दोस्तों Robot क्या होता है? और कैसे काम करता है? :-आज तक आपने कई बार रोबोट के बारे में सुना होगा, कई तरह की बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में भी इन्हें देखा होगा। लेकिन क्या आप जानते है कि असल में Robot Kya Hai और इसकी बनावट किस तरह की होती है, यह किस तरह काम करता है आदि। अगर आप इस बारे में बिल्कुल नहीं जानते या फिर अपने ज्ञान को ओर बढ़ाना चाहते है तो हमारी आज की यह पोस्ट आपके लिए ही है। आज की पोस्ट में हम रोबोट्स से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानकारी देंगे। जैसे कि रोबोट को हिन्दी में क्या कहते है, इसकी परिभाषा, प्रकार, विशेषताओं के अलावा यह किस तकनीक पर काम करते है, इनसे होने वाले फायदे, नुकसान और भविष्य में इनकी स्तिथि आदि के बारे में।
भविष्य में रोबोट का इस्तेमाल बहुत ही बढ़ने वाला है, आने वाला समय एडवांस टेक्नोलॉजी का समय है। इसलिए आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए। लेकिन इससे पहले कि आप जाने रोबोट क्या है (what is robot in hindi) आपको इसका हिन्दी अर्थ जानना चाहिए। आइये जानते है, रोबोट का हिन्दी अर्थ के बारे में (Robot Meaning in Hindi)
Robot क्या होता है? (What is Robot)
Robot एक तरह की मशीन है जो खास तौर पर कंप्यूटर के द्वारा डाले गए प्रोग्राम या निर्देशों के आधार पर काम करता है. यह कई मुश्किल भरे कामों को सरलता से अपने आप करने में सक्षम होता है.
रोबोट मैकेनिकल , सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के मिश्रण से मिलकर बना हुआ होता है. इसमें सभी का रोल लगभग एक समान ही होता है. रोबोट एक मशीन है जो इस तरह से निर्मित होता है की एक से ज्यादा कामों को खुद ही एक गति और शुद्धता के साथ पूरा कर सकते हैं.
कुछ रोबोट को नियंत्रित करने के लिए external control डिवाइस का प्रयोग किया जाता है और बहुत से रोबोट में नियंत्रण करने के लिए उसके अंदर ही control डिवाइस लगा हुआ रहता है.
इनका का shape और size से कोई लेना देना नहीं होता है. जो मनुष्य के जैसा हूबहू दीखता है उसी को रोबोट बोलते हैं ये बात बिलकुल गलत है. ये किसी भी रूप का हो सकता है. ये उसके काम पर निर्भर करता है.
क्यों की वैज्ञानिक जैसा काम लेना होता है उसी आकृति में बनाते हैं. अगर इंसान जैसे दिखने वाले रोबोट ही बनाये जाये तो फिर वो इंसानो जैसे ही काम करेंगे ना?
जबकि ये तो बहुत बड़े बड़े आकर के भी बनाये जाते हैं जो heavy इंजीनियरिंग यानि बड़े आकर के मशीन को बनाने के लिए काम में लाये जाते हैं.
उदाहरण
उदाहरण के लिए मैं खुद की कंपनी के बारे में बताता हूँ जहाँ की मैं जॉब करता हूँ. मेरी कंपनी एक ऑटोमोबाइल कंपनी है यहाँ 2 wheelers और 4 wheelers के body parts बनते हैं.
बड़े और छोटे पार्ट्स को वेल्डिंग करके बड़ी assemly बनायीं जाती है जो आप car में देखते हो। वो कई छोटे बड़े पार्ट्स से मिलकर बना हुआ होता। इन छोटे-बड़े पार्ट्स को कौन जोड़कर बड़े पार्ट्स में बदलते हैं ?
जी हाँ सही सोचा आपने ! रोबोट।
तो आप ये तो समझ गए होंगे की रोबोट सिर्फ इंसानो जैसे आकृति वाले मशीन को ही नहीं बल्कि बड़े बड़े स्वचालित मशीन को भी रोबोट ही बोलते हैं.तो चलिए अब बात करते हैं की आखिर ये काम कैसे करते हैं.
- ईमेल क्या होता है? (What is email) और इसका महत्व क्या है?
- Rath Yatra क्यों मनाया जाता है? 2023 में रथ यात्रा कब होगी?
- Paymanager क्या होता है? Paymanager बेसिक जानकारी
रोबोट कैसे कार्य करता है? (How does the robot work)
रोबोट का उपयोग
रोबोट का मतलब क्या है ये तो आपको समझ आ गया होगा. रोबोट में हर तरह के काम करने के लिए अलग अलग मशीन लगायी जाती है. इसमें 5 मुख्य पार्ट्स होते हैं इसको काम करवाने के लिए.
- Structure Body
- Sensor System
- Muscle System
- Power Source
- Brain System
किसी भी रोबोट में हरकत करने वाले physical structure होते हैं. जिसमे की एक तरह का मोटर, sensor system, power देने लिए source, computer brain होता है जो की पुरे बॉडी को नियंत्रित करता हैं.
Robots piston का प्रयोग करते हैं जो की उन्हें अलग अलग दिशाओं में चलने में मदद करते हैं. इसके brain में प्रोग्राम बना कर डाला हुआ होता है. उसी के अनुसार robot brain, body को संचालित करता है.
ये लिखे हुए प्रोग्राम के आधार पर ही काम करता है और चलता है. दूसरी काम करने के लिए प्रोग्राम को फिर से लिखकर बदला जाता है.
सभी रोबोट्स में sensor नहीं होता है. किसी robot में तो सुनने , सूंघने के लिए भी सेंसर लगा हुआ रहता है.
Robot कितने तरह के होते है? (How many types of robots are there)
अभी तक आप समझ ही गए होंगे की रोबोट क्या है और अब जानेंगे की रोबोट कितने प्रकार के होते है. वैसे तो ये बहुत तरह के होते हैं लेकिन उनको उनके काम के आधार पर और उनकी तकनीक के आधार पर अलग अलग भागों में बांटा जाता है.
सबसे पहले मैकेनिज्म यानि यांत्रिकी के आधार पर प्रयोग होने वाले रोबोट के बारे में जानते हैं.
- Stationary
- Legged
- Wheeled
- Swimming
- Flying
- Swarm
- Mobile spherical
- Stationary Robots
इस तरह के रोबोट्स एक ही जगह फिक्स्ड किये हुए होते हैं. ये अपना सारा काम एक ही जगह पर करते हैं. इनकी पोजीशन और मूवमेंट की दिशा फिक्स की हुई होती है और बस उसी स्थिति में उन्हें काम करने के लिए बनाया जाता है.
जैसे वेल्डिंग, ड्रिलिंग,और ग्रिप्पिंग के काम करने वाले रोबोट्स स्टेशनरी रोबोट्स होते हैं. तो चलिए जानते है रोबोट का उपयोग.
Legged Robots
रोबोट की दुनिया में जब wheeled रोबोट्स की पकड़ काफी मजबूत गई तब वैज्ञानिको ने इसकी जगह इससे भी अच्छा विकल्प बनाने के लिए काफी मेहनत किया जिससे की इसकी कुछ सीमायें होती हैं वो ख़तम हो जाये। Robot क्या होता है जैसे wheeled रोबोट को काम करना है तो वो सिर्फ समतल सतह में ही काम कर सकता है.
Wheel रोबोट सीढियाँ नहीं चढ़ सकता है लेकिन अगर उसमे पैर लगा दिए जाएँ जरूर चढ़ जायेगा। किसी मशीन में पैर लगा के उससे काम करवाना काफी है. लेकिन जिस तरह इंसान के एक बचे को चलना सिखने 1 – 2 साल लग जाता है तो फिर क्या एक रोबोट के पैर लगाकर उससे चलवाया जा सकता है?
जी हाँ ये भी संभव हो चूका है. बहुत से ऐसे रोबोट्स हैं जो चलने भी लगे हैं.
इस तरह के रोबोट्स किसी भी वातावरण में और उबड़ खाबड़ सतह में चल सकने में सक्षम होते हैं.
Wheeled Robots
Wheeled रोबोट्स वैसे रोबोट्स जो सतह पर व्हील्स के सहारे चलते हैं. इस तरह के रोबोट्स का को बनाना , प्रोग्रामिंग करना और डिज़ाइन आसान होता है leged तुलना में। लेकिन ये सिर्फ समतल सतह पर चल सकते हैं.
Swimming Robots
रोबोट fish एक पानी में swim करने वाला रोबोट है. जिसकी आकृति और तैरने का तरीका एक मछली के जैसा ही होता है. 1989 में पहले MIT यूनिवर्सिटी द्वारा Swimming रोबोट्स के ऊपर रिसर्च को सबके सामने लाया था.
Flying Robots
Flying रोबोट्स ऐसे रोबोट्स हैं जो उड़ने में सक्षम होते हैं. इसमें छोटे आकार और बिना मानव वाले रोबोट्स भी होते हैं जो की कई सारे काम कर सकते हैं. इस तरह के रोबोट्स search और rescue मिशन में काम आते हैं. Robot क्या होता है ये किसी भी प्राकृतिक विपदा में फंसे लोगों की तलाश भूमि के बड़े क्षेत्रों में आसानी से कर सकता है.
Swarm Robots
छोटे छोटे रोबोट्स मिलकर जब एक बड़े सिस्टम काम करते हैं तो इसे swarm रोबोट्स बोला जाता है. बहुत सारे रोबोट्स की जो काम करने की क्षमता होती है वो वो इनके आपस और पर्यावरण के साथ इंटरएक्शन के आधार पर होती है.
Mobile Spherical Robots
Spherical रोबोट्स को Mobile Spherical रोबोट्स कहा जाता है. ये सतह पर रोल कर के या लुढ़क कर मूव करते हैं.
अब चलिए जानते हैं की काम करने के आधार पर रोबोट्स कितने तरह के होते हों
.
Domestic Robots
वैसे रोबोट्स जो घर के अंदर इस्तेमाल किये जाते हैं. जैसे vacuum cleaners, sweepers, gutter cleaners, etc.
Medical Robots
Medical की दुनिया में इनका इस्तेमाल बहुत अहम् हो चूका है. एक से एक रोबोट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. आजकल तो रोबोट की मदद से डॉक्टर कृत्रिम रोबोटिक्स हाथों का इस्तेमाल कर के ऑपेरशन भी कर रहे हैं .
और मेडिकल की दुनिया में ये एक क्रांति के रूप में उभरा है क्यों की डॉक्टर दूर रहकर भी लोगों के जान बचा लेते हैं.
Military Robots
Military में उसे किये जाने वाले रोबोट्स काफी मददगार होते हैं। ये सुरक्षा के लिए भी काम में लाये जाते हैं। ये ऐसी जगहों में आसानी से जा सकते हैं जहाँ इंसानो का जाना मुश्किल होता है. ये किसी भी एरिया में जाकर दुश्मनो का ठिकाना ढूंढने में कारगर होते हैं.
Space Robots
International स्पेस स्टेशन में बहुत सारे काम रोबोट्स के सहारे ही किया जाता है. मंगल गृह में भी Rover नामक रोबोट को ही भेजा गया है.
Industrial Robots
आज दुनिया के हर हिस्से में आम ज़िन्दगी में इंसानो द्वारा जरुरत की इस्तेमाल होने वाली चीज़ों को बनाया जाता है. हर तरह की खाने की चीज़ें, पहनने के लिए कपडे, गाडी जैसी बहुत सी चीज़ें हैं जो बनायीं जाती हैं इंडसट्रीज़ में. और इन इंडस्ट्रीज में भी रोबोट्स का ही प्रयोग किया जाता है.
अब आप अलग अलग प्रकार के रोबोट के बारे में तो जान चुके हैं.
दुनिया में अलग अलग तरह के उपयोग के आधार पर रोबोट बन चुके हैं. अभी हाल ही में cheetah नामक रोबोट के तीसरे संस्करण को बनाकर दुनिया के सामने लाया गया है. ये बिलकुल चीते के समान ही तेज़ है Robot क्या होता है और ये उछलने , कूदने और हर तरह के चलने और दौड़ने में माहिर है. ये जानवर के जैसे रोबोट में सबसे विकसित रोबोट में से एक है.
