर सिक्के के दो पहलु होते हैं जैसे अगर आप अपने व्हाट्सएप में ब्लू टिक को हटा देते हैं तो सामने वाले व्यक्ति को पता नहीं चलेगा कि आपने उसका मैसेज पढ़ा है या नहीं लेकिन अब आप भी नहीं जान पाएंगे दूसरे व्यक्ति ने आपका मैसेज पढ़ा है या नहीं क्योंकि आपको भी दूसरे का ब्लू टिक नहीं दिखाई देगा।

 

 

FAQ- Whatsapps में ब्लू टिक पर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-

 

1.WhatsApp पर Blue Tick कैसे हटाये ?

 

Open WhatsApp – Click Three Dot – Tap On Settings – Choose Privacy Option – Disable Read Receipts

 

2.Message में दिखने वाला Blue Tick कैसे निकाले ?

 

अगर आप चाहते है कि जब भी किसी का मैसेज देखे तो उसे ब्लू तृक न दिखे तो इस आर्टिकल में बताए मेथड को फॉलो कर सकते है।

 

3.WhatsApp में Read Receipts क्या है ?

 

यह WhatsApp मैसेंजर में चैटिंग वाला फीचर है, इससे आप पता कर सकते है कि आपके भेजे हुए मैसेज को किसी ने देखा या नही, जब कोई आपका मैसेज देख लेता है तो आपको उसके मैसेज में Blue tick दिखाई देने लगता है।

 

4.व्हाट्सएप्प पर Tick का मतलब क्या होता है ?

 

व्हाट्सएप्प पर 3 टिक होते है, जब किसी को मैसेज भेजते है और उसके मोबाइल में Net Connection नही होता तो Single Tick, जिसका मतलब होता है कि जिसे आपने मैसेज भेजा, उसे मैसेज प्राप्त नही हुआ, इसके बाद Message पर Double Tick जब दिखता है, जब किसी को आपका मैसेज प्राप्त हो जाता है, और Blue Tick जब दिखता ह, जब आपका मैसेज देख लिया जाता है।

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों Whatsapps में ब्लू टिक कैसे हटाते है? ” ब्लू टिक ” क्या होता है? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment