Window 11 को कैसे Download करें, ओर कैसे install करें ?

ऐसा माना जाता था की Windows 10 के बाद Microsoft को नया OS नहीं बनाएगा लेकिन उसने मार्किट में सबको हैरान कर दिया Windows 11 launch करके वो भी एक नए Look में, कस्टमर जब इसका interface देखेंगे तो उन्हें के नए OS का एहसास होगा। Windows के न्यूज़ के हिसाब से इसमें Windows 10 के सभी फीचर्स तो होंगे साथ में आपको मिलेगा बहुत सारे नए फीचर जिसमे से सबसे पॉपुलर और खाश होने वाले Android Apps feature.

आईये सबसे पहले जानते है इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में,

 

Windows 11 Features in Hindi

 

 

अभी तक आपका जो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एक्सपीरियंस था. अब वो पूरा नया होने वाला है क्योकि इस बार Microsoft ने सभी पुराने फीचर को बदल कर बहुत सारे नए Features add कर दिए है. जैसे की अभी विंडोज पर एंड्राइड App चलाने के लिए Emulator का इस्तेमाल करना पड़ता है लेकिन यह Windows 11 feature का हिस्सा हो गया User को अलग से कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है.

windows 11

 

1. New Interface: इस बार माइक्रोसॉफ्ट ने OS का Interface पूरी तरह से change कर दिया है. अब menu bar center में देखने को मिलेगा और सभी icon soft edge के साथ होंगे जो की देखने से काफी बेहतर लगता है. बहुत सारे लोग का मानना है की यह MAC OS की तरह दिखेगा.

2. Integrated Android app: इस बार विंडोज 11 को ऐसा बनाया गया है जहाँ पर एंड्राइड App भी Install करके इस्तेमाल किये जा सकते है. इसके लिए users को Amazon App store मिलेगा जहाँ से किसी भी Android App को कंप्यूटर पर इनस्टॉल करके इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे की Instagram, WhatsApp और दूसरे सभी.3. Widgets: अब हर के फीचर, फाइल और software का widget round मिलेगा जो की देखने में पहले के किसी भी Windows OS से काफी ज्यादा बेहतर लगता है.

4. Virtual desktop support: कम्पलीट वर्चुअल डेस्कटॉप सपोर्ट मिल जायेगा यूजर को जैसा की MAC ऑपरेटिंग सिस्टम में देखने को मिलता है. यूजर अपने हिसाब से इसे Multiple काम के लिए इस्तेमाल कर सकते है जैसे की Work, Personal, School और Gaming के लिए.

 

Windows 11 Download कैसे करे?

 

बहुत सारे Users है जो की अपने पुराने विंडोस OS को upgrade करके नए Windows 11 को install करना चाहते है. ऐसे भी बहुत सारे Users है जो की Windows 11 download करके फिर इसे Install करना चाहते है. तो इसके लिए सबसे जरुरी है डाउनलोड करने से पहले हमें समझाना होगा की इसके requirements क्या क्या है.

 

Window 11 को कैसे Download करें,

Windows 11 System Requirements:

 

  • Processor: कम से कम 1GHz और 2 Core processor होना चाहिए जो की compatible 64-bit processor हो और System on a Chip (SoC) के साथ कम्पेटिबल हो.
  • Memory: सिस्टम में कम से कम 4GB का RAM होना चाहिए.
  • Storage: कम से कम 64GB का स्टोरेज होना चाहिए OS को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के लिए.
  • Graphics card: DirectX 12 सपोर्ट करने वाला ग्राफ़िक्स कार्ड होना चाहिए.
  • Display: 9 इंच से ज्यादा का होना चाहिए और कम से कम 720p सपोर्ट होना चाहिए.

 

Check more system requirements

 

अगर ये सभी चीज़े आपके सिस्टम है तो आप Windows 11 download करने के लिए ready है. तो आईये इसके बारे में जानते है.

 

Download Windows 11:

अभी Windows 11 insider preview वर्शन आया है इसको 2 तरीके से डाउनलोड और इनस्टॉल किया जा सकता है. आप चाहे तो इसे डायरेक्ट अपने PC को update करते समय डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है. इसके लिए आपके पास एक Activated PC होना चाहिए तभी आप Windows 10 को 11 में upgrade कर सकते है.

  • आप कंप्यूटर ओपन करे.
  • राइट साइड नीचे कार्नर दिए गए नोटिफिकेशन आइकॉन पर क्लिक करके Setting में जाये या फिर डायरेक्ट सर्च बार से Setting सर्च करके उसमे जाए.
  • Setting में आपको Update & Security का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे.
  • यहाँ पर Check for Updates पर क्लिक करे और थोड़ा वेट करे.
  • जैसे ही यह आपके सिस्टम में available होगा आप इसे download करके इनस्टॉल कर सकते है.

विंडोज Upgrade करने का यही सबसे आसान और बेहतर तरीका है. इसमें यूजर को बूट करने की जरुरत नहीं सिस्टम खुद से सारा सेटिंग कर लेगए बस आपको बैटरी चार्ज रखना और कंप्यूटर के साथ इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए ताकि पूरा OS सही से डाउनलोड सके. इसके साथ एक और तरीका है आप चाहे तो डायरेक्ट विंडोज खरीद कर अपने सिस्टम पर इनस्टॉल कर सकते है.

Microsoft store पर इसके बहुत सारे PC मिल जाते है जो अभी नए Windows OS के साथ आ रहे है. इसके साथ आप चाहे तो इसे डाउनलोड भी यहाँ से कर सकते है. फिर अपने कंप्यूटर में इसे इनस्टॉल कर सकते है इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए Users को Bootable बनाने के बारे में जानकारी होना चाहिए और साथ में कंप्यूटर के data को पहले सुरक्षित save करना पड़ेगा.

 

मैं एक ऐसा PC कब खरीद सकता हूं जो पहले से Installed Windows 11 के साथ आता है?

 

इस साल के अंत तक ऐसे कंप्यूटर मार्किट में आ जायेंगे जिसमे विंडोज 11 पहले से इनस्टॉल मिल जाये, अभी आप केवल पहले से इनस्टॉल OS को Upgrade करके इनस्टॉल कर सकते है.

विंडोज 11 वाले PC की कीमत कितनी है?

इसके बहुत सारे Versions होंगे तो यह PC के specifications पर depend करेगा इसका प्राइस कितना होगा/

क्या मेरी एक्सेसरीज विंडोज 11 के साथ काम करेंगी?

विंडोज 10 पर जो भो software, applications काम कर रहे है वो सभी 11 पर भी काम करेंगे और यूजर उसका इस्तेमाल कर सकते है.

 

Windows 11 Download Aur Install Kaise Kare

 

क्या आप भी इसके बारे में ही ढूंड रहे है अगर हां तो आज यह आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है क्यूंकि आज हम इस आर्टिकल में Windows 11 के बारे में सब कुछ जानेगे, जैसे Windows 11 Features, Windows 11 Supported Device, Windows 11 Download Link, Windows 11 Install Kaise Kare आदि.

दोस्तों हाल ही में Windows ने Windows 10 का optimized version लांच किया है जिसका नाम Windows 11 है, और यह Windows 11 24 June 2021 को लांच की गयी थी. लकिन Windows 11 लांच से पहले यह leak हो गयी थी जिसके कारन बहुत लोगो ने इसका उपयोग किया था और वह beta version था. अब Windows 11 Global version के साथ आ गया है और इसे हम अब कोई भी laptop या PC में उपयोग कर सकते है.

 

Window 11 को कैसे Download करें,

अगर आपको Windows 11 डाउनलोड करके Install करनी है आपके PC में तो आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ते रहे तो चलिए शुरू करते है और जानते है Windows 11 Download Aur Install Kaise Kare.