इंसान की तरह दिखने वाले रोबोट में भी काफी विकसित रूप बनाये जा चुके हैं,जो बिलकुल इंसानो की तरह दिखने के साथ ही चलने, उठने ,बैठने और काम करने में माहिर होते हैं. यहाँ तक की Honda द्वारा बनाया गया ASIMO फुटबॉल को लात भी मारने में माहिर है.
Robot के उपयोग क्या है? (What is the use of Robot)
हम हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में जाने-अनजाने कई कामों के लिए रोबोट का उपयोग करते है जिनके बारे में हमे पता भी नहीं होता। रोबोट के कुछ ऐसे ही उपयोग के बारे में हमने नीचे बताया है।
- हम दैनिक जीवन में कई प्रकार के छोटे-छोटे रोबोट्स का इस्तेमाल करते है। इनमें मोबाइल, टीवी, लिफ्ट, ऑटोमेटिक दरवाजे, साफ-सफाई के लिए वैक्यूम क्लीनर जैसे रोबोट्स शामिल है। इस प्रकार के रोबोट्स ऊर्जा के आधार पर काम करते है।
- औद्योगिक व इंजीनियरिंग क्षेत्रों जैसे वाहन निर्माण करने वाली कम्पनियों, इमारत निर्माण करने वाली कम्पनियों में भी रोबोट्स का इस्तेमाल किया जाता है।
- आपदा प्रबंधन के समय लोगों को आपातकालीन स्तिथि में फसे लोगों को निकालने के लिए।
- चिकित्सा क्षैत्र इलाज के लिए स्वचालित मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है।
- कृषि क्षेत्र में सिंचाई, जुताई आदि कार्यों में रोबोट्स का उपयोग किया जाता है।
- सुरक्षा के लिए सैना व पुलिस बल भी ड्रोन्स व अन्य रोबोटिक हथियारों का इस्तेमाल किया जाता है।
- स्पेस एजेंसियों में भी ग्रहों, उपग्रहों के अध्ययन के लिए व अन्य कार्यों के लिए विशेष रूप के रोबोट्स का उपयोग किया जाता है।
अब जब रोबोट्स के उपयोग के बारे में जान लिया है। आइये अब उनसे होने वाले फायदों के बारे में जानते है।
Robot से लाभ क्या है? (What is the benefit from Robot)
यदि एक व्यक्ति की जगह एक रोबोट से काम कराया जाए तो इसके कई फायदे होते है। इनमें से कुछ फायदे हमनेनीचे बताए है।
- रोबोट एक समय में दो या दो से अधिक काम करने की क्षमता रखता है।
- रोबोट के काम करने की गति मानव की गति से कई गुना अधिक होती है।
- रोबोट द्वारा किए गए काम में गलती होने की आशंका न के बराबर होती है।
- रोबोट की तेजी से काम करने की क्षमता समय की काफी बचत करती है।
- बिना किसी दबाव और भय के काम करते है।
- बीमार नहीं पड़ते।
- रोबोट बिना थके लगातार काम करने की क्षमता रखते है।
- खतरनाक कार्यों जहाँ मानवीय जोखिम हो, वहां लोगो के स्थान पर रोबोट्स से काम करवाकर जोखिम को कम किया जा सकता है।
- एक कर्मचारी की तुलना में रोबोट की लागत कम होती है।
- स्वचालित होने के कारण उत्पादकता को भी बढ़ाता है।
- आपातकालीन और तनावपूर्ण स्तिथियों में भी सूझ-बुझ से कार्य करता है, जो मानव के लिए मुश्किल है।
रोबोट के फायदे जानने के बाद इनकी कमियों के बारे में भी जानना बहुत जरूरी है। आइये जानते है रोबोट की कमियाँ और उनसे होने वाले नुकसान के बारे में।
- Guest Mode क्या होता है? Guest Mode क्यों उपयोग करें ?