Windows 11 Download Aur Install Kaise Kare

 

Windows 11 को Download और Install करने से पहले आपको अपने Laptop या PC को check करना होगा की आपका Laptop या PC Windows 11 support करता है या नही, Window 11 को कैसे  इसके लिए आपको नीचे दी गयी steps को follow करना होगा:

  • सबसे पहले आपको इस Link पर क्लिक करके Windows Health Checker Software डाउनलोड करना होगा
  • इसके बाद इस software को अपने Laptop या PC में Install कर लेना है
  • अब इस Software में आपके Laptop की सारी Specifications दिखाई जायेगी और उपर Check Compatibility का button होगा वहा पर क्लिक करके आप Check कर पाओगे की आपका Laptop या PC Windows 11 Support करता है या नही.

अगर आपका Laptop या PC Windows 11 नही Support करता है तो बहुत कम chance है की आपकी सिस्टम में Windows 11 अच्छे से चल सकती है. और अगर आपके सिस्टम में Windows 11 support करती है तो आप नीचे वाली स्टेप्स को फॉलो करके Windows 11 Download और Install कर सकते है.

 

Windows 11 Download Kaise Kare

 

Windows 11 Download करने के लिए आपको नीचे वाली steps को follow करना होगा:

Download Windows 11
  • सबसे पहले आपको उपर वाली लिंक से Windows 11 Download कर लनी है
  • इसकी size 4.53 GB है
  • अब आपको Winrar Download करना है और Windows 11 ISO File को Extract कर लेना है
  • Extract होने के बाद आपको इसे Open करना है.

 

Windows 11 Install Kaise Kare

 

Windows 11 को Install करने के दो तरीके है एक Winrar से और दूसरा Bootable Pendrive से लकिन इनमे से सबसे आसन Winrar वाला है तो आज हम Winrar की मदद से Windows 11 को इनस्टॉल करेंगे.

  • Winrar से Windows 11 ISO Extract होने के बाद में Windows 11 Folder को open करना है
  • अब आपको Setup वाली File को Open करना है
  • अब आपके सामने Windows 11 का page आ जाएगा उसमे आपको language select कर केनी है और Next करके Install कर लेनी है.

अगर आपको Windows 11 को Download और Install करने में कुछ दिक्कर आ रही है तो आप मुझे कमेंट्स में पूछ सकते है.

 

Windows 11 Features

 

अगर हम Windows 11 Features के बारे में बात करे तो Windows 11 में features बहुत सारे आये है और इतने सारे Features बताना यहाँ मुश्किल है इसलिए में आपको यहाँ पर कुछ highlighted features बताऊंगा जो बहुत अच्छे से काम करेंगे Windows 11 में.

  1. New & Fresh UI Design
  2. Faster than Windows 10
  3. Snap Layouts
  4. Auto HDR Gaming
  5. Android Apps Available in Microsoft Store
  6. New Tablet Mode
  7. New Widgets
  8. New Icons
  9. Security Improved
  10. New Tablet Mode
  11. Dark Mode

यह है कुछ Windows 11 के Highlighted features जो आपको बहुत अच्छे लगेंगे.

Windows 11 Launch Date क्या है?

Windows 11 की लांच डेट 24 June 2021 है.

Windows 11 ISO File की Size कितनी है?

Windows 11 ISO File Size लगभग 4.53 GB है.

Windows 11 Download और Install कैसे करे?

Windows 11 Download और Install करने के लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढना होगा इसमें सारी steps अच्छे से बताई हुई है.

क्या Windows 11 Free है?

अगर आपके पास Windows 10 का Original version है तो आप आसानी से Free में Windows 11 का इस्तमाल कर सकते है. वैसे Windows 11 पूरी तरह से Free है.

 

Conclusion

 

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में Windows 11 के बारे में अच्छी जानकारी ली है जैसे Windows 11 Download Aur Install Kaise Kare और Windows 11 Features आदि. अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे.

दोस्तों यहाँ पर हमने बताया है Windows 11 Download कहाँ से कर सकते है और इसके लिए System requirements क्या है. इन सब के बारे में जानकारी हासिल किया उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आया हो अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है. तो हमें आप कमेंट में इसके बारे में लिख कर बताये और आपका विंडोज और MAC में से कौन बेहतर लगता है इसके बारे में बताये.


Leave a Comment