- Preference Share क्या होता है? इससे लाभ व हानि जानकारी
Robot से होने वाले हानि क्या है?(What are the disadvantages of Robot)
एक तरफ जहां रोबोट्स के इस्तेमाल से कई फायदे होते है, वही दूसरी ओर इनमें काफी सारी कमियाँ होती है। जिनके कारण यूजर को कई बार नुकसान भी उठाने पड़ते है। इनके बारे में नीचे बताया गया है।
- रोबोट की लागत अधिक होती है, इसका खर्चा हर कोई वहन नहीं कर सकता है।
- रोबोट के रख-रखाव में भी बहुत अधिक खर्चा आता है।
- रोबोट में सोचने-समझने की क्षमता नहीं होती है।
- रोबोट में किसी तरह की भावनाएं नहीं होती और इसी कारण यह कई बार लोगों को चोट भी पहुंचा सकते है।
- रोबोट को चार्ज करने के लिए बिजली की आवश्यकता पड़ती है।
- रोबोट में यह निश्चित नहीं कर सकता कि किया गया काम सही है या गलत। वह बस मनुष्य द्वारा दिए गए निर्देशों को फॉलो करता है।
- एक रोबोट मनुष्य की तरह काम करके अनुभव प्राप्त नहीं कर सकता।
- रोबोट के कारण मनुष्य लगातार असली और कमजोर बनता जा रहा है।
- कई बार यह मशीने बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन जाती है।
- आजकल कई जगह रोबोट मनुष्य की ले रहे है, इस कारण बेरोजगारी की समस्या भी बढ़ रही है।
- अचानक खराबी आ जाने पर रिपेयरिंग में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
FAQs:- of what is Robot in Hindi
भारत में रोबोट है क्या?
जी हां, आज भारत देश की कई कंपनीयां मेड इन इंडिया के रूप में रोबोट्स बना रही है। हाल ही में दिल्ही में हुई प्रदर्शनी में भारत की तमाम रोबोटिक कंपनीयों ने अनेक तरह के रोबोट को पेश किये हैं। आज भारत देश विदेशों में भी मेड इन इंडिया के रोबोट का आयात कर रहा है।
भारत का पहला मानवीय रोबोट कोनसा है?
रोबोटिक वैज्ञानिक दिवाकर ने “मानव” नामक पहला 3डी ह्यूमनॉयड रोबोट को पेश किया था। जो केवल गाने पर डांस कर सकता था, क्योंकि इसमें सिर्फ गानों पर नाचने के लिए प्रोग्राम फीड किया हुआ था। यह भारत का पहला मानवीय रोबोट था।
इस दुनिया का सबसे पहला रोबोट अमेरिका की कंपनी “स्पेरी गायरो स्कोप” ने सन् 1923 में बनाया था, जिसका नाम “जॉर्ज” रखा गया था। हालांकि इसमें कई कमियां देखने को मिली थी।
रोबोट को हिंदी में क्या कहते है?
हिंदी भाषा में रोबोट शब्द को यंत्रमानव कहा जा सकता है। हालांकि यंत्रमानव: एक संस्कृत (संज्ञा पुल्लिंग) शब्द है, जिसका अर्थ है मनुष्य की तरह काम करने वाली स्वचालित मशीन यानी मानव आकृति यंत्र।
दुनिया का सबसे समझदार रोबोट कौनसा है?
सोफिया एक बहुत ही शानदार और समझदार रोबोट है, जो अनेक सेमिनार में भाषाण दे चुकी है। इसके अलावा लोगो के कई प्रश्नों के जवाब भी दे चुकी है। यह रोबोट 62 प्रकार के भाव को व्यक्त कर सकता है, अत: यह दुनिया का सबसे एडवांस रोबोट है।
इन्हे भी जरूर पढ़े
- Mobile से डबल रोल वीडियो कैसे बनाते है, बेहतरीन तरीका
- विंडोज रजिस्ट्री क्या होता है? विंडोज रजिस्ट्री का उपयोग कैसे करें?
- Chat GPT क्या होता है? जाने ChatGPT का उपयोग कैसे करें?
- कैप्चा Solve करके पैसे कैसे कमाए, Top 7 तरीकें
- IMDB Rating क्या होता है? जाने IMDB पर रेटिंग कैसे करें?
Conclusion